जेसीबी मशीन full business प्लान -जानिए JCB बिज़नेस कैसे शुरू करें

भारत में जे सी बी की खुदाई को देखने में तो सभी को मजा आता हैं जितना मजा इसकी ख़ुदाई देखने में आता हैं उतना ही मजा JCB मशीन खरीदकर बिजनेस करने में भी आता हैं दोस्तों आपको बता दें की JCB मशीन का चार्ज घंटों के हिसाब से होता हैं वो मामूली कीमत में नहीं ब्लकि हज़ारों की कीमत में, इसलिए इस बिजनेस में काफी अच्छा फायदा होता है । तो अगर आप भी जानना चाहते हो jcb machine business plan के बारे मे तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते हो, कितनी लागत लगेगी और कितनी कमाई होती है।

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

JCB machine business plan क्या है और कैसे काम करता है

दोस्तों सबसे आपको ये जानना जरुरी है की JCB एक कंपनी है जिसका पूरा नाम Joseph Cyril Bamford है। JCB को ‘Backhoe Loader’, जिसे बैकेहो लोडर कहा जाता है। सामान्य भाषा में लोग ऐसे JCB के नाम से ही जानते है।

JCB machine business plan in hindi

JCB business कैसे शुरू करें पूरी जानकारी

दोस्तो किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले आपको उस बिजनेस से रिलेटेड सभी जानकारी होनी जरूरी है चलिए जानते है स्टेप बाइ स्टेप

मार्केट रिसर्च (market research)

दोस्तो मार्केट रिसर्च करना हर बिजनेस के लिए जरूरी होता है मार्केट रिसर्च में आपको देखना है कि क्या आपके इलाके में कोई और भी इस बिजनेस को कर रहा है या नहीं, अगर कर रहे है तो कितने लोग इस बिजनेस को कर रहे है मतलब competition कितना है अगर competition ज्यादा होगा तो आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है ।

दूसरा आपको देखना है की बिजनेस की कितनी डिमांड है मतलब jcb मशीन की कितनी जरूरत हो सकती है और कहाँ कहाँ आप मशीन को लगा सकते हो। ज्यादातर jcb मशीन की जरूरत construction work जेसे बिल्डिंग बनाने, भवन निर्माण, सड़क निर्माण और बड़े बड़े प्रोजेक्ट के कार्यो में होती है । अगर आपको लगता है की आपको JCB खरीदने के बाद आपको काम मिल सकता है तो तब आप यह काम कर सकते हो। साथ में आपको नेताओ से संपर्क रखना होगा क्यूंकि सरकारी और प्राइवेट काफी सारे कार्य होते रहते है जहाँ पर jcb मशीन की जरुरत होती है ऐसे अगर आपका आस पास के ठेकेदारों और नेताओ से जान पहचान रहेगी तो आपको काम मिलने में आसानी होगी।

jcb machine business में लागत,JCB मशीन की कीमत

दोस्तो jcb machine business को शुरू करने के लिए कम से कम आपको 5 लाख तक की जरूरत होगी। यह 5 लाख रुपये आप मशीन की down-payment ,RTO registration, tax और insurance आदि कामों कर लिए चाहिए होगा अगर आप EMI पर jcb खरीदते हो तो।  अगर आप on कैश payment करोगे तो आपको 30 से 40 लाख रुपये तक चाहिये होंगे यह कीमत निर्भर करती है की आप किस टाइप की मशीन लेना चाहिए हो।

jcb machine business plan in hindi
Image source – india mart

यहाँ भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला जेसीबी मशीन मॉडल और मूल्य सूची है ।

  • JCB 2DX  कीमत – 22,00,000
  • JCB 3DX एक्स्ट्रा इको-एक्सीलेंस -25,00,000
  • JCB 3DX सुपर इको-एक्सीलेंस – 29,00,000
  • JCB 4DX सुपर इको-एक्सीलेंस –  28,00,000

अगर आपके पास इनवेस्ट कम है तो आप सेकेंड हैंड मशीन खरीद सकते हैं।  6 से 7 साल के सेकेंड हैंड यूज्ड jcb मशीन की कीमत लगभग 12 लाख से 13 लाख के बीच होती है। आपको हाइड्रोलिक ब्रेकर की भी आवश्यकता हो सकती है, जिसकी कीमत 4 से 5 लाख रुपये है।  चट्टानों, डामर, कंक्रीट संरचनाओं आदि को तोड़ने के लिए jcb machine से एक ब्रेकर जुड़ा होता है।

आपको बैंक की किस्त भरने के लिए तैयार रहना होगा

अगर आप down payment में jcb machine को खरीदते हो तो आपको हर महीने बैंक की किस्त चुकाने के लिए तैयार रहना होगा चाहे आपका बिजनेस अच्छा चले या ना चले , इस बात से आप घबराए नहीं,  अगर बिजनेस अच्छा चल गया तो तब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं होगी।

JCB machine का चुनाव

अब आपको अपने बिजनेस के हिसाब से jcb machine का चुनाव करना है इसके लिए आप अन्य इस बिजनेस से रिलेटेड लोगों से संपर्क करे उनकी राय ले, उनसे discuss करें, जाने कौन सी कंपनी की मशीन अच्छी, reliable है, सर्विस अच्छी हो, पार्ट्स आसानी से मिल जाये आदि।

JCB, Caterpillar(CAT), CASE, Bull, और Manitou भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले jcb मशीन ब्रांड हैं। आप अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार एक मॉडल चुन सकते हैं। आप अगर शुरुआत में ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते है तो आप second hand jcb मशीन भी खरीद सकते जो आपको हाफ रेट से कम कीमत में मिल सकती हैं।

jCB machine के लिए ड्राइवर का चुनाव

अगर आप खुद मशीन चालक है तब आपको ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी लेकिन अगर आप ड्राइवर रखना चाहते है तब आपको किसी कुशल jcb चालक की जरूरत होगी। किसी अच्छे कुशल ड्राइवर का चुनाव करें और उसका वेतन भी सुनिश्चित करें।

jcb machine maintenance

jcb मशीन के पुर्जे महंगे होते हैं, इसलिए मशीन रखरखाव कार्यों के लिए आपको एक अच्छी और विश्वसनीय वर्कशॉप के साथ टाई-अप करना पड़ेगा। बढ़ते निर्माण और भूमि विकास कार्यों के कारण सर्दी और गर्मी के मौसम में jcb मशीनों की अत्यधिक मांग होती है और बारिश का मौसम मशीन का रखरखाव कार्य करने का सबसे अच्छा समय होता है क्योंकि बारिश के मौसम में jcb machine का कार्य नहीं होता है।

रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस

भारत में जेसीबी मशीन को चलाने  के लिए आपको या आपके ऑपरेटर को  एलडीआरएक्ससीवी (LDRXCV) ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी है। LDRXCV का मतलब लोडर, खुदाई करने वाला, हाइड्रोलिक उपकरण वाहन लाइसेंस है। इस लाइसेंस को प्राप्त करने की प्रक्रिया एचपीएमवी(HPMV) (भारी यात्री मोटर वाहन) जैसे अन्य लाइसेंसों की तरह ही है।

जेसीबी से कमाने के तरीके क्या क्या होते हैं?

आप लोग को जानकारी दें कि आप जेसीबी की मदद से दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं। उन्हीं दो तरीकों के बारे में आपको यहां हम बताने वाले हैं।

पहले जिसमें आप रोजाना घंटों के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं। वहीं दूसरा तरीका जहां आपको अपने जेसीबी को एक या उससे ज्यादा किसी कॉन्ट्रैक्ट पर फिक्स करके उसे लगवा देना है। और उसके पैसे आपको मिलेंगे। आप जेसीबी को महीने पर कॉन्ट्रैक्ट देने पर कम से कम ₹18000 से ₹20000 तक उसे ले सकते हैं। वही आप घंटे के हिसाब से हर घंटे ₹900 चार्ज करके भी कमा सकते हैं। अब आप अपने हिसाब से जो भी ऑप्शन आपको अच्छा लगता हो आप उसी से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप अपने जेसीबी को कांट्रेक्ट पर फिक्स कर लेते हैं। तो उसके आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। तो कोशिश करें कि घंटे के हिसाब से न लगाकर कॉन्ट्रैक्ट पर फिक्स करके ही पैसे कमाए।

कॉन्ट्रैक्ट पर जेसीबी को फिक्स करने के लिए आपको किसी ठेकेदार या contractor से बात करनी होगी। फिर अपने जैसी भी को महीने के हिसाब से लगवाना होगा और जितने दिन आपकी जेसीबी फिक्स रहती है। उतने दिन का आप किराए के रूप में पैसे लेते हैं। आपको बता दें कि कुछ ऐसे गवर्नमेंट प्रोजेक्ट भी आते हैं जहां पर जेसीबी का काम होता है। तो आप अपने एरिया के आसपास के जान पहचान के ठेकेदार से मिले ताकि वह आपको जेसीबी को कॉन्ट्रैक्ट पैर रखने के लिए पैसे दे।

JCB से क्या क्या काम किया जाता है?

  • दोस्तों अगर आपको जेसीबी बिजनेस खोलना है तो उसके लिए आपको यह जानना होगा की जेसीबी से आखिर क्या-क्या काम किया जा सकता है। तो अब हम आपको पूरी जानकारी देंगे की जेसीबी से क्या-क्या किया जा सकता है। सबसे बड़ा इस्तेमाल जेसीबी का यह है कि बड़े-बड़े बिल्डिंग के पदार्थ या उसके सामान को नीचे से सबसे ऊंचे फ्लोर तक पहुंचा जाता है।
  • यदि कहीं बिजली का पोल खराब हो गया हो। तो इस मशीन की मदद से बड़े-बड़े ऊंचे पोल पर लगे बिजली की कनेक्शन को भी ठीक करा जा सकता है और इसे ठीक करने के लिए बिजली विभाग द्वारा पैसे भी मिलते हैं।
  • काफी बार जेसीबी सरकारी कामों में भी इस्तेमाल की जाती है। जैसे की कोई कुआं या तालाब खुदवान में जेसीबी का ही उपयोग किया जाता है। जेसीबी की मदद से यह बड़े-बड़े काम काफी आसानी और कम समय में हो जाते हैं।
  • आपने देखा होगा कि काफी बड़ी-बड़ी चीजों को तोड़ने के लिए जेसीबी का ही इस्तेमाल किया जाता है। कोई बड़ी बिल्डिंग हो पेड़ हो ओवर ब्रिज हो उसे तोड़ने या हटाने के लिए जेसीबी की गाड़ी को ही बुक किया जाता है।
  • यदि कुछ बड़ी घटना हो जाए जैसे बाढ़ आना। तो उसमें पानी में बह रहे लोगों को भी रेस्क्यू जेसीबी की मदद से किया जाता है। जेसीबी की गाड़ी को सरकार आपदा यानी परेशानी आने पर सेवा के रूप में प्रयोग करता है। और काम के हिसाब से काफी अच्छे पैसे भी देता है।

JCB का बिजनेस शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान रहें

  • अगर आप लोगों को जेसीबी का बिजनेस शुरू करना है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखकर सावधानी बरतनी चाहिए हम आपको उन्हें कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।आपको यह तो पता है कि किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करनी होती है। तो आप ध्यान दें कि आप काफी मेहनत करें और साथ ही अपने दिमाग का इस्तेमाल करें। ताकि आपका जेसीबी का बिज़नेस आगे बढ़ सके।
  • आपको यह तो पता चल गया कि आप दो तरीकों से जेसीबी की मदद से कमा सकते हैं एक हर घंटे के हिसाब से वही दूसरा उसे रेंट पर देखें तो अगर आप घंटे के हिसाब से कम करें तो हर घंटे का हिसाब रखकर उनसे किराया ले वहीं अगर आप कुछ दिनों के लिए अपने जेसीबी को रेंट पर दे रहे हो तो हर दिन के हिसाब से आपको रेंट लेना चाहिए।
  • अगर आपको जेसीबी मशीन के बारे में ज्यादा ना पता हो तो कोशिश करें की शुरुआत में आप सेकंड हैंड जेसीबी ही खरीदें। इससे आपको आधे दाम में जेसीबी मिल जाएगा और अगर शुरुआत में आपका काम अच्छा नहीं चलेगा तो आपको सस्ती जेसीबी मशीन खरीदने पर अफसोस भी नहीं होगा।
  • ध्यान दें की शुरुआत में आप अपने मशीन की कीमत थोड़ी कम रखें। ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा ठेकेदार आ सके। क्योंकि सामने वाले का जितना पैसा बचेगा वह आपको उतना ही काम देगा। फिर धीरे-धीरे अपने एक्सपीरियंस के साथ अपने मशीन का भी रेट बढ़ाते रहें।
  • आप जिस मशीन से कमाने का सोच रहे हैं तो आपको उसे मशीन का ध्यान भी अच्छे से रखना होगा। कोशिश करें कि आपकी मशीन पानी से दूर रहे क्योंकि लोहे में जंग लगना सबसे आसान होता है। और जैसे ही आपकी मशीन में जंग लगेगा उसके पार्ट्स भी गिरना शुरू हो जाएंगे। इसलिए अपने मशीन की देखभाल अच्छे से करें।
  • आप अपनी मशीन चलाने के लिए जो भी ड्राइवर ढूंढे ध्यान रहे कि उसे अच्छा खासा अनुभव होना चाहिए। क्योंकि JCB में मौजूद हर बटन का कुछ ना कुछ काम होता है। जिसकी जानकारी एक ड्राइवर को होना जरूरी है।
  • अगर आप लोन पर जेसीबी खरीद रहे हो तो हमेशा उसकी EMI को सही समय पर भरने की कोशिश करें। जिसके लिए आपको हर एक महीने का पूरा खर्च का इंतजाम पहले ही करना होगा। ताकि आपको आगे किसी भी दिक्कत को न झेलना पड़े।

JCB machine business से कमाई profit

दोस्तो आमतौर पर jcb मशीन के मालिक jcb machine कार्यों के लिए प्रति घंटे लगभग 1000 रुपये चार्ज करते हैं।  यह कीमत आपकी लोकेशन और डीजल की कीमत के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। मान ले कि अगर आपकी jcb machine दिन के 8 घंटे कार्य करती है तो 8×30 =240 घंटे/महीने

कुल महीने की कमाई = 240 ×1000 = 2 लाख 40 हजार

इसमें आपके कुछ खर्च हैं – डीज़ल शुल्क (माइलेज 5 लीटर प्रति घंटा पर विचार करें)  5×100×240 = 1 लाख 20 हजार parti माह।  (डीजल की कीमत 100/लीटर), मशीन रखरखाव (प्रति घंटे 100 रुपये पर विचार करें)  100 ×240 = 24 हज़ार प्रति माह।

यदि आप एक मशीन ऑपरेटर (चालक) को काम पर रखते हैं, तो आपको उसे प्रति माह लगभग 15,000 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता। 2 lakh 40k (टोटल इंकम ) -1 lakh 20k (डीज़ल) -24k (maintenance) -15k (ड्राइवर) = 81k (टोटल प्रॉफिट) / महीने

खर्चों में कटौती के बाद आपकी कुल आय 81 हजार रुपये प्रति माह होगी।  तो आप जेसीबी व्यवसाय से प्रति माह 81 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। बेशक, यदि आपके पास एक से अधिक मशीन हैं, तो आप इस व्यवसाय से अधिक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष (finalwords)

दोस्तो किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पहले सभी चीजों को समझना चाहिए। इस आर्टिकल में हमने आपको jcb machine plan का overview दिया है कि कैसे आप शुरू कर सकते हो और कितनी कमाई कर कर सकते हो। दोस्तो उम्मीद है आपको jcb machine business plan से रिलेटेड सवालों के जवाब मिल गए होंगे, अगर अभी भी आपके कोई सवाल है तो कमेंट्स बॉक्स में जरूर टाइप करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जबाब (FAQ)-

क्या जेसीबी बिज़नेस फायदेमंद है?

जी हाँ दोस्तों यह एक फायदेमंद बिज़नेस है अगर आपको JCB मशीन से रिलेटेड काम मिलते रहे। जेसीबी बिज़नेस से आप महीने के 30 से 50 हजार रूपए तक प्रॉफिट कमा सकते हो।

जेसीबी का प्रति लीटर माइलेज कितना होता है?

जेसीबी का प्रति लीटर माइलेज 4 से 5 लीटर प्रति घंटे होता है।

जेसीबी का फुल फॉर्म क्या होता है?

JCB का full form Joseph Cyril Bamford Excavators Ltd. है यह इंग्लैंड की कंपनी है।

जेसीबी में कौन सा fuel प्रयोग किया जाता है?

JCB में ज्य्दातर डीजल का ही उपयोग होता है।

इस पोस्ट से रिलेटेड अन्य लेख इन्हे भी जरूर पढ़े :-

5 thoughts on “जेसीबी मशीन full business प्लान -जानिए JCB बिज़नेस कैसे शुरू करें”

  1. overall 81000 rs bacha or fir hmare ko uski downpatment bhi toh bank ko dena hai jo finance me li thi gadi
    or fir 60k ya 70k chle gye down payment dene me bache 10k ab lo business

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker