ads देखकर पैसे कैसे कमाये ? अब विज्ञापन देखकर महीने के लाखो कमाओ

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं विज्ञापन यानी कि ऐड यानि की विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमा सकते हैं दोस्तों आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत ज्यादा ऑप्शन अवेलेबल है उन्ही में से अगर आपसे यह कहा जाए कि आपको सिर्फ ऐड देखकर पैसे कमाए तो कैसा रहेगा जी हां दोस्तों सिर्फ ऐड देखकर यानि की विज्ञापन देखकर आप पैसे कमा सकते है कैसे वह हम आपको बताएंगे!

ads dekhkar paise kaise kamaye,विज्ञापन देखकर पैसे कमाये

जब भी हम टीवी या यूट्यूब चैनल पर किसी भी वीडियो को देखते हैं यह कोई भी चीज मूवी वगैरा हम यूट्यूब पर देखते हैं या टीवी पर भी देखते हैं तो बाद में और बीच-बीच में कई सारे विज्ञापन देखने को मिलते हैं यानि की ऐड देखने को मिलते हैं और ऑनलाइन वीडियो देखने में तो बहुत ज्यादा ही ऐड आते हैं जिससे जो यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं यानी कि अपलोडर को पैसा मिलता है लेकिन बहुत सारी ऐड देखकर पैसे कमाने वाला एप और ऐड देखा कर पैसे कमाने वाली साइट फ्री है जो ऐड देखने के बदले पैसे देते हैं, उन्हीं एप और वेबसाइट के बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है!

विज्ञापन (Ads) क्या होती है?

आप जब भी कहीं टीवी देख रहे हो या फिर युटुब या इंस्टाग्राम पर रील। इंटरनेट पर हर जगह आपको ऐड देखने को मिल जाता है। आपको उन पर ऐड यानी प्रचार या विज्ञापन देखने को मिलता है ही होगा। विज्ञापन एक ऐसी चीज है जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने किसी प्रोडक्ट का प्रचार करती है। ताकि लोग उसे ज्यादा से ज्यादा देखें और इससे उनका बिज़नेस आगे बढ़ता है।

इन ऐड का एक ही काम होता है कि वह विज्ञापन द्वारा अपने किसी प्रोडक्ट या फिर किसी बिजनेस को ज्यादा लोगों तक पहुंच कर उसकी मार्केटिंग कर पाए। और इन्हीं मार्केटिंग के कारण बहुत से लोगों को इन ऐड को देखने के पैसे मिलने लगे। इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।

ऑनलाइन विज्ञापन के उदाहरण

ads विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए

1. Neobux पर ads देखकर पैसे कमाए

यदि आपको भी ऐड देखकर पैसे कमाने हैं तो आपके लिए यह वेबसाइट काफी अच्छी मानी जा सकती है। Neobux एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको ऐड देखने पर पैसे मिलते हैं। यह एक pay per click वेबसाइट है यानी कि आपको केवल ऐड पर क्लिक करना है और आपको उसको पैसे मिलते हैं।

अब आपको बताते हैं कि इस वेबसाइट पर आप पहुंच कैसे सकते हैं। तो इसके लिए आपको केवल गूगल में Neobux लिखकर सर्च करना है आपके सामने Neobux की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। और जैसे ही आप उसे लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने Neobux वेबसाइट का पेज भी ओपन हो जाएगा। अब आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा आप आसानी से अपने फोन नंबर या फिर ईमेल आईडी से अपना अकाउंट बना सकते हैं। जैसे ही आपका अकाउंट बन जाता है तब आपको तकरीबन 30 से 35 विज्ञापन देखने को दिए जाते हैं। और आप जैसे-जैसे उन ऐड पर क्लिक करते हैं और वह ओपन होते हैं। तो आपको उन ऐड को केवल कुछ सेकेंड के लिए देखना होता है। और आपको ऐसा करने के लिए पैसे मिलते हैं।

आप ऐड देखने के साथ-साथ यदि इस वेबसाइट को रेफर करते हैं तो उससे भी आप पैसे कमा सकते हैं। आपके द्वारा कमाए गए पैसे आपके अकाउंट में डॉलर के रूप में जमा होते हैं। और जैसे ही आपके $2 अकाउंट में पूरे हो जाते हैं। तब आप उसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. ySense से पैसे कमाए

यह भी एक बहुत अच्छा वेबसाइट है जो की ऐड देखने के पैसे देता है। यह वन ऑफ द बेस्ट वेबसाइट्स में आता है। इस वेबसाइट का पहला नाम Clixsense था जिसे चेंज करके ysense रखा गया। अगर आपको भी ysense वेबसाइट से पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जा कर अपना अकाउंट बनाना होगा। 

आपको बता दे कि इन सभी वेबसाइट पर अकाउंट बनाना काफी आसान काम है। केवल आपको अपनी कुछ डिटेल्स देनी होती है और आपका अकाउंट बनाकर तैयार हो जाता है।Ysense की सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप अकाउंट बनाते हैं तो उसे समय आपको अपनी age और लोकेशन डालनी होती है। उसके बाद इस वेबसाइट पर आपको उसी के हिसाब से ऐड दिखाए जाते हैं।

यहां आप ऐड को देखने के साथ-साथ सर्वे पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दें कि आज के समय में लाखों लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके ऐड देखने के साथ-साथ सर्वे पूरा करके पैसे कमा रहे हैं। इस वेबसाइट पर एक इंसान 15 से ₹20000 आराम से कम सकता है। इस वेबसाइट पर भी आपको डॉलर के हिसाब से पैसे मिलते हैं और जब आपके अकाउंट में $10 पूरे हो जाते हैं। तब आप उसे आसानी से paypal या फिर Payoneer अकाउंट के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

3. Bux Leader

यह भी एक अच्छी वेबसाइट है जिस पर आपको ऐड देखने के पैसे मिलते हैं। यह एक तरीके का pay per click वेबसाइट है यानी ऐड पर क्लिक करने के पैसे आपको दिए जाते हैं। Bux leader के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको इस वेबसाइट पर केवल अपना अकाउंट बनाना होगा। आपको केवल अपनी कुछ डिटेल्स देनी होती हैं जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जिसे भरने के बाद आपके पास आपका फोन में एक ओटीपी आता है। जिसे आपको अपने अकाउंट में डालना होता है और इन कुछ तरीकों से आपका अकाउंट इस वेबसाइट पर बन जाता है।

अकाउंट बनने के बाद आपको कुछ ऐड देखने के लिए ऑप्शन दिए जाएंगे जिस पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐड ओपन हो जाएंगे। आपको कुछ समय के लिए इन विज्ञापन को देखना होगा। और ऐड जितनी बड़ी होती है उसी हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं। मान लीजिए कोई ऐड अगर 30 सेकंड की है तो आपको तकरीबन 0.01 डॉलर मिलता है। इस पर आपको छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी ऐड देखने को मिल सकते हैं। ध्यान रहे जितनी लंबी ऐड उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलता है। आज के समय में इस वेबसाइट की मदद से लाखों लोग ऐड देखकर पैसा कमा रहे हैं।

4. Gptplanet

देखा जाए तो यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां एक क्लिक पर सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं यह वन ऑफ द हाईएस्ट पेइंग वेबसाइट में से एक है। जो भी लोग ऐड देखकर पैसे कमा रहे हैं वह gptplanet की मदद से ही काफी कमा रहे हैं। इस वेबसाइट पर केवल एक ऐड को ओपन करने पर 0.01 डॉलर दिए जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुप्त प्लेनेट वेबसाइट की शुरुआत तकरीबन 2010 में हुई थी और तभी से ज्यादातर लोगों का भरोसा इस वेबसाइट पर बढ़ने लगा था क्योंकि यह एक ऐसा वेबसाइट है जो की काफी अच्छा काम करती है। देखा जाए तो हर दिन इसके यूजर्स बढ़ते ही जा रहे हैं।

आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है। आप जितने भी पैसे कमाते हैं वह आपके इस अकाउंट पर जमा होते हैं। और जब तकरीबन $1 जमा हो जाता है। तो इसमें आप paypal की मदद से उस पैसों को निकाल सकते हैं।

5. Scarlet-Clicks 

यह भी एक वेबसाइट है जिस पर आपको ऐड देखने पर पैसे मिलते हैं। आपको बता दे कि इस साइट का पूरा नाम Scarlet-Clicks.info है। यह भी एक तरीके का pay per click वेबसाइट है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर तकरीबन 44 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे ज्वाइन कर कर काफी अच्छा खासा पैसा कमाया है। तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना अच्छा वेबसाइट हो सकता है।

इस वेबसाइट पर एक क्लिक पर 0.01 डॉलर पे किए जाते हैं जो कि आपके अकाउंट में जमा होते हैं। और जब अकाउंट में आपके $2 जमा हो जाते हैं तब आप उसे paypal की मदद से निकाल सकते हैं। 0.01 डॉलर एक क्लिक पर काफ़ी अच्छा खासा पैसा है। 

6. Watch Ads & Earn Money App-

इस app के जरिए आप विज्ञापन देखकर पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं यह ऐप प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

Watch Ads & Earn Money App से paise kaise कमाये –

Watch Ads & Earn money से पैसे कामना बहुत ही आसान है आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद आप बहुत सारे विज्ञापन देकर पैसे कमा सकते हैं यानी कि ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको ऐड देखने के बदले, आपको बहुत से गेम खेलने के लिए भी दिए जाते हैं जिनमें आप पैसा कमा सकते हैं।

7. Adstube App पर ads देखो और पैसे कमाओ –

यह एक इंडियन एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में आप ऐड देखने के साथ-साथ अन्य टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं एप्लीकेशन सिर्फ 14 एमबी का है गूगल प्ले स्टोर में जून 2021 को अपलोड किया गया था इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यह ऐड देखकर पेटीएम से पैसे बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

यहां कमाए गए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके अलावा यहां पर आपको यूपीआई का ऑप्शन भी मिलेगा! यह App आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

Adstube App से पैसे कैसे कामए –

 इस एप से पैसे कमाने के अनलिमिटेड तरीके दिए गए हैं लेकिन इस ऐप में सबसे फेमस तरीका ऐड देखकर पैसे कमाने का है ads के बदले इस एप्लीकेशन में आप को सबसे ज्यादा पैसे दिए जाते हैं इसके अलावा आप इस पर बहुत से गेम खेल कर और एप्लीकेशन में जाकर बहुत सारे ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएंगे जिसके जरिए आप इस एप से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं वह भी सिर्फ ऐड देखकर क्योंकि बहुत ज्यादा आसान है।

8. Earn from Ads App –

 यह app सिर्फ पैसे कमाने के लिए बनाया गया है इस एप्लीकेशन पर आप विज्ञापन देख सकते हैं और इसके बदले आप बहुत सारी ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के 50000 से भी ज्यादा डाउनलोडर हो चुके हैं मतलब कि इस एप्लीकेशन को 50000 से लोग ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और वहां से इसे बहुत आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

Earn From Ads देखकर paise कैसे कामए

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के बाद आप इस एप्लीकेशन पर ऑनलाइन विज्ञापन देखकर कमाई कर सकते हैं यानी कि ऐड देखकर कमाई शुरू हो जाएगी इस एप्लीकेशन पर केवल आप ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन को आप अपने दोस्तों में रेफर भी कर सकते हैं जिसका आपको अलग से पैसे कमा सकते हैं यहां पर आप अनलिमिटेड ऑनलाइन ऐड देख सकते हैं ऐड देखकर पैसे कमाए गए पैसों को आप अपने पेटीएम वॉलेट में भी ट्रांसफर कर सकते है।

9. Adwallet App –

 यह एप्लीकेशन भी ऑनलाइन ऐड देखने के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है अडवालेट आपके गूगल प्ले स्टोर पर 50000 से भी ज्यादा डाउनलोडर है और इस एप्लीकेशन को 30 जून 2021 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था बहुत जल्दी यह लोगों के बीच पॉपुलर हो गया एडवॉलनट ऐप मात्र 13 एमबी का है और आप इसे आसानी से प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Adwallet में विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कामए –

 आप इस ऐप के जरिए छोटे-मोटे विज्ञापन यानि की ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद आप इस एप्लीकेशन का प्रयोग ऐड से कर पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं देखने के अलावा छोटे-मोटे ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को आप अपने दोस्तों में भी रेफर कर सकते हैं इसके बदले आप को एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि आप यहां पर ऐड देखने के बदले सबसे ज्यादा पैसे आपको दिए जाते हैं और ऐड देखकर जो पैसे कमाते हैं आप अपने बैंक अकाउंट में भी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

10. MY V3 Ads App –

 इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह एंड्रॉयड वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है यानी कि उपलब्ध है। इस एप ऑनलाइन ऐड देखकर पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर है इस एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर आप ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं यह एक अभी तक 100000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 12 नवंबर 2021 को रिलीज किया गया था।

MY V3Ads देखकर पैसे कैसे कामए –

इस ऐप से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद आपको बहुत सारे विज्ञापन दिखाए जाएंगे आपको केवल इन ऐड्स में क्लिक कर देना होता है अगर आप 1 दिन में 100 से अधिक ads पर क्लिक करते तो आप बहुत आसानी से $15 कमा सकते हैं।

11. PPC App Earning App –

 यह एप ऑनलाइन ऐड देखकर पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन माना जाता है इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में 25 सितंबर 2021 को रिलीज किया गया था इस एप्लीकेशन डाउनलोडर भी काफी अच्छे खासे हैं अगर आप फ्री टाइम पर ऐड देखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को बहुत ज्यादा आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है क्योंकि इसका एंड्राइड वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएगा।

PPC app से पैसे कैसे कामए –

 इस ऐप में एप डाउनलोड करने के बाद बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं लेकिन यह ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना होता है और बहुत आसानी से एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एंटर करनी होती है

इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के बाद आपको ऑनलाइन ऐड से कर पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप यहां पर ऑनलाइन छोटे-मोटे गेम खेलकर भी कमाई कर सकते हैं।

Ads देखकर पैसे कमाने वाली Website –

गूगल पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो अपनी मार्केटिंग के लिए लोगों को ऐड देखने के लिए कहती है और उसके बदले में उन्हें पैसे देती है और वेबसाइट को देसी ऐड दिखा कर अपने बिजनेस की मार्केटिंग करना होता है इसके अलावा यहां पर बहुत सारे बिजनेस के और एप्लीकेशन के Ads दिखाएं जाएंगे वैसे तो आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट में ऐड देखने के लिए मिल जाएंगे लेकिन वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको पैसा नहीं दिया जाता अगर आप खुद की वेबसाइट बनाकर यानी Google Adsense से पैसे कमाने के तरीकों में से गूगल ऐड लगाते हैं तो आपको क्लिक के बदले पैसे मिल सकता है लेकिन इसके अलावा भी गूगल पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जहां पर आप ऐड पर क्लिक करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। इन वेबसाइट को हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है आप इन वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं।

 निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको विज्ञापन देकर पैसे कमाने के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, हमने इस आर्टिकल में आपको विज्ञापन देखकर पैसे कमाने के लिए बहुत-से ऐप और वेबसाइट के बारे में बताया है आप इन एप और वेबसाइट के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं!

FAQ (ज़्यदातर पूछे जाने वाले सवाल )-

भारत में ऐसा कौन सा app है जो वीडियो देखने के पैसा देता है?

Taskbucks ,एक app है जहाँ आप वीडियो, रेफरल, सर्वेक्षण भरने, ऐप इंस्टॉलेशन और क्विज़ खेलकर पेटीएम कैश कमा सकते हैं।

मैं भारत में विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमा सकता हूँ?

ऊपर आर्टिकल में बताये गए तरीको से आप विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हो।

यह भी पढ़े –

ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाये ,कैसे करोड़पति बने जानिए

5 thoughts on “ads देखकर पैसे कैसे कमाये ? अब विज्ञापन देखकर महीने के लाखो कमाओ”

  1. Aapne Jo jankari d hai wo kabiletarif hai ense or jankari aap or dete rahiyega

  2. आज हम यहाँ बात करने वाले है। Video Ads के बारे मे विस्तार से। हम लोगो ने search ads को समझ लिया। हम लोगो ने display ads को समझ लिया। But एक बहुत महत्वपूर्ण ads format होता है। जो है हमारा वीडियो एड. हम यहाँ देखेंगे की किस तरह से video ads को बनाना है। किस तरीके से उसकी सभी setting को manage करना है और किन बातों का ध्यान रखना है वीडियो एड बनाने से पहले और जब हम उसे बना रहे होते है तब। तो यहाँ हम बहुत गहराई से नहीं देखेंगे मतलब आज हम सिर्फ introduction समझेंगे। की Video ads के अलग अलग formats कौन से है। किस format को किस goal के लिए उपयोग किया जाता है।

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker