ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं? |blogging tips 2024 हिंदी में

दोस्तों आज कल ऑनलाइन इंटरनेट का जमाना है तो इंटरनेट से ऑनलाइन लोग पैसे भी कमा रहे है तो जब ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने की बात आती है तो अपने blogging का नाम जरूर सुना होगा ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो blogging ,यूट्यूब और एफिलिएट मार्केटिंग करो। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको blogging क्या है और कैसे आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हो सारी जानकारी डिटेल्स में देने वाले है अगर आपको blogging का B भी मालूम नहीं है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कोई भी कन्फूजन नहीं रही blogging के बारे में तो चलिए शुरू करते है –

ब्लॉग्गिंग क्या है (blogging)

दोस्तों blogging को समझने से पहले आपको यह समझना जरुरी है की blog क्या होता है तो blog एक प्रकार की वेबसाइट ही होती है जो ऑनलाइन इंटरनेट पर उपलब्ध होता है और कोई भी उसे इंटरनेट की मदद से एक्सेस कर सकता है और उस पर उपलब्ध जानकारी ले सकता है। blog और वेबसाइट में क्या कुछ अंतर नहीं होता है इसके बारे में हम आगे बात करंगे तो अब जानते है की आखिर blogging क्या होती है।

blogging एक blog के लिए एक पोस्ट,आर्टिकल ,content लिखने की प्रकिर्या है या किसी ब्लॉग को बनाए रखने या उस पर content लिखने की प्रकिर्या को blogging कहा जाता है। content किसी भी प्रकार का हो सकता है जो दूसरे लोगो के लिए महत्वपूर्ण, सहायक या दिलचस्प हो। सरल सब्दो में कहे तो दोस्तों जो वेबसाइट ब्लॉग है उस पर जानकारी को शेयर करना blogging कहते है जैसे यह अभी आप आर्टिकल पढ़ रहे हो यह एक blog वेबसाइट है इस पर हम लोगो को जानकारी देते है आर्टिकल पोस्ट लिखकर तो ऐसे ब्लॉग्गिंग कहते है।

ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है,difference between blog and website in hindi –

सबसे पहले बात कर लेते हैं की वेबसाइट क्या होती आसानी से समझने की कोशिस करते है। what is website in hindi -वेबसाइट क्या होती हैं

वेबसाइट अलग-अलग वेब पेज (web page )का संग्रह होता है जो किसी कंपनी ,ब्रांड ,ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सूचनाएं और सेवाएं प्रदान करने के उदेश्य से बनायीं जाती है। उदाहरण के लिए जैसे – google.com amazon.com ,flipkart.com ,wikipedia.com,bank website etc ,

ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाइए

जैसे की हमने पहले ही explain कर दिया है blog is part or types of website ,ब्लॉग को हम वेबसाइट का एक पार्ट या प्रकार भी कह सकते हैं ब्लॉग अलग अलग आर्टिकल और पोस्ट का संग्रह होता है जिसमे ज़्यदातर किसी topic or subject related information ,knowledge होती है। अभी आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हो यह भी एक ब्लॉग वेबसाइट है। यहाँ पर हम अलग अलग टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर नॉलेज शेयर करते हैं।

ब्लॉग के उदाहरण – Deepawali एक हिंदी ब्लॉग है इसके फाउंडर पवन अग्रवाल जी है दीपावली ब्लॉग पर आपको सभी टॉपिक से रिलेटेड इनफार्मेशन मिल जाएगी।

main difference between blog and website –

  • वेबसाइट का जो content होता है वो ज़्यदातर update नहीं किया जाता है,ब्लॉग पर जो content होता है वह ज़्यदातर information और knowledge related होता है जिसे समय समय पर अपडेट करना पड़ता है।
  • वेबसाइट किस company or brand द्वारा संचालित की जाती है। जबकि blog कोई आम वयक्ति भी बना सकता है।
  • website में एक main homepage होता है जहाँ से हम वेबसाइट के सारे पेज access कर सकते हैं। जबकि ब्लॉग का जो homepage होता है उसमे कुछ आर्टिकल और पोस्ट होती है।
  • website में login or register करने का option हो सकता है। जबकि ब्लॉग में इसकी कोई जरुरत नहीं होती है
  • ज़्यदातर वेबसाइट में comment करने का कोई option नहीं होता है जबकि ब्लॉग में आप अपनी प्रतिकिर्या साझा कर सकते हैं comment box के माध्यम से।
  • वेबसाइट किसी भी company की एक या इससे नहीं होती है जबकि ब्लॉग आपको एक ही topic or subject पर एक से अधिक मिल जाएँगे।

Blog के कितने प्रकार होते हैं,Types of blog in hindi –

  • जब हम कोई ब्लॉग start करने की सोचते हैं तो दिमाग में एक सवाल जरूर आता है की Blog कितने प्रकार के होते हैं ,what is types of blog in hindi ,blog की कौन कौन सी category होती है,तो चलिए जानते है types of blog in hindi –
  • Tech blog – technology से related information and knowledge जैसे internet ,computer ,mobile के बारे में लोगो को information दे सकते हो।
  • Fashion blog – related to fashion ,beuti ,makeup etc .
  • Food blog – खाने -पिने से संबंदित चीजों के लिए ,जैसे कोई भी recipes,dish कैसे बनाये आप लोगो को सीखा सकते हो।
  • Music blog – गानो के लिए ,गाने download करने के लिए।
  • Travel blog – घूमने -फिरने से सम्बंधित जैसे किसी जगह के बारे में अपने सुझाव देना ,कैसे जाएं ,कितना खर्चा आएगा अदि के बारे में आप बता सकते हो।
  • Lifestyle blog – दैनिक दिनचर्या के बारे में आप लोगो को बता सकते हो
  • Status and shayari blog – status और शायरी लिखकर ,अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हो।
  • Fitness blog – स्वस्थ से सम्बंधित विषय के बारे में लिखकर लोगो को बता सकते हो।
  • Sports blog – खेलकूद से related चीजों के बारे में।
  • Political blog – राजनीती में क्या -क्या हो रहा है ,चुनाव ,जनता के मुद्दे क्या -क्या हैं अदि topic पर आप लिख सकते हो।
  • Personal blog – अपने पर्सनल lifestyle ,daily routine के बारे में लोगो को बता सकते हो ,बहुत सारे लोगो को interested होते हैं दूसरे लोगो के बारे में जानने के लिए।
  • News blog – समाचार ,ताजी खबर से related आप blog बना सकते हो।
  • Pet blog – जानवरो से सम्बंदित topic को आप cover कर सकते हो।
  • Movie blog – movie के बारे में अपने सुझाव लोगो को बता सकते हो ,movie downloading blog बना सकते हो।
  • Biography blog – famous लोगो के बारे में लिख सकते हो ,उनकी जीविनी लोगो को बता सकते हो।
  • Business blog – share market ,start up plan ,business plans के बारे में लिख सकते हो।
  • motivation blog – motivation कहानिया ,personality development से सम्बंदित आप blog लिख सकते हो।
  • stories blog – कहानियाँ लिख कर blog बना सकते हो।
  • Study blog – पढ़ाई -लिखाई से related ब्लॉग बना सकते हो।
  • Finance blog – Finance से सम्बंधित जानकारी लोगो के साथ शेयर कर सकते हो

दोस्तों ये थे कुछ top types or category of blog ,अब आप idea लगा सकते हो की आपको किस topic पर blog बनाना है। दोस्तों और भी बहुत सारी sub category भी होती जिसपर आप एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हो ,इसके लिए में एक अलग से आर्टिकल post करूँगा जिसमे में details में आपको बताऊंगा और साथ में किस category में ज़्यदा CPC ( cost par click ) मिलता है।

ब्लॉगिंग कैसे सीखे जानिए

दोस्तों अभी तक हमने जाना की ब्लॉग्गिंग क्या होती है अब चलिए जानते है की ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू कर सकते हो तो दोस्तों ब्लॉग्गिंग को शुरू करने के लिए आपको पहले ब्लॉग्गिंग सीखना होगा उसके बाद जब आपको सब समझ आ जायेगा तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो एक जरुरी बात आपको लिखने में रूचि होनी चाहिए अगर आप किसी टॉपिक के बारे 1000 से 2000 words का आर्टिकल खुद से लिख सकते हो तो आप एक ब्लॉगर बन सकते हो जानकारी आप इंटरनेट की मदद से ले सकते हो लेकिन उसको explain आपको अपने शब्दो में ही करना पड़ता है।

अब ब्लॉगिंग कैसे सीखे तो दोस्तों इस हमने आपके लिए एक आर्टिकल लिखा है जो की आप एक फ्री में blogging कोर्स समझिये उस आर्टिकल में हमने यूट्यूब से most पॉपुलर ब्लॉगर पवन अग्रवाल सर और अन्य इंडिया के फेमस ब्लॉगर के यूट्यूब वीडियो का एक कोर्स टाइप का तैयार किया है आप आपको देख सकते हो फ्री में आप ब्लॉग्गिंग शीख जाओगे – free blogging course hindi में (पवन अग्रवाल ब्लॉग्गिंग कोर्स).

इसके अलावा दोस्तों टॉप यूट्यूब चैनल के बारे में भी हमने एक आर्टिकल लिखा है जहाँ से आप हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग शीख सकते हो वो भी फ्री में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें – best यूट्यूब चैनल जहाँ से आप ब्लॉग्गिंग शीख सकते हो (top 10 ).

ब्लॉगर कौन हैं? blogger कैसे कहते है

एक ब्लॉगर वह है जो किसी ब्लॉग को चलाता और नियंत्रित करता है ,एक blogger किसी blog का लेखक ,content creator भी हो सकता है जो उस ब्लॉग पर नियमित blog post create करता है।

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं अगर आप एक सफल ब्लॉग बना लेते हो तो आप उस ब्लॉग से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। चलिए जानते है वे कौन कौन से तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते हो।

  • गूगल एडसेंस/ विज्ञापन – सबसे पहला तरीका है आप google adsense से अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो। जब आपके ब्लॉग पर व्यूज आने लग जाते है तब आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा सकते हो इसके बदले आपको पैसे मिलते है।
  • एफिलिएट मार्केटिंग – एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी प्रोडक्ट और सर्विस से रिलेटेड ब्लॉग आर्टिकल लिखकर उसका प्रमोशन करके आप पैसे कमा सकते हो।
  • अपने प्रोडक्ट और सर्विस को sell करके – आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को ब्लॉग के माद्यम से बेच करके पैसे कमा सकते हो।
  • गेस्ट पोस्ट / स्पोंसरशिप – गेस्ट पोस्ट और स्पोंसरशिप से भी आप ब्लॉग के माद्यम से एअर्निंग कर सकते हो।

india के टॉप 10 हिंदी ब्लॉग लिस्ट –

दोस्तों ये जो top indian blogger की लिस्ट में आपको बताने वाला हूँ वह मेने अपने हिसाब से बनाई है जो ब्लॉग india में top page पर rank करते हैं और जिन्हे में पड़ता हूँ ,इनका content भी काफी अच्छा और knowledgeable होता है ये सिर्फ example के लिए बता रहा हूँ ,वैसे तो आज के समय में इंडिया में काफी अच्छे अच्छे blog और blogger हैं लेकिन इन सभी के लिए में एक अलग से आर्टिकल post करूँगा जिसमे में सभी category के top blog or blogger के बारे में details में बताऊंगा तो कुछ जो blog हैं वो निम्न हैं आप जा कर देख सकते हो इनके ब्लॉग को की किस प्रकार से बनाया है क्या -क्या इनका content हैं और कैसा है।

  • BLOG NAME –
  • Hindime
  • Deepawali
  • Achhi khabar
  • Hindi me
  • One hindi
  • Hindi me help
  • Hindi soch
  • MyBigGuide
  • Gyani pandit
  • Shout me hindi

तो दोस्तों उम्मीद है आपको जो हमने इस आर्टिकल में बताया की blog क्या होता है ,blogging क्या है ,blog के कितने प्रकार होते हैं ,ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है(difference between blog and website in hindi), blogger कौन होता है सब कुछ समझ आ गया होगा। अभी भी आपके कोई सवाल और कुछ जो आपको समझ नहीं आया हो पूछना चाहते हो तो comment box में जरूर type करे हम आपके सवालो के जबाब जरूर देंगे।

ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –

21 thoughts on “ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं? |blogging tips 2024 हिंदी में”

  1. Pingback: Blog Kya Hota Hai और ब्लॉगिंग कैसे करें: ब्लॉग की पूरी बेसिक जानकारी - Raicomputerhindi
  2. Pingback: Blogger Kaise Bane
  3. bahut achchhee jaanakaare eaur bahut upayogee. mujhe yah lekh bahut pasand aaya aur isamen dilachaspee bhee hai, hamaare saath jaanakaaree saajha karane ke lie dhanyavaad.

  4. Accha hai sir blogging ka future kya hai , ky 2023 me bloging start kar skte hai ?

  5. Pingback: Arvind kumar
  6. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

  7. Pingback: renu mouriya
  8. very nice sir/mam…Thanku You for Sharing This Information..

  9. Pingback: Blogging Tips 2023
  10. Pingback: Blogging se Paise kaise Kamaye? ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023 - Hindi360
  11. best and deep information sir ,kya abhi bhi india me blogging se accha paisa kama sakte hain hindi blog me

  12. Nice information sir ,agar hame hindi blog ko sell karna hai to ham kaise sell kar sakte hai es par ek post likhe plz

  13. Hi sir aapne blogging ki bahot achcha knowledge diya hai, maine v ek blog banaya hi pr jyda jankari nhi thi, par ab sub clear ho gaya…. thank you

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker