affiliate marketing कैसे स्टार्ट करें step by step –

दोस्तो ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे पॉपुलर तरीको में एक बेस्ट तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग। आज हर तरफ ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। इसी क्रेज़ के चलते affiliate marketing के अंदर भी स्कोप काफी ज्यादा बढ़ रहा है। विदेशों में तो यह क्रेज़ काफी टाइम से है परंतु लॉकडाउन के बाद भारत में भी इसका काफी बड़े स्तर पर विस्तार हुआ है। आप भी बिना इनवेस्टमेंट के किसी कंपनी के प्रॉडक्ट को सेल करवाकर उससे अच्छी कमाई करना चाहते है तो आपको इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। यहाँ पर हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या है,एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखें,एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते है,भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे स्टार्ट करें इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर करने वाले है।

भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें
भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें

आप भी Affiliate Marketing करने की सोच रहे है तो आपको इस आर्टिक्ल में डिटेल्स में जानकारी मिल जाएगी। हम आपको कुछ बढ़िया Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके और सोर्स भी बताएँगे। इसके अलावा आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो अपने मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प का आर्टिक्ल पढ़कर पैसे कमाना सीख सकते है।

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (affiliate marketing in hindi )

Affiliate Marketing के अंदर हम किसी कंपनी यां ब्रांड के प्रॉडक्ट या सर्विस को खुद प्रोमोट करके सेल करवाते है। सेल के बदले में हमें कंपनी की तरफ से कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है इस प्रोसैस को Affiliate Marketing कहा जाता है। आसान शब्दों में कहें तो एक कंपनी अपने प्रॉडक्ट को लॉंच करती है। जिसके बाद Affiliate Marketer उस प्रॉडक्ट का प्रमोशन करता है और उसके प्रमोशन से होने वाली सेल पर कंपनी उसे पैसा देती है। हर एक प्रॉडक्ट का अलग अलग Affiliate Commission और स्ट्रक्चर होता है।

एफिलिएट मार्कटिंग में सिर्फ किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवाना होता है ऑनलाइन इसके बदले आपको पैसे मिलते या कहे की कुछ प्रतिशत कमीसन मिलता है। इसमें मुख्य काम प्रोडक्ट को बेचना होता है वो भी ऑनलाइन घर बैठे।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है चलिए समझते हैं –

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग प्रोडक्ट और सर्विस के कमीशन बेस पर काम करता है इसमें तीन मुख्य स्टेज होती है –

स्टेज 1 – प्रोडक्ट और सर्विस बेचने वाला या बनाने वाला (कोई कंपनी और ब्रांड हो सकता है)

स्टेज 2 – एफिलिएट मार्केटर (जो प्रोडक्ट ,सर्विस का प्रमोशन या सेल करवाता है)

स्टेज 3 – ग्राहक (जो उस प्रोडक्ट ,सर्विस को खरीदता है )

स्टेज 1 – एफिलिएट प्रोडक्ट और सर्विस बेचने वाला या बनाने वाला

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग में पहली स्टेज किसी प्रोडक्ट,सर्विस क्रिएटर की होती है जैसे कोई कंपनी ,ब्रांड , मैनुफेक्चर , वेंडर ,रिटेलर अदि हो सकते है । इसमें प्रोडक्ट जैसे example – कपडे ,कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम ,हेल्थ प्रोडक्ट अदि और सर्विस जैसे example – कोई कोर्स ,कंटेंट क्रेशन अदि। इस स्टेज में कंपनियां या वो लोग आते है जो अपना कोई प्रोडक्ट को सर्विस बनाते हैं। अब प्रोडक्ट या सर्विस तैयार है आप बात आती है उसको मार्किट में बेचने की तो यह पर सबसे आसान तरीका है एफिलिएट प्रोग्राम –

स्टेज 2 – एफिलिएट मार्केटर

दूसरी स्टेज में एफिलिएट मार्केटर आता तो कंपनी ब्रांड के प्रोडक्ट सर्विस  प्रमोट या सेल् करवाता है। एक एफिलिएट मार्केटर किसी भी तरीके से प्रोडक्ट ,सर्विस को प्रमोट और सेल कर सकता है जैसे ब्लॉग और यूट्यूब के माद्यम से ,अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माद्यम से – ऐसी स्टेज में एफिलिएट मार्केटर का काम होता है मतलब उन प्रोडक्ट और सर्विस को बिकवाना या कहे की प्रमोशन करवाना मतलब अगर आप प्रमोशन करते है लोगो को उस प्रोडक्ट के बारे में बताते हो तो उस प्रोडक्ट की बिक्री तो बढ़ेगी।

स्टेज 3 – ग्राहक (जो उस प्रोडक्ट ,सर्विस को खरीदता है )

इस स्टेज में ग्राहक होता है जो एफिलिएट प्रोडक्ट ,सर्विस को खरीदता है इसके बाद ही कंपनी उस एफिलिएट प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन एफिलिएट मार्केटर को देता है इस प्रकार यह एफिलिएट मार्केटिंग का सिस्टम काम करता है। जब आप प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताते हो तो अगर लोगो को प्रोडक्ट पसंद आता है तो लोग उसको खरीदते भी है तो इसके बदले आपको पैसे मिल जाते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते है

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ बढ़िया Affiliate program को ढूँढना होगा। मेरी सलाह रहेगी की आप यां तो कम कमीशन और ज्यादा सेल वाले Affiliate Program को जॉइन करें या आप हाइ कमीशन परंतु कम सेल वाले Affiliate Program को जॉइन करें।

इसके बाद आपको उन Affiliate Program पर अपना अकाउंट क्रिएट करके Affiliate Link यां Affiliate ID बनानी है। इसके बाद उन प्रॉडक्ट यां सर्विस को अपने Affiliate Link से अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म यां फिर पीपीसी एड लगाकर प्रोमोट कर सकते है। जब आपके प्रोमोट किए हुए प्रॉडक्ट को कोई यूजर खरीदता है तो आपको उसकी हर एक सेल के बदले में कमीशन मिलता है। इस प्रकार आप अपने प्रॉडक्ट को बनाए बिना किसी दूसरे के प्रॉडक्ट की सेल करवाकर अच्छे पैसे Affiliate Marketing से कमा सकते है।

इसके अलावा आप Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए कोई Niche Website यां यूट्यूब चैनल भी बना सकते है इससे आपके प्रॉडक्ट की सेल बढ़ सकती है। आप अलग अलग Platform से अपने Affiliate Link को प्रोमोट करके अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अंदर आप जितनी ज्यादा सेल करवाते है आपको उतना ज्यादा कमीशन और पैसा मिलता है। आज ऐसे अनेक Affiliate Marketer है जो हर महीने लाखों रुपए Affiliate Marketing से कमाते है।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे स्टार्ट करें?

दोस्तो Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपके पास में एक प्लैटफ़ार्म होना जरूरी है जैसे की फेसबुक पेज ,यूट्यूब चैनल , इंस्टाग्राम पेज या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ आपको लोग जानते है मतलब आपके पास लोग होना जरुरी है तभी आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हो । ताकि उस प्लैटफ़ार्म पर आप अपने Affiliate Link वाले प्रॉडक्ट को प्रोमोट कर सकें।

अगर आपके पास अभी कोई भी ऑडिएंस बेस्ड प्लेटफार्म नहीं है जहाँ से आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सको तो आगे हमने आपको बताये हैं की कौन कौन से तरीके है जिनकी मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट कर सकते हो –

affiliate marketing कैसे start करें बेसिक स्टेप –

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ बेसिक स्टेप है उनको क्लियर करना होगा चलिए जानते हैं –

एफिलिएट niche /category चुने :-

सबसे पहले दोस्तों आपको एक कैटेगरी niche डिसाइड करना होगा जिसमे आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हो मतलब आप जिस प्रकार के प्रोडक्ट सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करना चाहते हो आपको उस कैटेगरी को डिसाइड करना होगा।

एग्जांपल के लिए मोबाइल फोन, हेडफोन, डीएसएलआर कैमरा, हेल्थ रिलेटेड प्रोडक्ट, ब्यूटी एंड फिटनेस प्रोडक्ट आदि यह सभी अलग-अलग केटेगरी है तो सबसे पहले आपको कोई एक कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा।  एक कैटेगरी  से रिलेटेड मार्केटिंग करने से आप को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको एक ही केटेगरी के ऑडियंस को टारगेट करना पड़ता है।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए प्लेटफार्म सेलक्शन

दूसरा स्टेप है कि आपको कोई एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चुनना होगा जहां पर आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट ओर सर्विस को प्रमोट कर सकते हो आप ऑनलाइन कोई भी एक प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम और ब्लॉग वेबसाइट इनमें से आप किसी भी प्लेटफार्म को चुन सकते हो इन पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा और अपना पेज क्रिएट करना होगा अगर यूट्यूब पर है तो आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना होगा।

एफिलिएट प्रोग्राम को ढूंढना

 अब दोस्तों जो भी कैटेगरी आपने सिलेक्ट की है उस से रिलेटेड आपको एफिलिएट प्रोग्राम सर्च करने होंगे जैसे कि amazon एफिलिएट , earnkaro, vcommision,अदि।

कंटेंट क्रिएशन और लीड जेनरेशन

इसके बाद उसके बाद आती है कॉन्टेंट बनाने की अब आपने अपना पेज बना लिया है आपने कैटेगरी सेलेक्ट कर ली है जिससे आप प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करना चाहते हो। इसके बाद आपको काम करना है कॉन्टेंट बनाने पर आपको उस उन प्रोडक्ट ओर सर्विस से रिलेटेड कॉन्टेंट बनाना होगा जैसे की इमेज वीडियो उन प्रोडक्ट का रिव्यु आदि आपको करना होगा। आपको ऐसा कांटेक्ट क्रिएट करना होगा कि ताकि लोग आपके आपके प्रोडक्ट ओर सर्विस को खरीद सके।

कॉन्टेंट क्रिएट करने के साथ-साथ आपको अपनी ऑडियंस को भी buildup करना होगा जब आपकी ऑडियंस बिल्डअप हो जाएगी तो आप आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छा खासा sell जनरेट कर सकते हो और एफिलिएट मार्कटिंग से पैसे कमा सकते हो।

तो दोस्तों यह थे कुछ बेसिक स्टेप जो कि आपको एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले करना चाहिए चलिए आप जानते हैं कौन-कौन से मेथड हैं जिनकी मदद से आप मार्केटिंग कर सकते हो

ब्लॉग वेबसाइट बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करें

सबसे आसान और लंबे समय तक Affiliate Marketing को चलाने के लिए आपको ब्लॉग वेबसाइट शुरू करना चाहिए। आप किसी भी प्रॉडक्ट यां Niche से जुड़ा ब्लॉग बनाकर लोगों को Informational Article शेयर कर सकते है। जिसके अंदर आप अपने Affiliate Link को प्रोमोट कर सकते है। इससे यूजर को आपके आर्टिक्ल में दी गयी जानकारी पसंद आती है तो वह आपके लिंक पर क्लिक करके उस प्रॉडक्ट को खरीदता है। इससे आपको काफी अच्छा कमीशन मिलेगा और आपके ब्लॉग पर आने वाले ट्रेफिक को आप पैसे में भी बदल पाएंगे।

दोस्तों अगर आपको पता नहीं है कि blog और ब्लॉग्गिंग क्या होती है तो आपको बता दें कि ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती  है जिस पर आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते हो और आपका जो आर्टिकल होता है वह गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाया जाता है अगर आपका आर्टिकल इनफॉर्मैटिक होता है तो आपका आर्टिकल गूगल सर्च रिजल्ट में फर्स्ट पेज पर रैंक करता है इससे लोग आपके आर्टिकल पर पढ़ने के लिए आते हैं इसकी मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो आप अपने blog पर प्रोडक्ट के रिव्यु लिखकर आर्टिकल को rank करा कर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो। 

 ब्लॉग ब्लॉगिंग क्या होती है फ्री में ब्लॉग /वेबसाइट कैसे बनाये जानिए

फेसबुक की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करें

दोस्तों फेसबुक को सभी लोग जानते हैं और यूज़ भी करते है फेसबुक पर आपको ऑडियंस आसानी से मिल जाती है। फेसबुक पर आप फेसबुक पेज बनाकर ,फेसबुक ग्रुप बनाकर या ज्वाइन करके अदि तरीको से अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो।

फेसबुक एक बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो सकता है जहां से आप एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट कर सकते हो फेसबुक पर आपको लोग आसानी से मिल जाते हैं इसके लिए आपको सिंपल एक फेसबुक पेज बनाना होगा। उसके बाद आप उस प्रोडक्ट सर्विस से रिलेटेड पोस्ट इमेज, वीडियोस उस पेज पर अपलोड करना शुरू कर दें इसके बाद धीरे-धीरे लोग आपकी पेज पर आने शुरू हो जाएंगे और आपके प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदने लगेंगे इससे आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाएगा

 फेसबुक पेज के अलावा आप फेसबुक पर फेसबुक ग्रुप बना सकते हो या फिर जो पहले से बने हुए ग्रुप है उनको ज्वाइन कर सकते हो उन पर भी आप अपने प्रोडक्ट सर्विस से रिलेटेड कांटेक्ट अपलोड कर सकते हो

फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें जानिए स्टेप बाय स्टेप

इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करें

दोस्तों इंस्टाग्राम भी सोशल मीडिया का एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अच्छी खासी ऑडियंस मिल जाएगी। इंस्टाग्राम पर आप अपना पेज बनाकर एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हो।

इंडिया में टिक टॉक बंद होने के बाद इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है खासकर कि इंस्टाग्राम के reels फीचर के लिए तो हम कह सकते हैं कि आज के समय में इंस्टाग्राम एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो सकता है फेसबुक की तरह ही इंस्टाग्राम पर भी आपको एक पेज बनाना होगा उस पर आपको अपने प्रोडक्ट सर्विस से रेलटेड content डालना होगा आप प्रोडक्ट ओर सर्विस से रिलेटेड reels वीडियो बना सकते हो तो इस प्रकार आप इंस्टाग्राम से मार्केटिंग शुरू कर सकते हो।

एफिलिएट फ़नल बनाकर

दोस्तों आप एक एफिलिएट फ़नल तैयार करके भी एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हो ,अगर आप फ़नल डिज़ाइन क्या होता है और फ़नल कैसे तैयार करते है तो आप यह पोस्ट जरूर पढ़े – फ़नल डिजाइनिंग क्या है ,डिजिटल मार्केटिंग फ़नल क्या है जानिए  

यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करें

दोस्तों यूट्यूब आज के टाइम में हर कोई यूज़ करता है और यूट्यूब आपको यूट्यूब आपको पैसे कमाने का मौका भी देता है आप यूट्यूब पर फ्री में यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडियो डालकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो साथ में आप एफिलिएट मार्केटिंग भी यूट्यूब की मदद से कर सकते हो।

यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करने के लिए आपको यूट्यूब पर एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिस पर आप प्रोडक्ट सर्विस के रिव्यु वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते साथ में आप लोगों को सुझाव दे सकते हो कि कौन सा प्रोडक्ट उनको खरीदना चाहिए उसका लिंक आपको अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देना होगा तो जब भी लोग आपकी वीडियो को देखेंगे अगर किसी को कोई भी प्रोडक्ट पसंद आता है तो वहां आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को बाय करेगा इससे आपको कमीशन मिल जाएगा। अगर आपकी वीडियो एक लाख लोग भी देखते हैं तो उसमें से उस प्रोडक्ट को 1000 लोग भी उसको खरीदते हैं तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बनाकर –

आज यूट्यूब शॉर्ट्स काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आप यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बनाकर भी Affiliate Marketing कर सकते है। आप उस प्रॉडक्ट के बारे में यूट्यूब विडियो बनाकर लोगों को जानकारी दे सकते है। इसके साथ ही अगर किसी यूजर को उस प्रॉडक्ट को खरीदना है तो आप उसमें अपना Affiliate Link देकर सेल करवा सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स आपको काफी अच्छा पैसा Affiliate Marketing से कमा कर दे सकता है। परंतु इसके लिए आपको शुरुआत में अच्छा काम करना होगा और विडियो की क्वालिटी पर ध्यान देना होगा।

अन्य प्लैटफ़ार्म –

अगर आपकी सोश्ल मीडिया पर अच्छी पकड़ है तो आप अपने सोश्ल मीडिया से भी Affiliate Product को प्रोमोट करके अच्छी कमाई कर सकते है। इसके अलग गूगल एडवर्ड यां Facebook कैंपेन चलाकर प्रॉडक्ट की सेल करवाकर भी आप Affiliate Marketing शुरू कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे ज्वाइन करें

  • सबसे पहले आप जिस प्रॉडक्ट को प्रोमोट करना चाहते है उस प्रॉडक्ट से जुड़े कुछ बढ़िया कमिशन देने वाले Affiliate Program को सर्च करें।
  • उस प्रॉडक्ट के Affiliate Program के कमीशन और Affiliate Structure को चेक करें।
  • इसके बाद आपने उस Affiliate Program पर अपना अकाउंट क्रिएट करना है।
  • इसके बाद आपने उस Affiliate Program में अपना Affiliate Link और आईडी क्रिएट करनी है।
  • आप अपने Affiliate Link की मदद से प्रॉडक्ट को शेयर करके प्रॉडक्ट को सेल करवा सकते है।

बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम इन इंडिया

भारत के अंदर बहुत सारे Affiliate प्रोग्राम है परंतु इनमें से बहुत कम ही प्लैटफ़ार्म ऐसे है जिनका कमीशन स्ट्रक्चर काफी अच्छा है। हम आपको कुछ सबसे बढ़िया और अच्छे कमीशन देने वाले Affiliate प्रोग्राम के बारे में बता देते है।

Amazon Affiliate –

आजकर हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है और इसमें ज़्यादातर यूजर की पसंदीदा वैबसाइट Amazon है। Amazon का भी अपना एक Affiliate Program है। इसके अंदर आपको 1 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है।

Amazon की वैबसाइट पर करोड़ों प्रॉडक्ट है और यह एक trusted वैबसाइट होने के कारण यूजर इस वैबसाइट से प्रॉडक्ट खरीदते है। आप इस वैबसाइट पर मौजूद किसी भी प्रॉडक्ट पर Affiliate Marketing करके अच्छी कमाई कर सकते है।

Amazon Affiliate में आप जिस प्रॉडक्ट को प्रोमोट करते है उसके अलावा भी किसी प्रॉडक्ट की सेल होती है तो आपको कमीशन मिलता है। साथ ही आपके लिंक से एकबार यूजर क्लिक करके चला जाता है तो उसकी cokies 24 घंटे सेव रहती है। अब वह यूजर 24 घंटे में कोई भी प्रॉडक्ट अमजोन पर जाकर खरीदेगा तो उसका आपको कमीशन मिलेगा।

Reseller Club –

अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे है तो यह Affiliate Program आपके लिए काफी बढ़िया रहेगा। इसमें यूजर एक सेल करवाने पर भी 2500 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक आराम से कमा सकता है।

इसके अंदर Cokies टाइम 60 दिन का होता है और मिनिमम payout भी 50 रुपए का है। जिस कारण काफी सारे Affiliate Marketer का यह पसंदीदा Affiliate Program है।

vCommission –

यह भारत का एक सबसे पुराना और बड़ा Affiliate Program है। जहां पर हजारो ई कॉमर्स कंपनी रजिस्टर है। आप इस प्लैटफ़ार्म पर अपना अकाउंट बनाकर किसी भी ई कॉमर्स कंपनी के प्रॉडक्ट को प्रोमोट करके अच्छी कमाई कर सकते है।

इस प्लैटफ़ार्म का मिनिमम पेआउट 50 डॉलर का है। Agoda, Myntra, AliExpress, and SnapDeal जैसी 14 हजार से भी ज्यादा कंपनी इस प्लैटफ़ार्म पर रजिस्टर है। आप इन सबका Affiliate इसी एक प्लैटफ़ार्म से ही कर सकते है।

Hosting Affiliate –

बाजार में काफी सारी होस्टिंग कंपनी है जिनका आप Affiliate कर सकते है। इन कंपनी की होस्टिंग का प्रमोशन करने पर आपको सेल पर 6 प्रतिशत तक का कमीशन मिल सकता है। इसमें आपको 5000 तक एक सेल पर भी कमाई हो सकती है।

इसके अलावा भी काफी सारे Affiliate Program है जिनहे भी आप जॉइन कर सकते है जैसे :-

  • Flipkart Affiliate
  • BigRock Affiliate
  • DGM India
  • Yatra Affiliate
  • Admitad
  • eBay Affiliate
  • GoDaddy Affiliate
  • Shopclues Affiliate
  • CJ Affiliate
  • Shopify Affiliate

इसके अलावा भी इंटरनेट पर हर एक प्रॉडक्ट के अलग अलग Affiliate Program बने है जिनहे जॉइन करके आप किसी भी प्लैटफ़ार्म पर प्रोमोट करके अच्छी कमाई कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखें।

Affiliate Marketing सीखना एक ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। आज इंटरनेट पर आपको अनेक ऐसे कोर्स मिल जाते है जिनकी मदद से आप Affiliate Marketing को सीख सकते है। परंतु आपको मेरी सलाह रहेगी की आप कोर्स खरीदने के बजाय Practical सीखना शुरू करें। यूट्यूब पर अनेक ऐसे चैनल है जिन पर आपको Affiliate Marketing काफी बढ़िया तरीके से सीखने को मिल जाएगी। इसके अलावा आप ब्लॉग पढ़कर भी Affiliate Marketing को सीख सकते है।

WsCube Tech –

मैं खुद इस यूट्यूब चैनल से Affiliate Marketing खुद सीख रहा हूँ। अगर आपको Affiliate Marketing यां डिजिटल मार्केटिंग फ्री में हिन्दी में सीखना है तो इस चैनल पर आपको अच्छी विडियो मिल जाएगी। इसके अलावा काफी सारे इंग्लिश चैनल भी है जहां आपको Affiliate Marketing के बारे में सीखने को मिल सकता है।

एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे और नुकसान

हर एक फील्ड में दो पहलू होते है उसी प्रकार Affiliate Marketing के भी फायदे और नुकसान दोनों ही है। परंतु नुकसान की बजाय फायदे इसमें ज्यादा देखने को मिलते है।

एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे

  • इसके अंदर आपको अपनी सेल के आधार पर पैसे कमाने का मौका मिलता है। आप जितना ज्यादा कंपनी के प्रॉडक्ट की सेल करवाते है उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
  • इसमें अनेक ऐसे प्रॉडक्ट है जिनकी एक सेल करवाकर भी आप हजारों रुपए कमा सकते है।
  • आने वाले समय में Affiliate Marketing में काफी ज्यादा स्कोप देखने को मिलेगा।
  • Affiliate Marketing के अंदर आपको अपना प्रॉडक्ट यां सर्विस देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • इसे आप बिना इनवेस्टमेंट के भी शुरू कर सकते है बस आपको अपना टाइम इन्वेस्ट करना होगा।
  • आप अलग अलग फील्ड में Affiliate Marketing करके देख सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग के नुकसान

  • Affiliate Marketing में आप सेल नहीं कर पाते है तो आपकी कमाई शून्य भी सकती है। यहाँ उतार चढ़ाव ज्यादा देखने को मिलेगा।
  • हर फील्ड की तरह इसमें आपको शुरूआत में काफी कंपीटीशन देखने को मिलेगा।
  • अगर प्रॉडक्ट की डिमांड कम होती है तो इसका असर सीधा आपकी कमाई पर पड़ता है।

इसके अलावा भी काफी छोटे छोटे डिस एडवांटेज इस फील्ड में है।

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है।

इस सवाल का सही और सटीक जवाब देना काफी कठिन काम है। यह आपकी स्किल, आपके experience पर निर्भर करता है। काफी सारे Affiliate Marketer जहां हर महीने करोड़ों रुपए भी Affiliate Marketing से बना रहे है वहीं कुछ लोग 10 हजार का आंकड़ा भी नहीं छु पा रहे है।

परंतु काफी सारे सर्वे में ये बात आई है की एक Avarage Affiliate Marketer जिसने कम से कम 1 साल इस फील्ड में अच्छे ढंग से काम किया हो वह 1 लाख से 2 लाख महिना आराम से कमा सकता है। यह आंकड़ा कम ज्यादा भी हो सकता है क्योंकि यह आपके Affiliate प्रॉडक्ट और उसकी सेल पर मिलने वाले कमिशन पर भी निर्भर करता है।

निष्कर्ष –

तो दोस्तो हमने आज के आर्टिक्ल के अंदर आपको पूरे विस्तार से एफिलिएट मार्केटिंग क्या है,एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखें,एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते है,भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें इससे जुड़ी जानकारी शेयर कर दी है। मुझे उम्मीद है इस आर्टिक्ल को आपने पूरा पढ़ा है तो आपको Affiliate Marketing से जुड़े सभी सवालों का जवाब मिल चुका होगा।

आपका कोई Affiliate Marketing से जुड़ा कुछ अन्य सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है। आर्टिक्ल पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर करना न भूलें।

इस पोस्ट के लेखक – Mr Pawan singh (blogger ,SEO expert)

पवन जी के लिए स्पेशल थैंक्स ,उन्होंने काफी अच्छी और इन्फोर्मेटिव जानकारी इस पोस्ट के माद्यम से हमारे साथ शेयर की ,दोस्तों इसी प्रकार के इंफॉर्मेटिव जानकरी के इनके ब्लॉग HUBBY DIGITAL को जरूर चेक आउट करें इस ब्लॉग पर ये इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड काफी अच्छा क्वालिटी कंटेंट ,इनफार्मेशन शेयर करते है।

यह भी जरूर पढ़े –डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे करें जानिए सम्पूर्ण जानकारी 

1 thought on “affiliate marketing कैसे स्टार्ट करें step by step –”

  1. Kya hum affiliate marketing ko mobile phone pe sekh sakte hai

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker