Blog post लिखने के लिए new topic कहाँ से ढूंढे- 15 बेस्ट तरीके

दोस्तो ब्लॉगिंग में ब्लॉग वेबसाइट को तैयार करना आसान काम होता है एक ब्लॉग का सेटअप 2-3 घंटों में आराम से किया जा सकता है लेकिन मुख्य काम होता है ब्लॉग पर कंटेंट पोस्ट करना। कंटेंट पोस्ट करने के लिए हमे जरूरत होती है content ideas or blog post topic की, आज के समय मे एक ब्लॉग को successfully चलाने के लिए हमे नए ट्रेंडिंग और unique content ब्लॉग पोस्ट टॉपिक की जरूरत होती है क्योंकि आज के समय मे competition काफी बढ़ गया है जिस कारण पहले से ही हर एक टॉपिक पर आपको सेंकड़ों पोस्ट सर्च इंजन में मिल जायेगी इसलिए इन टॉपिक पर पोस्ट लिखने का कोई फायदा नहीं होता है क्योंकि ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट को रैंक कराने में काफी समय और effort लगता है, हमे जरूरत होती ऐसे new blog post topic की जिस पर सर्च इंजन  में कोई कंटेंट ना हो या जिस पर कम competition हो,ऐसे blog post topic सर्च इंजन में जल्दी रैंक होते है और गूगल के लिए भी वह यूनिक कंटेंट होता है। 

तो दोस्तों ऐसे blog post topic ideas कहाँ से ढूंढे इसी बारे मे हम आपको इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है हम बेस्ट 15 तरीके आपके साथ शेयर करने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए नए नए blog post topic ideas आसानी से ढूँढ सकते है चाहे आपका कोई भी ब्लाग निच हो, तो जानने के लिये आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े। 

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

न्यू ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉपिक कहाँ से ढूढ़े| how to find blog content ideas in hindi .

blog ke liye new blog post topic idea

1. गूगल कीवर्ड प्लानर की मदद से अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए ढूंढे हजारो टॉपिक आईडिया। 

दोस्तो keyword planner Google adword का एक टूल है जिसका उपयोग कीवर्ड रिसर्च के लिए भी किया जाता है, इसकी मदद से हम अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए ideas और टॉपिक ढूंढ सकते है। इसके लिए आपको कीवर्ड प्लानर में अपने ब्लॉग niche को English में type करके search करना है इसके बाद Google keyword planner आपको काफी सारे keyword show करेगा अगर आपका ब्लॉग हिंदी में है तो आपको इन्ही इंग्लिश कीवर्ड को अपने हिन्दी मे convert करना है इन्ही keywords में बहुत सारे ऐसे टॉपिक होते हैं जिन पर सर्च इंजन में कम ही content होता है आपको उन्हीं keyword को अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉपिक बनाना है। 

blog ke liye new blog post topic idea

2. Google trends से ढूंढे न्यू ब्लॉग पोस्ट टॉपिक। 

गूगल ट्रैंड्स गूगल की वेबसाइट है जो गूगल सर्च इंजन में की गयी क्वारी को एनालिसिस करता है यह ट्रेंडिंग और सभी डाटा जो गूगल में सर्च होते हैं उनको शो करता है यहाँ से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉपिक ले सकते हो। इसके लिए आपको अपना निच सर्च करना है यहाँ आपको सभी डाटा मिल जायेगा जिसमे ब्लॉग आईडिया टॉपिक भी हो सकते हैं। 

blog ke liye new blog post topic idea

3. Quora से मिलगे आपको हजारो blog post topic idea 

दोस्तो क्वोरा एक question और answer वेबसाइट है  जहां आपको असंख्य सवाल ओर जवाब मिल जायेंगे। आज के समय मे क्वोरा सोशल मीडिया का काफी पॉपुलर हो प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां आपको करोड़ों users मिल जाएंगे जो विभिन्न सवाल और उनके जवाब क्वोरा पर पोस्ट करते रहते है। ब्लॉग पोस्ट के लिए ideas topic ढूंढने के लिए क्वोरा सबसे अच्छा तरीका है।  

पहला जो तरीका है आपको क्वोरा पर अपने ब्लॉग niche सर्च करना है यहाँ आपको काफी सारे टॉपिक और सवाल आपके ब्लॉग niche से संबंधित मिल जायेंगे।  आपको ऐसे question को लेना है जिनको ज्यादा लोगों द्वारा follow किया हो और जिनका कम ही लोगों द्वारा answer दिया गया हो। 

दूसरा तरीका आपको क्वोरा पर अपने ब्लॉग niche से संबंधित सभी मंच को follow करना है इससे जब भी कोई मंच में सवाल पूछेगा तो आप उस टॉपिक को लेकर अपना एक ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो। 

तीसरा तरीका है आपको क्वोरा पर अपने ब्लॉग niche से संबंधित सबसे ज्यादा views वाले सवाल जवाब ढूंढने है और उसी टॉपिक पर आपको ब्लॉग पोस्ट लिखना है।

blog ke liye new blog post topic idea

दोस्तों क्वोरा से ना सिर्फ आपको new blog post topic मिलेगा ब्लकि आपको अपने ब्लॉग पर traffic भी मिलेगा अगर आप क्वोरा से लिए गए सवाल पर ब्लॉग पोस्ट लिखकर उसे क्वोरा पर भी शेयर करते हो तो, शेयर आपको इस प्रकार से करना है, आपको सवाल का जवाब का summary टाइप में लिखना है और last में पूरा आर्टिकल पढने के लिए अपने blog post का लिंक add करना है इससे जिन लोगो को आपका पूरा आर्टिकल पड़ना होगा वह सीधे  आपके ब्लॉग पर रेडिरेक्ट हो जायेगा। 

4. Raddit से ढूंढे न्यू ब्लॉग पोस्ट टॉपिक

दोस्तों raddit भी क्वोरा की तरह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जहाँ आपको सभी प्रकार का कंटेंट टेक्स्ट ,वीडियो और इमेज के फोम में मिल जायेगा। दोस्तों raddit से आपको अपने ब्लॉग के लिए नए नए ब्लॉग पोस्ट आइडियाज मिल सकते हैं। 

blog ke liye new blog post topic idea

Raddit पर आपको सभी निच केटेगरी का कंटेंट मिल जायेगा बस आपको अपने निच से सम्बंधित कंटेंट आइडियाज ढूंढना है। 

5. गूगल सर्च से ले अपने ब्लॉग के लिए new blog post ideas 

दोस्तो गूगल सर्च से भी आप आसानी से अपने नए ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉपिक ढूंढ सकते हो। 

इसमे पहला तरीका है Google suggests, जब आप गूगल में कुछ टाइप करते हो तब गूगल आपको खुद ही कुछ कीवर्ड suggests करता है इसी का उपयोग करके आपको अपने ब्लॊग के लिए news post टॉपिक ढूंढना है इसके लिए आपको गूगल सर्च में अपने ब्लॉग niche के अलग- अलग keyword टाइप करना है और अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक चुनना है। 

blog ke liye new blog post topic idea

दूसरा तरीका है people also search for, दोस्तों जब आप अपने ब्लॉग niche से संबंधित keyword Google search करोगे तब आप अगर किसी वेबसाइट को ओपन करोगे और आर्टिकल पढने के बाद वापस search pages पर आओगे तो आपको गूगल people also search for का option देता है जहां नए keyword और ब्लॉग टॉपिक होते है आप इन पर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो। 

blog ke liye new blog post topic idea

तीसरा जो तरीका है वो people also ask, यह भी लगभग ऊपर दिए गए दूसरे तरीके people also search की ही तरह है यह भी गूगल search result के बीच मे ऑप्शन देता है यहां से भी आप अपने न्यू ब्लॉग पोस्ट टॉपिक ले सकते हो। 

blog ke liye new blog post topic idea

चोथा जो तरीका है वो है related search, दोस्तों यह आपको Google search results pages के लास्ट में मिलता है यहां से भी आप अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक ले सकते हो ।

blog ke liye new blog post topic idea

6. दूसरों के ब्लॉग से भी आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू blog post topic ideas ले सकते हो 

दोस्तो आप अपने ब्लॉग niche से संबंधित अन्य लोगों के ब्लॉग को visit करे, उन blogs से आपको काफी नए टॉपिक मिल सकते हैं। 

आप न्यूज वेबसाइट को भी चेक करें न्यूज वेबसाइट सभी प्रकार के niche को कवर करती है आपको अपने निच से संबंधित बहुत सारे blog topics ideas मिल जायेंगे। 

7. Pinterest से अपने ब्लॉग के लिए new blog post topic ideas 

दोस्तो pinterest काफी पॉपुलर इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आपको हर प्रकार का क्वालिटी कंटेंट इमेज के रूप में मिल जायेगा। यहाँ से न्यू ब्लॉग टॉपिक आइडियाज ढूंढने के लिए आपको पिनटेरेस्ट के सर्च बार में अपने ब्लॉग निच सम्बंधित कीवर्ड टाइप करना है यहाँ पर भी आपको गूगल की तरह ऑटो suggest मिलता है जहाँ से आप  ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉपिक आइडियाज ले सकते हो। 

8. यूट्यूब वीडियो की मदद से अपने ब्लॉग के लिए ढूंढे new blog post topic ideas

दोस्तों यूट्यूब गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा  सर्च इंजन है जहाँ आपको कंटेंट वीडियो के फोम में मिलता है। यूट्यूब से भी हम अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए नए-नए टॉपिक आईडिया ढूंढ सकते हैं इसके लिए आपको अपने ब्लॉग निच से सम्बंधित वीडियो कंटेंट सर्च करना है यूट्यूब पर आपको बहुत सारी वीडियो आपके ब्लॉग निच से सम्बंधित मिल जाएगी उनमे से आपको सबसे ज़्यदा व्यूज वाली वीडियो को फ़िल्टर करना है आप उन वीडियो के टॉपिक पर अपने ब्लॉग के लिए न्यू पोस्ट लिख सकते हैं। 

9. keyword.io से ले ब्लॉग पोस्ट के लिए हजारो न्यू आईडिया टॉपिक 

दोस्तों keyword.io एक पैड कीवर्ड रिसर्च टूल है इसके फ्री वर्शन को हम अपने ब्लॉग के न्यू पोस्ट टॉपिक आईडिया के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको keyword.io पर जाना है और सर्च बॉक्स में अपना ब्लॉग निच को टाइप करके सर्च करना है इसके बाद keyword.io आपको काफी सारे कीवर्ड शो करेगा जिनमे में से आप अपने ब्लॉग पोस्ट  के लिए न्यू टॉपिक चुन सकते हैं। keyword.io  आपको कीवर्ड से संबधित पूछे जाने वाले सवाल का भी ऑप्शन मिलता उन सवालो पर आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो। 

blog ke liye new blog post topic idea

10. Answer the public वेबसाइट की मदद से ढूंढे नए ब्लॉग आईडिया टॉपिक 

दोस्तों answer the public एक कीवर्ड टूल है जो कीवर्ड को सवालो के फॉम में दिखाता है जैसे कैसे ,कब ,क्यों अदि। इसका उपयोग करने के लिए आपको answer the public की वेबसाइट पर जाना होगा और सर्च  बॉक्स में आपको कंट्री लैंग्वेज अदि सेलेक्ट करना है और अपने ब्लॉग का टॉपिक टाइप करके सर्च करना है उसके बाद answer the public से आपको काफी सारे ब्लॉग पोस्ट टॉपिक आईडिया मिल जायिंगे। 

blog ke liye new blog post topic idea

11. कमेंट सेक्शन से ब्लॉग पोस्ट के लिए न्यू टॉपिक आईडिया 

दोस्तों हर वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको कमेंट का सेक्शन जरूर मिलता है कमेंट बॉक्स में लोग अपनी प्रतिकिर्या ,सुझाव और सवाल टाइप करते हैं। आप कमेंट सेक्शन से अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए नए टॉपिक ढूंढ सकते हो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग निच सम्बंधित वेबसाइट को विजिट करना है आपको उनके कमेंट सेक्शन में बहुत सारे सवाल जो लोगो ने कमेंट किये होंगे मिल जयिंगे बस आपको उन्ही टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट तैयार करनी है। 

ऐसा ही आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब ,इंस्टाग्राम ,लिंकडिन अदि  पर जाकर भी ब्लॉग पोस्ट आईडिया ढूंढ सकते हो। 

12. अपने ब्लॉग niche से संबंधित अन्य ब्लॉग्स आर्टिकल पढ़े 

दोस्तो अगर आपको एक सफल ब्लॉगर बनना है तो आपको बुक्स ,न्यूज पेपर, ब्लॉग आर्टिकल रीडिंग की आदत डालनी होगी,  पढने से हमारा ज्ञान तो बढ़ता ही ब्लकि आपको पढने के साथ साथ कुछ ऐसे ब्लॉग टॉपिक भी मिलेगे जिन पर आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो। 

आप अपने ब्लॉग niche से रिलेटेड ब्लॉग पढ़े,ebooks पढ़ें, उनको एनालिसिस करें देखे कि कोन कोन से important पॉइंट है जिनको कवर करके आप एक अच्छा ब्लॉग आर्टिकल लिख सकते हो ।

13. Twitter से नए ब्लॉग टॉपिक idea ले 

ट्विटर एक काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां हर दिन लाखो #hastag ट्रैंड होते रहते है। आप अपने टॉपिक से रिलेटेड #hastag पर आर्टिकल लिख सकते हो। 

14. अपने ब्लॉग पोस्ट से नए ब्लॉग पोस्ट आईडिया ढूँढे 

आप अपने सभी blogs post को एनालिसिस करें देखे कि आपके कोन कोन से पोस्ट है जो सर्च इंजन में रैंक है और जिनपर आपको अच्छे पेज व्यू मिल रहे है उन्हीं पोस्ट के रिलेटेड नए ब्लॉग पोस्ट लिखे। 

15. अपने ब्लॉग रीडर से पूछे 

दोस्तो आप अपने ब्लॉग रीडर से पूछ सकते हो कि वे ओर कोन कोन से टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं इसके लिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट के अंत मे यह लिख सकते हो, इससे अगर लोगों को आपके ब्लॉग पोस्ट पसंद आते हैं तो वह आपको ओर भी टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का सुझाव कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से दे सकते है। 

निष्कर्ष :-

दोस्तों अगर अपने हमारा यह आर्टिकल पूरा पड़ा होगा तो अब आपके ब्लॉग के लिए हजारो new blog post topic idea आसानी से मिल जायिंगे क्यूंकि इस आर्टिकल में हमने आपको सबसे बेस्ट 15 तरीके बताये हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए हजारो नए  ब्लॉग पोस्ट टॉपिक आसानी से ढूढ़ सकते हो। 

दोस्तों उम्मीद है आपको यह आर्टिकल इंफॉर्मेटिव लगा होगा और आपको बहुत से नए तरीको के बारे में पता चला होगा जिनसे आप अपने ब्लॉग के लिए नए नए टॉपिक खोज सकते हो, अपनी प्रतिकिर्या ,सुझाव और जिन टॉपिक के बारे में आप जानना चाहते हो कमेंट बॉक्स जरूर लिखे। 

यह भी जरूर पढ़े –

1 thought on “Blog post लिखने के लिए new topic कहाँ से ढूंढे- 15 बेस्ट तरीके”

  1. हेलो सर, मैंने आपका पूरा ब्लॉग पढ़ा और आपने जो 15 ट्राइक बताए हैं वो बहुत ही कारगर तरीके हैं ऐसे ही अच्छे ब्लॉग पोस्ट करते रहिए और जानकारी शेयर करते रहिए धन्यवाद सर…

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker