Pawan Agrawal Free blogging Course हिंदी में फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स

दोस्तों आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने का क्रेज लगभग सभी लोगों को हो चुका है सभी लोग चाहते हैं कि वह ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से कुछ पैसे कमा पाए या कुछ साइड इनकम कर सकें। तो दोस्तों जब ऑनलाइन बात आती है ऑनलाइन पैसे कमाने की तो उसमें से कुछ ही तरीके बेस्ट है जैसे कि यूट्यूब, blogging और affiliate मार्केटिंग और भी बहुत सारे तरीके हैं लेकिन सबसे पॉपुलर जो तरीके हैं वहां है यूट्यूब ,ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग। तो दोस्तों अगर आपको भी ऑनलाइन इंटरनेट पर ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हो। तो हम आपको गरंटी देते है की ब्लॉग्गिंग के बारे में A तो Z जानकारी इस लेख में मिलने वाली है।

free blogging course in hindi

तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्री ब्लॉगिंग कोर्स के बारे में बताने वाले हैं? जोकि इंडिया के popular ब्लॉगर मिस्टर पवन अग्रवाल जी द्वारा बनाया गया है। उन्होंने यूट्यूब पर learn and earn with pawan Agarwal यूट्यूब चैनल पर यह free blogging course जो कि लाखों का कोर्स है उन्होंने फ्री अपने यूजर्स के लिए यूट्यूब पर अपलोड किया है। इसी फ्री ब्लॉगिंग कोर्स के बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि आपको इस कोर्स में क्या क्या देखने को मिलेगा? तो दोस्तों चलिए जानते हैं।

Free blogging Course in hindi

दोस्तों पवन अग्रवाल फ्री ब्लॉगिंग कोर्स के सभी part आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे और साथ में दोस्तों blogging course जो की फ्री है,जो आपके लिए helpfull हो सकते है उनके बारे में भी हम आपको बताने वाले है। इस प्रकार की informative जानकारी आपको कंही और नहीं मिलने वाली है। step by step आप इस ब्लॉग्गिंग कोर्स को शीख सकते ह

1) blog niche selection

दोस्तों इस फ्री ब्लॉगिंग कोर्स में सबसे पहला पार्ट है niche सेलक्शन मतलब केटेगरी और टॉपिक कैसे आपको सेलेक्ट करना है। इस वीडियो में आपको कंपलीट डीटेल्स में जानकारी मिल जाएगी कि कैसे आप अपने ब्लॉग के लिए एक नीच/ कैटेगरी सेलेक्ट कर सकते हो किन -किन चीजों का आपको ध्यान रखना है और किस-किस प्रकार से आप अपना ब्लॉग का main topic सेलेक्ट कर सकते हो? देखिये वीडियो और फर्स्ट पार्ट को पूरा करें तभी अगली वाली वीडियो को देखे वरना आपको कुछ भी समझ नहीं आएगा –

2) blog kaise banaye

पवन अग्रवाल के फ्री ब्लॉगिंग कोर्स में दूसरा पार्ट है कि कैसे आपको अपना ब्लॉग सेट अप करना है wordspres पर? इस वीडियो मे स्टेप बाय स्टेप दिखाया है कि कैसे हमें डोमेन लेना है कैसे हमको होस्टिंग लेना है और कैसे हमको वर्डप्रेस install करना है सब कुछ सेटिंग उन्होंने कंप्लीट स्टेप बाय स्टेप इस वीडियो में दिखाया है?

3) फ्री ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएं?

इस कोर्स का तीसरा जो पार्ट है उसमें उन्होंने सिखाया है कि आप फ्री में बिना होस्टिंग के, बिना डोमेन के आप ब्लॉगर की मदद से फ्री में ब्लॉग कैसे बना सकते हैं अगर दोस्तों आपके पास पैसे नहीं है की आप wordpress पर होस्टिंग लेने के लिए तो आप फ्री में ब्लॉगर की मदद से भी अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो?

4) ब्लॉक के लिए content टॉपिक कहां से ढूंढे?

दोस्तों इस फ्री ब्लॉगिंग कोर्स का जो चौथा पार्ट में उन्होंने सिखाया है कि कैसे आप अपने ब्लॉग के लिए नए-नए टॉपिक ढूंढ सकते हो आपको कहां-कहां से कांटेक्ट लेना है और कैसे-कैसे आप आर्टिकल लिख सकते हो?

5) ब्लॉक के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

दोस्तों इस पार्ट में आपको सीखने को मिलेगा की कैसे आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं?हो फ्री में वो भी फ्री टूल की मदद से –

दोस्तो अगर आप नए हो आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ भी आता है तो आप इस कोर्स से फुल ब्लॉग्गिंग सीख जाओगे ,अगर अपने अभी तक ऊपर बताये फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स की सभी वीडियो को देखा है और उससे सीखा है तो आपको ब्लॉग्गिंग के बारे almost 60 % तक जानकारी हो जानी चाहिए अगर आप बिकुल नए हो , इसके अलावा हम आपको आगे कुछ अन्य फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप नए तो आपको आगे बताये गए सभी कोर्स को करना चाहिए इन सभी वीडियो को देखना चाहिए।

satish k video free blogging course in hindi

दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने में इंटरेस्ट रखते हो तो दोस्तों आपने जब कभी ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में ऑनलाइन यूट्यूब पर सर्च किया हो तो दोस्तों आपने सतीश के वीडियोस को जरूर देखा हुआ। दोस्तों सतीश के वीडियोस यूट्यूब पर काफी ज्यादा फेमस एक यूट्यूब चैनल है जिसको मिस्टर सतीश कुशवाहा चलाते हैं। उनके इस यूट्यूब चैनल पर आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं,ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, मेक मनी ऑनलाइन से रिलेटेड कंटेंट देखने को मिलेगा।

दोस्तों आपको बता दे की सतीश भाई ने अपने ऑनलाइन करियर की शुरुआत ब्लॉग्गिंग से ही की थी ब्लॉग्गिंग में सफलता हासिल करने के बाद ही उन्होंने यूट्यूब को शुरू की किया इसलिए आपको भी ब्लॉग्गिंग का काफी अच्छा अनुभव है इसलिए उन्होंने भी एक फ्री में ब्लॉग्गिंग कोर्स बनाया है जिससे आप ब्लॉग्गिंग सीख़ सकते हो।

उन्होंने इस फ्री ब्लॉगिंग कोर्स की वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है जिसमे उन्होंने कम्पलीट पूरा प्रोसेस करके दिखाया है और गाइड किया है की कैसे आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहिए तो इस वीडियो को भी जरूर देखिये सब फ्री है आपको किसी भी प्रकार का पैसे देने की जरुरत नहीं है।

किसी भी नए ब्लॉग में ज्यादा ज्यादा से ट्रैफिक कैसे लाएं?

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि किसी भी नए ब्लॉग में अगर आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लानी है। तो उसके लिए एक ही तरीका है और वह है कि कीवर्ड रिसर्च करना। जितने ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कीवर्ड को सर्च करेंगे उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगी। और ट्रैफिक तभी आएगी जब आपके द्वारा लिखे हुए पोस्ट की क्वालिटी बहुत अच्छी होगी। ताकि लोग उसे पढ़ के इंटरेस्ट ढूंढ सके। ध्यान रहे कि आपका कोई भी पोस्ट कम से कम 700 शब्द का तो होना ही चाहिए।

वही आपको जरूरत है कि आप शुरुआत में अपने लिखे हुए ब्लॉक की मार्केटिंग करें। उसे ज्यादा से ज्यादा किसी सोशल मीडिया पर शेयर करें। जैसे की फेसबुक, व्हाट्सप्प, यूट्यूब पर वीडियो या फिर कोई भी पोस्ट बना कर लोगों को अपने ब्लॉक के बारे में बताएं। रोजाना अपने वेबसाइट पर एक अच्छा नया और ट्रेडिंग कंटेंट ढूंढने। और उसके बारे में ब्लॉग लिखे इससे आपकी ट्रैफिकिंग बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

पवन अग्रवाल के ब्लॉग्स की जानकारी

कोई भी ब्लॉगर अपने किसी भी ब्लॉक को पब्लिकली लोगों को नहीं दिखाना चाहता है। क्योंकि मार्केट में कंपटीशन के कारण ऐसे कई सारे फीचर्स है। जो कि इसका फायदा उठा कर आपकी वेबसाइट पर किसी भी तरह से अटैक करके आपके ब्लॉक की रैंकिंग को घटा सकते हैं। वही देखा जाए तो पवन अग्रवाल ने अपने ऐसे कई ब्लॉग है जिसके बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे से बताया है और उसे दिखाया भी है ताकि उसकी मदद से बाकी ब्लोगर्स ब्लॉगिंग के बारे में कुछ सीख सके। और अपने किसी भी ब्लॉग को अच्छा बना सके। जिन वेबसाइट के बारे में पवन अग्रवाल ने बताया है उसका नाम हम नीचे आपको बताएंगे।

  • Businessideashindi.com
  • Deepawali.co.in
  • Deepawaliseotips.com
  • Pmmodiyojana.org

F.A.Q (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब )-

कैसे नए बिजनेस के ब्लॉग्स पर ट्रैफिक आता है?

अगर किसी बिगनर को अपने ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक लाना हो। तो उसका एक मात्र तरीका है की आप अपने कंटेंट को आसान लिखे। ताकि बाकी लोग उसे आसानी से पढ़ कर समझ सके। इसके साथ ही आप अपने ब्लॉग लिखने के टॉपिक को ऐसा चुने जो कि अभी करेंट अफेयर्स में चल रहे हो।

सबसे अच्छा करंट अफेयर अभी कौन सा है? और कहां से हम नए-नए करंट अफेयर्स खुल सकते हैं?

आपको बता दे कि यदि आपको भी करंट अफेयर के बारे में जानना है। तो उसका सबसे अच्छा सोर्स यही है कि आपको दिखाना न्यूज़ पेपर, मैगजीन, लोकल न्यूज़ चैनल देखना शुरू कर दे।

पवन अग्रवाल कौन है?

आपको बता दे की पवन अग्रवाल एक SEO एक्सपर्ट है जो की फ्री में SEO के टिप्स बताता है। एक दीपावली ब्लॉग है जिसका ओनर पवन अग्रवाल है। यह लाइव वीडियो या यूट्यूब की मदद से लोगों को ब्लॉक में ट्रैफिक कैसे लाना है और उससे जुड़ी सभी जानकारी बताता है।

पवन अग्रवाल का net worth कितना है?

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि पवन अग्रवाल का net worth तकरीबन 5 से 7 करोड़ उसके पर एनालिसिस के हिसाब से है।

पवन अग्रवाल अपनी वीडियो में क्या-क्या बताते हैं?

पवन अग्रवाल का एक यूट्यूब चैनल है जिस पर वह ब्लॉगिंग के नए-नए टिप्स और ट्रिक बताते रहते हैं। कैसे आप अपने ब्लॉक पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं, कैसे उसे अच्छा कर सकते हैं यह सभी बताते हैं।

निष्कर्ष (final words ) – दोस्तों अगर आप जितने भी यूट्यूब वीडियो हमने इस आर्टिकल में मेंशन किये अगर आप उन सभी वीडियो को देखे हो और स्टेप by स्टेप फॉलो करते हो तो आपको किसी भी अन्य ब्लॉग्गिंग कोर्स को करने की जरुरत नहीं पड़ेगी आपको सब कुछ फ्री में सीख जाओगे। ये सब कुछ सीखना काफी आसान है। इसके अलावा अगर आपको अन्य कोई समस्या आती है तो ,ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड आप और डीप में ब्लॉग्गिंग को सीखना चाहते हो तो हमने इस पर एक पूरा आर्टिकल लिखा है जिसमे हमने कुछ बेस्ट यूट्यूब चैनल को सेलेक्ट किया है जहाँ से आप फ्री में ब्लॉग्गिंग सीख सकते हो। इन सभी चैनल को जरूर चेकआउट करें –

best यूट्यूब चैनल for लर्निंग ब्लॉग्गिंग (ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल )

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

5 thoughts on “Pawan Agrawal Free blogging Course हिंदी में फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स”

  1. सर मुझे बस किसी भी तरह से यह सीखना है।
    मेरे पास कम्प्यूटर नहीं है और अंग्रेजी पर पकड़ मध्यम हैं। शुरआत कहां से करूं 🙏🙏

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker