महंगाई की समस्या पर निबंध 500 शब्दो में हिंदी में – महंगाई के कारण , इसके नुकसान और महंगाई रोकने के उपाय

महंगाई आज के समय में हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है। दिन प्रतिदिन महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है महंगाई को रोकना एक जंग के बराबर आज के टाइम में हमारे देश के लिए हो रखा है। जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है उस हिसाब से लोगों की आमदनी नहीं बढ़ रही है अगर महंगाई बढ़ रही है तो उसके साथ अगर लोगों की आमदनी बढ़ जाए तो लोग सरवाइव कर सकते हैं। लेकिन जिस हिसाब से हर साल महंगाई का ग्राफ बढ़ रहा है उस हिसाब से लोगो की इनकम नहीं बढ़ रहा है इसकी वजह से जीवन सरवाइव करना काफी मुश्किल हो जाता है। महंगाई को रोकना आज के टाइम में सरकार और सभी लोगों के लिए सबसे मुख्य मुद्दा बना हुआ है। बढ़ती हुई महंगाई की मार सबसे ज्यादा मध्य वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ती है।

महंगाई की समस्या पर निबंध 500 शब्दो में हिंदी में - महंगाई के कारण , इसके नुकसान और महंगाई रोकने के उपाय

मध्य वर्ग और गरीब लोगों अपनी बेसिक ज़रूरतें भी महंगाई के कारण पूरी नहीं कर पाते हैं और महंगाई के कारण हर चीज में कंप्रोमाइज करके चलना पड़ता है। एक आम आदमी का आज के टाइम में एक परिवार पालना चुनौती भरा हो चुका है क्योंकि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है और आमदनी के साधन लोगों के पास कुछ भी नहीं है। लाखों युवा बेरोजगार घरों में बैठे हैं महंगाई के कारण गरीब और मध्यवर्ग के लोग अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराने में सक्षम नहीं है। भारत के आजाद होने से लेकर आज तक महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है पिछले कुछ दशकों में महंगाई काफी तेजी से बड़ी है इसके कारण जो लोगो के जीवन में में सबसे बड़ा असर पड़ा है। 

महंगाई का लोगों के जीवन पर असर- महंगाई का आम आदमी और गरीब लोगो पर बुरा असर

लगातार बढ़ती हुई महंगाई का लोगों को जीवन में बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है। लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं, अच्छा और पौष्टिक भोजन देने में असमर्थ है क्योंकि बाजार में फल फ्रूट सब्जियां का दाम इतना ज्यादा बढ़ चुका है एक आम आदमी उसे खरीदने से पहले 100 बार सोचता है। प्राचीन काल में लोगों की तीन मूलभूत आवस्यकताये हुआ करती थी। रोटी, कपड़ा और मकान लेकिन आज के टाइम में रोटी कपड़ा और मकान ही केवल लोगों को जीवन जीने के लिए पर्याप्त नहीं है इसके अलावा आज के टाइम में आपको पानी से लेकर हवा तक भी फ्री नहीं मिलती है। आज कल लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए आरो फिल्टर घर में लगाना पड़ता है इसके अलावा मार्केट से पैकिंग वाला पानी खरीदने पड़ते हैं। प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि अलग-अलग प्रकार की बीमारियां लोगों को हो रही है। उसके इलाज के लिए दवाइयां लाना ही लोगों के लिए मुश्किल हो जा रहा है। महंगाई की वजह से लोगों की कमर टूट रही है खासकर जो मीडियम मिडिल क्लास लोग हैं। बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण आज के टाइम में लोगों के पास कृषि युक्त भूमि नहीं बची हुई है प्राचीन काल में लोगकृषि करके जीवन यापन कर लेते थे लेकिन आज के टाइम में कृषि करने युक्त जमीन बहुत कम बची हुई है। इस कारण लोगों के पास जो आजीविका का साधन है वहां भी लिमिटेड हो चुके हैं। लोगों के पास नौकरी करने के लिए जॉब नहीं है इसके कारण कई गरीब लोग अपनी जान भी गवा देते हैं।

महंगाई बढ़ने के कारण

महंगाई बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है की मार्केट में डिमांड ज्यादा है और उत्पादन कम हो रहा है। जिस भी वस्तु का मार्केट में डिमांड ज्यादा होती है और सप्लाई कम होती है उसका कीमत बढ़ जाती है। यही आज के समय में हो रहा है जनसंख्या लगातार बढ़ रही है और जनसंख्या बढ़ाने के साथ उनकी आपूर्ति के लिए संसाधन कम हो रहे हैं इसकी वजह से महंगाई लगातार बढ़ रही है।

इसके अलावा महंगाई बढ़ने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है कालाबाजारी और भ्रष्टाचार जो अमीर लोग हैं जो राजनीतिक नेता मंत्री होते हैं वे लोग जो संसाधन होते हैं उनको अपने पास रख लेते हैं जिसकी वजह से मार्केट में वस्तुओं की शॉर्टेज हो जाती है इस कारण भी महंगाई बढ़ जाती है।

महंगाई से होने वाले नुकसान

महंगाई का सबसे बड़ा नुकसान है इसके कारण गरीबी लगातार बढ़ रही है। लोगों के पास खाने पीने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता है तो इसके कारण गरीबी का जन्म उत्पन्न होता है। लोग लिमिटेड साधन में जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लोगों को गरीबी में अपना जीवन गुजारना पड़ता है जब बाजार में हर वस्तु का कीमत ज्यादा होगी तो आम लोग या फिर गरीब वर्ग के लोग उसको खरीदना ही पाते हैं ,इसकी वजह से उनको ऐसे ही काम चलाना पड़ता है।

महंगाई बढ़ने से दूसरा सबसे बड़ा नुकसान है जो युवा वर्ग है उनके शिक्षा पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है लोग अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा पाते हैं क्योंकि स्कूलों में बहुत ज्यादा फीस हो जाती है। काफी सारे युवाअपनी आधी पढ़ाई करके ही नौकरी करने लगते हैं क्योंकि उनके पास इतना पर्याप्त पैसा नहीं होता है कि वह अपनी शिक्षा को पूरा कर सके अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सके।

महंगाई का तीसरा सबसे बड़ा नुकसान है लोग पलायन कर देते हैं। महंगाई के कारण लोग ऐसी जगह ढूंढने शुरू कर देते हैं जहां उनका उनकी दैनिक जरूरत पूरी हो सके लोग दूसरे देशों की तरफ प्लान कर देते हैं।

महंगाई को रोकने के उपाय और समाधान

  • महंगाई को रोकने के लिए सबसे पहले सरकार को इस पर कड़ा ध्यान देना पड़ेगा। सरकार को नीतियां बनानी पड़ेगी और उत्पादन पर ज्यादा फोकस करना पड़ेगा जनसंख्या को नियत्रण करना पड़ेगा। जनसंख्या रोकने पर भी सरकार को कानून और नीतिया बनानी चाहिए। अगर हम जनसंख्या रोकने में सक्षम हो जाते हैं तो अपने आप ही कुछ टाइम बाद महंगाई को भी हम रोक सकते हैं। क्योंकि हमारे पास संसाधन लिमिटेड है लेकिन जनसंख्या निरंतरण बढ़ रही है। इसकी वजह से सप्लाई और डिमांड बैलेंस नहीं हो रहा है।
  • इसके अलावा उत्पादन जैसे कृषि को ज्यादा प्रमोट करना पड़ेगा। लोगों को नौकरी के अलावा कृषि के फील्ड में भी कार्य करने के लिए उत्साहित करना पड़ेगा। ताकि हम मार्केट में डिमांड और सप्लाई को बैलेंस कर सके इसके अलावा सरकार को भ्रष्टाचार और कालाबाजारी पर भी रोक लगानी पड़ेगी इसके लिए कड़े कानून बनाने चाहिए और दोषी लोगो पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 
  • गरीब और मध्यवर्गीय लोगों के लिए टैक्स में छूट देनी चाहिए उत्पादों की बढ़ती हुई कीमतों के पीछे सबसे बड़ा कारण है टैक्स सरकार काफी ज्यादा टैक्स लग रही है इसके कारण कीमत लगातार बढ़ रही है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker