15+ बेस्ट कमीशन बिज़नेस आइडियाज हिंदी में – पार्ट टाइम आज ही शुरू करे ये बिज़नेस

अपना बिजनेस  करना लगभग सभी लोगों का सपना होता है लेकिन ज्यादातर लोगों का यह सपना ही रह जाता है क्योंकि वे लोग अपना बिजनेस कभी शुरू ही नहीं कर पाते है। वे इसलिए बिजनेस शुरू नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास कोई अच्छा profitable बिजनेस idea नहीं होता है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कुछ commission based business ideas बताने वाले है जिनसे आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो और आप अच्छा खासा कमिशन कमा सकते । तो दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हो कमिशन बेस्ड बिजनेस ideas तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े।

commission based business कमिशन मिलने वाला बिज़नेस

दोस्तो commission based business उस बिजनेस को कहते है जिसमें आपको किसी प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने पर कमिशन या मार्जिन मिलता हो। commission based business में आपका अपना कोई भी प्रोडक्ट और सर्विस नहीं होता है। आपको किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को बेचना होता है उस पर आपको उस प्रोडक्ट के रेट का कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है। ऐसी पर के बिज़नेस को कमीशन based बिज़नेस कहते हैं। तो चलिए जानते है कुछ कमीशन बेस्ड बिज़नेस आईडिया जिन्हे करके आप साइड इनकम या पार्ट टाइम, फुल टाइम इनकम कर सकते हो।

commission based business ideas in hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में हम कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन commission based business ideas के बारे मे बताने वाले तो चलिए जानते है।ज़्यदातर आज कल ऑनलाइन बिज़नेस का दौर चल रहा है तो ऑनलाइन आप घर बैठे भी इन commission based business को कर सकते हैं।

1. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing)

दोस्तों यह एक ऑनलाइन बिजनेस idea जो कि आज के समय मे काफी अच्छा ऑनलाइन बिजनेस का तरीका, affiliate marketing  commissions बेस्ड बिजनेस है । जिसमें आपको किसी ई कॉमर्स कम्पनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करना होता है जिसके बदले आपको उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमिशन दिया जाता है।  affiliate marketing फुल ऑनलाइन और घर बेठे बिजनेस है जिसे आप कभी भी किसी भी time कर सकते जितने ज्यादा आप प्रोडक्ट सेल करोगे उतना आपको कमिशन मिलता है।

Affiliate Marketing company जेसे Amazon, filpcart, mintra, meesho आदि। लगभग हर केटेगरी मे आपको affiliate कंपनी मिल जाएगी चाहे वह शॉपिंग हो या मेडिकल हो।

affiliate marketing जॉइन करने के लिए आपको ऑनलाइन ज्वाइनिंग process करनी होती है उसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हो उसका आपको अलग से लिंक दिया जाता है उसके बाद आपको उस लिंक को उन लोगों के साथ शेयर करना होता है जो उन प्रोडक्ट में interested होते है इसके बाद अगर we आपके affiliate लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको कुछ प्रतिशत कमिशन मिल जाएगा। यह एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको पहले अपनी ऑडियंस बनानी पड़ेगी मतलब आपको सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर को बढ़ाना पड़ेगा उसके बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हो।

2. रेसेल्लिंग बिज़नेस (Reselling business)

दोस्तो Reselling business भी एक ऑनलाइन बिजनेस है जिसमें आप कंपनी के प्रोडक्ट Resell कर सकते है Resell का मतलब जेसे meeshu एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है जहां आपको सभी प्रोडक्ट ऑनलाइन मिल जाते है तो अगर आप उनके किसी प्रोडक्ट को बिकवाते हो तो वह प्रोडक्ट खरीदने वाले वह प्रोडक्ट कंपनी के प्राइज पर नहीं ब्लकि आपके सेट किए हुए prize पर मिलेगा मतलब यह कि आप कंपनी के प्राइज के साथ अपना मार्जिन add कर सकते हो क्योंकि वह प्रोडक्ट अपने बिकवाया है।

एक आसान उदहारण से समझने की कोशिश करते है जेसे एक टी शर्ट की prize meeshu पर 250 रुपये है जो कि आपके कस्टमर को पसंद आ जाती है तो अब आप उस टी शर्ट को 300 prize में भी अपने कस्टमर को बेच सकते हो, इसके लिए आपको meeshu से उस प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर ऑर्डर करना होता प्रोडक्ट को deliver करने की जिम्मेदारी meeshu की होती प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुचने के बाद आपको अपना कमिशन मिल जाएगा।

meeshu जेसे बहुत सारी अन्य कंपनियां है जो Reselling बिजनेस करने का मोका देती है।

3. Reselling old product

दोस्तों अपने कई बार देखा होगा कुछ चीजे हमारे आसपास होती है जो सही conditions मे होती है लेकिन उनका कोई use नहीं होता है जेसे अगर कोई किरायेदार जब रूम छोड़ता है तो कई चीजे रूम पर ही छोड़ देता है जेसे bad, फोल्डिंग, बर्तन आदि चीजे जिनकी हो सकता है उन लोगों को जरूरत हो तो आप ऑनलाइन olx के माध्यम से इस प्रकार की चीजों को बेच सकते हो, आपको कई चीजे अपने आसपास मिल जायेगी।

आप इस बिजनेस को बड़े स्केल पर करने के लिए पूरा बिजनेस सेटअप कर सकते हो जिसमें कुछ लोगो को आप लोगों के घरों से पुराने समान जो उपयोगी हो उनको इक्कठे करने मे लगा सकते हो, उनमे जो कुछ कमियां हो उनको सही करके मार्केट से कम मूल्य मे बेच सकते हो।  इन समान को बेचने के लिए आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हो जेसे Facebook Market place, Instagram, meeshu और olx आदि।

4. Car, bike Reselling business

यह एक ऑफलाइन बिजनेस है जिसको आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते हो । दोस्तो बाइक कार Reselling बिजनेस एक profitable commission based business है जिसमें कमिशन काफी अच्छा मिलता है। इस बिजनेस में आपको पुरानी सेकंड hand कार और बाइक खरीद कर बेचना होता है। दोस्तो नयी कार और बाइक खरीदना आजकल हर किसी के बस की बात नहीं होती है इसलिए पैसे की कमी के कारण ज्यादातर लोग सेकंड hand कार और बाइक खरीदना ही बेहतर समझते हैं क्योंकि सेकंड hand कार बाइक काफी कम दाम में मिल जाती है जेसे अगर कोई बाइक नयी 1 लाख में मिल रही है तो वही सेकंड hands कुछ साल चली वही  बाइक आपको 50-60 हज़ार रुपये में मिल जायेगी।

अगर आप इस बिजनेस में intersted हो तो कर सकते हो आपको इस बिजनेस में काफी अच्छा खासा कमिशन मिल सकता है बस आपको थोड़ी बहुत गाड़ियां के बारे मे knowledge होनी चाहिए। इस बिजनेस में कमिशन काफी ज्यादा होता है जेसे अगर आप किसी से कोई सेकंड hand बाइक 40 में खरीद लेते हो उसको आप 45 या 50 हज़ार में भी अपने कस्टमर को बेच सकते हो।

5. डोमेन नेम Reselling business

डोमेन नेम Reselling business आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर बिजनेस है यह ऑनलाइन बिजनेस है जिसमें आपको डोमेन नेम खरीद कर उसे महंगे दामों में बेच सकते हो, डोमेन नेम का मतलब होता है जेसे xyz.com, xyz.in आदि । जब किसी को कोई वेबसाइट बनानी पड़ती है तो उसे डोमेन नेम की जरूरत होती है जो किसी भी डोमेन provider company से आपको मिल जाएगा लेकिन एक नेम का एक ही डोमेन हो सकता है इसलिए लोग जो पॉपुलर डोमेन नेम होते है उन्हें खरीदकर अपने पास रख देते है ताकि जब किसी को उस डोमेन की जरूरत हो तो वह हाई रेट में उसे बेच सकते है। normally आपको फर्स्ट time डोमेन नेम 200 से 500 रुपये तक मिल जाएगा बाद में आप इसे अपने रेट पर बेच सकते हो। कुछ पॉपुलर डोमेन नेम होते है जिनकी कीमत लाखो रूपए में होती है।

6. Real estate reselling business (प्रॉपर्टी डीलर)

real estate बिजनेस भी एक हाई कमिशन बेस्ड बिजनेस है जिसमें आपको प्रॉपर्टी जेसे जमीन, घर, मकान खरीद कर उसे बेचना होता है इसमें आपको कम दाम में property खरीद कर उसे हाई रेट में बेच सकते हो इसमें आपको कमिशन लाखो में भी मिल सकता है। इसमें शुरुआत में कुछ पैसों की जरूरत हो सकती है property खरीदने के लिए। प्रॉपर्टी के रेट आज कल काफी तेजी से बढ़ते है अगर आप आज कोई जमीन 10 लाख में खरीदते हो तो 1 -2 साल में ही उस जमीन की कीमत 4 से 5 लाख रूपए तक बढ़ जाती है। प्रॉपर्टी डीलर भी ऐसे ही करते है आज जमीन खरीदते है और कुछ समय बाद उसे बेच देते हैं।

7. Real estate broker

दोस्तो real estate broker वह होता है जो property बेचने वाले के लिए कस्टमर लाता है इसके बदले मे उसे कुछ कमिशन दिया जाता है। अगर आपके पास प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पैसे ना हो तो आप इस बिजनेस से शुरू कर सकते हो । आपको ऐसी लोगो को ढूंढना है जो जमीन या प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हो और आपको कुछ डीलर से भी कांटेक्ट रखना पड़ेगा।

8. इंस्युरेन्स एजेंट

insurance एजेंट्स भी एक कमिशन बेस्ड बिजनेस है जिसमें आपको लोगों को insurance पॉलिसी बेचना होता है इसके बदले आपको कमिशन दिया जाता जाता है। इस बिजनेस को आप कई तरीके से कर सकते हो जेसे एलआईसी insurance और गाड़ियां का insurance करके आदि। इस बिज़नेस में काफी अच्छा कमीशन मिलता है।

9. ऑनलाइन और ऑफलाइन विज्ञापन बिजनेस

ऑनलाइन और ऑफलाइन विज्ञापन मतलब ads कराना। इस बिजनेस में आपको अलग अलग कस्टमर कर लिए विज्ञापन की सेवा दे सकते हो जिसके बदले आप उनसे चार्ज ले सकते हो,  विज्ञापन कराने के लिए आप गूगल, Facebook ads की मदद से करा सकते हो।

10. ट्रैवल एजेंट

दोस्तो ट्रैवल एजेंट का बिजनेस भी एक अच्छा बिजनेस ideas है जिसमें आपको कस्टमर लाने होते है और उनकी बुकिंग करवानी होती है इसके बदले आपको कमिशन दिया जाता है।

आपके आसपास काफी सारे टूर प्लेस होंगे जहाँ लोग घूमने आते होंगे या ऐसी किसी जगह को आप ढूंढ सकते हो जहाँ काफी ज्यादा लोग घूमने के लिए आते हो, वहाँ आपको कई होटल और रेस्टोरेंट मिल जायेंगे जो आपको कस्टमर लाने के लिए आपको अच्छा कमिशन देंगे। यह एक बेस्ट कमिशन बेस्ड बिजनेस है।

यह बिजनेस आप ऑनलाइन भी कर सकते हो आपको ऑनलाइन कस्टमर ढूंढने हैं और उनकी ऑनलाइन बुकिंग करा कर, आप कमिशन ले सकते हो।

11. डॉक्यूमेंट बनाने का बिजनेस

दोस्तो बहुत सारे लोग होते है जिनको डॉक्यूमेंट बनाने के लिए सरकारी दप्तर के चक्कर काटने का समय नहीं होता इसलिए वे किसी एजेंट को ढूंढते है जो उनका काम करा के दे सके बदले में उसको कमिशन दिया जाता है। इस कार्य को शुरू करने के लिए आपको अपने आसपास के सरकारी कार्यालयों में जान पहचान बनानी होगी तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो।

12. स्टॉक ब्रोकर बिज़नेस

दोस्तों स्टॉक ब्रोकर वह वियक्ति होता है जो आपके पैसे को शेयर मार्किट में लगाने में आपकी मदद करता है। आपको अच्छे रिटर्न दिलाने में मदद करते हैं आपको समय समय पर अपडेट करते हैं की आपको किस शेयर में कब निवेश करना चाहिए। अगर आपको शेयर मार्किट की अच्छी जानकारी है तो यह बिज़नेस आईडिया आपके लिए है। आप यह बिज़नेस फ्री में शुरू कर सकते हो बस आपको लोग ढूंढने होंगे इसके बदले आप उनसे चार्ज कर सकते हो।

13. ठेकेदारी का कार्य

दोस्तों ठेकेदारी का कार्य भी कमीशन बेस्ड बिज़नेस ही होता है। इसमें आपको अपना की ठेकेदार का लइसेंस बनवाना होगा और नेताओ से जान पहचान बनानी होगी जो आपको अलग अलग प्रकार के प्रोजेक्ट देंगे जिनको पूरा करने पर आपको उसका कुछ कमीशन मिल जायेगा। सरकारी और प्राइवेट काफी सारे कार्य प्रोजेक्ट चलते रहते हैं जिनको पूरा करवाने के लिए एक टीम या ठेकेदार की जरुरत होती है जो लेबर लगाकर कार्य को पूरा करवाता है।

14. रूम रेंट एजेंट

दोस्तों किसी भी शहर में रूम या शॉप अगर आपको रेंट पर लेना है तो आपको काफी मसककट करनी पड़ती है। ऐसे हेल्प लेनी पड़ती है दलाल की मतलब एजेंट की जिसे उस एरिया की पूरी जानकारी रहती है की कहाँ रूम या शॉप खली है। आपको रूम या शॉप दिलवाने के बदले वह आपसे काफी अच्छा कमीशन ले लेता है। ऐसी प्रकार का बिज़नेस आप भी शुरू कर सकते हो। देखे आपके आस पास रूम कहाँ खाली है शॉप कहाँ खाली है किन लोगो को इसकी जरुरत है उनको हेल्प करें इसके बदले में उनसे कुछ कमीशन ले सकते हो।

15. जॉब ब्रोकर

जॉब ब्रोकर मतलब जो लोगो की जॉब लगवाने में मदद करता हो ,आपको जॉब कंसल्टेन्सी एजेंसी से कांटेक्ट रखना है और अपडेट रहना है की कौन सी जगह कौन सी जॉब वैकन्सी है किन लोगो को जरुरत है अगर आप किसी को जॉब पर लगवा देते है तो इसके बदले आप उससे कमीशन ले सकते हो या कमीशन उसकी एक महीने की हाफ सेलरी हो सकती है या आप अपने मन मुताबिक चार्ज कर सकते हो।

निष्कर्ष (final words)

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके साथ कुछ commission based business ideas शेयर किये है उम्मीद है आपको ये आईडिया जरूर पसंद आये होंगे।  अपने सुझाव और सवाल कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

इस लेख से रिलेटेड अन्य पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker