Unique content kya hota hai | वेब साइट के लिए यूनिक कंटेंट कैसे बनाये

दोस्तो अगर आप एक content creator हो तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि unique content क्या होता है और आप यूनिक कंटेंट बना सकते हो यही हम आज के इस आर्टिकल में जानने वाले हैं।

अपने यह तो काफी सुना होगा कि यूनीक content  बनाओ तभी आप जल्दी से ग्रो कर सकते हो चाहे वह यूट्यूब हो या ब्लॉग/ वेबसाइट .आपका content जितना unique और valuable होगा आप उतनी जल्दी ग्रोथ कर पाएंगे। आज के समय में अगर आप अपने content को search engine में rank करवाना चाहते हो तो आपका content unique or valuable होना चाहिए। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यही जानने वाले हैं कि unique content क्या होता, केसे हम unique content create कर सकते है.  चाहे वह यूट्यूब videos content हो या ब्लॉग/वेबसाइट का article ,इस पोस्ट में हम दोनों चीजों को हम कवर करने वाले हैं इनके आधार पर आप समझ जाएंगे कि unique content केसे बनाना है।

Unique content kya hota hai | वेब साइट के लिए यूनिक कंटेंट कैसे बनाये

यूनिक कंटेंट क्या होता है (what is unique content in hindi) :-

दोस्तो unique content kya होता है यह जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि content क्या होता है

कंटेंट का अर्थ क्या होता है ( content kya hota hai ) :-

content किसी प्रकार की जानकारी,कला और अनुभव को लोगों के साथ शेयर करना। internet पर उपलब्ध जो information है वह एक प्रकार content है  चाहे वह किसी प्रकार का article हो या video .

सरल शब्दो में कहे इंटरनेट पर उपलब्ध सभी डाटा जैसे blog आर्टिकल ,image , वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी ,वीडियो और इमेजेज ,ये सभी कंटेंट है। example – youtube videos ,Tv shows ,website article अदि।

unique content क्या है –

unique content मतलब जो internet पर उपलब्ध content से अलग हो या वह पहले से internet पर उपलब्ध ना हो। दोस्तो एक example से समझने की कोशिश करते हैं कि unique content क्या होता है। दोस्तो जब आप Google पर कोई भी टॉपिक search करते हो, तो दोस्तों आपको Google बहुत सारे result दिखाता हैं, जिनमें उसी टॉपिक के बारे मे information होती है लेकिन सभी का अलग – अलग तरीका होता है समझने का और लिखने का वही unique content होता है.

unique content को हम दोनों भागों में बांट सकते हैं –

1- content जो बिल्कुल नया है पहले से उस पर कोई video और article internet पर उपलब्ध ही ना हो। example  – कोई news हो सकती है,  कोई trending topic हो सकता है. कोई topic हो सकता है जिसके बारे मे कोई भी information internet पर उपलब्ध  ना हो।

2 – content जिसके बारे मे पहले से internet पर बहुत सारी जानकारी उपलब्ध हो लेकिन  उसी content को आप अपनी तरीके से create करते हो और भी अच्छे से explain करके  ,और अधिक जानकारी  add करके, अपनी creativity  को add करके,तो वह भी unique content होगा।

example  – कोई भी news होती है,  news तो same होती है लेकिन अलग – अलग news website है वह उस news को अपने – अपने तरीके से लिखते है इसलिए वह unique content हो जाता है।

copyrighted content क्या होता है :-

दोस्तो अभी तक हमनें समझा कि unique content क्या होता है अब यह समझना भी जरूरी है कि कापीराइट content क्या होता है। copyrighted content मतलब किसी और के content को आप directly उपयोग कर रहे हों बिना उसकी परमिशन के तो वह copyrighted content कहलाएगा। for example – अगर आप किसी और की वेबसाइट/ब्लॉग से article copy करके अपने वेबसाइट/ब्लॉग पर paste कर रहे हों तो वह copyrighted content है।

वहीँ बात करें in teams of यूट्यूब, videos content की तो अगर आप किसी की videos को download करके अपने channel पर डाल रहे हो या अपने लिए उपयोग कर रहे हों तो उसे copyrighted video कहते है। हाँ अगर आप उस content creator से permission लेकर कोई songs, videos clips और background music का उपयोग करते हो तो वह copyrighted नहीं कहा जाएगा।

यूनिक कंटेंट कैसे बनाये ( How  to create unique content ) :-

दोस्तो already internet पर सभी प्रकार का content उपलब्ध है तो unique content केसे बनाए ? तो दोस्तों unique content create करने के लिए आपको कुछ अपनी creativity use करनी होगी, content की quality को improve करना होगा,  content को और अधिक valuable और informative बनाना होगा तभी आपका content unique कहलाएगा।

unique आर्टिकल केसे लिखे –

  • article को unique बनाने के लिये आपको article को कंही से भी कोई copy paste वाला काम नहीं करना है।
  • आप जिस भी टॉपिक के बारे मे article लिखना चाहते हो उसके बारे में आपको deeply research करना होगा ,टॉपिक के बारे मे information लेने के लिए आप internet का उपयोग कर सकते हो,उस टॉपिक को सर्च करें जिसके बारे में आप unique आर्टिकल लिखना चाहते हो ,उस टॉपिक पर उपलब्ध top 10 आर्टिकल को ध्यान से पड़े उन्ही के आधार पर अपना unique article लिखे।
  • article को आसान और सरल शब्दों मे लिखने की कोशिस करे ,इनफार्मेशन को अच्छे से explain करें  ताकि users को समझने में आसानी हो।
  • आप article में image’s जोड़कर उसे और अच्छे से explain कर सकते हो।
  • article को ज्यादा से ज्यादा informative बनाये. ताकि user’s को किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े।

unique video केसे बनाए –

दोस्तो unique videos बनाना काफी आसान है।

  • unique videos बनाने के लिए आपको अपनी communications skills का उपयोग करना होगा अच्छे से present करना होगा।
  • video editing skills की मदद से आप अपनी videos को और लोगों से अलग और unique बना सकते हो। अपनी videos की quality को improve करे।
  • videos को informative और entertaining बनाना होगा ताकि users अपनी videos को enjoy करे।
  • unique videos बनाने के लिये आप अपनी voice के साथ face value को बनाना होगा।
  • आपको अपनी वीडियो में किसी प्रकार का कॉपीराइट song ,video clips और इमेज का उपयोग नहीं करना है।

Tips for create unique and quality content

जैसे-जैसे समय डिजिटल होता जा रहा है वैसे ही बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के लिए या फिर वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटर को ढूंढ रही है ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप अपने कंटेंट को यूनिक और क्वालिटी से भरा रखें हम आपको आज कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने किसी भी वेबसाइट के लिए अच्छा खासा कंटेंट लिख सकते हैं।

अपने readers को पहचाने

आप जब भी कुछ लिखते हैं तो वह सामने वाले रीडर के लिए ही लिखते हैं। कंटेंट एक तरीके का कम्युनिकेशन है रीडर और राइटर के बीच क्योंकि आप लिखने के माध्यम से ही उन तक अपनी बातें पहुंचते हैं। तो आपको अपने ध्यान में यह बात भी रखनी होगी कि आपका रीडर्स आपके द्वारा लिखे जाने वाली चीजों को समझ पा रहे हैं या नहीं। अगर आप इन बातों पर ध्यान नहीं देंगे तो आपके कंटेंट में कुछ भी यूनिक नहीं होगा। क्योंकि आपके रीडर उन बातों को समझ ही नहीं पाएंगे और रीडर को पहचानने के लिए आपको एक मार्केटर की तरह सोच कर अपने रीडर के बारे में रिसर्च करना होगा और अपने ऑडियंस की जरूरत के हिसाब से ही अपना कंटेंट तैयार करना होगा।

कंटेंट को प्रूफरीड जरूर करें

आप जब भी कोई कंटेंट लिख रहे हो तो इस बात का ध्यान दें कि वह एकदम सही इनफॉरमेशन हो और इसके लिए आपको अपने कंटेंट राइटिंग में प्रूफ्रेडिंग जरूरी है। क्योंकि अगर आप अपने कंटेंट को ठीक नहीं रखते हैं अगर उसमें गलतियां मिलती है तो आपके रीडर आपके कंटेंट को पढ़ने पर आप पर भरोसा नहीं कर पाएंगे। इसलिए आप जहां से भी कंटेंट लिख रहे हो या फिर रिसर्च कर रहे हो। तो ध्यान देकर उसे आर्टिकल में कोई गलती या फिर कमी ना रह गई हो।

पहले रिसर्च करें, फिर लिखें

अपने कंटेंट को यूनिक बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने कंटेंट के बारे में अच्छे से रिसर्च करें। ताकि आपको अपने टॉपिक के ऊपर काफी अच्छे इनफॉरमेशन मिल सके। जिससे आप अपने यूनिक तरीके से लिख पाए। जो कंटेंट राइटर होते हैं उनके लिए रिसर्च सबसे ज्यादा जरूरी होता है। रिसर्च से आप पता लगा पाएंगे कि आपका रीडर की डिमांड क्या है या फिर आपके ऑडियंस क्या इनफॉरमेशन जानना चाहते हैं। कौन से टॉपिक इन डिमांड चल रहे हैं जिनके बारे में कंटेंट लिखकर आपको फायदा मिलेगा।

ट्रेंडिंग आइडिया बनाएं

एक लेखक को हमेशा अपने कंटेंट में नए-नए ट्रेडिंग आईडियाज का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके रीडर का अटेंशन आपकी तरफ खींचता है। आपके मन में कुछ भी क्रिएटिव आईडिया आता हो तो उसे अपने रीडर के सामने प्रेजेंट करने में कभी डरे नहीं। साथ ही हमेशा इस बात का ध्यान दें कि आपकी ब्लॉग्स या आर्टिकल्स में से रीडर में सबसे ज्यादा पसंद किसको किया है। और इस या तरीके से आप अपने बाकी कंटेंट भी लिखें।

क्वालिटी वाले कंटेंट लिखें

अगर आपको एक अच्छा कंटेंट राइटर बना है तो आपको हर तरह के टॉपिक पर कंटेंट लिखना चाहिए। जैसे की न्यूज़ हो या फिर सोशल मीडिया, किसी गैजेट से जुड़ी इनफॉरमेशन हो या फिर कोई योजना आपको हर कैटेगरी के टॉपिक पर अच्छा लिखना आना चाहिए। ताकि आपके रीडर आपकी वेबसाइट पर हर तरह के आर्टिकल को पढ़ सके और जानकारी हासिल कर सके। अगर आपके अंदर यह स्किल आती है तो आप एक अच्छे राइटर बन सकते हैं।

अपने कंटेंट को सही फॉर्मेट में लिखे

मान लीजिए आप कोई कहानी पढ़ रहे हैं तो आप उसमें यह देखते हैं कि शुरुआत की कहानी अंत की कहानी से कड़ी जोड़ रही है या नहीं। इस तरह आपके रीडर आपके कंटेंट में इंटरेस्ट तभी लेंगे जब आप अपने द्वारा लिखे जाने वाले कंटेंट की सभी कड़ियों को जोड़कर रखेंगे। ऐसा करने से आपके यूजर्स या रीडर आपके कंटेंट से इंटरेस्ट लूज नहीं करेंगे। यह स्किल आपको एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर बना सकती है।

सरल भाषा में कंटेंट लिखें

आप जितनी ज्यादा सरल यानी आसान भाषा में अपने कंटेंट को लिखेंगे। उतना ही आपके रीडर आपके साथ कनेक्शन बना पाएंगे। ज्यादा फॉर्मल लैंग्वेज का इस्तेमाल न करें ऐसा करने से आपके रीडर आपसे सही तरीके से इंटरेक्शन नहीं कर पाएंगे। आप इस तरीके से अपना कंटेंट लिखे जैसे कि आप अपने सामने वाले यूजर से किसी टॉपिक पर बात कर रहे हो।

टेक्निकल नॉलेज में जानकारी होनी चाहिए

जो कंटेंट राइटर बनना चाहता होगा उसे यह पता होगा कि उसे कुछ बेसिक टेक्निकल नॉलेज होना कितना जरूरी है। इन्हीं टेक्निकल नॉलेज की मदद से वह अपने वेबसाइट को सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर रैंक कर पाएगा। टेक्निकल नॉलेज जैसे कीवर्ड को ऑप्टिमाइज करना, अपने आर्टिकल का टाइटल लिखना, शब्द लिमिट और SEO का चेक करना जरूरी है। अपने कंटेंट को अच्छा बनाने के लिए और आगे पहुंचाने के लिए आपको SEO नॉलेज होना जरूरी है।

अपने कंटेंट को यूनिक बनाये

अगर आप अपने वेबसाइट की ग्रोथ करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए अपने कंटेंट में uniqueness लाना होगा। जितना यूनिक आपका कंटेंट होगा उतने ही रीडर आपकी वेबसाइट से जुड़ेंगे। इसलिए कोशिश करें कि आपकी कंटेंट में क्वालिटी और यूनीकनेस दोनों होनी चाहिए। रीडर के साथ-साथ यह SEO के लिए भी जरूरी है। जैसे ही आप अपने कंटेंट को यूनिक रखते हैं और अगर कोई आपके कंटेंट को कॉपी करके पोस्ट करता है तो गूगल आपका कंटेंट को पहचान लेता है। और दूसरे द्वारा लिखी गई कंटेंट में प्लेगिरिज्म की परेशानी आने लगती है। इसलिए कोशिश करें आप अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा यूनिक बना पाए।

copyright free content क्या होता है :-

दोस्तों जैसे कॉपीराइटेड कंटेंट होता है उसी प्रकार इंटरनेट पर कॉपीराइट फ्री कंटेंट भी होता है जिसे आप अपने उपयोग के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको बहुत सारे कॉपीराइट फ्री इमेज ,वीडियोस मिल जाएगी जिन्हे आप अपने कंटेंट में यूज़ कर सकते हो। तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ वेबसाइट जहाँ से आप कॉपीराइट फ्री कंटेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Pixabay ,Google image ,Unsplash .picarts

Pixabay सबसे best site है जिस पर आपको कॉपीराइट फ्री इमेज और वीडियो मिल जाएगी जिन्हे आप free commercial use कर सकते हो। इसके लिए सबसे पहले आपको pixabay की वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद आपको सर्च करना जिस टॉपिक से रिलेटेड आपको image or वीडियो चाहिए, उसके बाद आपको download करना है उसके बाद आप जहाँ चाहे वहां use कर सकते हो।

Unique content kya hota hai | वेब साइट के लिए यूनिक कंटेंट कैसे बनाये

दोस्तों आप आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की content क्या होता है।,unique content kya होता है,यूनिक आर्टिकल और वीडियो कैसे बनाये ,कॉपीराइट फ्री content क्या होता है और कहाँ से आप कॉपीराइट फ्री इमेज और वीडियो को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल informative और पसंद आया होगा। अपनी प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

यह भी पढ़ें –

1 thought on “Unique content kya hota hai | वेब साइट के लिए यूनिक कंटेंट कैसे बनाये”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker