वॉइस SEO क्या है ,voice Seo kya hai in hindi

दोस्तो voice search धीरे – धीरे काफी पॉपुलर हो रहा है गूगल भी वॉयस सर्च को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रहा है अगर आप यूट्यूब यूज़ करते हो तो अपने “बोलने से सब होगा ” गूगल का यह विज्ञापन को जरूर देखा होगा तो दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो या आप कोई वेबसाइट चलाते हो या यूट्यूब चैनल, तो आपको voice seo के बारे मे जानना जरूरी है इस आर्टिकल में हम voice seo के बारे मे जानकारी देने वाले है जिसे कि voice seo क्या होता है कैसे आप अपनी वेबसाइट को voices search optimized कर सकते हो तो जानने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर देखे।

voice seo kya hai hindi

क्या होता है voice SEO (वॉइस सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) :-

वॉयस सर्च क्या है – आवाज के माध्यम से इन्टरनेट पर किसी भी चीज़ जेसे कोई सवाल का जवाब ढूँढना या जानकारी लेने का तरीका है। सरल शब्दो में कहे तो इंटरनेट पर बिना टाइप किये आवाज के माध्यम से जानकारी ढूंढना।

वॉयस सर्च आज के समय मे काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है एक सर्वे के अनुसार अमेरिका में 40 % इन्टरनेट यूजर वॉयस सर्च का इस्तेमाल करते है । दोस्तो भारत मे मैने देखा है कि जो छोटे बच्चे होते और जो कम पढ़े लिखे लोग होते जिनको टाइपिंग करने में दिक्कत होती वो भी वॉयस सर्च का इस्तेमाल ज्यादातर करते है। तो दोस्तों अगर वॉयस सर्च इतना पॉपुलर है तो आपको भी voice seo की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

कैसे काम करता है वॉयस सर्च :-

दोस्तो वॉयस सर्च एक टूल की मदद से काम कर ता जो कि artificial intelligence technology के माध्यम से अपनी आवाज को सर्च इंजन में टाइप करके रिजल्ट दिखाता है रिजल्ट में जो फर्स्ट पैराग्राफ होता है उसे रीड करके आपको सुनाता भी है इस तरह से वॉयस सर्च काम करता है।

पॉपुलर वॉयस सर्च टूल और डिवाइस :-

दोस्तो वॉयस सर्च आज के समय मे लगभग सभी डिवाइस में उपलब्ध है अगर आप अपना जेब चेक करोगे (अभी आपके हाथ मे) में भी वॉयस सर्च डिवाइस उपलब्ध है जी हां आपका मोबाइल फोन जिसमें आपको वॉयस सर्च का ऑप्शन मिलता है इसी लिए यह टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन पॉपुलर हो रही है क्योंकि यह टेक्नोलॉजी आपको आपके मोबाइल फोन ,टीवी,कंप्युटर, लैपटॉप और पोर्टेबल स्पीकर में मिल जाती है । इन में आप वॉयस के माध्यम से इन्टरनेट पर कुछ भी सर्च कर सकते हो कुछ पॉपुलर डिवाइस और टूल :-

  • Google Home: Google
  • Amazon Echo/Alexa: Bing
  • Google Assistant: Google
  • iPhone/Siri: Safari
  • Android phones and devices: Google
  • Microsoft Cortana: Bing

वॉयस सर्च कैसे SEO को इफेक्ट करता है :-

जब भी हम गूगल पर कोई query टाइप करते है तो हम कीवर्ड को टार्गेट करते है मतलब sort में टाइप करते है टाइप करने के बाद सर्च इंजन आपकी query को समझता कि आप किस चीज़ के बारे मे जानकारी जानना चाहते हो फिर आपको रिजल्ट दिखाता है। for example  आप डिनर के लिए आपके आसपास कोई रेस्टोरेंट ढूंढना चाहते हो तो आप कुछ इस तरह से टाइप और वॉयस सर्च करोगे

Type : restaurants near me

Voice search: which is best restaurant in my local area

यहाँ पर टाइप करना पड़ता है इसलिए हम ज्यादातर sort keyword को ही लिखते है वही अगर वॉयस सर्च करना होता तो हमारी जो भी query होती है उसे long tail कीवर्ड मे सर्च करते इससे सर्च इंजन query को अच्छे से समझ पाता है और आपको सही रिजल्ट शो करता है।

वॉयस SEO कैसे करें –

दोस्तों अगर आप SEO के साथ-साथ voice Seo भी एलिमेंट करते हो तो आपको इससे आपके ब्लॉग पर काफी अच्छा रिजल्ट आपको देखने को मिल सकता है voice Seo से आप अपने कांटेक्ट को ज्यादा यूजर तक पहुंचा सकते हो बस आपको कुछ टेक्निक कुछ तरीका अपनाना होगा जो कि हम आपको आगे बताने वाले हैं आपको अपने कांटेक्ट को voice Seoऑप्टिमाइज करना होगा इसे जब भी कोई यूज़र वॉइस सर्च से कोई क्वेरी सर्च करेगा तो हो सकता है कि आपका कॉन्टेंट गूगल यूजर को दिखाएं।

लॉन्ग टेल कीवर्ड पर फोकस करें –

दोस्तो वॉयस सर्च में ज्यादातर query long tail keyword में होती इसलिए आपको अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट को sort tail keyword के साथ साथ लोंग टैल कीवर्ड के अनुसार भी optimize करना होगा।

conversational language का उपयोग करें –

conversational भाषा मतलब जो हमारी बात चित कि भाषा होती है दोस्तों जब हम वॉयस सर्च करते है तो जो हमारी भाषा होती वह बातचीत की भाषा होती जेसे की हम अपने डिवाइस से बात कर रहे हों

for example  जेसे की हमे जानना है कि इंडिया का प्रधान मंत्री कोन है तो हम कुछ इस तरह से वॉयस सर्च करेंगे हैलो गूगल या हे गूगल “भारत का वर्तमान प्रधानमंत्री कोन है ” या भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री का नाम बताये। ये एक बातचीत की भाषा है तो दोस्तो आपको अपनी पोस्ट इस तरह से ही optimized करनी होगी।

Questions type के हेडिंग का उपयोग करें –

दोस्तो वॉयस सर्च में ज्यादातर query questions के foam में होती जेसे चाय कैसे बनाते है, भारत के घूमने लायक प्रसिद्ध जगह कोन कोन सी है आदि।आपको अपनी पोस्ट की हेडिंग को questions टाइप का बनाना है जिसमें आप questions वाले शब्द जेसे कब, क्यूँ, कैसे, कहाँ, कोन, कितने आदि जोड़ना होगा।

FAQ या most asking questions को add करें –

दोस्तो आप अपनी पोस्ट में FAQ या MOST ASKING QUESTIONS का सेक्शन जरूर add करें और सवाल और जवाब को एक बातचीत की भाषा मे लिखे।

निष्कर्ष :-

दोस्तों टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन तेजी बदल रही है और आगे बढ़ रही है आने वाला समय आज के समय से काफी एडवांस होने वाला है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का फ्यूचर होने वाला है अभी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी अपने शुरुआती दौर में फ्यूचर में यह ओर अधिक एडवांस होने वाला है। वॉइस सर्च भी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम करता है सर्च इंजन डिवेलपर वॉइस सर्च टेक्नोलॉजी को निरंतर इम्प्रूव करने में लगे है इस कारण सभी ब्लॉग और वेबसाइट को भी वॉइस सर्च के अनुसार ऑप्टिमाइजेशन करना जरुरी है।

इस आर्टिकल में हमने जाना की वॉइस सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है और किस प्रकार हम अपने ब्लॉग और वेबसाइट को वॉइस सर्च के अनुसार ऑप्टिमाइजेशन कर सकते है। दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा इस आर्टिकल से जरूर आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा ,अपने प्रतिकिर्या और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

यह भी जरूर पढ़े –

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये जानिए हिंदी में –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker