future of hindi blogging क्या है -2024-25 में ब्लॉग्गिंग ख़तम

दोस्तों आज के दौर में इंटरनेट की यह दुनिया काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है ऐसे में बात आती है इंटरनेट से रिलेटेड blogging industry की ,लोगो के बहुत सारे सवाल होते हैं जैसे  क्या blogging future में रहेगी या नहीं ,क्या लोग आने वाले समय में content को पड़ना पसंद करेंगे ? या नहीं ,क्या अभी भी blogging के field में carrier बना सकते है ? या नहीं , क्या इंडिया में ब्लॉग्गिंग का फ्यूचर है ? future of blogging in hindi,क्या हिंदी में blog start करना सही रहेगा या नहीं ,future of hindi blogging और भी blogging से related बहुत सारे सवालो के बारे में लोग जानना चाहते हैं।

future of hindi blogging

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में इसी टॉपिक के ऊपर हम बात करने वाले हैं हम आपको बताएंगे की क्या ब्लॉग्गिंग फ्यूचर में चलेगी ,आंकड़े क्या बताते है ,और इंडिया में क्या अभी भी blogging का future है, future of blogging in hindi,अगर आप अपना कोई हिंदी blog start करना चाहते है तो क्या आपको start करना चाहिए ,पूरी information और guide आपको यह आर्टिकल पढ़कर मिलने वाली है तो जानने के लिए आर्टिकल पूरा और ध्यान से जरूर पड़े।

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

future of blogging in hindi,ब्लॉगिंग का भविष्य क्या होने वाला है जानिए।

दोस्तों हम इस आर्टिकल में आपको शुरू से लास्ट तक ब्लॉगिंग के बारे में बताने वाले है की कैसे ब्लॉगिंग की शुरुआत हुई और क्या इसका फ्यूचर रहने वाला है तो दोस्तों पूरा पोस्ट जरूर पढ़े आपको क्लियर हो जायेगा की ब्लॉगिंग का फ्यूचर कैसा होगा।

ब्लॉगिंग का इतिहास(history of blogging) :-

दोस्तों अगर हम blogging के future के बारे में जानना चाहते है तो ये जरुरी है हमें इसके इतिहास के बारे में भी पता हो और इंडिया में हिंदी blogging का past क्या रहा है और कब से शुरू हुई है।

ब्लॉगिंग की शुरुआत लगभग 1990 के दशक से हुई थी, ज़्यदातर एक्सपर्ट का मानना है की link.net पहला blog था जो 1994 में बनाया गया था। शुरुआती दौर में ब्लॉग सिर्फ एक online dairy or personal pages type का था जिसे weblog कहा जाता था। 1990 दशक के लास्ट में 1999 में livejournal , xanga और blogger की entry इस ब्लॉगिंग के field में हुई थी।

सन 2000 तक blogging industry धीरे -धीरे growth करने लग गया  था सन 2003 में google दवारा blogger को खरीद लिया गया और पब्लिक के लिए फ्री कर दिया गया उसके बाद और भी platform इस field में आने लग गए थे कंपनियां अपने product marketing के लिए इस blogging concept को use करने लग गयी थी। उसके बाद शुरुआत हुई blog को monetization की ,जिसमे google के adsense और blogads दवारा लोग अपने blog से पेंसे भी कमाने लग गये थे। 2010 का दशक blogging industry का golden period रहा जिसमे यह industry ने online internet की दुनिया में काफी growth की इसकी वजह थी internet की बढ़ती popularity .

भारत में हिंदी ब्लॉगिंग का इतिहास (history of hindi blogging)

india में भी हिंदी blogging की शुरुआत 2010 के दशक में ही हुई ,पहले हिंदी ब्लॉग बहुत कम ही थे क्यूंकि हिंदी ब्लॉग पर google adsense नहीं था उसके बाद 2014 में google adsense हिंदी ब्लॉग को भी support करने लग गया था हिंदी blogger भी adsense के लिए apply कर सकते थे। 2014 से हिंदी ब्लॉगिंग में भी काफी content हिंदी में upload होने लग गया जिससे 2020 तक हिंदी blogging में  competition भी काफी बढ़ने लग गया इसकी वजह यह भी है इंडिया में दिन प्रति दिन बढ़ते इंटरनेट users और 2016 में jio free होना भी है जिससे इंडिया में इंटरनेट काफी सस्ता है बाकि देशो के मुकाबले ,आंकड़े बताते है की अभी भी इंडिया में internet user लगभग 45% है total population का,जो की 2022 तक 50 % cross कर देगा।

future of hindi blogging क्या है -2024-25 में ब्लॉग्गिंग ख़तम
image source :- google

Future of blogging in hindi : –

दोस्तों बात करे present टाइम की तो blogging industry अभी भी तरक्की कर  रही है आंकड़े बताते हैं की अभी भी 70 %  internet users ब्लॉग  पढ़ते है तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की blogging अभी dead नहीं हुई है आज के समय में ब्लॉगिंग अब business बन चूका है लगभग सभी बड़ी कंपनी और ब्रांड के अपने product को promote करने के लिए अपना ब्लॉग और वेबसाइट है, बीते कुछ वर्षो से video content भी काफी consume होने लग गया है लेकिन इसका मतलब हम यह नहीं कह सकते हैं की blog content future में dead हो जायेगा ,जब तक internet है तब तक blogging industry भी रहेगी हाँ हम यह जरूर कह सकते हैं की blogging के field में दिन प्रति दिन competition काफी बढ़ रहा है आने वाले time में और भी ज़्यदा competition देखने को मिलेगा इसके साथ -साथ content की quality में improvement होगा।

future hindi bloging scope in india,Potential of hindi bloging :-

india में blogging का future क्या है ,in future hindi blogging scope क्या है ,potential of hindi blogging , ये सब सवाल indian blogger जो की हिंदी में blogging करते हैं या जो नए ब्लॉगर हैं जो हिंदी ब्लॉग पर काम करना चाहते हैं। तो चलिए जानते पहले की hindi blogging scope इंडिया में कितना है।

दोस्तों indian population के हिसाब आंकड़े देखे जाय तो इंडिया में अभी 50 % के करीब इंटरनेट users है और यह आंकड़ा दिन प्रति दिन काफी तेजी से बढ़ रहा है इसका मतलब यह है की आने वाले टाइम में इंडिया में ब्लॉग content का और भी ज़्यदा consumption होगा, इंडिया में  2014 के बाद जब से google adsense मिलने लगा हिंदी में ज़्यदा content अपलोड होने लगा इसका मतलब यह है की हिंदी blogging industry अभी अपने शुरुआती दौर में है।  इंडिया में भी छोटे बड़े business , अपने product की मार्केटिंग करने के लिए blogging strategy को अपनाने लग गयी है  मतलब आने वाले टाइम में potential of hindi blogging काफी होने वाला है।

तो अगर आप भी अपना कोई हिंदी blog start करना चाहते हैं या प्लान कर रहे थे तो यह इंडिया में काफी अच्छा समय है अपनी हिंदी blogging journey को start करने का ,इस journey में अगर आप थोड़ी बहुत मेहनत करते हो तो मुझे यकीन है आप हिंदी blogging journey में जरूर successful हो जाओगे।

Blog content Vs Video content  in future –

हाल ही में हुये सर्वे में 74 % लोगो का मानना था की वीडियो content ज्यादा प्रभावशाली है ब्लॉग कंटेंट के मुकाबले ,तो क्या आने वाला समय video content marketing का होगा ,इसका जबाब है नहीं ,बहुत सारी situation है जहाँ ब्लॉग कंटेंट ज़्यदा effective है video कंटेंट से ,वीडियो में कोई भी person वीडियो बनाकर कुछ भी सही गलत इनफार्मेशन दे के अपलोड कर सकता है लेकिन blog में ऐसा नहीं है blog पर वही वयक्ति कर सकता है जिसे उस field की knowledge हो और इसके बाद search engine के बहुत सारे algorithm वर्क करते है जो आपको हमेसा good quality content देता है। video content ज़्यदा time consuming होता है ब्लॉग content से for example के लिए अगर आपको कोई query का  चाहिए answer short time में तो आप google करोगे ना की यूट्यूब ,क्यूंकि google पर आपको within 2 -5 second आपको आपका answer मिल जायेगा वंही अगर आप youtube करोगे तो आपको पूरा video देखना पड़ेगा तब भी जरुरी नहीं है की उस video में आपको अपने query का answer मिलेगा।

AI chat bot से ब्लॉग्गिंग पर क्या असर होगा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट bot के आने से ब्लॉगिंग पर काफी ज्यादा असर हुआ है। जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता है कि चैट GPT और अलग-अलग कंपनियों ने अपने चाटबॉट लॉन्च कर दिए हैं जो कि किसी भी सवाल का जवाब सटीकता से देने और कई अलग-अलग प्रकार की समस्याओं को हल करने में सक्षम है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चाटबॉट कोडिंग करने, इमेज वीडियो और ऑडियो बनाने में भी सक्षम है। ब्लॉगिंग के लिए AI चैटबॉट आर्टिकल लिख सकता है और किसी भी सवाल का आसानी से जवाब दे सकता है तो इसकी वजह से ब्लागिंग में काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा है लेकिन इसका मतलब यहां नहीं है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आने के बाद ब्लॉगिंग खत्म हो जाएगा गूगल का जो सर्च इंजन है वहां हमेशा ही रहेगा आपको बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट जो भी इनफॉरमेशन लेते हैं वह सर्च इंजन से ही लेते हैं और सर्च इंजन पर जो कंटेंट डाला जाता है वहां ब्लॉगर और अलग-अलग लोगों द्वारा ही पब्लिश किया जाता है उसी की हेल्प से AI चैटबॉट ट्रैन किया जाता है।

तो guys आपको समझ आ गया होगा की blog content future में और हमेशा रहेगा। आपको blog के साथ -साथ video content पर भी focus चाहिए दोनों को साथ लेकर चलना सबसे अच्छा रहेगा future के लिए।

Hindi blog vs Engilish blog :-

दोस्तों अपनी blogging की journey को start करने से पहले हर indian bloggger के mind में यह सवाल जरूर आता है की वह कौन सी भाषा में blogging शुरू करें ,तो में आपको इसका clear answer बताने वाला हूँ। main difference पॉइंट hindi blog vs english blog –

Hindi blog Competition :-

english blog में काफी ज़्यदा competition है हिंदी blog के मुकाबले ,इसका कारण यह है की दुनिया के total 195 देशो में से   67 देशो की मातृभासा english है और 27 देश ऐसे हैं जिनकी दूसरी मातृभासा इंग्लिश है। english language most popular है इसलिए इसमें competition भी बहुत है अगर आप कोई english ब्लॉग start करते हो तो ऐसे में आपको उसे search engine में rank करने में काफी difficulty होगी, वंही अगर आप हिंदी ब्लॉग start करते हो तो आपको ranking में काफी आसानी होगी और हिंदी में आपको blogging करने के लिए बहुत बहुत सारे topic or niche भी मिल जायेगे जिन पर competition ना के बराबर है।

Hindi blog Traffic :-

englidh blog पर आपको काफी काम traffic मिलेगा क्यूंकि competition ज़्यदा है और users ज़्यदा हैं अगर आप social media का use करते हो तो आपको थोड़ा बहुत traffic मिल सकता है। वंही  अगर बात करे हिंदी ब्लॉग की तो अगर आपका ब्लॉग rank हो जाता है तो आपको भर -भर के traffic मिलेगा वो भी google से organic traffic .

Hindi blog Earning :-

दोस्तों earning के मामले में english ब्लॉग से ज़्यदा earning मिलती है क्यूँकि इंग्लिश content पर google adsese से cpc काफी अच्छा मिलता है इसका मतलब यह नहीं की हिंदी ब्लॉग पर earning कम होती है हाँ cpc भले ही कम मिलती हो लेकिन अगर आपके पास traffic काफी ज़्यदा है तो आप english ब्लॉग  से ज़्यदा earning कर सकते हो और साथ में आप affiliate marketing भी कर सकते हो।

Guys अब आपको काफी कुछ idea मिल गया होगा की आपको कौन सी language select करनी चाहिए।  अगर आप india से belong करते हो और अपनी हिंदी काफी अच्छी और थोड़ी बहुत english भी आती है तो ऐसे में आपको हिंदी भाषा के साथ अपनी blogging journey को शुरू करना चाहिए। हिंदी blog के साथ -साथ आप एक इंग्लिश ब्लॉग पर भी काम कर सकते हो।

Hindi blogger earnning in india :-

india में एक successful Hindi blogger earning  monthly 500 $ से 2000 $ तक blogging से कमा देते है।यह सिर्फ adsense earning होती है और भी बहुत सारे earning source होते हैं जहाँ से blogger earning करते हैं।

इस आर्टिकल से रिलेटेड ज्य्दातर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब (People also ask)

क्या भारत में ब्लॉगिंग को हम करियर ऑप्शन चुन सकते है ?

Ans- हाँ बिलकुल चुन सकते है लेकिन ब्लॉगिंग को करियर ऑप्शन चुनने से पहले आपको यह बात जानना जरुरी है की इसमें सफल होने चांस सिर्फ 3 से 5 % है इंडिया में 100 में से 90 % ब्लॉगर फ़ैल हो जाते है इसके कई कारण हो सकते है जैसे धैर्य की कमी ,स्किल्स की कमी अदि। दोस्तों जैसे कोई नौकरी पाने से पहले हमें उसकी पढ़ाई करनी पड़ती उसके बारे में नॉलेज लेना पड़ता है ठीक उसी प्रकार ब्लॉगिंग को भी पहले सीखना पड़ता है समय देना पड़ता है। ज़्यदा जानने के लिए पोस्ट पढ़े – क्या ब्लॉगिंग कमाई का साधन हो सकता है और ब्लॉगिंग से कितना कमाया जा सकता है जानिये 

इंडिया में ब्लॉगिंग का स्कोप क्या है ?

Ans- इंडिया में ब्लॉगिंग का स्कोप काफी अच्छा है। आप ब्लॉग्गिंग से अच्छा खासा पैसा काम सकता ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज इसके साथ आपको दूसरी बहुत साडी स्किल्स सीखने को मिलती है  जैसे seo ,एफिलिएट मार्केटिंग ,सोशल मीडिया मार्केटिंग अदि तो बहुत  सारे इंडियन ब्लॉगर है जो काफी अच्छा पैसे कमा रहे।

ब्लॉग पोस्ट के लिए नये ट्रेंडिंग टॉपिक कहाँ से ढूंढे ?

दोस्तों बहुत सारे तरीके है नए नए टॉपिक ढूंढने के लिए, जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़े – ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉपिक कहाँ से ढूंढे बेस्ट 15 तरीके जानिये। 

आज के समय में किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना सही रहेगा ?

दोस्तों आज के समय में सबसे अच्छा है माइक्रो निच टॉपिक जिसमे कम कॉम्पिटिशन हो ,इसपर हमने एक पूरा आर्टिकल लिखा है जिसमे हमने 60 बेस्ट ब्लॉग टॉपिक बताये है जानने के लिए क्लिक करे – ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट 60 टॉपिक इन हिंदी 

Conclusion ( निष्कर्ष ) :- 

दोस्तों blogging industry हमेशा रहने वाली वाली है और रहेगी जब तक इससे बेहतर कोई टेक्नोलॉजी विकसित नहीं होती है। video content marketing से थोड़ी बहुत blog readers की संख्या कम जरूर होगी इसका मतलब यह नहीं की blogging dead हो जाएगी। blog content अपनी जगह है और video content अपनी जगह ,इसलिए guys आप अपना कोई ब्लॉग शुरू करना चाहते हो तो बिलकुल शुरू करे। बात करे इंडिया की blogging industry इंडिया में अभी शुरुआती दौर में है आने वाले टाइम में अभी यह industry और ग्रोथ करने वाली है इंडिया में ब्लॉग्गिंग का फ्यूचर में बहुत scope हैं हिंदी blogging में अभी ज़्यदा कोई competition भी नहीं है लेकिन हाँ आने वाले टाइम में hindi blogging में भी competition बढ़ने वाला है।

so guys आपको हमारा यह post कैसा लगा comment बॉक्स में अपनी प्रतिकिर्या जरूर लिखे अगर आपका कोई और सवाल भी है तो आप comment बॉक्स में type कर सकते हैं।

रुको-रुको यह भी पढ़ें –

5 thoughts on “future of hindi blogging क्या है -2024-25 में ब्लॉग्गिंग ख़तम”

  1. अब ब्लॉंगिंग का कोई भरोशा नहीं रहा है। सब बेकार हो चुका है। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों मे यह सब बंद होने वाला है।

  2. monu ji blogging me bhi apko mehnat karni hoti hai , ye koi short tarika नहीं है की आज अपने ब्लॉग बनाया है और आपको पैसे मिलने लग जयिंगे। लेकिन जब आप शीख जाते हो तो आप इतना पैसा कमा सकते हो की जो आप एक जॉब करके कभी नहीं कमा पाओगे।

  3. bahut hi achhi information di bhai. mai bhi blogging kar rha hu peechle do salo se. par vo success nahi mil pa rhi hai. par aapke es article se positivity mili hai. abhi hindi blog par earning bahut hi kam hai. per yeh pakka hai agar hard work ke sath karte rhe to infuture acha trafic aane lagega.. thanks bhai bahut kuch seekhne ko mila aapse . thanks again.

  4. जी मनीष अपने बिलकुल सही कहा की पहले वाला टेक्निक अब नहीं रही google भी काफी एडवांस हो चूका है पहले कुछ भी डालो चल जाता था लेकिन अब क्वालिटी कंटेंट विथ इन्फोर्मटिवे होना चाहिए ,तभी रैंक हो सकता है।

  5. आज के समय मे ब्लॉग पढ़ने वाले लोग कम नहीं हुए है बल्कि कम्पटीशन बढ़ गया है, ऐसे मे बहुत से ऐसे ब्लॉग है जो पहले कुछ भी डाल देते थे और रैंक हो जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब उनसे बेहतर – बेहतर कंटेंट नए ब्लॉगर प्रोवाइड कर रहे है इसलिए पुराने ब्लॉगर को लगता है की ब्लॉगिंग डीड हो गयी है

    हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की आज के समय मे vlogging का मार्केट no.1 पर है और ज्यादातर लोग यूट्यूब का ही इस्तेमाल करते है, आज के समय मे नए ब्लॉगर ( Copy paste वाले ) का ब्लॉगिंग मे तो कोई भविष्य नहीं है इतना तो कन्फर्म कह सकता हूं

    बाकि देखते है आगे ब्लॉगिंग का क्या भविष्य रहता है |

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker