Agriculture से रिलेटेड टॉप 10 बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी

आज का हमारा सवाल यह है Agriculture (कृषि) से रिलेटेड Business Ideas कौन कौन से हैं। अगर आप गांव में रहते हो या फिर शहर से दूर कंही रहते हो आपके पास रोजगार का केवल कृषि ही साधन है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज जिन्हे आप शुरू कर सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो तो चलिए दोस्तों जानते है बेस्ट एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी में –

दोस्तो India के agriculture sector के बारे में आप ये तो जानते ही हैं कि India की बहुत बड़ी population agriculture पर ही निर्भर हैं और ये सेक्टर 60% से ज्यादा population को employment provide कराता है इस सेक्टर ने Time के साथ इतनी अच्छी प्रोग्रेस भी की है कि अब हम Agriculture products मे self summation है और agriculture products के Net exporter भी बन गए हैं।

तो दोस्तो ऐेसे में Agriculture को इंडिया में सबसे टॉप पर होना चाहिए था। लेकिन दोस्तो अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है और फिर Agriculture sector को बहुत सारे challenge भी तो face करने पड़ते हैं जैसे – weather, production issues, market fluctuations, funds और low yield… इसके अलावा इस सेक्टर को Cost Effective Technology की बहुत जरूरत है जो environment friendly भी हो और इस सेक्टर को growth भी दिला सके।

एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी | Agriculture (कृषि) से रिलेटेड Business  Ideas

भारत देश कृषि प्रधान देश हैं । अगर आप पहले से खेती करते हैं तो आप खेती संबंधित बिजनेस शुरू कर सकते हैं । अभी खेती क्षेत्र बहोत ही विकसित हो रहा हैं । खेती क्षेत्र में बिजनेस करने के लिए बहोत विकल्प उपलब्ध हैं । आप खेती संबंधित बिजनेस करके कम इन्वेस्टमेंट में बहोत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । बहोत लोगों को यह पता नहीं होता की हम कृषि संबंधित कौनसे बिजनेस कर सकते हैं । इसलिए हम आपको इस पोस्ट में कृषी संबंधित बिजनेस आईडियाज के बारे में जानकारी देने वाले हैं । कृषि संबंधित पूरी जानकारी मिलने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें । 

एग्रीकल्चर संबंधित बेस्ट बिजनेस आईडियाज

1. एग्रीकल्चर में फूलों का बिजनेस

फूलों का बिजनेस करने के लिए आपको फूलों की आवश्यकता होती हैं । फूलों का बिजनेस भारत के सबसे अच्छे बिजनेस में से एक हैं । फूलों का बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले फूलों के पौधे लगाने पड़ेंगे । उनको जब फूल आएंगे तब आप उनको बेचकर बहोत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । हमेशा बाजार में धार्मिक कार्यों के लिए और भगवान के पूजा के लिए फूलों की मांग बहोत रहती हैं । इसलिए अगर आपके पास खेती हैं तो आप उसमे फूलों के पौधे लगाकर अच्छे तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।  शादियों और पार्टियों जैसे शुभ अवसरों पर भी फूलो की जरुरत होती है। अगर आप साउथ इंडियन साइड से belong करते हो तो वहां फूलो का काफी जयदा उपयोग किया जाता है।

यह एक प्रॉफिटेबल एग्रीकल्चर से रिलेटेड बिज़नेस आईडिया है। इसमें आपको लागत की भी ज़्यदा जरुरत नहीं होती है और साथ में मौसम कोई भी आप आराम से इस बिज़नेस को कर सकते हो।

एग्रीकल्चर में फूलों का बिजनेस
image source :-google image

2. फल और सब्जी निर्यात

हमारे देश में फल और सब्जियों की बहोत निर्यात की जाती हैं । भारत देश कृषीप्रधान देश हैं इसलिए यहाँ बहोत तरीके के फल और सब्जियां उगाई जाती हैं । अगर आपके पास खेती हैं तो आप फल और सब्जी लगाकर उनकी निर्यात कर सकते हैं । फल और सब्जी निर्यात करके किसानों को बहोत अच्छा मुनाफा मिलता हैं । इसलिए कृषी संबंधित बिजनेस के लिए यह बहोत ही अच्छा विकल्प हैं । फल और सब्जियों की निर्यात करने के लिए आपको सबसे पहले डीजीएफटी में रजिस्ट्रेशन करना होता हैं । इसके बाद आपको ANF2A यह फाॅर्म भी भरना होता हैं और आपके पैनकार्ड और आधारकार्ड के जानकारी के साथ कुछ पैसे जमा करने की जरूरत होती हैं । इसके बाद आपको फल और सब्जीयों की निर्यात करने के लिए एप्रुव्हल मिल जाएगा । इसके बाद आप फल और सब्जियों की निर्यात कर सकते हैं। 

फल और सब्जी निर्यात

निर्यात के अलावा आप लोकल मार्किट में भी फल और सब्जियों को बेच सकते हो। आज कल फल के दाम काफी ज़्यदा है अगर आप फलो का बगीचा तैयार कर लोगे तो आप काफी अच्छा पैसा अपने फलो के बिज़नेस से कमा सकते हो।

3. सोयाबीन की खेती

आपने सोयाबीन का नाम जरूर सुना होगा । मार्केट में सोयाबीन बहोत बिकता हैं । सोयाबीन का इस्तेमाल दूध , बिस्कीट , पनीर में भी किया जाता हैं । सोयाबीन में प्रोटीन बहोत ज्यादा पाया जाता हैं । इस वजह से मार्केट में सोयाबीन की मांग बहोत बढ़ रही हैं । किसान सोयाबीन की खेती करके बहोत अच्छे पैसे कमा रहे हैं । कुछ किसान सोयाबीन मार्केट में बिकते हैं तो‌ कुछ किसान सोयाबीन से नए नए पदार्थ बनाकर मार्केट में बेचकर और भी ज्यादा कमाई करते हैं । सोयाबीन की खेती यह विकल्प अभी खेती संबंधित बिजनेस करने के लिए बहोत ही अच्छा हैं । आप भी सोयाबीन की खेती करके बहोत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । 

सोयाबीन की खेती

4. चाय की खेती

चाय यह हमारे देश का महत्त्वपूर्ण पेय हैं । चाय लोगों की थकान दूर करता हैं । चीन के बाद भारत चाय के उत्पादन में दूसरे नंबर का देश हैं । चाय के उत्पादन के लिए सही वातावरण की जरूरत होती हैं । अगर आपके यहां चाय की खेती करने के लिए सही वातावरण है तो आप चाय की खेती जरूर करें इसमें आपको काफी फायदा मिलेगा चाय पत्ती की कीमत दिन पर दिन बढ़ रही है और इसकी डिमांड कभी भी काम नहीं होती है। एक अच्छी क्वालिटी की चाय पत्ती की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। आप आपकी चाय मार्केट में बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं और आप किसी चाय के कंपनी को भी चाय पत्ती बेच सकते हैं । 

5. सरसों की खेती  

आपने सरसों के फूलों की खेती जरूर देखी होगी और सरसों के तेल का नाम भी जरूर सूना होगा । खाने में शुद्ध सरसों का तेल की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा रहती है आजकल लोगों को शुद्ध सरसों के तेल की जरूरत है जिसको वह खाने में यूज़ कर सके इसलिए सरसों के तेल की कीमत काफी ज्यादा है और दिनभर दिन यहां बढ़ रही है। यह एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन हो सकता हैअगर आप अगर आपके पास सरसों की खेती करने लायक जमीन है और आपके यहां सरसों की खेती करने लायक वातावरण है तो आपको यह बिज़नेस जरूर करना चाहिए। सरसों के बीज से ही सरसों का तेल निकला जाता है इसके लिए आजकल आधुनिक मशीन है आ चुकी है जिनका उपयोग करके आप आसानी से सरसों के बीजों से सरसों का तेल निकाल सकते हैं और उसको मार्केट में बेचकर कमाई कर सकते हो।

सरसों की खेती का बिज़नेस

गांव की महिलाओ के लिए बेस्ट बिज़नेस आईडिया

6. मक्के की खेती

अगर आपके पास ज्यादा खेती हैं तो आप मक्के की खेती कर सकते हैं । मक्के की खेती में बहोत मुनाफा होता हैं और इसकी मांग भी अलग अलग तरीके से होती हैं । मक्के की मांग मक्के बेचने के लिए , मक्के का आटा बनाने के लिए और पाॅपकाॅर्न बनाने के लिए भी होती हैं । मक्के के बचे हुए पौधे का इस्तेमाल आप पशुं को चारा खिलाने के लिए भी कर सकते हैं । अगर आपके घर में पशु हैं तो आप उनको चारा खिला सकते हैं और अगर आपके घर में पशु नहीं हैं तो आप चारा बेच भी सकते हैं । कई सारे तरीके है जिनसे आप पैसे बना सकते हो। मक्के से आप घर में पॉपकॉर्न बनाकर उसको पैक करके लोकल मार्केट में भी भेज सकते होजिसमें काफी ज्यादा प्रॉफिट और मार्जिन मिलता है।

7. मशरूम की खेती

मशरूम और मशरूम से बनी हुई चीजे खाना बहोत लोगों को पसंद होता हैं । मशरूम को मार्केट में बहोत मांग होती हैं मशरूम विदेश में भी बहोत निर्यात किया जाता हैं । हाॅटेल में मशरूम की बहोत जरूरत होती हैं क्योंकी हाॅटेल में बहोत डिशेज मशरूम से ही बनाई जाती हैं । आप कम निवेश में और कम समय में मशरूम का उत्पादन करके बहोत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इसकी खेती करने के लिए आपको पूरा एक सेटअप की जरुरत होती है। जैसे poly house होता जहाँ किसी भी मौसम में आप कोई भी सब्जी उगा सकते हो।

मशरूम की खेती करने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती है और इसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं होती है आपके पास खाली पड़े हुए कैमरे या पुराना घर उसके अंदर ही आप मशरूम की खेती कर सकते हो या फिर आपके पास खाली जमीन है वहां पर आप एक छोटा सा पोली हाउस बनाकर उसके अंदर भी मशरूम की खेती कर सकते हो।

मशरूम की खेती

8. औषधीय जड़ी-बूटियों की खेती

औषधीय जड़ी-बूटियों की खेती करके भी किसान बहोत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । औषधीय जड़ी-बूटियों की मांग मार्केट में ज्यादा होती हैं । आयुर्वेदिक दवाईयां बनाने वाली कंपनीयां भी औषधीय जड़ी-बूटियों के लिए सीधे किसानों से संपर्क करते हैं । औषधीय जड़ी-बूटियों का उत्पादन करके आप बहोत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आप औषधीय जड़ी-बूटियों पर प्रोसेस करके उनको ऑनलाइन बिककर भी पैसे कमा सकते हैं । 

9. एलोवेरा की खेती

एलोवेरा का उपयोग त्वचा के लिए बहोत ज्यादा किया जाता हैं । फेसपैक , फेसवाॅश , सोप , शैंपो बनाने के लिए भी एलोवेरा का उपयोग किया जाता हैं । एलोवेरा की मांग मार्केट में बहोत बढ़ रही हैं ‌। आप एलोवेरा की खेती करके बहोत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इसमें सबसे अच्छी बात यह हैं की इसमें ज्यादा खाद और रसायन की जरूरत नहीं होती । एलोवेरा के खेती को दिन में चार से पांच बार पानी से सिंचाई करनी पड़ती हैं । यह भी खेती संबंधित बिजनेस करने के लिए बहोत अच्छा विकल्प माना जाता हैं । 

एलोवेरा की खेती

10. तुलसी की खेती  

तुलसी में बहोत औषधीय गुण पाए जाते हैं । हमारे देश में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती हैं । तुलसी का हम काढ़ा और चाय बनाकर भी पीते हैं । तुलसी में बहोत रोगों को ठीक करने की क्षमता होती हैं । आप छोटे से कुंडी में भी तुलसी को उगा सकते हैं । तुलसी को हमारे देश में और विदेश में भी बहोत मांग हैं । आप कम समय में और कम इन्वेस्टमेंट में तुलसी की खेती करके बहोत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । 

एग्रीकल्चर से रिलेटेड बिज़नेस कैसे करें (full plaining और process)

दोस्तो ये मान लिया जाता है कि Agriculture Business करना बहुत आसान होता है जिसमें बस land तैयार करके siblings plants करने होते हैं और तैयार products को बेचने के लिए market ले जाने तक के ही affords होते हैं और अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपको ये समझना होगा कि ये पूरी reality नहीं है Agriculture Business के लिए ये सभी steps तो होते ही हैं लेकिन इस Business को बहुत आसान समझना भूल होगी।

अगर आप agriculture business करना चाहते हैं तो आपको ये ज़रूर जानना चाइये की इंडिया में Agriculture के क्या importance है और उसकी राह में आने वाले चैलेंजर्स कैसे होते हैं ताकि आप उनके लिए तैयार रह सके और आपको business करने में ideas मिले और उन challenges को दूर करते हुए अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सके इसके सबसे पहले अभी तक हमने आपको Agriculture से जुड़ी basic बाते आपको बताई है अब आगे हम बात करेगे कुछ ऐसी Effective tips की जिनको अपनाकर आप अपने Agriculture Business को grow कर सकते हैं और उसने success पा सकते हैं तो चलिए दोस्तो अब आपको बताते हैं Agriculture business मे grow के लिए कुछ Ideas..

Business planning करना जरुरी है

सबसे पहला है proper business planning करनी होगी हर business की तरह Agriculture Business में भी आपको proper business planning की जरूरत पड़ेगी ताकि आपको ये clearly समझ में आ जाए कि अभी आप कहा है और business मे क्या चाहते हैं इसके लिए कोन से steps आपको follow करने होगे कोन से tools की आपको ज़रूरत होगी कितना फंड चाहिए होगा machinery Cost कितनी होगी ऐसे ही सवाल अगर आपके होगे तो आप अपने बिजनेस में अच्छे से ग्रो कर पाएंगे आप अच्छे से अपना बिजनेस समझ सकेंगे..

Market research करनी भी जरुरी है

Number दो पर आता है कि आपको मार्केट रिसर्च को seriously लेना होगा। Agriculture Business में बाकी business की तरह मार्केट reason की बहुत importance होती है लेकिन फिर भी इस Business में Market research करने के chances ज्यादा रहते हैं लेकिन अगर आप इस सेक्टर में progress ज्यादा करना चाहते हैं तो ये मत सोचना के आपके Agriculture products को बड़ी आसानी से मार्केट मिल जाएगा या फिर जो method आपके neighbor use कर रहे हैं वो आपके useful होगा क्योंकि ऐसा होने की कोई surety नहीं है इसलिए पहले आपको मार्केट रिसर्च करके उन products का पता लगाना होता है जिससे आप उनको आसानी से sell कर सके जिन्हें आपको कम दाम में बेचने ना पड़े और आप अच्छे से profit भी कर सके।

सही फसल का चुनाव करना 🌾…

Number 3 पर है आपको सही crop choose करनी होगी कोई भी crop choose करना और farming के भरोसे बहुत सारा fund, Time, energy invest कर देना समझदारी नहीं होगी इसीलिए अपने Agriculture Business के लिए सही फसल choose करे और उससे related सभी factor ध्यान में रखे… जिनमे कुछ Bio logical factors होगे तो कुछ Eco logical factors भी होगे आप जहा agriculture business start करना चाहते हैं. वहां के area में कोन सी crop सही से grow करती है इसकी अच्छी समझ आपको होनी चाहिए इस Business में आपको crop insurance की knowledge भी होनी चाहिए ताकि आप उसका एडवांटेज ले सके और Risk को मैनेज कर सके ….

Have to be Tech Savvy.

Number 4 पर है tech savvy बनना होगा business कोई भी हो अगर उसमे grow करना है तो technology से हाथ तो मिलाना होगा और agriculture business मे तो technology बहुत ही मददगार भी साबित हुई है ऐसे में अगर आपको New opportunities और New possibilities चाहिए तो आपको agriculture tools के अलावा online tools से भी familiar होना होगा जो आपके बिजनेस को दूर तक पहुचाने में मदद करेगा जैसे,, सोशल मीडिया – अगर आप प्रोडक्ट डॉट इन्नोवेशन पर फोकस करेगे तो भी आपको अच्छे results मिल सकते हैं जिससे आप अपने Agriculture Business में अच्छे से grow कर सकेंगे।

Join Agriculture रिलेटेड Group..

Number 5 पर है Agriculture Business से जुड़े group से जुड़ना, किसी भी काम में advancement or progress के लिए अकेले की knowledge काफी हो ये जरूरी नहीं है लेकिन अपने fields की experts और अपने ही जैसे business Man जिनके पास यूनीक Ideas हो Business market drains की knowledge हो उनसे जुड़े रहना जरूर फायदेमंद हो सकता है इसलिए isolated रहने की बजाय इस सेक्टर के Farmers , Groups, और communities के साथ जुड़े रहिए और expert के साथ भी connected रहिए।

दोस्तो इससे आपको अपनी Knowledge के साथ साथ और भी knowledge मिलेगी और आपके Agriculture Business में बहुत अधिक growth होगी तो दोस्तो ये थी आपके लिए agriculture business से जुड़े कुछ Ideas जिन्हे करके आप अपने बिजनेस में ग्रोथ कर सकते हैं और किस तरह अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सके दोस्तो उम्मीद करते हैं कि आपको आज का आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा… 😊 😊

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker