फोटो खींचकर आंसर बताने वाला app (Photo scan and answer)

अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा की आपको किसी सवाल का जबाब जानना है ऑनलाइन लेकिन वह सवाल टाइप करने के लिए काफी बड़ा है ऐसे में दोस्तों जरुरत होती है एक ऐसे मोबाइल apps की जो हमें फोटो खींचकर आंसर बता दे। तो दोस्तों इस पोस्ट मे हम आपको फोटो खीचकर आंसर बताने वाले ऐप के बारे मे जानकारी देने वाले है ।

फोटो खींचकर आंसर बताने वाला app (Photo scan and answer)

अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपके लिए फोटो खीचकर आंसर बताने वाला ऐप बहोत ही महत्वपूर्ण हैं । हर स्टूडेंट को कभी ना कभी पढाई करते वक्त कुछ सवालों के जवाब नहीं पता होते और ज्यादा से ज्यादा इस समस्या का सामना स्टूडेंट को गणित के विषय में करना पड़ता हैं । आपके इस समस्या का हल हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं । हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे ऐप के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन apps में आपको उस सवाल का जवाब बहोत ही आसानी से मिल जाएगा । प्लेस्टोर पर ऐसे बहोत apps उपलब्ध हैं जिनमें आप आपके सवाल का फोटो खिचकर जवाब पा सकते है । जब आप इन apps में आपके सवाल का फोटो खिंच लेते हैं उसी वक्त आपको उस सवाल का जवाब मिल जाता हैं । इस पोस्ट में हम आपको फोटो खिंचकर अन्सर बताने वाले app की विस्तार में जानकारी देने वाले हैं । फोटो खींचकर आंसर बताने वाले app की पुरी जानकारी मिलने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढे़।-

1. Math scanner app

मैथ्स स्कैनर एक ऐसा ऐप है जो की गणित से ही जुड़े क्वेश्चंस को सॉल्व करने में मदद करता है। यहां पर आपको केवल मैथ से जुड़े सवालों का फोटो खींचना है। और फिर उसे स्कैन करके उसके उत्तर प्राप्त करने है। यह ऐसा ऐप है जहां पर आपके बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी सारे सवालों के उत्तर मिल जाते है। साथ ही आपको इस ऐप में स्मार्ट कैलकुलेटर जैसी सुविधा भी मिलती है। स्मार्ट कैलकुलेटर का इस्तेमाल आप ग्राफिंग और टेबल्स के साथ भी कर सकते हैं। इन एप्स पर आप सिंपल से सिंपल क्वेश्चन तो सॉल्व कर ही सकते हैं। बल्कि आप एडवांस तरह के सवाल भी आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस ऐप पर एडिशन, सब्सट्रैक्शन, मल्टीप्लिकेशन, डिविजन, अलजेब्रा, परसेंटेज, ईएमआई, इंटरेस्ट आदि जैसे टॉपिक के क्वेश्चन को सॉल्व कर सकते हैं।बात की जाए ऐप की तो इस ऐप को तकरीबन 1 करोड़ से ज्यादा डॉउनलोड किया गया है। वहीं इसको 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Math scanner ऐप के फीचर्स क्या-क्या है?

  • बात की जाए मैथ्स स्कैनर के फीचर्स की तो आप आसानी से इस ऐप पर किसी भी क्वेश्चन की फोटो को स्नैप करके उसका उत्तर ढूंढ सकते हैं।
  • मैथ्स की हर परेशानी का हल ढूंढने में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मैथ्स के आंसर ही नहीं बल्कि आपको स्टेप बाय स्टेप सारे सॉल्यूशन भी मिल जाते हैं। इसके साथ-साथ आप मैथ्स की लाइफ हेल्प भी यहां पर ले सकते हैं।
  • यहां पर कुछ ऐसे माइंड गेम्स मौजूद होते हैं। जिसकी मदद से आप अपने मैथ सब्जेक्ट को काफी अच्छे से इंप्रूव कर सकते हैं।
  • आप बेसिक कैलकुलेशन से लेकर किसी भी यूनिट्स को कन्वर्ट करके उसका उत्तर ढूंढ सकते हैं।

2. Dobnut app

इंटरनेट पर मौजूद सभी एप्लीकेशन में से सबसे बेस्ट Dobnut एप्लीकेशन है। इस ऐप पर आप किसी भी सब्जेक्ट से जुड़े क्वेश्चन की केवल फोटो खींच कर उसका उत्तर ढूंढ सकते हैं। यह एक ऐसा ऐप है जहां आप अपने स्कूल से जुड़े सभी होमवर्क के क्वेश्चंस के लिए सॉल्यूशन ढूंढने में मदद ले सकते हैं। यहां पर बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के क्वेश्चंस के सोल्यूशन मिल जाते हैं। यह ऐप बेस्ट आंसर देने वाले ऐप में से एक है।

आपको इस एप्लीकेशन पर एनसीईआरटी पर मौजूद सॉल्यूशन भी दिए जाते हैं। यहां पर आपको छठी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के एनसीआरटी सॉल्यूशन मिल जाते हैं। इस ऐप पर आपको फ्री में तो सब सॉल्यूशन मिलते ही हैं। साथ ही आप इसको आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।इस एप्लीकेशन पर आप किसी भी बोर्ड की तैयारी आसानी से कर सकते हैं। साथ ही सीबीएसई की भी तैयारी हो जाती है। इसके अलावा आप आईआईटी, JEE और नीट के सभी डाउट्स को भी क्लियर कर सकते हैं।

आपको बता दे कि एप्लीकेशन को तकरीबन 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। वही इस 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग भी मिली है।

Doubnut ऐप के फीचर्स क्या हैं?

  • बिना किसी परेशानी के आप आसानी से इस पर अपने सवाल ढूंढ सकते हैं। साथ ही आपको जो भी डाउट हो उसे भी एक क्लिक करके पूछ सकते हैं।
  • आपको बता दे कि इस ऐप पर आपको वीडियो सॉल्यूशन भी मिल जाते हैं। इसके साथ-साथ IIT, JEE और नीट इन कोर्स के लिए भी आपको काफी मदद मिल जाती है।
  • यहां पर आपको आसानी से एनसीआरटी सॉल्यूशंस मिल जाते हैं। वह भी छठी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के।

3. CAMERA MATH

यह भी एक ऐसा ऐप है जहां पर आप अपने सवालों की फोटो खींच कर उसके आंसर ढूंढ सकते हैं। केवल इस ऐप पर आप मैथ्स से ही जुड़े सवालों के आंसर ढूंढ सकते हैं। आप मैथ्स से जुड़े किसी भी टॉपिक के बारे में सर्च कर सकते हैं। चाहे वह टॉपिक अलजेब्रा हो, कैलकुलस हो, ट्रिग्नोमेट्री हो या स्टैटिसटिक्स हो। सबके उत्तर आपके यहां पर मिल जाते हैं। यह ऐप काफी आसान है इस्तेमाल करने के लिए। यहां पर आपको केवल सवाल की एक फोटो खींच कर डालनी है। और फिर आपको उसका उत्तर मिल जाएगा।

इस ऐप की खास बात यह है कि आप जब भी अपने क्वेश्चंस का आंसर ढूंढते हैं। तो आपको किसी भी तरह का ऐड देखने को नहीं मिलता है। इसके साथ-साथ आपके सारे सॉल्यूशन स्टेप बाय स्टेप भी मिलते हैं।यह ऐप आपके हर एक क्वेश्चन को आसानी से पहचान भी लेता है। और scientific calculator का इस्तेमाल भी आप यहां पर कर सकते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Camera math app के फीचर्स क्या क्या है?

  • आपको इस ऐप पर केवल एक फोटो क्लिक कर के किसी भी गणित से जुड़े क्वेश्चन के आंसर मिल जाते हैं। साथ ही आपको यहां एक से ज्यादा method से सॉल्यूशन मिल जाते हैं।
  • जो भी सवाल आप सर्च करते हैं इसके उत्तर आपको स्टेप बाय स्टेप मिल जाते हैं।
  • आपको बता दें कि इस ऐप पर आपको मैनुअल एडिटिंग जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।
  • आप आसानी से इंटर किए हुए सवाल को एडिट कर सकते हैं।

4. PIC ANSWER APP -बेस्ट photo खींचकर आंसर देने वाला app

यह ऐप काफी आसान है इस्तेमाल करने के लिए। आप आसानी से इस पर सवाल की फ़ोटो खींच कर उसके आंसर पा सकते हैं। आपको यहां पर सबसे पहले जो भी क्वेश्चन हो उसकी फोटो लेनी होगी। उसके बाद आपके सवाल का AI द्वारा दिया जाता है। काफी एप्स में से एक यह ऐप बेस्ट फोटो खींच कर उत्तर देने वाला ऐप है।

इस ऐप पर आपको मैथ के कुछ क्वेश्चंस दिए जाते हैं जैसे आप सॉल्व कर सकते हैं। इसके अलावा इस पर मौजूद क्विज के क्वेश्चंस भी आप आसानी से सॉल्व कर सकते हैं। यदि आपको कोई होमवर्क मिला है तो उसे भी सॉल्व करने में यह ऐप काफी मदद देता है। यहां पर आपको एकदम एक्यूरेट आंसर मिलते हैं। जिस भी क्वेश्चन के लिए आप आंसर ढूंढ रहे हैं। उससे मिले-जुले और भी आंसर आपको दिखाई जाते हैं। यह एप्लीकेशन काफी आसान होता है इस्तेमाल करने के लिए साथ ही आपकी पढ़ाई को बूस्ट भी करता है। यहां पर आप किसी की तरह के सवाल के जवाब डूंड सकते हैं। वही बात की जाए इसकी रेटिंग की तो उसे 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग मिली है। साथ ही इसे 5 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

Pic answer ऐप के Features क्या है?

Pic answer ऐप एक GPT बेस्ड टेक्नोलॉजी पर बना है। यहां पर आपको मैथ्स या फिर क्विज से जुड़े क्वेश्चन के फोटो को क्लिक करना होता है। और उसके आंसर आपको मिल जाते हैं। किसी भी तरह के सवाल के जवाब डुंडने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। बिना किसी देरी के यहां पर आपको सभी Maths के सवाल के उत्तर मिल जाते हैं।

फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप

5. Homework Help App –

स्टूडंट को होमवर्क करने में इस app की बहुत मदद होती है । इस app में आप आपके होमवर्क के सवाल का फोटो खींच सकते हैं । सवाल का फोटो खींचने के बाद आपको इसका जवाब मिल जाएगा । इस app में आपके सवालों का जवाब पाने के लिए बहुत फिचर्स उपलब्ध हैं । इस ॲप में आपको लगभग सारे विषयों के सवालों के जवाब मिल सकते हैं । यह app एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए भी बहुत अच्छा है । इस app से आप एंट्रेंस एग्जाम के साथ JEE , NEET इन एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं । आपके एंट्रेंस एग्जाम के पढ़ाई में जो भी सवाल हो जिसका जवाब आप नहीं जानते हो उसका फोटो खींचकर इस app की मदद से आप जवाब पा सकते हैं । इस app में सवालों का जवाब देने का काम एक्सपर्ट द्वारा 24 घंटे किया जाता हैं ‌। आप आपके मन के अनुसार कभी भी इस app के मदद से पढ़ाई कर सकते हैं ।

6. Instasolve : NCERT, IIT, JEE, NEET –

अगर आप किसी सवालों का जवाब पाना चाहते हैं तो Instasolve यह app आपके लिए बहुत ही अच्छा है । इस app में आप बैंक एग्जाम , इन्शुरेंस एग्जाम , बोर्ड एग्जाम , मेडिकल एग्जाम और इसके अलावा और भी एग्जाम के पढ़ाई के सवालों के जवाब आप पा सकते हैं । इस app में आपको जिस सवाल का जवाब चाहिए उसका फोटो निकालना हैं और इसके बाद आपको उस सवाल का जवाब मिल जाएगा । इस app में एक्सपर्ट द्वारा आपके सवालों का जवाब विस्तार से मिल जाता हैं और फिर भी आपको आपके सवाल का जवाब नहीं समझ आ रहा है तो आप इस app में कम्युनिटी से जुडकर अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं । इस वजह से आपको इस app से आपके सवालों के जवाब बहोत अच्छे से समझ आते हैं ।

7. Photomath –

अगर आप स्टुडंट हैं और आपको कुछ सवालों के जवाब नहीं आ रहे हैं तो आप इस app का उपयोग करके आपके सवालों का जवाब पा सकते हैं । इस app में आपको math के सवालों के जवाब मिल जाएंगे । अगर आपको आपके सवालों का जवाब चाहिए तो आपको उस सवाल का फोटो निकालना हैं और इसके बाद आपको उस सवाल का जवाब मिल जाएगा । इस app का उपयोग आप आईफोन में भी कर सकते हैं । इस app को प्लेस्टोर पर बहोत ही अच्छी रेटिंग मिली हैं ।

8. Gauthmath – Math Homework App –

Gauthmath इस app में भी आपको Math के सवालों के जवाब मिल जाएंगे । इस ॲप में भी आपको आपके सवालों का जवाब पाने के लिए सवाल का फोटो निकालना होगा । इसके बाद आपको उस सवाल का जवाब मिल जाएगा । इस ॲप में लगभग Math के 1 बिलियन सवालों के जवाब उपलब्ध हैं ‌। इससे आपको पता लग सकता हैं की यह ॲप आपके लिए कितना उपयोगी हैं ‌। इस ॲप में भी आपको आपके सवालों का जवाब विस्तार में दिया जाता हैं । इससे आपको बहोत ही अच्छे तरीके से आपके सवाल का जवाब समझ में आता हैं । अगर फिर भी आपको आपके सवालों का जवाब समझ में नहीं आ रहा है तो आप 24*7 से मदद लें सकते हैं या फिर इस ॲप में ऑनलाइन ट्यूशन भी होती है । इसमें आप एक्सपर्ट के मदद से आपके सवालों के जवाब आसानी से समझ सकते हैं ।

9. Toppr – Learning App For Class –

यह स्टुडंट को पढ़ाई करने के लिए बहुत ही अच्छा ॲप हैं ‌। इस ॲप में भी आपको आपके सवाल का जवाब पाने के लिए सवाल का फोटो निकालने की जरूरत होती है इसके बाद आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाता है । इस ॲप में आपको आपके सवाल का जवाब विडियो के माध्यम से भी मिलता हैं । इससे आपको आपके सवाल का जवाब समझने में और भी आसानी होती हैं । अगर फिर भी आपको आपके सवाल का जवाब नहीं समझ आ रहा हैं तो आप 24*7 इस हेल्पलाइन नंबर की भी मदद ले सकते हैं । इस ॲप में पढ़ाई करने के लिए आपको बहोत सारे लेवल के सवाल मिलते हैं । इस तरह से पढ़ाई करके आप एग्जाम में बहोत ही अच्छे मार्क ला सकते हैं । अगर आप पढ़ाई करके बोअर हो गए हैं तो आप इस ॲप में मनोरंजन कर सकते हैं । इस ॲप में मनोरंजन करने के लिए लर्निंग गेम्स उपलब्ध हैं । इससे आपका मनोरंजन भी हो जाता है और पढ़ाई भी होती हैं ।

10. SCAN SOLVE APP

बाकी सारे ऐप्स के साथ-साथ Scansolve भी एक काफी अच्छा एप्लीकेशन है। यदि आप लोग को अपने सवाल का एकदम एक्यूरेट आंसर चाहिए। तो उसके लिए आप यह एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप पर भी आपको क्वेश्चन की फोटो खींचनी है फिर उसके कुछ ही सेकंड बाद आपको आंसर भी मिल जाएंगे। बिना किसी देरी के यह तुरंत आंसर प्रदान कर देता है। आप इस एप्लीकेशन पर किसी भी तरह के क्वेश्चन के आंसर ढूंढ सकते हैं। साथ ही आपको मिले हुए उत्तर काफी अच्छे से डिटेल में एक्सप्लेन किए हुए मिलते हैं। ताकि आप आसानी से अपने सवाल के जवाब को समझ पाए।

आपको इस एप्लीकेशन पर cutting edge AI technology जैसे फीचर भी मिल जाते हैं। इस पर आप आसान से आसान क्वेश्चन से लेकर ट्रिकी क्वेश्चंस की आंसर भी ढूंढ सकते हैं। यहां पर आपको काफी puzzles साथ ही tough quiz को भी सॉल्व करने को दिए जाते हैं। अब अगर बात की जाए इसकी रेटिंग की तो इस 3.3 स्तर की यूजर रेटिंग मिली है। वही इस एप्लीकेशन को 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

ScanSolve ऐप के Features क्या क्या होते हैं?

  • इस ऐप पर आप आसानी से किसी भी क्वेश्चन की फोटो खींच कर उसके आंसर ढूंढ सकते हैं।
  • यहां पर आपको सारे उत्तर जल्दी से जल्दी मिल जाते हैं। साथ ही इतने एक्सप्लेन के साथ मिलते हैं कि आप आसानी से उसे समझ सकते हैं।
  • यह ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर यदि आप क्वेश्चन सॉल्व करते हैं। तो फिर आपको आगे से उसे क्वेश्चन में कभी भी डाउट नहीं होगा।
  • ऑनलाइन तरीके से आंसर निकालने के अन्य तरीके
  • आपको बता दें कि फोटो की मदद से क्वेश्चन के उत्तर डूंडने के लिए एक और तरीका है। आप गूगल की मदद से भी किसी भी सवाल का जवाब डूंड सकते हैं।

गूगल एक ऐसी जगह है जहां आप किसी भी तरह के क्वेश्चन के लिए सॉल्यूशन डूंड सकते हैं। गूगल पर आपको गूगल लेंस का ऑप्शन देखने को मिलेगा। वहां आप फोटो द्वारा सवाल के जवाब डूंड सकते हैं। जब आप गूगल लेंस को ओपन करते हैं तो वहां पर आपको जिस भी सवाल का जवाब चाहिए। उस सवाल के फोटो पर आपको क्लिक करना है। और फिर कुछ सवाल का जवाब आपके सामने आ जाएगा।

इस पोस्ट में हमने आपको फोटो खीचकर ॲन्सर बताने वाले ॲप के बारे मे जानकारी दी । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए ।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

4 thoughts on “फोटो खींचकर आंसर बताने वाला app (Photo scan and answer)”

  1. B a artist of a artist of a girl in the world of a girl in the world of a y y a artist of the world of

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker