सुपरमार्केट बिज़नेस प्लान : mini supermarket कैसे खोले जानिए लागत और कमाई

आज के समय लोगों की लाइफ स्टाइल काफी बिजी हो चुकी है इस कारण हर कोई अपने छोटे-छोटे कामो से अपना समय बचाना चाहते हैं बात करें बाज़ार से खरीदारी करने की तो अलग अलग समान के लिए अलग अलग दुकान के चक्कर लगाने पड़ते वही अगर आपके आस-पास कोई mini mall और mini supermarket होता है तो काफी सहूलियत मिल जाती है और समय भी बच जाता क्योंकि एक ही जगह हमे सभी प्रकार के समान मिल जाते हैं। लेकिन दोस्तों मॉल बड़े बड़े बाजारो मे ही उपलब्ध होते है छोटे शहरों और कस्बों मे कोई भी बड़ी दुकान की सुविधा नहीं होती है जहां ग्राहक सभी समान एक ही दुकान से खरीद सके।

mini mall business plan इन हिंदी |mini supermarket business plan

अगर आप अपनी दुकान खोलने की सोच रहे या अपना बिजनेस करना चाहते हो तो आप अपने शहर मे मिनी मॉल खोल कर अपना बिजनेस कर सकते हो ,इसे सुपरमार्केट business भी कहते हैं,यह एक बेस्ट profitable business plan है जो कि आज के समय काफी जबरदस्त चल सकता है तो इस आर्टिकल में आपको mini mall business plan या कह सकते हो mini supermarket business plan के बारे पूरी जानकारी मिलने वाली है तो जानने के लिये इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े।

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

मिनी मॉल और मिनी सुपरमार्केट क्या होता है।

मिनी मॉल और सुपरमार्केट में ज़्यदा कुछ डिफ्रेंस नहीं होता ,सुपरमार्केट में खाने पिने रिलेटेड,राशन ,पानी सभी सामान मिलता है वंही मॉल में सभी चीजे जैसे कपडे ,बर्तन ,फल ,सब्जी ,इलेक्ट्रॉनिक आइटम इत्यादि।
एक mini mall या मिनी सुपर-मार्केट वो जगह है जहाँ आपको हर तरह के विशेष खाद्य पदार्थ या सामग्री मिल जाते है, जो आपको घर के पास वाले किसी किराना स्टोर या फिर कोई और अन्य दुकान से मिलना मुश्किल होता है। सरल शब्दों मे कहे तो यह बड़े मॉल का छोटा version होता है जेसे मॉल में आपको सभी प्रकार का समान एक ही जगह पर मिल जाता है उसी प्रकार यह mini मॉल या मिनी सुपरमार्केट मे भी आपको लगभग सभी समान मिल जाता है जो रोजाना लाइफ मे उपयोग होता है।
mini mall या mini supermarket देखा जाए तो इन सभी छोटी किराना दुकानों के मुखिया भी कहलाये जा सकते है। य़ह कुछ ऐसे रीटेल स्थापनाओं में से है जहाँ विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ और माल या चीज़ आसानी से मिल जाते है जो असमान्य है और बड़े स्टोरों में नहीं मिलते है।
ऐसे मिनी मॉल और सुपर-मार्केट एक लाभदायक व्यावसाय के रूप में उभर सकते है, विशेष रूप से जब आप एक ऐसे शहर में रह रहे हो जहाँ मुकाबला ना के बराबर या बिल्कुल ना हो। छोटे छोटे शहरों मे यह बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है।


मिनी मॉल या मिनी-सुपरमार्केट बिज़नेस प्लान (mini mall business plan in hindi)

दोस्तों अगर आप भी इस बिज़नेस को करने के इच्छुक है तो चलिए जानते है की कैसे आप भी अपना मिनी मॉल बिज़नेस या सुपरमार्केट बिज़नेस खोल सकते हो।

स्टेप 1 – जरूरी कानूनी डॉक्यूमेंट और लाइसेंस

किसी भी प्रकार के बिज़नेस या दुकान को चालू करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट बनवाने होते और उन्हें सरकार से अप्रूव करवाना पड़ता है उसके बाद ही आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो तो दोस्तों हर राज्य के अलग कानून होते है एक मिनी-सुपरमार्केट खोलने के लिए। आपको पहले अपनी जगह के कॉमर्स और लाइसेंसिंग के स्थानीय विभाग को संपर्क करना चाहिए इन सब के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए। कुछ जरूरी दस्तावेज जो कानूनी कार्रवाई के लिए जरूरी है वो हैं:-
बिजनेस लाइसेंस, संघीय रोजगार पहचान संख्या, इंश्योरेंस पॉलिसी, ज्यादातर जगहों पर आपके स्टोर का खुलने से पहले निरीक्षण स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय फायर विभाग करेगा।

स्टेप 2 – अपने मिनी मॉल और सुपरमार्केट के लिए सर्वश्रेष्ट स्थान चुनिए

अपने मिनी स्टोर के लिए एक सही स्थान चुनना भी बड़ा ही महत्वपूर्ण कदम है। आपका स्टोर एक ऐसी जगह में होना चाहिए जहाँ आस-पास ही एक बेकरी, पुस्तकालय, कॉफी शॉप,आदि हो – विशेष रूप से वो सारी सुविधाएं जो आपके बिजनेस niche से संबंधित हों। जहाँ लोग आसानी से पहुंच सके।

स्टेप 3 – स्टोर के लिए जरूरी उपकरण ख़रीदे

अपने स्टोर के लिए उपकरण य़ह सोचकर ले की आप अपने स्टोर में क्या बेचने वाले है. न्यूनतम में जो आपके स्टोर के लिए जरूरी हैं वो है
कैश रजिस्टर, फ्रीज़र ताकि आपका माल खराब ना हो, डिस्प्ले वाली आलमारी जिससे सारा समान एक-साथ अच्छे तरीके से लगा हो, बास्केटस जिसमें ग्राहक आसानी अपना सामान रख सके।

स्टेप 4 – सप्लायर्स ढूँढ़िये जो आपका स्टोर खोलने में आपकी मदद करें

आपको अपना स्टोर खोलने के लिए एक मजबूत और विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता (डिस्ट्रीब्यूटर) नेटवर्क के साथ सम्बंध में होना चाहिए। आप थोक आपूर्तिकर्ता के साथ भी इन सब को लेकर बात कर सकते है। आपका सप्लायर ऐसा होना चाहिए आपको सही समय पर स्टॉक उपलब्ध करा सके।

स्टेप 5- स्टोर का विज्ञापन जरूर करें

आपके क्षेत्र के सभी लोगों को यह जरूर पता होना चाहिए की आपने एक मिनी-सुपरमार्केट खोला है जो विज्ञापनों द्वारा ही सम्भव है। उस विज्ञापन में आप अपने स्टोर की विशेषताएं बता सकते हैं और यह भी बता सकते है की आपके स्टोर में क्या-क्या चीजें उपलब्ध हैं। ध्यान रखिए आपके स्टोर में आ रहे ग्राहकों के साथ भी आप अच्छे से पेश आएँ और उनकी जरूरत पड़ने पर मदद करें, ताकि वे ग्राहक अन्य लोगों को आपके मिनी मॉल और सुपरमार्केट के बारे में बताएं और उसे और प्रसिद्ध बनाएँ।

अपने स्टोर में एक चीज़ का ध्यान जरूर रखे की आपके स्टोर में जो समान हैं वो कहाँ रखा है, मतलब य़ह की हर सामान का स्थान निश्चित होना चाहिए, समान एक तरीके से रखा होना चाहिए। आप अपने मिनी मार्केट में कई अभिनव और रचनात्मक चीजे भी रख सकते हैं जो दूसरे किसी स्टोर में पहले से ना हो, जिससे आपका स्टोर दूसरे किसी स्टोर से अलग और अनोखा दिखेगा। इससे आप किसी और स्टोर के मुकाबले दौड़ में आगे होगे, और ग्राहक आपके स्टोर में आने को लेकर प्रोत्साहित होगे जैसे आइस-क्रीम बनाने वाली मशीन,ताजी़ कॉफी ,ताजा जूस,आदि

स्टेप 6 -अपने मिनी मॉल को ऑनलाइन उपलब्ध कराए

आप एक स्टेप और आगे बढ़ा सकते है अपने स्टोर की सारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करा के, जिससे ग्राहक को कोई भी समान बाहर ले जाने की जरूरत ना पड़े ब्लकि वे ऑनलाइन ही अपना सारा सामान ऑर्डर करदे। इन सब से आपके स्टोर की लोकप्रियता काफ़ी बढ़ सकती है।

स्टेप 7 – अपने स्टोर का स्थान ऑनलाइन मैप्स पर डाले

अपने मिनी मॉल और सुपरमार्केट को आप ऑनलाइन गूगल के नक्शे पर भी डलवा सकते है जिससे आपका स्टोर ढूँढ रहे किसी व्यक्ती को बस अपने फोन में आसानी से आपके स्टोर का स्थान पता लग जाये। वहाँ आप अपना कॉन्टेक्ट इनफार्मेशन भी ऐड कर सकते हो।

स्टेप 8 – स्टोर का सामान

अपने मिनी मार्केट में आप हर तरीके के सामान के काफी अलग-अलग विकल्प साथ में रख सकते है जिससे ग्राहक को अपनी पसंद का समान असानी से मिल जाये। आपको य़ह बात जरूर ध्यान में रखते हुए चलना है कि आपके स्टोर का सारा सामान फ्रेश हो और आप नियमित रूप से जिस भी सामान की समय सीमा समाप्त हो गई है उसे हटा दे। लोगों को अपने स्टोर में आने को प्रेरित करने के लिए आप नियमित अन्तराल के पश्चात कई ऑफर दे सकते है, और अपने नियमित ग्राहको को डिस्काउंट भी दे सकते है।इन सब तरीकों से ग्राहक आपके स्टोर के साथ जुड़ सा जाएगा और आगे भी आप ही के स्टोर से सामान लेना पसंद करेगा।

supermarket business में लागत

दोस्तों एक मिनी मॉल और सुपरमार्केट खोलने के लिये लागत आपके बिजनेस size पर निर्भर करती है कि आप कितना बड़ा मिनी मॉल और सुपरमार्केट खोलना चाहते हो जेसे बात करे छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण इलाकों की तो वहाँ आपको 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक खर्चा शुरुआत में लग सकता है। वही अगर आप किसी बड़े बाजार में खोलना चाहते या एक बड़ी आबादी वाले इलाके को कवर करना चाहते तो आपको 5 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक लग सकते इसमें भी कई फैक्टर होते है जेसे – दुकान किराये पर लेना या खुद की है तो आपका खर्चा थोड़ा कम हो सकता है। अगर आपके पास जमीन है तो अगला निर्माण लागत है। इसमें सामग्री लागत, श्रम शुल्क और परामर्श लागत शामिल है। सेटअप cost जेसे इंटीरियर डिजाइन, समान रखने के लिये racks बनवाना ,decorations cost आदि।
प्रोडक्ट स्टॉक खरीदना, जिस प्रकार के समान को आप बेचना चाहते हो उन सभी के स्टॉक आपको खरीदना पड़ेगा।

license और अन्य डॉक्युमेंट्स के लिए cost

  • CCTV ,बिलिंग काउन्टर और अन्य payment के तरीके जेसे कार्ड swap machine
  • स्टाफ को रखना, अगर आप बड़े स्केल पर अपना बिजनेस करोगे तो आपको कुछ स्टाफ की भी जरूरत padh सकती है।
  • इसकी लागत पूरी आप पर निर्भर करती है कि आप शुरुआत में कितना पैसा लगाना चाहते हो आप शुरुआत में कम पैसे लगाकर भी शुरू कर सकते उसके बाद जब आपका बिजनेस अच्छा चलने लग जाएगा तो आप ओर पैसा भी लगा सकते हो।
  • कौन यह मिनी मॉल और सुपरमार्केट का बिज़नेस कर सकता है
  • वे सभी वियक्ति को अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है और जो कम से कम 5 लाख रूपए तक इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो ,खुद बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए यह बिज़नेस आईडिया सबसे बेस्ट है।

क्या मिनी मॉल और सुपरमार्केट बिज़नेस करना फायदेमंद है।

दोस्तों शॉपिंग मॉल्स को आज के समय में जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही है और निश्चित रूप से इसके पीछे कई कारण हैं। रिटेल इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक आने वाले सालों में मिनी मॉल और सुपरमार्किट की डिमांड और बढ़ेगी। अतः हम कह सकते है अभी इस इंडस्ट्री की शुरुआत हो रही है आने वाले टाइम में काफी ग्रोथ होने वाली।

दोस्तों देखा जाय तो अभी भी छोटे शहरों में मिनी मॉल और मिनी सुपरमार्केट बहुत कम ही है और जो एक्का दुक्का है वह जबरदस्त चलते है हम कह सकते है की अभी कॉम्पिटिशन कम है तो आज के समय में यह बिज़नेस काफी फायदेमंद हो सकता है। आम तौर पर, शॉपिंग मॉल एक आरामदायक और लक्ज़री शॉपिंग अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, एक मॉल बहुत सारी गतिविधियाँ और मनोरंजन के साधन प्रदान करता है। खरीदारी के अलावा, यह पूरे साल फिल्में, एक गेम प्लाजा, बैंक्वेट हॉल, फूड कोर्ट और विशाल कार्यक्रम प्रदान करता है।

importance of mini mall and supermarket

  • मिनी मॉल और सुपर-मार्केट काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आजकल लोगों को सारा सामान एक ही छत के नीचे चाहिए ताकि उन्हें अलग-अलग समान के लिए बाज़ार में बेवजह हर दुकान में घूमना ना पड़े।
  • आज की जनता बिना किसी मशक्कत के ही अपनी सारी जरूरतों को पूरा करना चाहती है, ऐसे में य़ह मिनी मार्केट ही इन सब लोगों के लिए एक बड़ी जरूरत बनता है।
  • इन सुपरमार्केट में आपको हर एक समान बड़ी ही आसानी से मिल जाता हैं और यहाँ आपको वह चीजें भी बड़ी ही आसानी से मिल जाती है जिन चीजों के लिए आपको सामान्यत रूप से बाजारों में धक्के खाने पड़ते है।
  • इन मिनी मार्केटों से लोगों को काफी फायदा भी होता है क्यूंकि उन्हें एक साथ एक जगह से सारा सामान लेने पर कईं बारी अच्छे डिस्काउंटस या कोई बढ़िया ऑफर मिल जाता है, जिससे वे सभी आगे भी इन्हीं मिनी मार्केट से सामान लेने के लिए प्रोत्साहित होते है। इनका एक और महत्वपूर्ण फायदा य़ह भी है कि लोगों को एक ही सामान के कईं तरह के विकल्प एक साथ मिल जाते है, जिससे वे अपने लिए जो उनके मुताबिक बढ़िया है और जो उनके बजट में है वह सामान ले सकते है। इन्हीं सब फायदों के चलते मिनी-सुपरमार्केट काफ़ी प्रसिद्ध हो रहे हैं।
  • बड़े मॉल मे समान का मूल्य अक्सर थोड़ा ज्यादा होता है लेकिन इन मिनी मॉल और सुपरमार्केट मे मूल्य बाजार के हिसाब से होता है ।

निष्कर्ष (Final words)

दोस्तों अपना बिज़नेस करना हर किसी का सपना होता है लेकिन बिज़नेस में रिस्क और लॉस भी होने का काफी ज़्यदा चांसेस रहता है तो अगर आप एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस करना चाहते हो जिसमे रिस्क और लॉस के कम चांसेस हो तो आप mini mall or mini supermarket का बिज़नेस कर सकते हो ,यह एक फायदेमंद बिज़नेस है जिसे अगर आप पूरी प्लानिंग के शुरू करते हो तो आप काफी अच्छा पैसे कमा सकते हो।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की mini mall business plan in hindi,mini supermarket business plan in hindi,,मिनी मॉल और मिनी सुपरमार्केट बिज़नेस कैसे कर सकते है। तो दोस्तों अगर आपके अभी भी कोई सवाल और सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

इस लेख से रिलेटेड अन्य पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker