ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step

आज के समय में बहुत सारे लोग काफी अच्छा पैसा इंटरनेट से ऑनलाइन बना रहे हैं कुछ लोग पार्ट टाइम साइड इनकम के लिए ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो कुछ लोग बॉस फ्री लाइफ जीने के लिए फुल टाइम ऑनलाइन बिज़नेस करके पैसा कमाना चाहते हैं। बात करें ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से पैसे कमाने की तो ऑनलाइन पैसा कमाना इतना आसान भी नहीं और ज्यादा मुश्किल भी नहीं वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं इंटरनेट और मोबाइल की मदद से पैसे कमाने के लेकिन दोस्तों कुछ ही आसान और कारागार तरीके हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो उनमें से एक तरीका है ब्लॉग्गिंग सबसे आसान तरीका है इंटरनेट से पैसे कमाने का,तो जानते हैं ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये।

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये | Free में Blog कैसे बनाये step by step
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

ब्लॉग क्या है और free में ब्लॉग कैसे बनाये

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको पूरी इनफार्मेशन मिलेगी जैसे ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये , ब्लॉग्गिंग क्या है ,मोबाइल फ़ोन से ब्लॉग कैसे बनाये,ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाये अदि तो दोस्तों जानने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

ब्लॉग क्या है (what is blog in hindi)

ब्लॉग एक ऑनलाइन डायरी है जिसपर राइटर अपनी रुचिअनुसार उपयोगी बिषय पर आर्टिकल लिखता है यह वेबसाइट का एक प्रकार है (blog is types of website ) जिस पर ज़्यदातर लिखा हुआ कंटेंट ,आर्टिकल होते कंटेंट किसी भी विषय से सम्बंधित हो सकता है।

ब्लॉग्गिंग क्या है (what is blogging in hindi)

ब्लॉग पर content create करना ब्लॉग्गिंग कहलाता है। कंटेंट कुछ भी हो सकता है जैसे आर्टिकल पोस्ट करना ,कोई इनफार्मेशन शेयर करना ,कोई news publish करना ,photography etc .

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म

आप अगर ब्लॉगिंग करना चाहते है तो आप कई तरह के प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है। आप अपने जरूरत के अनुरूप ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।

1. Google Blogger (free)

यह सबसे पहला और आज से कुछ वर्ष पहले तक सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ब्लॉगिंग प्लेटफार्म था। इस ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर आपको अपनी ब्लॉग साइट क्रिएट करने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है।

2. WordPress (paid)

आज के समय में वर्डप्रेस का इस्तेमाल 60 मिलियन से अधिक लोग कर रहे है। आज इंटरनेट पर मौजूद 20 प्रतिशत से अधिक वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही चलती है। अगर आपको टेक्निकल नॉलेज नही है लेकिन आप अपना खुद का एक ब्रैंड वेबसाइट क्रिएट करना चाहते है तो वर्डप्रेस आपके लिए सबसे बेहतर माना जा सकता है।

3. Tumblr (paid )

यह Tumblr यूथ के बीच में काफी फैमर्स माना है। अगर आप अन्य ब्लॉग साइट की तुलना इससे करते है तो इसका डिजाइन कुछ अलग है और इसका यूजर इंटरफेस भी इतना कोई सिंपल नहीं है। अगर आप कोई नए यूजर है तो आपके लिए Tumblr प्लेटफार्म का उपयोग करना सबसे कठिन माना जा सकता है।

वर्ड प्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाए?

अगर आप ब्लॉग वेबसाइट को एक लेकर सीरियस है और आप ब्लॉगिंग को करियर के रूप में ही मानते है तो हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म की जगह अपनी ब्लॉग वेबसाइट को वर्डप्रेस पर क्रिएट करना चाहिए। यह आपको ब्लॉगिंग करने में काफी मदद कर सकता है।

स्टेप 1: आपको सबसे पहले अपने डिवाइस या कंप्यूटर में वर्डप्रेस के ऑफिशियल पेज पर जाना होगा।

स्टेप 2: आपको उसके बाद वर्डप्रेस साइट पर जाने के बाद start your website पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: इसके बाद आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट को किस कैटेगरी में क्रिएट करना चाहते है, आपको उसके आधार पर कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 4: मान लीजिए आपको tech से जुड़ी ब्लॉग वेबसाइट क्रिएट करनी है तो आपको उसके अनुरूप ही कैटेगरी पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5: आपको कैटेगरी को सेलेक्ट करने के बाद sub category का चुनाव करना होगा।

स्टेप 6: जब आप सब कैटेगरी को सेलेक्ट कर लेते है तो उसके बाद आपको theme को सेलेक्ट करना होता है।

स्टेप 7: जब आप theme को सेलेक्ट कर लेते है तो उसके बाद आपको Domain name को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको फ्री के domain चाहिए तो आप उस पर भी क्लिक कर सकते है।

स्टेप 8: इसके बाद आपको वर्डप्रेस के प्लान को चूस करना होगा। आप अपनी जरूरत के आधार पर प्लान को सेलेक्ट कर सकते है।

स्टेप 9: इसके बाद आपको अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा। जिसके लिए आपको यूजर नेम और पासवर्ड को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 1०: इस तरह से आप आसानी से वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग वेबसाइट क्रिएट कर पाने में सक्षम हो जायेंगे।

ब्लॉग्गिंग कैसे करे ,मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये :-

अगर आप अभी beginner हो ,आपको ब्लॉग्गिंग बारे में थोड़ी बहुत नॉलेज है थोड़ा बहुत आपने ब्लॉग्गिंग के बारे में सुना है और आप एक अपना फ्री ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हो तो आप यह आर्टिकल पूरा और ध्यान से पढ़ें ।

दोस्तों एक ब्लॉग free और paid दोनों प्रकार से बनाया जा सकता है अगर कोई अपना ब्लॉग स्टार्ट करना चाहता है तो उसको हमेसा फ्री ब्लॉग से शुरू करना चाहिए फ्री ब्लॉग से काफी नयी चीजे सीखने को मिलती है तो फ्री में ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म blogger.com है ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है ब्लॉगर पर आप अपना फ्री में ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हो.यह काफी आसान है ब्लॉगर इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा नॉलेज की जरूरत नहीं होती है।
ब्लॉगर पर अपना फ्री ब्लॉग कैसे बनाये।

एक फ्री ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको एक जीमेल आईडी,इंटरनेट और लैपटॉप या मोबाइल आपके पास होना जरूरी है। आपको लिखने में इंटरेस्ट होना चाहिए ,writing or describe skills आपकी अच्छी होनी चाहिए,आपके पास टॉपिक होना चाहिए जिसके बारे में आपको अच्छा नॉलेज हो ,आप उस टॉपिक पर काफी अच्छे -अच्छे आर्टिकल लिख सकते हो अब आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हो ,यहाँ पर में आपको short में बताऊंगा की कैसे blogger पर ब्लॉग बना सकते है ,ज़्यदा जानकारी के लिए आप youtube पर search कर सकते हो वहाँ आपको काफी अच्छी अच्छी video मिल जाएगी ,आर्टिकल में आपको सब कुछ नहीं बता पाउँगा की कैसे ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाते हैं।

Free me Blog Kaise Banaye step by step (blogger

# step 1 – अब सबसे पहले आपको अपने chrome browser में जाना है और गूगल पर सर्च करना है ब्लॉगर। सर्च करने के बाद आपको blogger.com पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा इसमें आपको create a blog पर क्लिक करना है। अगर आपकी एक से अधिक जीमेल id है तो कोई एक जीमेल को सेलेक्ट करे।

#step 2 – अब आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है आप अपने हिसाब से अपने ब्लॉग का नाम choose कर सकते है आप जिस भी topic से related ब्लॉग बना रहे हो उसी से related आपके ब्लॉग नाम होगा तो काफी अच्छा रहेगा, आप अपने नाम से भी ब्लॉग बना सकते हो ,उसके बाद next click करे।

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step

# step 3 – अब आपको अपने ब्लॉग का url ( इसे ब्लॉग का main address या domain name भी कह सकते है )बनाना है जो आपके blog का नाम है वही आप अपने ब्लॉग का address भी रखें,उसके बाद save पर click करे ,अब आपका ब्लॉग ready है,अब आप यहाँ पर आप पोस्ट लिख सकते हो।

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step

अब यहाँ पर आपको बहुत सारे option देखने को मिलते हैं।

सबसे पहला option है post का यहाँ पर आप अपने सारे पोस्ट देख सकते हो। इसके ऊपर ऑप्शन मिलता है new post का यहाँ क्लिक करिंगे तो यहाँ से आप अपनी new post लिख सकते हैं।

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step
  • दूसरा option मिलता है stats का यहाँ से आप ,अपने ब्लॉग को कितने लोगो ने देखा है कितना दिन का page view है वो check कर सकते हैं।
  • अगला option होता है comment का ,जितने भी लोगो ने आपके ब्लॉग पर comment किया है वो आप यहाँ पर देख सकते हो।
  • अगला option मिलता है earning का , यहाँ से आप अपने ब्लॉग को adsense से approve करा कर पेंसे कमा सकते हो।
  • अगला option होता है pages का ,यहाँ से आप अपने ब्लॉग पर पेज add कर सकते हो ,जैसे about us जिसमे आप अपने बारे में बता सकते हो।
  • अगला option मिलता है layout का ,यहाँ से आप अपने ब्लॉग को अपने according design कर सकते हो ,
  • अगला option मिलता है theme का ,यहाँ से आप अपने ब्लॉग की theme चेंज कर सकते हो।
  • इसके बाद आता setting का ऑप्शन यहाँ पर आपको कुछ basic सेटिंग होती है उनको करना है।

दोस्तों अगला स्टेप आपको ब्लॉग की बेसिक सेटिंग करना होगा और कोई अच्छी सी थीम को अपलोड करना होगा। इसके बाद आपका ब्लॉग तैयार हो जायेगा। इसके बाद आप अपने ब्लॉग रोजाना पोस्ट करे ,starting में बहुत काम पेज views आते इसके लिए hopeless ना होना ,बस आपको सही keywords research ,SEO करके पोस्ट लिखनी है कुछ समय के बाद आपके ब्लॉग पर पेज view बढ़ने लगते हैं।

एक important question हैं जो सभी beginner हिंदी ब्लॉगर के mind में होता हैं –

ब्लॉगर पर हिंदी भासा में ब्लॉग कैसे लिखे –

दोस्तों अब ब्लॉग ready हो गया है , ब्लॉग topic भी choose कर लिया है अब बारी आती है post लिखने की और पोस्ट लिखने के लिए language का selection करना जरुरी है अब अगर आपको english लिखनी अच्छी आती है तब आप इंग्लिश में ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो,अब जिनको english नहीं आती है या हिंदी में ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो उनके लिए हिंदी format में कैसे लिखे How can I write in Hindi in Blogger? तो दोस्तों अगर आप blogger use करते हो तो वंहा पर आपको option मिल जाता है। इसके लिए आपको पोस्ट editor open करना है ,

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step

इसके बाद सबसे लास्ट में थ्री डॉट (more option ) पर जाना है click करना है इसके बाद कुछ और option open होंगे ,

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step

इसके बाद सबसे लास्ट से पहले वाले option (input tool )पर click करना है उसके बाद language select (hindi ) करना,

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step

उसके बाद यह option post editor में शो हो जायेगा उसके बाद यहाँ से उसको active करना है अब आप हिंदी format में ब्लॉग लिख सकते हैं।

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step

दोस्तों ब्लॉगर पर तो आपको option मिल जाता है लेकिन अगर आप wordpress उसे करते हो तो वहां पर आपको wphindi plugins मिल जाता हैं जिनकी मदद से आप हिंदी में ब्लॉग्गिंग कर सकते हो।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

  • आप अगर एक ब्लॉगर बनना चाहते है और आप ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है,
  • आप चाहे तो आप अपने ब्लॉग साइट पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है।
  • आप अगर चाहे तो आप ब्लॉग साइट पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल प्राप्त करके भी पैसे कमा सकते है।
  • अगर आप चाहे तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
  • आप चाहे तो आप अपने ब्लॉग साइट पर अपने द्वारा बनाई गई ebook को भी बेचने का काम कर सकते है। अगर कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग साइट का रेगुलर विजिटर होगा तो वो आपके ब्लॉग साइट पर मौकुर Ebook को जरूर खरीदेगा।
  • आपके ब्लॉग साइट पर अगर काफी अच्छा ट्रैफिक है तो आप उस साइट पर guest post हासिल करके भी कमाई कर सकते है।
  • अगर आप चाहे तो आप अपनी वेबसाइट पर किसी ब्रांड या कंपनी के स्पॉन्सर पोस्ट पर भी ऐड कर सकते है और कमाई कर सकते है। आप इस तरीके से काफी अच्छा अमाउंट कमा सकते है।
  • आप अगर ब्लॉगर है और आपके वेबसाइट पर अधिक पैसा ही नही है तो आप कंटेंट राइटिंग करके भी पैसे कमा सकते है। आप दूसरे साइट के लिए कंटेंट राइटिंग करके आसानी से अपना खर्चा निकाल सकते है।

ब्लॉगिंग के फायदे और नुकसान क्या हैं

  • दोस्तों ब्लोगिंग के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी है तो चलिए जानते हैं –
  • ब्लॉगिंग के फायदे
  • ब्लॉगिंग करने के लिए किसी प्रकार की क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं होती है कोई भी ब्लॉगिंग सीख कर ब्लॉगिंग कर सकता है।
  • ब्लॉगिंग करके आप किसी सरकारी जॉब से अच्छा पैसे कमा सकते हो।
  • घर बैठे ब्लॉगिंग कर सकते हो ,कंही जाने की जरुरत नहीं होती न ही किसी प्रकार की जगह ऑफिस की जरुरत होती है।
  • ब्लॉगिंग के साथ साथ आपको कई अन्य स्किल्स सीखने को मिलती है जैसे SEO ,वेब डिजाइनिंग अदि।
  • ब्लॉग आप फ्री में शुरू कर सकते हो और मेहनत करके करोड़ो का बिज़नेस भी बना सकते हो।
  • ब्लॉगिंग आपको पैसिव इनकम देता है मतलब आप काम करो या नहीं फिर भी आपको पैसे मिलते रहते है।
  • समय की कोई पाबंधी नहीं होती है आप अपने मालिक खुद होते हो।
  • ब्लॉगिंग से आप इंटरनेट पर नाम बन सकता है।
  • आप ब्लॉगिंग पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों कर सकते हो।
  • ब्लॉगिंग के नुकसान
  • शुरुआत में आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है आपको सीखना पड़ता है।
  • आपको शुरुआत में काफी समय भी लग सकता है एक सफल ब्लॉगर बनने में और पैसे कमाने में।
  • 100 में से 10 ही लोग ब्लॉगिंग में सफल हो पाते है।
  • कंप्यूटर पर ज़्यदा कार्य करने से आपको आँखो की समस्या हो सकती है।
  • कॉम्पिटिशन काफी ज़्यदा हो चूका है ,इस कारण से सफल होने के चांस कम होते हैं।
  • ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड पूछे जाने वाले ज़्यदातर सवालो के जबाब (FAQ)

ब्लॉगिंग कैसे सीखे?

दोस्तों आज के समय में ब्लॉग्गिंग सीखना आसान हो चूका है यूट्यूब की मदद से ,आपको यूट्यूब पर काफी सारे प्रो ब्लॉगर मिल जायेंगे जो आपको अच्छे से ब्लॉगिंग सीखा सकते है। ब्लॉगिंग सिखने के लिए आपको कोई भी कोर्स करने की जरुरत नहीं है आपको ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड सभी जानकारी यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगी इसके लिए हमने बेस्ट यूट्यूब चैनल की लिस्ट तैयार की जहाँ से आप A to Z ब्लॉगिंग सीख सकते हो।
10 बेस्ट यूट्यूब चैनल जहाँ से आप फ्री में ब्लॉग्गिंग सीख सकते हो जानिए

ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें?

दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हो और आपको लिखने का कोई नॉलेज नहीं है तो आप सबसे पहले फ्री ब्लॉगर पर अपना एक ब्लॉग बनाये और उसपर लिखना शुरू करें ,धीरे -धीरे आपकी राइटिंग स्किल इम्प्रूव हो जाएगी ,साथ में आप दुसरो के ब्लॉग आर्टिकल पढ़े ,उनको देखे की कैसे उन्होंने लिखा है।

ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

दोस्तों हर जगह पैसे कमाना आपकी स्किल और मेहनत पर डिपेंड करता है। ब्लॉग में भी आप जितनी मेहनत करोगे उतना अच्छा पैसा कमा सकते हो। एक सफल ब्लॉगर इतना पैसे कमा लेता है की उसको किसी जॉब करने की जरुरत नहीं पड़ती है।
ब्लॉग या ब्लॉगिंग से आप कितना पैसा कमा सकते हो और इंडिया के टॉप ब्लॉगर की कमाई कितनी है जानिए

ब्लॉग से इनकम कैसे होती है?

दोस्तों ब्लॉग से इनकम करने के बहुत सारे तरीके है जैसे गूगल एडसेंस से ,एफिलिएट मार्केटिंग से ,स्पॉन्सरशिप से ,ब्लॉग सेल,बैकलिंक देकर और गेस्ट पोस्ट से आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो।

इंडिया में ब्लॉगिंग का फ्यूचर क्या होने वाला है ? क्या 2023 में भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है ?

दोस्तों इंडिया में अभी ब्लॉगिंग अपने शुरूआती दौर में है अभी 50 % लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते है आने वाले समय में यह आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ने वाला है। पूरी पोस्ट पढ़े -इंडिया में हिंदी ब्लॉगिंग का फ्यूचर क्या है जानिये।

क्या ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन खरीदना जरूरी है?

अगर आप अपना खुद का ब्लॉग क्रिएट करना चाहते है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो आप आपको ब्लॉगर पर अपनी ब्लॉग साइट क्रिएट करने पर फ्री में एक सब-डोमेन प्राप्त हो जाता है। वहीं अगर आप चाहे तो आप blogger पर एक custom domain प्राप्त कर सकते है लेकिन वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग दोनो ही चीजों को खरीदना जरूरी है। अगर आप ब्लॉगिंग को करियर के रूप में देख रहे है तो आपको एक अच्छा डोमेन लेना बेहद जरूरी बन जाता है।

क्या मुझे 2023 में ब्लॉग शुरू करना चाहिए?

जी हां, आपको साल 2023 में जरूर अपना ब्लॉग साइट शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए। यह आपके लिए एक अर्निंग सोर्स के रूप में काम कर सकता है और आप इस माध्यम से लंबे समय तक काम करेंगे तो यह आपके लिए काफी हद तक लाभकारी भी साबित हो सकता है।

ब्लॉगिंग करके आप कितनी कमाई कर सकते है?

आप अगर आज के समय में ब्लॉगिंग शुरू कर रहे है और आप सोच रहे है कि आप अगले महीने से कमाई शुरू कर लेंगे तो यह आपके लिए मुश्किल होने वाला है। आपको अगर ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमाना है तो आपको शुरुआत के कुछ समय पैसे से ज्यादा ट्रैफिक के बारे में सोचना चाहिए। आप अगर एक सफल ब्लॉगर बन जाते है तो आप प्रति महीने 1000 से 1500 डॉलर की कमाई कर सकते है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा की ब्लॉग क्या है और Free me Blog Kaise Banaye step by step 2023,इस आर्टिकल से सम्बंदित अगर आपका कोई सवाल है तो comment box में टाइप जरूर करे हम आपके सवालो के जबाब देने की पूरी कोशिश करिगे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

6 thoughts on “ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step”

  1. Pingback: rajat
  2. Thanks for your imfermation of bloggar we are can blogger job we are gateup learn of blogger traning on your website page or your youtube chainnal

  3. I really appreciate your hardwork consequently i learn many things from your blog which is a beneficical thing for me so please make more blog like this and Thank you for the quality work and premium knowledge.

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker