10+ New Trending business ideas in हिंदी में जानिए

नए बिजनेस आइडिया (trending business ideas) , जो आज के दौर में काफी अच्छे चल रहें है और Future में भी चलेंगे। जानिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट में –

ट्रेंडिंग बिजनेस आईडिया (new Trending business ideas ): किसी भी बिजनेस (Business) को शुरू करने से पहले एक अच्छे बिजनेस आइडिया का होना बहुत जरूरी होता है। क्या आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं ट्रेंडिंग बिजनेस आईडिया (trending business ideas) के बारे में जो आज के दौर में काफी अच्छे चल रहे हैं और फ्यूचर (Future) में भी चलेंगे, तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा जरूर पढ़िए।

Trending business ideas in hindi 2022 | ट्रेंडिंग बिज़नेस आईडिया

इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेंडिंग बिजनेस आईडिया (new trending business ideas) के बारे में बताएंगे जिसे शुरू करके आप अपना फ्यूचर सेट कर सकते हो और वह बिजनेस आइडिया हैं जिनका फ्यूचर बहुत ज्यादा ब्राइट है और जो आज के दौर में काफी अच्छे चल रहे हैं साथ ही फ्यूचर में भी चलेंगे। इसमें हम आपको कुछ बिजनेस आईडिया के बारे में बताएंगे अगर आपको जॉब करना है या खुद का बिजनेस स्टार्ट करना है, तो यह बिजनेस ऐसे हैं, जो कभी भी बंद नही होगे। इसमें काम करके आप अपना भविष्य अच्छा कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं और आर्टिकल की शुरुवात में नई बिजनेस आइडिया (trending business ideas) को समझते है।

ट्रेंडिंग बिजनेस आईडिया (trending business ideas)

कई लोगों को आज भी यह लगता है फाइनेंशली फ्री लाइफ चाहिए या आगे चलकर एक सुकून भरी जिंदगी जीनी है, तो उनको बहुत सालों तक मेहनत करनी होगी। ऐसे जॉब तलाश करनी होगी जो उनको एक अच्छी सैलरी दे।

स्कूल हो या कॉलेज और हमारे पेरेंट्स भी हमें यही सिखाते हैं लेकिन अगर यह बातें हमें 30 या 50 साल पहले सिखाई जाती तो यकीनन आपके लिए अच्छी एडवाइज होती। इसे आपको फॉलो भी करनी पड़ती। आज दुनिया और टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है की आज भी इस एडवाइज को फॉलो करना आपको अमीर नहीं बनाएगी क्योंकि जल्दी वेल्थी बनने के लिए एक जॉब से ज्यादा कारगर एक बिजनेस को माना जाता है।

ऐसा बिजनेस जो आज के टाइम के हिसाब से लोगों की जरूरतें पूरी करें और सालों तक मार्केट में बना रहे। इसी तरह के बिजनेस आइडियाज के बारे में आज हम जानने वाले वाले है।

1. फूड इंडस्ट्री बिजनेस (food industry business):

यह बिजनेस कभी भी खत्म नहीं होगा यह पहले भी चलता था, अभी भी चलता है और आगे भी चलता रहेगा क्योंकि हर व्यक्ति को खाने का शौक होता है लेकिन किसी किसी को खिलाने का भी शौक होता है। अगर आपको भी खिलाने का शौक है, तो आप इस बिजनेस के बारे में जरूर सोचिए। अगर आप डाटा पर ध्यान दें, तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है 2018 तक फूड इंडस्ट्री 234 बिलियन डॉलर की थी लेकिन 2028 तक 402 बिलियन डॉलर की होने वाली है। फूड इंडस्ट्री में बहुत स्कोप है इसमें जॉब अपॉर्चुनिटी भी बहुत अच्छी है।

इस बिजनेस को बड़े रूप में करने के लिए आप खुद का एप्लीकेशन भी लांच कर सकते हैं लेकिन अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें बहुत सारी अपॉर्चुनिटी है और आप फूड इंडस्ट्रीज में जॉब भी कर सकते हैं। अगर आप खाना बनाना पसंद करते हैं, तो स्विगी, जोमैटो इस प्रकार की एप्लीकेशन के साथ जुड़ सकते हैं। घर पर क्लाउड किचन बना कर खाना प्रेजेंट कर सकते हैं और इन एप्लीकेशन की मदद से खाना भेज सकते हैं। इसके अलावा आफ फूड ब्लॉगिंग कर सकते हैं इसमें जगह जगह जाकर खाना टेस्ट करके लोगों को बताना होता है कि कहां फूड सही है क्योंकि फूड ब्लॉगिंग भी बहुत ज्यादा ग्रो कर रही है और फूड ब्लॉगर बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

2. वेबसाइट डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट (Website Designing & Development):

जैसा कि हम जानते हैं आज की जो दुनिया है वह पहले के मुकाबले बहुत तेजी से बदलती जा रही है। यहां पर ई-कॉमर्स का ग्राफ दिन-ब-दिन इनक्रीस होता जा रहा है। जितने भी कंपनी है, बिजनेस है वह ऑफलाइन होने के साथ-साथ अपने काम को ऑनलाइन ले जा रहे हैं। इस चीज के लिए उनको अपने काम के लिए एक अच्छी और ग्रोइंग वेबसाइट की जरूरत होती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे कनेक्ट कर पाए और उनके काम के बारे में जान पाए।

यही कारण है कि दिन-ब-दिन वेबसाइट डिजाइनिंग करने वालों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप थोड़ा टाइम लगाकर वेबसाइट डिजाइनिंग सीख लेते हैं, तो इस अपॉर्चुनिटी से आप अपने करियर को अलग लेवल पर ले जा सकते हैं। इसमें एक बार एक्सपोर्ट बन जाने के बाद आपने अंडर कुछ लोगों को रख कर इस बिजनेस को कंपनी का रूप भी दे सकते हैं।

Website Designing

3. ऑनलाइन एजुकेशन बिजनेस (online education business):

या बिज़नेस भी एक trending business ideas है। यह ऐसा बिजनेस जो कभी भी बंद नहीं होने वाला यह पहले भी चलता था और अभी भी तेजी से चल रहा है और फ्यूचर में भी चलता रहेगा। हर मां-बाप अपने पैसे को अपने बच्चों की शिक्षा पर लगाते हैं ताकि उनका भविष्य बहुत अच्छा हो सके। उदाहरण के रूप में समझिए ऑनलाइन एजुकेशन को देने के लिए छोटे-छोटे स्टार्टअप शुरू हुए थे जैसे बाईजूस, अनअकैडमी, अपग्रेड, वेदांतु। इन्होंने ऑनलाइन टीचिंग करना शुरू किया लेकिन देखते ही देखते कुछ ही समय में यह कंपनी बहुत बड़ी हो गई। आज बहुत अच्छा एजुकेशन दे रही है और बहुत अच्छे पैसे भी कमा रही है। अब आप इसे कैसे कर सकते है इस बात को समझिए अगर आप बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप खुद का एप्लीकेशन लॉन्च कर सकते हैं। जहां पर आप ऑनलाइन टीचिंग कर सकते हैं या फिर अपने सभी सब्जेक्ट को ऑनलाइन तरीके से उतार सकते हैं।

3. ऑनलाइन एजुकेशन बिजनेस (online education business):

अगर आपको लगता है बिजनेस को बड़े स्तर पर ना करके छोटे स्तर पर करना चाहिए तो आप ऑनलाइन टीचिंग कर सकते हैं और वहां से भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप सोशल मीडिया को ज्वाइन करके वहां अपने प्रोडक्ट और स्किल्स को बेच सकते हैं।

4. ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस (transportation business):

यह बिजनेस पहले भी था आज भी ग्रो कर रहा है और आगे आने वाले समय में इसका फ्यूचर बहुत ही ज्यादा अच्छा है। बस, ट्रेन, जहाज और एरोप्लेन पहले भी चलते थे और अभी भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे है और फ्यूचर में भी इनका इस्तेमाल बहुत बड़े रूप में किया जाने वाला है।

अगर आप अपना खुद का कोई नई बिजनेस आईडिया को लेकर सोच रहे हैं या फिर आप कोई नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो सबसे पहले ट्रांसपोर्टेशन के फील्ड में काम देख सकते हैं क्योंकि इनका फ्यूचर बहुत ही ज्यादा ब्राइट है। आपको इससे कैसे फायदा पहुंचेगा इसे थोड़ा डिटेल में समझते हैं। अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जोमेटो, स्विगि, मिंत्रा यह सभी कंपनियां किस चीज की है यह तो आप अपने अनुमान के हिसाब से बता सकते हैं लेकिन अगर आसान सी भाषा में समझे तो यह सभी कंपनी ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है जो चीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले कर जाती है और बीच का जो मार्जिन है वह अपने पास रखती है।

इसी वजह से यह कंपनी बहुत बड़ी बन गई है आज पूरी दुनिया में सबसे बड़े धंधे, बिजनेस कर रही है। थोड़ा सोच कर देखिए क्या इनके पास खुद का माल या सामान है बिल्कुल नहीं, खुद का खाना है बिल्कुल नहीं, क्या इनके पास ट्रांसपोर्ट करने के लिए खुद की कार है बिल्कुल नहीं लेकिन यह कर रही है। सिर्फ चीजों को एक जगह से दूसरी जगह तक लेकर जाने का काम कर रही है।

जैसे कि अमेजॉन में जब भी आप कोई चीज आर्डर करते हैं, तो वह सामान अमेजॉन का नहीं होता बल्कि किसी एक व्यापारी से समान लेकर आपको देते हैं और उनके बीच में मार्जिन रखते हैं। दूसरा उसी तरह जब हम स्विगी या जोमेटी से खाना ऑर्डर करते हैं, तो क्या वह खुद पकाते हैं बिल्कुल नहीं बल्कि रेस्टोरेंट से आते है। रेस्टोरेंट पहले भी थे अभी भी है। कंपनीज सिर्फ खाने को आप तक पहुंचाते हैं।

4. ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस (transportation business):

इसके अलावा पहले भी टैक्सी हुआ करती थी लेकिन ओला और उबर ने टेक्नोलॉजी के माध्यम से ड्राइवर को जोड़कर आप तक पहुंचा दिया। इसका मतलब यहां पर एक सर्कल बन रहा है यह कंपनीज और बड़ी होती जा रही हैं। इसका मतलब यहां पर बहुत ज्यादा स्कोप है। अब आप इसे अपने लिए कैसे कर सकते हैं, तो अगर आप एक बड़ा बिजनेस खोलना चाहते हैं तो टेक्नोलॉजी के साथ ट्रांसपोर्टेशन को जोड़कर अपनी खुद की एप्लीकेशन लांच कर सकते हैं या फिर इस तरह का कोई जॉब कर सकते हैं।

5. रियल स्टेट का बिजनेस करके

दोस्तों आपको बता दे कि यदि आप चीजों को बेचने में एक्सपर्ट है तो आप आसानी से यह काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत देश में लाखों लोग रियल स्टेट का बिजनेस करके एक अच्छी राशि कमा रहे हैं। तो अगर आपको भी रियल स्टेट का बिजनेस करना है तो हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

रियल एस्टेट एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको जमीन या मकान में लोगों द्वारा इन्वेस्ट करवाना होता है। या फिर रेंट पर आपको मकान,ऑफिस, दुकान या प्लॉट लोगों को दिलवाना होता है। इस काम में काफी डॉक्यूमेंट के मदद से चीज किराए पर लगाई जाती है। तो आपको प्रॉपर्टीज के साथ-साथ डॉक्यूमेंटेशन का भी आईडिया होना चाहिए। इसमें आप real estate agent बन कर पैसा कमा सकते हैं। आपको जमीन या घर बिकवाने के पैसे मिलते हैं।  

6. Paytm agent बने

पेटीएम ऐप का इस्तेमाल तो हर कोई करता होगा लेकिन क्या आपको पता है कि आप पेटीएम पर एजेंट बनकर भी पैसे कमा सकते हैं जी हां आपने सही सुना केवल कुछ क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है अगर वह आपके पास है तो आप आसानी से पेटीएम एजेंट बनकर पैसे कमा सकते हैं। 

Paytm agent merit/ योग्यता

  • उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए तभी वह पेटीएम एजेंट बनने के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • यदि आपको पेटीएम एजेंट बनकर काम करना है तो आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है।
  • आखरी और सबसे जरूरी योग्यता आपके पास एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए। 

Paytm agent बनने के लिए अप्लाई कैसे करें

  • पेटीएम एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपका फोन में पेटीएम एप होना चाहिए तभी आप अप्लाई कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको पेटीएम पोर्टल ओपन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें आपसे द्वारा पूछी गई जानकारी आपको भरनी है। 
  • आप को हजार रुपए फीस के तौर पर जमा करने होते हैं। और आखिर में सारे डाक्यूमेंट्स देने होते हैं। 
  • और इसी तरह से आप पेटीएम एजेंट बनकर अपना बिजनेस ओपन कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

7. मेडिकल स्टोर बिजनेस

यह एक ऐसा बिजनेस है जो आजकल के समय में सबसे ज्यादा ट्रेडिंग बन रहा है। यह एक लांग टर्म बिजनेस है जिनकी डिमांड कभी काम नहीं हो सकती है। सबसे ज्यादा आप लोगों ने ध्यान दिया होगा कि कोरोना के समय में मेडिकल स्टोर का बिज़नेस आगे बढ़ा है। इस बिजनेस में आपको एक मेडिकल स्टोर ओपन करना होता है। जिसके लिए आपके पास ड्रग और मेडिसिन का लाइसेंस होना जरूरी है। साथ ही आप पढ़े-लिखे होने चाहिए ताकि आपको दवाई के नाम और उसका इस्तेमाल दोनों पता हो। 

यदि आपके पास यह चीज ना हो तो आप एक दुकान खोलकर उसमें एक फार्मासिस्ट को बिठाकर पैसे कमा सकते हैं। ऐसा करने से आपको केवल दुकान खोलनी है और उसके अंदर रखी दवाइयां आपके द्वारा असाइन किए हुए फार्मासिस्ट बेचेंगे। मेडिकल स्टोर की मदद से लोग 1 महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं। यदि आपके पास दवाइयां का थोड़ा बहुत ज्ञान है और आप दवाई की दुकान खोलना चाहते हैं। तो आप किसी फर्म वाले से उसका लाइसेंस लेकर भी दुकान खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

10+ New Trending business ideas in हिंदी में जानिए

8. Digital Marketing Agency Business

यदि आप लोगों को बिजनेस करना है तो आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में थोड़ा बहुत पता होगा। Digital marketing की मदद से ज्यादा तार बिजनेस को सफलता मिलती है। डिजिटल मार्केटिंग में आप लोगों को कुछ प्रोडक्ट के बारे में मार्केटिंग करनी होती है ताकि वह प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिक पाए। डिजिटल मार्केटिंग से कुछ ऐसे प्रोडक्ट जिन में कमी होती है वह भी काफी आगे बढ़ते हैं। क्योंकि उनकी मार्केटिंग इतने अच्छे से की जाती है। तो यदि आपको भी मार्केटिंग की थोड़ी बहुत नॉलेज है तो आप डिजिटल मार्केटिंग में एजेंट बनकर बिजनेस कर सकते हैं।

इस काम में आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि यह बिजनेस कम पूंजी में भी हो सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए तकरीबन ₹100000 लगा सकते हैं। और आपको 30 से 50000 के बीच में हर महीने कमाई हो सकती है। आप चाहे तो इस बिजनेस को शुरुआत में अपने घर से ही कर सकते हैं। जहां आपको एक लैपटॉप, स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।

9. Clothing Boutique ओपन करके

यह काम काफी पुराने समय से ट्रेंड में चलता आ रहा है। खास करके महिलाएं इस काम को ज्यादा करते हैं। पुरुष भी इस बिजनेस को चलते हैं लेकिन उसमें उन्हें महिला स्टाफ को रखने की जरूरत पड़ती है। अगर आपको फैशन की थोड़ी बहुत सेंस है तो आप एक क्लॉथिंग बुटीक खोलकर अच्छा खासा कमा सकते हैं। 

आप शॉप तो खोल कर काम ही सकते हैं साथ ही इस बिजनेस को ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं इस काम में केवल आपको फैशन सेंस होना जरूरी है। इस काम की demand छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक है। यह एक काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है बिजनेस शुरू करने का और पैसे कमाने का।

10. Life/ Career Coach 

यह एक नया बिजनेस आया है मार्केट में जिसमें आपको लाइव कोर्स या फिर करियर कोच बना होता है। आजकल की बिजी लाइफ में लोगों को लाइफ से रिलेटेड या फिर अपने करियर से रिलेटेड जानकारी चाहिए होती है। ऐसे में लाइफ और करियर कोच का बिजनेस काफी आगे बढ़ रहा है। लाइफ कोच का काम उसके स्टूडेंट की क्षमताओं को बताने का होता है जिसका इस्तेमाल करके वह आगे बढ़े।

लाइफ या करियर कोच एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने स्टूडेंट को एक मार्गदर्शन देते हैं। ताकि इससे उन्हें यह पता चल सके कि उन्हें आगे क्या करना है अपने करियर को आगे कैसे बढ़ाना है। उनकी कमजोरी उनकी ताकत के बारे में उन्हें बताती है ताकि वह अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा कर पाए और आगे बढ़ पाए।

एक लाइफ कोच को तकरीबन 12 से 50 लख रुपए सालाना मिलते हैं पेमेंट के तौर पर। साथ ही उनकी सैलरी उनकी एक्सपीरियंस पर भी निर्भर करती है। एक इंटरनेशनल कोच फेडरेशन के अनुसार एक अच्छा कोच अपने एक्सपीरियंस और एग्जामिनेशन से बनता है। साथ ही आपको बता दें की जो कोच अधिकारियों के साथ काम करते हैं वह हर घंटे तकरीबन $500 यानी की 38000 तक कमा लेते हैं।

FAQs. न्यू बिजनेस आइडिया से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए 5000 बहुत ही छोटा अमाउंट होता है। फिर भी हम आपको ऐसे स्मॉल बिजनेस आइडिया (small business idea) के बारे में नीचे बता रहे हैं जिन्हें आप 5000 की लागत में शुरू कर सकते हैं – टी स्टॉल का बिजनेस, चाय पत्ती का बिजनेस, साइकिल रिपेयरिंग शॉप, कोचिंग क्लासेस, कुल्हड़ बनाने का बिजनेस आदि।

बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

अगर आप उन लोगों में से हैं जो सीजनल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं बरसात के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें, तो नीचे हमने कुछ सीजनल बिज़नेस आईडिया (seasonal business ideas) दिए हैं – प्लांट एवं नर्सरी का बिजनेस, चाय और पकौड़ी स्टॉल, खाद एवं बीज की दुकान, कार बाइक वॉशिंग, छाता रेनकोट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आदि।

50000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

इन बिजनेस आइडिया (business idea) की मदद लेकर 50000 की लागत से आप अपने लिए सही बिजनेस से चुन सकते हैं और एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते है जिससे अच्छे खासे पैसे बनाए जा सकते हैं, जो कुछ इस तरह है – ब्यूटी पार्लर एंड सलून, डीजे, कार्ड प्रिंटिंग, जूते चप्पल और कपड़े की दुकान, फूड स्टॉल, किराना स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की दुकान आदि।

निष्कर्ष (conclusion)

हमने आज नई बिजनेस आइडिया (trending business ideas) इसके बारे में भी सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है और साथ ही ऐसे बिजनेस आइडिया जो आज के दौर में काफी अच्छे चल रहें है और Future में भी चलेंगे इसे भी सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है।

हमें उम्मीद है आज के हमारे इस आर्टिकल नई बिजनेस आइडिया (trending business ideas) से जुड़ी सभी जानकारी आपको समझ आ गई होगी। अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है, तो हमें कमेंट में पूंछ सकते है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और कुछ नया जानने को मिला है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ शेयर करना ना भूलें।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker