बाइक सर्विस सेंटर पूरा बिज़नेस प्लान -2024 में कैसे शुरू करें

टू व्हीलर आज के समय मे सबसे अच्छा साधन है इधर-उधर आने-जाने का, आज कल हर किसी के घर मे आपको टू व्हीलर, बाइक या स्कूटी जरूर मिलेंगे इसका कारण कार के मुकाबले टू व्हीलर की कम कीमत और कम पेट्रोल खपत है। दोस्तो बात करे टू व्हीलर मार्केट की तो यह मार्केट हर साल काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है पिछले कुछ सालों की बात करे तो भारत में टू व्हीलर मार्किट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। निम्न ग्राफ में 2008 से 2023 तक रजिस्टर टू व्हीलर का डाटा है। आप देख सकते हो। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हो की इस फील्ड में बिज़नेस करना फायदेमंद ही रहेगा। कुछ सालो पहले की बात करें तो लोग ज़्यदातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही उपयोग किया करते थे। लेकिन आज के समय में लगभग हर किसी के पास अपना प्राइवेट वाहन उपलब्ध है।

लोगो के पास पर्सनल प्राइवेट व्हीकल की संख्या बढ़ रही है मतलब मार्किट में इनकी सर्विस की डिमांड की बढ़ती ही जा रही है। अभी भी अगर आप अपने शहर में देखोगे तो बहुत कम ही मेकैनिक है जिनको अच्छा experience है जिनको काम आता है जो अच्छी सर्विस देते हो ज़्यदातर केवल लूटने के लिए बैठे रहते है एक छोटा सा काम के लिए काफी जयदा पैसे लेते है वंही अगर आप मेहनत और ईमानदारी से आप बाइक सर्विस सेंटर बिज़नेस करोगे तो आपको इसका काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

बाइक सर्विस सेंटर पूरा बिज़नेस प्लान -2024 में कैसे शुरू करें
image source : Google
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

बाइक रिपेयरिंग और सर्विस बिज़नेस प्लान  

दोस्तो जिस तरह यह टू व्हीलर मार्केट growth कर रहा है उसी तरह इस मार्केट में बिजनेस के नए अवसर भी खुल रहे है जेसे bike service center business, Auto part business और bike modification business आदि। इनमे से सबसे ज़्यदा डिमांड टू व्हीलर रिपेयरिंग और सर्विस की है।

bike service center business in hindi

तो आज हम बात करने वाले हैं bike service center businesses idea के बारे मे कि कैसे आप अपनी टू व्हीलर repairing shop खोल सकते हो, बाइक सर्विस सेंटर शुरू करने के लिए आपको क्या क्या planning करनी होगी ,स्टेप ब्य स्टेप हम जानिगे।

बाइक सर्विस सेंटर और रिपेयरिंग बिज़नेस क्या है :-

दोस्तो किसी भी मशीन को running कंडीशन में रखने के लिए जरूरी होता है उसका रख रखाव,समय- समय पर उसकी service or maintenance करना, दोस्तों बाइक और स्कूटी भी एक तरह की मशीन है जिसमें अलग-अलग parts और पेंच पुर्जे होते हैं जेसे engine, gear box ,clutch ,net,bolt आदि। जिनको समय – समय  पर चेक करना जरूरी होता है और ठीक करना होता है ताकि आपका टू व्हीलर सड़कों पर बिना किसी दिक्कत के अच्छे से चलता रहे है।

टू व्हीलर service में आपके बाइक और स्कूटी की सभी parts और पेंच पुर्जे को चेक किया जाता अगर किसी part में दिक्कत होती है तो उसे ठीक किया जाता है या उसे बदल दिया जाता है इसके अलावा सभी पार्ट्स की साफ सफाई,greasing और engine oil को भी चेक किया जाता अगर engine oil खराब होता है तो पुराने ऑइल को निकाल कर नया ऑइल डाला जाता है। समय-समय पर टू व्हीलर की सर्विस कराने से आपकी गाड़ी में समस्याएं कम आती है और आपका व्हीकल ज्यादा समय तक चलता है। बाइक स्कूटी की सर्विस कराने से आपको अच्छा माइलेज पिकअप अपनी गाड़ी में मिलता है आपकी गाड़ी में जो भी दिक्कतें होती है वह सर्विस करने से ठीक हो जाती है।

बाइक सर्विस सेंटर में क्या कार्य किया जाता है

दोस्तों बात करें कि बाइक सर्विस सेंटर बिजनेस क्या है इसमें क्या कार्य किया जाता है।  तो बाइक सर्विस सेंटर या आप कह सकते हो बाइक रीपेरिंग बिजनेस इसमें आपको एक वर्क शॉप open करनी पड़ती है जिसको आप गेराज भी कह सकते हो।  इस वर्कशॉप पर आपको टू व्हीलर बाइक और स्कूटी के रिलेटेड सर्विस करने करना पड़ता है। टू व्हीलर सर्विस सेंटर में बाइक स्कूटी के पार्ट्स को चेंज करना, धुलाई, इंजन ऑयल चेंज करना, ग्रीसिंग करना अधिक कार्य किए जाते हैं। कस्टमर की डिमांड पर टू व्हीलर का  क्लच, इंजन की सर्विस भी की जाती है।

बाइक सर्विस सेंटर में बाइक रिपेयरिंग वर्क के साथ-साथ  टू व्हीलर के स्पेयर पार्ट्स को भी बेचा जाता है इसके साथ साथ टू व्हीलर मोडिफिकेशन। पेंटिंग, डेंटिंग का कार्य किया जाता है।

Bike service center business plan in Hindi
Bearded man fixing motorcycle in workshop

बाइक सर्विस सेंटर बिजनेस कैसे शुरू करें :-

दोस्तो bikes service center business कोई व्यक्ति कर सकता है अगर आप अकेले बाइक services business को शुरू करना चाहते हो तो आपको थोड़ा बहुत ऑटो parts, उनके वर्किंग प्रोसेस के बारे मे knowledge होना चाहिए और टू व्हीलर सर्विस करने का 6 महीने से साल भर का  अनुभव होना जरूरी है। अगर आपको Auto पार्ट्स और टू व्हीलर सर्विस करने का कोई भी अनुभव नहीं है तो आप किसी अनुभवी mechanic/मिस्त्री को अपने साथ पार्टनरशिप या जॉब पर रख कर अपना bike service center business शुरू कर सकते हो।

दोस्तों अब हम आपको बताते स्टेप बाइ स्टेप की कैसे आप अपना two wheeler repairing business शुरू कर सकते हो। (bikes service center business plan in hindi )  तो जानने के लिए आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े।

स्टेप 1 :- अपने निर्णय को सुनिश्चित करे (confirm your decision)

दोस्तो किसी भी बिजनेस और कार्य को शुरू करने के लिए आपका निर्णय सुनिश्चत होना जरूरी है। अपना निर्णय सुनिश्चत करने के लिए आपको अपने आप से कुछ सवाल पूछने चाहिए जेसे क्या आप इस कार्य को करने के लिए इंटरस्टेड हो ? , क्या आप इस बिज़नेस को लंबे समय के लिए कर सकते हो और क्या आप इस बिज़नेस को करके अपने जीवन मे तरक्की कर सकते हो तो दोस्तों अगर आप serious हो और आपका निर्णय confirm है तो आप अगले स्टेप की ओर बढ़ सकते हो।

स्टेप 2 :- जगह का चुनाव करना (select location)

खुद का Bike service center खोलने के लिए सही जगह का चुनाव करना आपके business के लिए profitable हो सकता है एक सही जगह का चुनाव करने के लिए आपको बहुत सारी बाते अपने दिमाग में रखनी होगी  जेसे अपनी बाइक सर्विस सेंटर ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां आपको ज्यादा से ज्यादा customer मिल सके, जहां competition कम हो, जहां लोग आसानी से पहुंच सके।

अगर आपके पास खुद की दुकान है तो आप वहां से भी शुरू कर सकते हो ,अगर नहीं है तो आपको दुकान को किराया पर लेना पड़ेगा।

स्टेप 3 :- टूल और मशीन को खरीदे (buy tools and equipment for bike service center business)

दोस्तो bike service center को शुरू करने के लिए आपको सभी tools और जरूरी मशीनों को खरीदना होगा जो कि आपको आसानी से main market और online मिल जाएगा। मशीनों में आपको जरुरी equipment जैसे टायर में हवा भरने के लिये air compressor unit, बाइक की धुलाई करने के लिए वाशिंग मशीन की जरूरत होगी। Tools मे आपके पास सभी प्रकार के tools होना जरूरी है कुछ जरूरी tool की लिस्ट निम्न है –

बाइक सर्विस सेंटर के जरुरी टूल्स जैसे –

  • लोहे का हथोड़ा और प्लास्टिक या रबर का हथोड़ा
  • सभी प्रकार के स्क्रोड्राइवर,छोटे से लेकर बड़े साइज तक
  • सभी नंबर के रिंच ,सॉकेट और टार्क रिंच
  • सभी नंबर के स्पैनर और एलन की
  • सभी प्रकार के प्लास
  • हैक्शो ,कटर ,चाकू
  • टायर प्रेशर गेज

यहां हमने शुरुआती कुछ जरूरी tools और मशीनों के बारे मे बताया है इनके अलावा आपको आपके business के हिसाब से और भी छोटे बड़े tools और machine की जरूरत पड़ सकती है उनको आप जरूरत पड़ने पर खरीद सकते हो।

बाइक सर्विस सेंटर के जरुरी टूल्स जैसे -

स्टेप 4 :- कुछ जरुरी टू व्हीलर पार्ट्स ख़रीदे (buy impotent two wheeler parts)

दोस्तों आपको अपने बाइक सर्विस सेंटर के लिए कुछ जरुरी पार्ट्स और सामान भी खरीदना होगा जैसे इंजन ऑइल ,एयर फ़िल्टर ,ऑइल फ़िल्टर ,क्लच केबल,ब्रेक पैड,स्पेयर फ्यूज ,इंडिकेटर ,चैन कवर और शीट कवर अदि ये सभी पार्ट्स ज़्यदातर सर्विस के समय चेंज होते है तो आपको इस प्रकार के रनिंग पार्ट भी अपने सर्विस सेंटर पर रखना चाहिए इससे ग्राहक को इन पार्ट्स के लिए दूसरी दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा और आपका भी इसमें एक्स्ट्रा मार्जिन बन जायेगा। अगर आप ओर भी पेंसा इन्वेस्ट कर सकते हो तो आप अलग -अलग बाइक मॉडल के ओर्जिनल पार्ट्स भी रख सकते हो इससे आपके कस्टमर को इन पार्ट्स के लिए अलग -अलग जगह नहीं भटकना पड़ेगा।ये सभी पार्ट्स और सामान आपको नजदीकी मार्केट में आसानी से होलसेल पर मिल जायेगा।

स्टेप 5 :- स्टाफ को रखना (staff hiring for your bike service center business )

दोस्तो अब जो जरूरी काम है वो है स्टाफ को रखना, दोस्तों यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने लोगों को अपने साथ काम पर रखना चाहते हो।  दोस्तों हमारा सुझाव आपके लिए यह रहेगा कि अगर आप इस बिज़नेस में नए हो तो आपको अपने साथ एक स्टाफ रखना जरूरी है वह हेल्पर और मिस्त्री हो सकता है उसके बाद जब आपका बाइक सर्विस सेंटर अच्छा चलने लग जाए तब आप अपनी आवश्कता अनुसार और स्टाफ भी रख सकते हो।

स्टेप 6 :- बिज़नेस का प्रचार प्रसार करना (marketing for your bike service center business)

दोस्तो किसी भी बिज़नेस को ग्रोथ करने के लिए मार्केटिंग करना सबसे जरूरी होता है। अपने बाइक सर्विस सेंटर की मार्केटिंग के लिए आप ट्रडिशनल मार्केटिंग तरीका जैसे अपने दुकान के एड्रेस कार्ड और पोस्टर छपवा सकते हो। आज का दौर डिजिटल मार्केटिंग का है हर किसी के पास mobile phones है लोग किसी भी चीज़ के बारे मे information लेने के लिए सबसे पहले Google पर जरूर टाइप करते है ऐसे में आपको भी अपनी shop/service center को Google maps और Google business पर जरूर रजिस्टर करना चाहिए ताकि जब आपके आस-पास का कोई व्यक्ति Google पर सर्च करे जैसे “bike service center near me” तो ऐसे में अगर आपका बाइक सर्विस सेंटर गूगल मैप और गूगल बिज़नेस पर रेजिस्टेड है तो गूगल आपके बाइक सर्विस सेंटर की लोकेशन और उसके बारे में सर्च रिजल्ट में दिखायेगा जिससे कस्टमर को आपकी शॉप के बारे मे जानकारी मिल जाएगी।

आपको अपनी एक वेबसाइट भी बनानी चाहिए जिसपर आप अपने bike service center के बारे मे जानकारी डाल सकते हो जैसे आपके यहाँ कौन -कौन सी बाइक की सर्विस और रिपेयरिंग की जाती है ,आपके सेंटर में एक बाइक की फुल सर्विस करने में कितना टाइम मैक्सिमम लगता है ,आपके सेंटर में सर्विस चार्ज कितना है अदि टॉपिक के बारे में आप अपने वेबसाइट /ब्लॉग पर लिख सकते हो।

जानिए फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये –

आप ऑनलाइन अपने बाइक सर्विस सेंटर के विज्ञापन चला सकते हो जिसमे आप अपने लोकल एरिया और लोगो को टारगेट कर सकते हो। विज्ञापन में आप ग्राहकों को खास कुछ खास ऑफर दे सकते हो।

बाइक सर्विस सेंटर खोलने के लिए लागत :-

दोस्तों अब जान लेते हैं की इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको कितनी लागत लग सकती है। तो अगर आप छोटे स्केल पर बाइक सर्विस सेंटर बिज़नेस खोलते हो तो आपको कम से कम लगभग 80 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक की लग सकते हैं। चलिए  देखते है कहाँ -कहाँ आपका खर्चा लगेगा –

  • दुकान का किराया (जिनके पास खुद की दुकान नहीं है ) – लगभग 10 हजार से लेकर 15 हजार
  • सभी टूल्स और मशीन का खर्चा – लगभग 20 से 30 हजार रूपए तक
  • जरुरी पार्ट्स और सामान – 50 हजार रूपए तक

दोस्तों यह मोटा -मोटा हिसाब है और भी बहुत सारी चीजों में आपका खर्चा हो सकता है यह कम से कम लागत है आपके बाइक सर्विस बिज़नेस को शुरू करने के लिए। आप बिना जरुरी पार्ट्स और सामान को खरीद कर भी शुरू कर सकते हो ,अगर आपके पास इतनी लागत नहीं है तो और आप इससे ज़्यदा लागत भी लगा सकते हो ,और अधिक पार्ट्स और सामान को खरीद कर। यह आपके बाइक सर्विस सेंटर बिज़नेस के एक औसत लागत है। आप इससे ज़्यदा और कम लागत में भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो।

अगर आप बाइक सर्विस सेंटर खोलने के लिए किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो यह लागत आपकी 5 से 10 लख रुपए तक जा सकती है। आजकल आपको बहुत सारे कंपनी फ्रेंचाइजी देती है जिसमें वह आपको पूरा सेटअप करके देते हैं। उसमें वह सभी मशीन और जरूरी उपकरण आपको उपलब्ध करवाते हैं। हम आपके यह सुझाव देंगे कि अगर आप अपना सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं तो खुद ही अपना शॉप खोलें शुरुआत में आप कम पैसे में भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो बाद में अगर आपको प्रॉफिट होता है तो आप इसको और भी ज्यादा बड़ा कर सकते हो। 

बाइक सर्विस सेंटर बिज़नेस में कितना मुनाफा :-

अब बात करते है की बाइक सर्विस बिज़नेस में आपको कितना मुनाफा हो सकता है। तो दोस्तों औसत टू व्हीलर सर्विस चार्ज 200 रूपए से लेकर 500 रूपए तक है यह अलग -अलग शहरों और बाइक मॉडल के हिसाब से भी अलग -अलग हो सकता है। अगर आप दिन में 5 गाड़ियों की सर्विस भी करते हो तो आप आराम से 1 हजार रूपए तक कमा लेंगे इसके अलावा आपके पार्ट्स और सामान जो सर्विस में लगेगा उसका मार्जिन आपको अलग मिलेगा। अगर आप बाइक वाशिंग भी करोगे तो टू व्हीलर वाशिंग का चार्ज 50 से 100 रूपए तक है।

अब आप अंदाजा लगा सकते हो की आप बाइक सर्विस बिज़नेस से कितना कमा सकते हो। अगर आप पूरी प्लानिंग करके इस बिज़नेस  करोगे तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

बाइक सर्विस सेंटर के साथ अन्य किए जाने वाले बिजनेस

आप बाइक सर्विस सेंटर बिजनेस के साथ-साथ और भी कई सारे बिजनेस कर सकते हैं जैसा की आप स्पेयर पार्ट की दुकान भी खोल सकते हो और साथ में सेकंड हैंड बाइक रेसलिंग का भी बिजनेस भी कर सकते हो इसके अलावा आप बाइक मोडिफिकेशन, इंजन,क्लच और गियर बॉक्स रिपेयरिंग का बिजनेस भी आप साथ में कर सकते हैं। व्हीकल इंश्योरेंस और व्हीकल रिलेटेड डॉक्युमेंट्स से रिलेटेड सभी कार्य कर सकते हो इस बिज़नेस के साथ साथ कर सकते हैं।

Bike service center business plan in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की कैसे आप अपना बाइक सर्विस सेंटर बिज़नेस शुरू कर सकते हो ,क्या -क्या प्लानिंग आपको करनी होगी ,कितना लागत इस बिज़नेस को करने में लग सकती है और आप कितना कमा सकते हो। तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अपने कमेंट और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरुरी लिखे।

इस लेख से रिलेटेड अन्य लेख इन्हे भी पढ़े –

1 thought on “बाइक सर्विस सेंटर पूरा बिज़नेस प्लान -2024 में कैसे शुरू करें”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker