instagram पर promotion कैसे करें best पॉपुलर तरीके | इंस्टाग्राम प्रमोशन

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Instagram par promotion kaise करे मतलब अपने किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस को इंस्टाग्राम पर प्रचार कैसे करें । इंस्टाग्राम सोशल मीडिया की एक पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसको बिलियंस ऑफ़ लोग पर हर दिन यूज़ करते हैं। इंस्टाग्राम पर बिलियन में ऑडियंस होने के कारण यह प्रमोशन करने के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म में से एक है। ब्रांड और कंपनियां इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं अगर आपके पास भी आपका कोई प्रोडक्ट और सर्विस है जिसको आप अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रमोट करना चाहते हो उसको सेल करना चाहते हो तो आप कैसे यह कर सकते हैं सब कुछ आपको इस आर्टिकल में हम जानकारी देने वाले हैं।

instagram पर promotion कैसे करें best पॉपुलर तरीके | इंस्टाग्राम प्रमोशन

इंस्टाग्राम प्रमोशन क्या हैं?

Instagram promotion- दोस्तों सरल सब्दो में कहे तो इंस्टाग्राम की मदद से किसी ब्रांड या प्रोडक्ट और किसी प्रकार की सर्विस को प्रमोट करना इंस्टाग्राम प्रमोशन कहते है इसे इंस्टाग्राम मार्केटिंग भी कहा जाता है। इंस्टाग्राम प्रमोशन की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को sell करके पैसे कमा सकते हो या फिर किसी कंपनी, ब्रांड का प्रचार प्रसार कर सकते हो। इंस्टाग्राम पर मुख्य दो प्रकार से आप प्रमोशन कर सकते हो फ्री प्रमोशन और paid प्रमोशन।

इंस्टाग्राम free प्रमोशन-

इंस्टाग्राम फ्री प्रमोशन मतलब कि आप बिना पैसे लगाए हुए अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार प्रसार इंस्टाग्राम के माध्यम से कर सकते हो वो भी फ्री में। इंस्टाग्राम पर फ्री में प्रमोशन करने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर अपना एक पेज बनाना होगा उस पर आपको अपने प्रोडक्ट और सर्विस से रिलेटेड कंटेंट अपलोड करना होगा और अपना ऑडियंस बिल्डअप करनी होगी एक बार आपकी ऑडीइंस बिल्डअप हो जाती है उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को अपने इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से प्रमोट करके उसको ऑनलाइन बेच सकते हो और अपना बिज़नेस बना सकते हो।

इंस्टाग्राम पर paid promotion कैसे करें

इंस्टाग्राम पर प्रमोशन मतलब कि आपको यहां पर पैसे लगाकर अपने प्रोडक्ट सर्विस या फिर किसी ब्रांड का प्रमोशन करवा सकते हो इसमें आप इंस्टाग्राम विज्ञापन की मदद से प्रमोशन कर सकते हो और दूसरा तरीका है कि आप इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के माध्यम से भी प्रमोशन करवा सकते हो।

इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से कनेक्ट करे

  • इंस्टाग्राम विज्ञापन की मदद से प्रमोशन करने के लिए सबसे पहले आपको Instagram की सेटिंग में जाना होगा।
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अकाउंट में जाने के बाद आपको sharing to other apps में जाना है उसके बाद आपको अपने Instagram को फेसबुक अकाउंट से जोड़ देना है यानि की लिंक कर देना है लिंक करने के लिए आपको फेसबुक में जाना है।
  • फेसबुक में आपको पेज वाले आप्शन में जाना है इसके बाद आपको more के आप्शन में जाना है इसके बाद आपको सेटिंग में जाना है सेटिंग में जाने के बाद उसमे आपको Instagram का एक आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके Instagram को फेसबुक से कनेक्ट कर देना है कनेक्ट करने के लिए आपके पास एक security code भी आ सकता है।
  • Instagram को फेसबुक से कनेक्ट कर लेने के बाद अब आपको अपने इन्स्ताग्राम में आपको प्रमोशन का कोई आप्शन नही दिख रहा है तो आप अपनी instagram की कोई भी पोस्ट में आपको प्रमोट आप्शन देखने को मिल जायगा आप उस पर क्लिक कर सकते है प्रमोशन या प्रमोट आप्शन पर क्लिक करने के बाद अगर आपने पहले कोई प्रमोशन किया होगा तो वह दिख जायगा वरना आपको creat a Post या choose a Post पर क्लिक करना होगा और इसके बाद अपनी पोस्ट सेलेक्ट कर सकते है यह सब कर लेने के बाद आप अगले पेज की तरफ बढ़ जाये उसमे आपको Select a Goal page दिखेगा जिसमे आपको 3 आप्शन देखने को मिलेंगे |
  • More Profile Visits
  • More Website Visits
  • More Messages

अब आपको इन तीनो आप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा और वह आप्शन सेलेक्ट कीजये जिसको आपको प्रमोट करना है। एक आप्शन सेलेक्ट करने क बाद न्यू पेज open हो जायगा जिसमे आपको select a Target ऑडियंस देखने को मिलेगा जिसमे आपको Automatic ऑडियंस को सेलेक्ट नही करना है बल्कि Create a Own पर क्लिक करना ज्यादा अच्छा आप्शन है उसके बाद ऑडियंस Name, Location, Interests, Age\ Gender fill करने के बाद आपके सामने न्यू page Budget और Duration सेलेक्ट कर सकते है।

अगर में आपको अपनी बात बताऊ तो मैंने प्रमोशन शूरू किया था तो सिर्फ 80 रुपए के बजट से 1 दिन के लिए किया था जिसमे मुझे 3k से 7k reach मिली थी इसमें होता ऐसा है की हम जितना ज्यादा budget बढ़ता है उतनी ज्यादा reach मिलती है।

यह सब हो जाने के बाद आपके सामने रिव्यु का page आएगा जिसमे आपको Goal, ऑडियंस , budget और duration और साथ ही payment का आप्शन देखने को मिल जायेगा अब इसमें आपको फंड्स ऐड करना होगा इसमें आपको payment के कई सारे method मिल जायंगे जैसे Credit Card, Debit Card, Paytm, Net Banking, UpI किसी भी तरीके से आप payment कर सकते है और कम से कम आपको 80 रूपये का मिनिमम अमाउंट ऐड करना होगा।

Instagram प्रमोशन और विज्ञापन

  • दोनों सुविधाओं का उपयोग ब्रांड की दृश्यता और सेल्स बढ़ाने के लिए किया जाता है, यहाँ Instagram प्रमोशन और Instagram विज्ञापनों के बीच महत्वपूर्ण अंतर हैं।
  • क्रिएटिव पोस्ट करें
  • Instagram प्रमोशन का उपयोग केवल Instagram ऐप के द्वारा ही आपके फ़ीड पर किसी मौजूदा पोस्ट या कहानी की सेल्स बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।
  • ऑडियंस इन्सिइट
  • Instagram प्रमोशन आपको उम्र, स्थान और व्यापक पसंद के आधार पर अपने लक्षित दर्शकों का चयन करने की अनुमति देता है।

इंस्टाग्राम पर प्रमोशन कैसे काम करते हैं?

यहां पर हम ठीक से कवर करेंगे कि कैसे एक इंस्टाग्राम पोस्ट और एक इंस्टाग्राम स्टोरी को बढ़ावा दिया जाए। शुरू करने से पहले, ध्यान रखें कि Instagram प्रमोशन सुविधा केवल व्यावसायिक खातों के लिए उपलब्ध है। यदि आपके पास पहले से कोई व्यवसाय खाता नहीं है, तो आगे बढ़ने से पहले एक बना लेना अनिवार्य है।

आप निम्न चरणों के साथ अपने मौजूदा Instagram खाते को व्यवसाय खाते में भी बदल सकते हैं:

चरण 1: इंस्टाग्राम ऐप पर लॉग इन करें और नीचे दाईं ओर प्रोफाइल आइकन पर टैप करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं।

चरण 2: ऊपर दाईं ओर तीन बार पर क्लिक करें। अगला, ” सेटिंग ” पर क्लिक करें।

चरण 3: “ खाता ” पर क्लिक करें और पृष्ठ के नीचे स्क्रॉल करें। फिर “ पेशेवर खाते में स्विच करें” पर क्लिक करें और अपने व्यवसाय खाते की स्थापना समाप्त करने के लिए steps का पालन करें।

किसी Instagram पोस्ट का प्रचार कैसे करें

आप प्रचार करने के लिए अपने फ़ीड से किसी भी पोस्ट को चुन सकते हैं, लेकिन सबसे अच्छी रणनीति यह है कि आप अपने अच्छे प्रदर्शन करने वाले पोस्ट में से चुनें। फिर, नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:

  • स्टेप 1- इंस्टाग्राम ऐप पर अपना अकाउंट लॉग इन करें और नीचे राइट ओर प्रोफाइल आइकन पर टैप करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल पर जाएं। फिर ” प्रमोशन ” पर टैप करें ।
  • स्टेप 2 ऐप स्वचालित रूप से प्रचार करने के लिए आपकी सवसे ज्यादा प्रदर्शन करने वाली पोस्ट में से एक का ऑप्शन देगा। आप इस सुझाव के साथ जा सकते हैं, या अपनी फ़ीड से अपनी पसंदीदा पोस्ट का चयन करने के लिए ” पोस्ट चुनें ” पर टैप करदे । एक बार जब आप वह पद चुन लेते हैं जिसका आप प्रमोशन करना चाहते हैं, तो आगे बढ़ने के लिए उप राइट कोने पर आइकन या ” अगला ” पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- सूची विकल्पों में से अपना टारगेट चुनें। यदि आप चाहते हैं कि लोग आपकी अधिक वीडियो देखें और आपका अनुसरण करें, तो ” अधिक प्रोफ़ाइल विज़िट ही ” चुनें।
  • यदि आप और लोगों को अपनी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिट करना चाहते हैं, तो ” अधिक वेबसाइट विज़िट ” चुनें। फिर आपको अपनी वेबसाइट का लिंक जोड़ने का विकल्प दिया जाएगा और अपनी पोस्ट में एक कॉल टू एक्शन दिया जाएगा।
  • फिर, अगले स्टेप्स पर आगे बढ़ने के लिए ऊपरी दाएं कोने में आइकन या ” अगला ” पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4- इसके बाद, अपने प्रचारित जगह के लिए अपने लक्षित दर्शकों का चयन करें। अगर आप ” स्वचालित ” चुनते हैं, तो आपकी पोस्ट उन लोगों पर लक्षित होगी जो आपके वर्तमान अनुयायियों के प्रोफाइल से लिंक खाते हैं।
  • स्टेप 5- अपनी पोस्ट ( बजट ) को रीच देने के लिए खर्च की जाने वाली अमाउंट और प्रचार के चलने की अवधि को चुनने के लिए स्लाइडर टॉगल करें। आगे बढ़ने के लिए ऊपरी दाएं कार्नर में आइकन या ” अगला ” पर क्लिक करें ।
  • स्टेप 6-इस अंतिम स्टेप में, आप अपनी पोस्ट की समीक्षा करने में सफल होंगे। यदि आपका खाता किसी Facebook व्यवसाय से लिंक नहीं किया गया है, तो आगे बढ़ने से पहले आपको “ भुगतान ” अनुभाग में एक भुगतान रकम जोड़नी होगी। अगला, ” प्रचार बनाएं ” चुनें और यहां आपका काम पूरा हो गया!

एक बार जब आप प्रचार बना लेते हैं, तो आपकी पोस्ट को “समीक्षा अधीन” के रूप में लेबल कर दी जाती है । आपके प्रमोशन को Instagram द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद, आपको अपनी फ़ीड में एक सूचना प्राप्त होगी। एक बार जब एड्स चलना शुरू हो जाता है, तो आप अपनी पोस्ट पर एड्स बटन का उपयोग करके यह देख सकते हैं कि यह प्रमोशन कैसा प्रदर्शन कर रहा है।

इंस्टाग्राम स्टोरीज का प्रचार कैसे करें?

आप सक्रिय स्टोरी और स्टोरीज का प्रचार कर सकते हैं जिन्हें आपके हाइलाइट्स में दिखाया गया है । हालांकि, ध्यान रखें कि आप केवल कुछ ही टैप करने योग्य तत्वों जैसे हैशटैग, उल्लेख, चुनाव और स्थान टैग का ही उपयोग कर सकते हैं। GIF, इमोजी, संगीत और ऐसे अन्य तत्वों वाली स्टोरीज Instagram प्रचार के लिए योग्य नहीं हैं.

  • स्टेप 1- इंस्टाग्राम ऐप पर अकाउंट लॉग इन करें। अपनी स्टॉरी तक पहुँचने के लिए अपने प्रोफ़ाइल चित्र पर टैप करें। फिर नीचे राइट ओर तीन डॉट्स पर टैप करें और ” प्रमोट करें” चुनें ।अगर आप किसी पुरानी या आर्काइव की गई इंस्टाग्राम स्टोरीज को प्रमोट करना चाहते हैं, तो आपकी प्रोफाइल पर जाएं और ऊपर दाईं ओर तीन डॉट पर टैप करें। अपनी फेवरोई कहानियों तक पहुँचने के लिए ड्रॉप डाउन मेनू से “ संग्रह ” चुनें।
  • स्टेप 2- सूची विकल्पों में से अपना लक्ष्य चुनें। आप चुन सकते हैं कि क्या आप अधिक प्रोफ़ाइल विज़िट करना चाहते हैं, लोगों को अपनी वेबसाइट पर निर्देशित कराना चाहते हैं या संदेशों के माध्यम से सभावित ग्राहकों से अधिक पूछताछ को प्रोत्साहित कराना चाहते हैं। अगले चरण पर आगे बढ़ने के लिए ऊपरी दाएं कोने पर ➔ आइकन या ” अगला ” पर क्लिक करें ।
  • स्टेप 3- इसके बाद, अपनी प्रचारित स्टीरी के लिए अपने लक्षित दर्शकों का सेलेक्ट करें। यदि आप ” स्वचालित “को चुनते हैं, तो आपकी पोस्ट उन लोगों पर लक्षित होगी जो की आपके वर्तमान अनुयायियों के प्रोफाइल से लिंक खाते हैं।
  • स्टेप 4- अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज ( बजट ) को बढ़ावा देने के लिए आप कितनी अमाउंट खर्च करना चाहते हैं और प्रचार कितने दिनों तक चलेगा ( अवधि ) का चयन करने के लिए स्लाइडर टॉगल करें। इसके बाद, ऊपरी दाएं कोने में आइकन या ” अगला ” पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5- इस अंतिम स्टेप में, आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी प्रमोशन को समीक्षा कर पाएंगे। यदि आपका व्यवसाय खाता किसी Facebook व्यवसाय से लिंक नहीं किया गया है, तो आगे बढ़ने से पहले आपको “ भुगतान ” अनुभाग में एक भुगतान अमाउंट जोड़नी होगी। इसके बाद, प्रोसेस को पूरा करने के लिए ” प्रोन्नति बनाएं ” चुनें ।

आपका इंस्टाग्राम स्टोरी एड्स तब चलेगा जब इसकी समीक्षा हो जाएगी और इंस्टाग्राम द्वारा इसे अनुमति दे दी जाएगी। आपकी प्रोफ़ाइल पर स्टोरी 24 घंटों के बाद गायब हो जाएगी। हालांकि, यह अभी भी आपके द्वारा निर्धारित अवधि के लिए प्रचारित स्टोरी के रूप में चलेगी।

निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम प्रमोशन के बारे मे भी आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा अगर फिर भी आपके मन में इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और इसी तरह की knowledge आपको हमारे आर्टिकल से मिलती रहेगी!

रिलेटेड आर्टिकल यह भी पढ़े –

7 thoughts on “instagram पर promotion कैसे करें best पॉपुलर तरीके | इंस्टाग्राम प्रमोशन”

  1. Bro, Instagram par professional Account kaise banaye, please reply me sir

  2. प्लीज इंस्टाग्राम रियल प्रमोट कर लो प्लीज

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker