Blogging के लिए best topic हिंदी में 2024 (60+ topic idea)

एक ब्लॉग को शुरू करने के लिए सबसे पहले हमे जरूरत होती है एक ब्लॉग टॉपिक की, ब्लॉग टॉपिक decide करना काफी confusion करने वाला काम होता है तो दोस्तों अपनी इस मुश्किल को आसान बनाने के लिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं 60 blogging के लिए बेस्ट टॉपिक जिन पर आप ब्लॉग बनाकर अपनी blogging journey को शुरू कर सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप भी अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हो या ब्लॉग बनाने की सोच रहे हो और confuse हो कि ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये तो यह आर्टिकल आपके लिए है , आप इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े इस आर्टिकल में आपको ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट 60 टॉपिक ideas मिलने वाले हैं।

ब्लॉग्गिंग के लिए टॉपिक चुनना क्यों जरुरी है

दोस्तों ब्लॉगिंग और ब्लॉग क्या होता है इसके बारे में हमने पहले में पूरा एक आर्टिकल लिखा है। दोस्तों अभी बात करते हैं कि ब्लॉग शुरू करने के लिए क्यों एक टॉपिक चुनना जरूरी है दोस्तों आज के समय में ब्लॉगिंग के फील्ड में काफी ज्यादा कंपटीशन बढ़ चुका है इसलिए आपको एक टॉपिक, एक ही केटेगरी पर ब्लॉग स्टार्ट करना चाहिए तभी आप सक्सेसफुल हो सकते हो अगर आप एक टॉपिक, एक नीच और एक कैटेगरी पर अपना ब्लॉग शुरू करते हो तो आपके ज़्यदा चांसेस होता है कि आपका ब्लॉक गूगल सर्च इंजन में रैंक हो जाये। अगर आपका ब्लॉग एक ही कैटेगरी, टॉपिक से रिलेटेड होता है तो गूगल की नजर में आपके ब्लॉग वेबसाइट की अथॉरिटी जल्दी buildup हो जाती है। इससे आपके ब्लॉग पोस्ट रैंक होने लगते है।

60 Best topic for blog in hindi (ब्लॉग शुरू करने के लिए बेस्ट टॉपिक)

दोस्तो ब्लॉग के लिए टॉपिक selection करने से पहले आपको अपने interests, skills और profession को जानना जरूरी है तभी आप एक ब्लॉग को अच्छे से और long times तक चला पाओगे, आपको अपने ब्लॉग के लिए उसी niche से संबंधित टॉपिक चुनना चाहिए जिसमें आपको interest और knowledge हो, जिससे आप Quality और valuable content user’s को दे सकें , क्यूँकी आज के समय मे blogging में competition काफी ज्यादा बढ़ गया है और quality और valuable content की ज्यादा demand है।  तो दोस्तों आपको अपने ब्लॉग के लिए किसी भी टॉपिक को select करने से पहले आपको देखना होगा कि उस blogging niche में कितना competition है, क्या आपको उस blog niche में interest है ,क्या आप उस blog topics पर लंबे समय तक blog writing कर सकते हो तो अगर आप ये सभी बाते follow करके अपना ब्लॉग topics decide करोगे तो दोस्तों आपको blogging में जरूर सफलता मिलेगी।

blogging ke liye best topic

तो चलिए जानते है ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट टॉपिक इन हिन्दी। दोस्तो इनमे से कुछ multi niche blogs topics है तो कुछ micro niche blogs topics हैँ।

  • Multi niche blog – जिसमे एक से अधिक टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग आर्टिकल लिख सकते हैं। इसमें आप सभी टॉपिक जैसे technology ,health ,news पर ब्लॉग लिख सकते हो। इस प्रकार के ब्लॉग पर आप सभी टॉपिक को कवर कर सकते हो।
  • Micro niche blog – जिसमे एक ही टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग आर्टिकल लिख सकते हैं। जैसे की मोबाइल फ़ोन रिव्यु , बेस्ट हेड फ़ोन , बेस्ट trimmer etc इसमें आपको एक टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट क्रिएट करना पड़ता है। अगर आपको कोई बेस्ट micro niche keywords मिल जाता है तो उस पर आप काफी कम पोस्ट लिखकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो। दोस्तों आज के टाइम में micro niche blog जल्दी ग्रो करते हैं as compare to multi niche blog टॉपिक।

ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट 60 टॉपिक इन हिंदी | best blogging ideas in hindi .

1 – Tech blog topic (तकनिकी ज्ञान)

यह एक ever green blog topics है जिसमे आप technology ज्ञान से संबंधित blog आर्टिकल लिख सकते हो। यह काफ़ी high competition वाला blog niche टॉपिक है। टेक केटेगरी में आप नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दे सकते हो टेक्नोलॉजी के अंदर ऑनलाइन इंटरनेट, मोबाइल फोन कंप्यूटर आदि टॉपिक कबर हो सकते हैं।  इसमें आप मल्टी नीच और माइक्रो niche blog भी बना सकते हो।  मल्टी niche  में आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड सभी टॉपिक को खबर कर सकते हो वही माइक्रो niche  में आप टेक्नोलॉजी के अंदर जैसे मोबाइल फोन रिव्यू, मोबाइल हेडफोन के बारे में  इस प्रकार के माइक्रो टॉपिक को कवर कर सकते हो।

2 – Letest technology blog (नयी तकनिकी) यह tech blog का ही micro niche blog टॉपिक है, दोस्तों टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में हर दिन नये -नये अविष्कार होते रहते हैं। इसमे आप एक ब्लॉग बनाकर leatest technology के बारे मे जानकारी लोगों को दे सकते हो। आज कल  मोबाइल फोन और कंप्यूटर में नई नई पिक्चर और नई नई टेक्नोलॉजी और अपडेट आते रहते हैं उन अपडेट्स और फीचर के बारे में आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख सकते हो। जब नए नए फीचर अपडेट आते हैं तो लोग उनका उपयोग कैसे करते हैं गूगल पर सर्च करते हैं इसलिए अगर आपको इस बारे में नॉलेज है तो आप इस टॉपिक को भी cover कर सकते हैं

3 – Mobile gadget and accessories (मोबाइल और मोबाइल सम्बंधित सामान) यह भी एक micro niche blog टॉपिक है जिसमें आप mobile gadget और accessories से जुड़ी जानकारी अपने blog में लिख सकते हो। इसमें आप affiliate marketing भी कर सकते हो। मोबाइल गैजेट मतलब जैसे हेड फ़ोन , वायरलेस हेड फ़ोन , मोबाइल कवर ,चार्जेर्स अदि के बारे में लिख सकते हो इनके रिव्यु दे सकते हो।

4 – Software development blog (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट) अगर आप IT fields से हो और आपको software और computer कोडिंग की अच्छी knowledge है तो आप इससे सम्बंधित जानकारी अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हो ,इस ब्लॉग niche में अपना अपना course बनाकर sell भी कर सकते हो।

5 – Android developer (एंड्रॉइड डेवलपर) आज के समय में लगभग सभी मोबाइल android system पर work करते है तो येसे में इस टॉपिक पर काफी अच्छा हिन्दी ब्लॉग बनाया जा सकता है।  आप android से संबंधित जानकारी blog में लिख सकते हो, आप android apps बनाना लोगों को सिखा सकते हो।

6 – Artificial intelligence technology (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक ब्लॉग) यह technology future में काफी growth करने वाली है येसे मे अगर आप artificial intelligence से सम्बंधित content अपने ब्लॉग पर हिन्दी मे लिख सकते हो।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ्यूचर में तेजी से ग्रुप होने वाली इंडस्ट्री है दोस्तों इस टॉपिक पर आप एक नया ब्लॉग शुरू कर सकते हो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत हो चुकी है आपको पता ही होगा कि chat जीपीटी, गूगल चाटबॉट और भी कई एआई टूल मार्केट में आ चुके हैं जो कि काफी पॉपुलर हो चुके हैं इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हो कि आने वाले फ्यूचर में AI  के क्षेत्र में कितने सारे बदलाव आने वाले हैं।  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग से रिलेटेड आप ब्लॉक शुरू कर सकते हो इसमें आप AI tools कैसे उपयोग करते हैं इनके रिव्यु के बारे में आप बता सकते हो।

7 – Gaming blog niche (गेमिंग ब्लॉग) Gaming वाला niche काफी अच्छा hindi blog topic हो सकता है क्योंकि जब से pubg game आया है तब से गेम्स लवर्स में gaming का काफी craze देखने को मिला है इस niche पर एक अच्छा blog बनाया जा सकता है आप अपने ब्लॉग में games update और उनसे संबंधित जानकारी लिख सकते हो। गेमिंग वाले ब्लॉग पर आप कई प्रकार के अलग-अलग गेम के बारे में रिव्यु और उन से रिलेटेड जानकारी दे सकते हो।

8 – Make money online (ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए) दोस्तो यह आज के समय मे काफी popular blog niche है अगर आप online पैसे कमाते हो आपको experience है तो आप बिल्कुल इस ब्लॉग topic पर काम कर सकते हो, आप लोगों के साथ अपना experience Share कर सकते हो और लोगों online पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे बता सकते हो।

9 – Blogging (ब्लॉगिंग) दोस्तों अगर आपको blogging के बारे मे knowledge है तो आप blogging से संबंधित blog बना सकते हो और लोगों को blogging सीखा सकते हो, आप blogging से जुड़ी जो queries होती है उस पर आर्टिकल लिख सकते हो।

10 – Online earnings apps (ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप्प) दोस्तो आज कल लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने काफी craze हो चुका, तो येसे लोग online earnings apps को ढूंढते रहते हैं इस पर आप एक ब्लॉग बनाकर लोगों को उन apps के बारे मे बता सकते हो जिनसे सच मे पैसे कमाए जा सकते हैं।

11 – Youtube tips (यूट्यूब टिप्स) Youtube आज के समय मे सबसे popular  videos content platform बन चुका है लगभग सभी लोग youtube का उपयोग करते है। यह online पैसे कमाने का सबसे popular platform भी है तो येसे में youtube की जानकारी संबंधित blog बनाकर आप लोगों youtube के बारे में information दे सकते है।

12 – Work from home (घर बैठे काम) यह एक micro niche hindi blog topics हो सकता है , इसमें आप लोगों को घर बैठे रोजगार के साधनों के बारे मे बता सकते हो, घर बैठे पैसे केसे कमाये के तरीकों के बारे मे ब्लॉग पर लिख सकते हो।

13 – Business ideas online/offline (व्यापार के तरीके) यह भी ever green blog topics है जिसमें आप लोगों को business से संबंधित जानकारी दे सकते हो, नये- नये business ideas लोगों को बता सकते हो।

14 – Money inventing (मनी इन्वेस्टिंग) दोस्तो पैसे तो हर कोई कमा लेता है लेकिन money inventing करना हर कोई नहीं नहीं जानता है भारत मे अभी लोगों को पैसे सही जगह invest करना नहीं आता है लोगो को अभी भी पैसे को bank में save कहना सही लगता है इसके पीछे सबसे बडा कारण है knowledge की कमी लोगों को money investing के बारे मे बहुत कम जानकारी है येसे मे इस topics पर एक अच्छा ब्लॉग बनाया जा सकता है और लोगों को money inventing के तरीकों के बारे मे जानकारी दे सकते है।

15 – Money saving tips (पैसा कैसे बचाएँ) यह भी एक हिन्दी माइक्रो niche blogs topics हो सकता है money inventing की तरह money saving पर भी एक अच्छा blog बनाया का सकता है। इसमें आप मनी इन्वेस्टमेंट,पैसे बचाने के तरीकों के बारे में अपने ब्लॉग पर जानकारी दे सकते हो।

16 – Fashion blog (फैशन ब्लॉग) यह भी काफी popular blog niche है आप Fashion से संबंधित blog बना सकते हो और लोगों को Fashion related जानकारी शेयर कर सकते हो। इसमें आप body style , wearing style , लाइफ स्टाइल जैसे टॉपिक को कवर कर सकते हो।

17 – Woman Fashion tips (महिलाओ के लिए फैशन टिप्स) यह एक micro niche hindi blog topic है जिसमें आप woman  Fashion tips के बारे मे लिख सकते हो। महिलाओं में भी कई फेसन होते हैं उन सभी को आप कवर कर सकते हो।

18 – Man Fashion tips (पुरूषो के लिए फैशन टिप्स) इसमें आप पुरुष से संबंधित Fashion tips के बारे मे लिख सकते हो यह भी एक micro niche hindi ब्लॉग topic है। पुरुषो को ज़्यदातर फैशन का नॉलेज नहीं होता है इसलिए इस प्रकार का ब्लॉग काफी चल सकता है।

19 – Food related blog (खाने -पीने सम्बंधित ब्लॉग) – इसमें आप food से संबंधित जानकारी लोगों को दे सकते हो healthy खाना के बारे मे लोगों को बता सकते हो। नयी नयी रेसिपी बनाना लोगो को सीखा सकते हो। साथ में आप डाइट प्लान के बारे में भी जानकारी दे सकते हो।

20 – kitchen recipes (किचन रेसिपीस) – यह भी food से related micro niche hindi blog टॉपिक है जिसमें आप kitchen recipes के बारे मे और लोगों को बनाना सीखा सकते हो।

Hindi blog ideas ,best blog topic in hindi 

21 – How to and FAQ type blog (कैसे करें ,सवाल जबाब) – यह एक FAQ ( frequently asking questions) type का blog topic है जिसमें में बार बार पूछे जाने वाले सवालों और जवाबों के ऊपर जानकारी दे सकते हो। आप जयदा पूछे जाने वाले सवालो के ऊपर complete ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो।

22 – Digital marketing blog (डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग) – यह आज के समय मे काफी popular blog topic है इस पर blog बना कर digital marketing के बारे मे जानकारी शेयर कर सकते हो। हालाँकि इस ब्लॉग niche पर competition काफी है।

23 – Search engine optimization (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) – यह digital marketing से related topic है जिस पर micro niche blog बनाया जा सकता है इसमें आप SEO से संबंधित आर्टिकल लिख सकते  हैं।

24 – Social media optimization (सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन) – यह भी एक micro niche hindi blog topic है जिस पर बहुत कम content हिन्दी मे उपलब्ध है तो इस पर एक blog बनाकर SMO के बारे मे लोगों को जानकारी दे सकते हो।

25 – Affiliate marketing (एफिलिएट मार्केटिंग) – दोस्तो affiliate marketing आज के समय मे काफी popular online earning का तरीका है इस पर भी एक हिन्दी मे blog बनाया जा सकता है जिसमें आप लोगों को affiliate marketing के बारे मे जानकारी दे सकते हैं।

26 – Share marketing (शेयर मार्केटिंग) – शेयर मार्केट भी एक अच्छा हिन्दी blog topic है जिस पर आप share marketing के बारे मे जानकारी और टिप्स लोगों को दे सकते हो। शेयर मार्किट में आप इन्वेस्टमेंट के बारे में लोगो को जानकारी दे सकते हो।

27 – Education  blog (शिक्षा सम्बंधित ब्लॉग) – इस प्रकार के blog में आप लोगों को शिक्षा से जुड़ी जानकारियां दे सकते हो, स्टूडेंट से जुड़े टॉपिक पर आप ब्लॉग लिख सकते हो। सभी क्लास के कोर्स एग्जाम से रिलेटेड जानकारी आप दे सकते हो।

28 – Travel blog (यात्रा सम्बंधित ब्लॉग) – Travel blog में आप अलग- अलग  घूमने वाली जगह के बारे में लिख सकते हो। इस प्रकार के blog में आप लोगों को घूमने वाली जगहों में कितना खर्चा हो सकता है और उससे जुड़ी जानकारियां अपने ब्लॉग में लिख सकते हो।

29 – Sarkari yojna (सरकारी योजना) – दोस्तो समय-समय पर सरकार द्वारा अलग-अलग प्रकार की योजनाएं आती रहती है जिसके बारे मे जानकारी सभी लोगों तक नहीं पहुंच पाती है आप सरकारी योजनाओं से संबंधित blog बना सकते हो। जिसपर आप इन योजनाओं के बारे में लिख सकते हो।

30 – Sarkari nokri (सरकारी नौकरी) – दोस्तो सरकारी jobs से संबंधित एक अच्छा blog बनाया जा सकता है जिसमें सरकारी jobs के update और jobs के बारे मे लिख सकते हो।

31 – Auto blog (ऑटो ब्लॉग) – ऑटो blog में आप automobile से संबंधित जानकारी अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हो। आप नयी गाड़ी , बाइक और कमर्शियल गाड़ियों के बारे में आर्टिकल लिख सकते हो। उनका रिव्यु दे सकते हो।

32 – New car bike review (नयी गाड़ियों के बारे में ब्लॉग) – यह भी auto blog का micro niche hindi ब्लॉग topic है जिसमें आप नयी कार बाइक और commercial vehicles के बारे मे अपने ब्लॉग पर article post कर सकते हो।

33 – Auto maintenance (ऑटो मेंटेनेंस) – Auto maintenance में आप गाड़ियों के रख राखव से सम्बंधित टिप्स आप अपने ब्लॉग में दे सकते हो यह भी एक micro niche हिन्दी blog topics है।

34 – Auto parts (ऑटो पार्ट्स ब्लॉग) – इस प्रकार के ब्लॉग में आप auto parts के बारे मे अपने ब्लॉग पर लिख सकते हो। यह भी एक माइक्रो blog niche topic है।

35 – Health blog (स्वस्थ्य से सम्बंदित ब्लॉग) – Health blog में आप लोगों को स्वस्थ्य संबंधित सलाह और जानकारी दे सकते हो।

36 – Weight loss or increase (वजन घटाने और बढ़ाने से सम्बंधित) – वजन कैसे कम करे और वजन कैसे बढ़ाये  tips और diet plans के बारे मे आप लिख सकते हो। यह भी health related micro niche hindi is blog topic है।

37 – Gym body building tips (gym में बॉडी कैसे बनाये ) – यह भी body फिटनेस से related blog topic है जिस पर आप gym और बॉडी बनाने के बारे मे blog लिख सकते है। आज कल युवाओं में gym और body building को लेकर काफी ज्यादा craze  है।

38 – Gym supplement (जिम सप्लीमेंट) – यह gym से संबंधित micro niche hindi blog topic है जिसमें आप gym diet or supplements के बारे मे लिख सकते हो यह एक अच्छा affiliate blog भी बन सकता है।

39 – House planning (घर के बारे में ब्लॉग ) – दोस्तो घर के design और decoration को लेकर आप एक अच्छा हिन्दी blog बना सकते हो जिसमें आप घर, मकान से संबंधित topic पर blog लिख सकते हो।

40 – Coupon code or offer site (कूपन कोड और ऑफर ब्लॉग) – दोस्तो हर दिन बहुत सारे online deal पर coupon or offer चलते रहते हैं इस पर भी आप एक blog बना सकते हो जिस पर आप coupon code or offer के बारे मे लिख सकते हो।

Best topic for blog in hindi ,hindi blog ideas .

41 – Music downloading blog (गाने डाउनलोड ब्लॉग) – दोस्तो अपने भी कभी ना कभी ऑनलाइन गाना जरूर download किया होगा ,आज ले समय मे बहुत सारी music downloading site आपको मिल जायेगी लेकिन आप अपनी लोकल language वाले जो music होते हैं उन पर एक music downloading blog साइट सकते हो।

42 – Lyrics or poetry site (लिरिक्स और कविता वाला ब्लॉग) – दोस्तो आप song के lyrics और poetry से संबंधित blog बना सकते हो जिसमें आप song lyrics और कविता लिख सकते हो।

43 – Status and shayari (स्टेटस और शायरी ब्लॉग) – Status and shyari वाले blog पर traffic काफी ज़बर्दस्त आता है तो अगर आप भी शौकिन हो शायरी और स्टैटस लिखने के तो आप एक अच्छा blog बना सकते हो।

44 – Webseries (वेबसेरीज़) – दोस्तो आज कल web series का भी काफी चलन हो रहा है इस पर भी आप blog बना सकते हो और web series के आगे एपिसोड के बारे मे लिख सकते हो।

45 – Biography blog (बायोग्राफी ब्लॉग) – दोस्तो बहुत सारे  actress और famous लोग हैं जिनके बारे मे लोग जानना चाहते हैं, उनके लाइफ स्टाइल और status के बारे मे जानना चाहते हैं तो biography से संबंधित आप एक ब्लॉग बना सकते हो जिसमें आप जो famous लोग हैं उनके बारे मे अपने ब्लॉग में लिख सकते हो।

46 – Agriculture (कृषि ,खेती बाड़ी से सम्बंधित ब्लॉग) – कृषि से संबंधित हिन्दी ब्लॉग अभी के समय मे आपको कम ही मिलेगे यह भी एक अच्छा टॉपिक हो सकता है ब्लॉग बनाने का जिसमें आप किसान और कृषि से संबंधित टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते हो।

47 – Pet animal blog (पालतू जानवरो से सम्बंधित ब्लॉग) – पालतू जानवरों से सम्बंधित आप एक blog बना सकते हो जिसमें आप उनके diet और उनके रख रखाव के बारे मे टिप्स और जानकारी दे सकते हो।

48 – Electronic gadget (इलेक्ट्रिक उपकरण) – यह भी काफी अच्छा hindi blog topic है जिसपर आप Electrical equipment और gadget के बारे मे लिख सकते हो  review डाल सकते हो. इस प्रकार के ब्लॉग पर आप affiliate marketing भी कर सकते हो।

49 – News blog (न्यूज़ ब्लॉग) – दोस्तो यह काफी competition वाला hindi blog topic है लेकिन आप अपने local एरिया की news से related blog बना सकते हो या आप अपनी local भाषा मे भी news blog लिख सकते हो।

50 – Personality development (पर्सनल्टी डेवेलपमेंट) -Self improvement ,communication और personality development से सम्बंधित आप एक हिन्दी ब्लॉग बना सकते हो।

51 -Cryptocrancy (क्रीप्टोक्रांसि) – दोस्तो cryptocrancy  काफ़ी तेजी से ग्रोथ कर रही है बड़े बड़े लोग भी cryptocrancy पर investe कर रहें है और यह future में digital crancy हो सकती है तो यह best hindi blogging topic हो सकता है आप अपने ब्लॉग पर cryptocrancy के बारे मे लिख सकते हो।

52 – History blog (इतिहास से सम्बंधित ब्लॉग) -दोस्तो हमारे इतिहास से related content internet पर बहुत कम ही उपलब्ध है  तो आप इस topic पर ब्लॉग बना सकते हो जिसमे आप इतिहास और एतिहासिक घटनाओं के बारे मे blog पर लिख सकते हो।

53 – Mems blog (मेम्स ब्लॉग) – दोस्तो mems blog पर भी काफी traffic आपको मिल सकता है क्योंकि हर social media platform पर  mems का काफी craze रहता है इस पर भी आप blog बना सकते।

54 – Arts and drawings (कला और ड्राइंग)– अगर आपकी art अच्छी है तो आप एक blog बना सकते हो जिस पर आप art or drawing techniques लोगों को सिखा सकते हो।

55 – Cyber security (साइबर सिक्योरिटी)– दोस्तो आज के समय मे online fraud और cyber crime काफी ज्यादा होने लग गए हैं येसे में आप cyber security से related blog बनाकर लोगों को जागरूक कर सकते हो।

56 – Politics (राजनीति)– राजनीति एक अच्छा blog niche है जिसपर आप राजनीति और नेताओ से related blogs लिख सकते हो।

57 – Books summary or stories (कहानियाँ और किताबो का सारांश )– Books ,movies summary और कहानी से सम्बंधित आप एक हिन्दी ब्लॉग बना सकते हो।

58 – Event blogging (इवेंट ब्लॉग ) – दोस्तो events blogging का मतलब होता है फैस्टिवल और किसी आयोजन पर ब्लॉग लिखना। जैसे होली ,दीवाली अदि। तो आप इवेंट ब्लॉग भी बना सकते हो।

59 – Product reviews (प्रोडक्ट रिव्यु)– आप अलग- अलग  प्रकार के products का reviews blog पर लिख सकते हो. इस प्रकार के ब्लॉग पर आप affiliate marketing से भी अच्छा पैसा बना सकते हो।

60 – S*x health related blog (सेक्सुअल स्वास्थ्य सम्बधित ब्लॉग) – यह हेल्थ रिलेटेड ब्लॉग टॉपिक का माइक्रो niche ब्लॉग टॉपिक है जिसपर आप एक हिंदी ब्लॉग बना सकते हो।

61- प्राइवेट टॉपिक के बारे – इसमें आप लाइफ के निजी टॉपिक के बारे में लिख सकते हो जैसे आज कल लोग काफी टेंशन में रहते है। लोगो के पर्सनल लाइफ में होने वाले समस्याओ पर आप ब्लॉग लिख सकते हो

Blogging ke liye best topic for students

दोस्तो ये थे blogging के लिए कुछ बेस्ट topic जिन पर आप अपना हिन्दी ब्लॉग बना सकते हो, दोस्तों इस आर्टिकल में हमने 60 blogging ke liye best topic ideas आपके साथ शेयर किये है तो उम्मीद है आपको ये सभी blogging ideas पसंद आये होंगे। इन सभी टॉपिक पर आप केवल ब्लॉग ही नहीं यूट्यूब चैनल भी बना सकते हो।तो आर्टिकल कैसा लगा अपनी प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हो तो हम आपको ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड सर्विस दे सकते है जैसे ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर पूरा ब्लॉग सेटअप करके ,कीवर्ड रिसर्च ,हाई cpc कीवर्ड्स ,एडसेंस अप्रूवल और कंटेंट राइटिंग,यूट्यूब चैनल क्रिएटिंग,शॉर्ट्स वीडियो मेकिंग  अदि।  काफी कम शुल्क में हम ये सभी सेवाएं देते है अगर आपको भी किसी प्रकार की सेवा  चाहिए तो हमें संपर्क जरूर करें – Gtech.media.business@gmail.com या contact पेज में जाकर कांटेक्ट फॉर्म की मदद से भी आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

इस लेख से रिलेटेड अन्य लेख इन्हे भी पढ़े –

ब्लॉग पोस्ट के लिए यूनिक और नये -नये टॉपिक कहाँ से ढूंढे जानिए बेस्ट तरीके –

16 thoughts on “Blogging के लिए best topic हिंदी में 2024 (60+ topic idea)”

  1. Thank you very much for sharing this valuable information. I want to create a Hindi Indian History Blog. 🔥😊

  2. Sir क्या आप हमारा blog चेक करके बता सकते हैं कि हमारे blog में क्या प्रॉब्लम है क्योंकि यह पांच बार रिजेक्ट हो चुका है😔
    Niteenmaurya.in

  3. बेस्ट यूट्यूब चैनल जहाँ से आप फ्री में ब्लॉग्गिंग सीख सकते हो हिंदी भाषा में चेकआउट – best youtube channel for learn blogging

  4. भाई ऑनलाइन इंटरनेट पर अगर कुछ करना चाहते हो तो सबसे best है की आप उसको पार्ट टाइम अपने passion की तरह करो ,यह एक ऐसा फील्ड है जहाँ हर कोई सफल नहीं होता है तो आप अभी जो भी कर रहे हो जॉब या स्टडी तो साथ साथ में आप चीजों को सीखो और साथ में implement भी करो , और सब्र बनाकर रखो आपको जरूर रिजल्ट मिलेगा ,बात रही ब्लॉग्गिंग की तो फ्री ब्लॉगर से स्टार्ट करो,ट्रैफिक लेकर आओ और एडसेंस अप्रूवल लो उसके बाद ही वर्डप्रेस पर जाओ तब तक आपको काफी अच्छा खासा experience भी हो जायेगा

  5. Sir mujhe blogger karna bahut psand Hai lekin kaise start kare Bilkul idea nahi please Help me

  6. मैंने आपका आर्टिकल पड़ा अपने बहुत अच्छी जानकारी दी हुई है, मैंने भी सरकारी job आर्टिकल लिखा हू | Bihar Sarkari Exam.in

  7. i want to job ,,,, m article likhna chahati hu aapki website k lie

  8. Wow your article is very nice and Your article हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये Complete Guide in Hindi 2022is Very Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much
    Contact our platform ns article to know about blogging and how to earn money. NS Article

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker