silo structure क्या है और ब्लॉग के लिए कैसे बनाये

दोस्तो किसी भी वेबसाइट के वेब पेज को सर्च इंजन में रैंक होने के पीछे बहुत सारे algorithm और फैक्टर होते हैं जेसे वेबसाइट के backlinks, DA,PA और SEO आदि। बात करें SEO की तो SEO के अंदर एक जरूरी चीज़ होती है जिसके बारे मे बहुत कम ही लोगों को नॉलेज होता वो है SEO silo structure, तो दोस्तों ये website silo structure क्या है। silo structure कैसे बनाये और कैसे यह आपके वेबसाइट SEO में मदद करता है यही हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं , जानने के आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े।

website silo structure kya hai in hindi

SEO silo structure क्या है (What is silo structure)

साइलो स्ट्रक्चर ऑन पेज seo के अंदर आता है। silo structure का मतलब होता है एक को दूसरे से जोड़ना या सरल शब्दों मे कहें तो वेबसाइट के वेब पेज को एक दूसरे से व्यवस्थित तरीके से linking करना। silo structure में हम अपनी वेबसाइट के वेब पेज को श्रेणी क्रम और संयोजित करके बनाते हैं।

दोस्तों एक ब्लॉग और वेबसाइट सिर्फ एक ऑनलाइन डायरी नहीं होता बल्कि आपके और आपकी ऑडियंस के बीच का कम्युनिकेशन पोर्टल होता है। जब आप एक ब्लॉग और वेबसाइट तैयार करते हो तो आपका मुख्य उदेश्य वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना , ऑडियंस इंगेजमेंट और उसका रूपांतरण (drive conversions) करना होता है यह तब होता है जब आपका कंटेंट सुव्यवस्थित (well organized ) हो।

कंटेंट सुव्यवस्थित (well organized) करने का सबसे अच्छा तरीका है वेबसाइट साइलो स्ट्रक्चर ,website silo structure से आप अपने कंटेंट को वेल आर्गनाइज्ड कर सकते हो। तो दोस्तों चलिये जानते है website silo structure क्या है।

सरल शब्दों मे कहें तो silo structure एक प्रकार का ढांचा होता है जेसे किसी बिल्डिंग का structure होता है जिसमें आपके बहुत सारे रूम, हॉल, बेडरूम आदि होते है और हर रूम के दरवाजे पर नेम प्लेट लगी होती जिसकी मदद से आपको पता चलता है कि वो कोन सा रूम है और आपको किदर जाना है। उसी प्रकार हम वेबसाइट में एक येसा ही structure बनाते है जिससे visitors को अपने अलग-अलग वेब पेज और पोस्ट पर आसानी से भेज सकें। दोस्तो वेबसाइट के SEO में silo structure काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

website silo structure example :-

silo structure का बेस्ट एग्जांपल आप विकिपीडिया वेबसाइट पर देख सकते हो आप विकिपीडिया का कोई भी पेज देख सकते हो वहां पर आपको हर पेज पर काफी अच्छी तरीके से इंटरलिंकिंग मिल जाती है। विकिपीडिया पर किसी भी कीवर्ड पर आपको दूसरे पेज का लिंक आसानी से मिल जाता है इससे यूजर को अगर उस कीवर्ड के बारे में जानना है तो वह उस पर क्लिक करके दूसरे पेज उसके बारे में जान सकता है।

ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट silo structure का उपयोग करती है लोगों को अपने मन पसंद प्रोडक्ट को खोजने के लिए , उदाहरण के लिये filpcart जो कि एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है उनका website structure well organized है मतलब silo structure है जिसमें आपको आपको सभी प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते है वेबसाइट के होम page से आप आसानी अपने मन पसंद प्रोडक्ट चुन सकते है ।

Website Silo structure SEO में कैसे मदद करता :-

दोस्तों अगर आप ब्लॉगर हो या आप कोई वेबसाइट ब्लॉक रन करते हो तो आपके लिए silo structure काफी इंपोर्टेंट है आप इस silo structure कांसेप्ट को अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर इंप्लीमेंट करके उसका SEOऔर ट्रैफिक बढ़ा सकते हो। silo structure ब्लॉग वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाने में काफी ज्यादा मदद करता है क्योंकि इसमें काफी अच्छे तरीके से इंटरलिंकिंग की जाती है।

website silo structure user experience को improve करता है ।

दोस्तों जब कोई यूजर अपनी वेबसाइट पर आता है तो वह content को देखने के बाद back बटन पर क्लिक कर देता है silo structure यहाँ पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर आपका content silo structured है तो यूजर जो अपनी वेबसाइट पर आया है वह हो सकता है आपके अन्य पोस्ट और वेब पेज content को भी देख सकता है by silo structured content. जिससे website का यूजर experience हाई होता है।

website silo structure web page indexing और crawling को improve करता है।

दोस्तो SEO में faster web pages indexed or crawl का भी महत्वपूर्ण रोल होता है इसमें silo structure अपनी मदद करता क्यूंकि वेबसाइट silo structure में वेबसाइट का सभी content एक दूसरे से inter linked रहता है जिससे सर्च इंजन indexing और crawling improve होती है।

web pages की अथॉरिटी और रैंकिंग को बढ़ाता है।

दोस्तो एक वेबसाइट पर बहुत सारे web pages और पोस्ट हो सकती है और जरूरी नहीं है कि सभी web pages और पोस्ट सर्च इंजन पर रैंक करे इसलिए यहाँ पर भी silo structure महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वेबसाइट silo structure में web pages और पोस्ट को कीवर्ड और categories के अनुसार organized किया जाता है जिससे वेबसाइट का content, main टॉपिक से मिलता जुलता होता है जिससे यूजर मन चाहे content पर आसानी से क्लिक करके पहुच जाता है । silo structure inter linking के माध्यम से ,जिससे web pages की अथॉरिटी और रैंकिंग बढ़ती है।

Website Silo structure कैसे तैयार करें :-

दोस्तों वेबसाइट साइलो स्ट्रक्चर बनाने के लिए वर्डप्रेस और ब्लॉगर पर कोई भी प्लगिन और ऑप्शन नहीं मिलता है हमें खुद ही मेनुअली अपनी वेबसाइट का साइलो स्ट्रक्चर तैयार करना पड़ता है। किसी भी वेबसाइट का silo structure तैयार करने के लिए हमे पेरेंट्स पेज ( home page) और चाइल्ड पेज ( टॉपिक के अनुसार content ) की जरूरत होती, इन्हें हम पिलर पेज भी कहते है क्योंकि यह वेबसाइट में पिलर की तरह काम करते हैं।

पेरेंट्स पेज बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट का main topic ,niche,category और high traffic keyword पता होना चाहिए।

pyramid silo structure :-

दोस्तों अब आपको अपना एक होम पेज बनाना है ध्यान दे की आपको पेज बनाना है ना की पोस्ट ,पेज इसलिए क्यूंकि पेज आपके पोस्ट के साथ शो नहीं होते हैं पेज के टैब को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हो। home page में आपको वेबसाइट की केटेगरी, niche ,keyword को target करना है।

pyramid silo structure आपकी सबसे महत्वपूर्ण content को सबसे ऊपर रखती है, उसके बाद आपकी दूसरी सबसे महत्वपूर्ण कंटेंट , आपकी तीसरी सबसे महत्वपूर्ण सामग्री इत्यादि। इस प्रकार ये स्ट्रक्चर बनता है इसमें सबसे ऊपर home page से केटेगरी होती है इसके बाद subcategory उसके बाद ब्लॉग पोस्ट , फिर इंटरनल लिंकिंग।

silo structure क्या है और ब्लॉग के लिए कैसे बनाये

इसके बाद आपको चाइल्ड पेज बनाना है जिसमे आपका वेबसाइट का सभी content आएगा , चाइल्ड पेज आपके पेरेंट्स पेज ((home page) से inter linked होगा , आपका सभी कंटेंट चाइल्ड पेज से inter linked होगा, इस प्रकार आपका silo structure तैयार हो जाएगा। दोस्तों आपके चाइल्ड पेज की लेंथ चार हजार से सात हजार शब्दो के बीच होना चाहिए। इन पेज के अंदर आपके सभी प्रकार के कीवर्ड लॉन्ग टेल शार्ट टेल होने चाहिए ,कंटेंट आपके main topic के अनुसार होना चाहिए।

निष्कर्ष :-दोस्तों बड़े बड़े ब्लॉगर और वेबसाइट ऑनर भी साइलो स्ट्रक्चर को रेकमेंडेड करते है यह seo की तकनीक है जो हमारे seo को और अधिक इम्प्रूव करता है इसलिए हमें साइलो स्ट्रक्चर को इग्नोर नहीं करना चाहिए। दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की वेबसाइट साइलो स्ट्रक्चर क्या है कैसे यह हमारे seo को इम्प्रूव करता है और कैसे हम इसे अपनी साइट पर इम्प्लीमेंट कर सकते है।

दोस्तों आर्टिकल से रिलेटेड अपने कमेंट और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करे।

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker