[1 करोड़+] sourav joshi vlogs की monthly income कितनी है ?

दोस्तो सौरभ जोशी व्लॉगस को आज के समय मे जो लोग यूट्यूब का यूज़ करते हैं वे लगभग सभी लोग जानते है और जिन लोगों को पता नहीं है उनके लिए थोड़ा सा हम sourav joshi vlogs के बारे मे बता देते है और इस आर्टिकल में sourav joshi vlogs, piyush joshi और sahil joshi vlogs की monthly इनकम के बारे में भी हम आपको बताने वाले है।

sourav joshi vlogs ki monthly income kitni hai

sourav joshi vlogs एक यूट्यूब चैनल है जो कि एक नॉर्मल lifestyle vlog चैनल है जहां आपको हर दिन एक नहीं vlog देखने को मिलेगा आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल पर 18 मिलियन प्लस subscriber है यह चैनल vlog केटेगरी में एक मात्र चैनल जिसने काफी कम समय मे इतनी ज्यादा ग्रोथ हासिल की है तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको sourav joshi vlogs के बारे मे बताने वाले है इस आर्टिकल में हम जानेंगे की sourav joshi vlogs की मंथली इंकम कितनी है कैसे उन्होंने यह मुकाम हासिल किया और कैसे आप भी एक vlogs यूट्यूब चैनल बनाकर लाखो रुपये कमा सकते है।

sourav joshi vlogs यूट्यूब चैनल की शुरुआत कैसे हुई

दोस्तो सौरभ जोशी के यूट्यूब पर दो चैनल है जिनमे उनका पहला यूट्यूब चैनल sourav joshi arts उसकी शुरुआत इन्होंने 2017 में की थी इस यूट्यूब चैनल पर वह ड्राइंग आर्ट्स की वीडियो बनाकर अपलोड करते है और लोगों को सिखाते भी है इस चैनल पर 2 मिलियन प्लस subscriber है । सौरभ जोशी का दुसरा यूट्यूब चैनल sourav joshi vlogs है जिसको इन्होंने 2019 में शुरू किया था इस यूट्यूब चैनल पर वे डेली lifestyle vlogs वीडियो डालते है इस चैनल पर आज के समय मे लगभग 12 मिलियन प्लस subscriber है सौरभ जोशी का जो पहला यूट्यूब चैनल है sourav joshi arts इस पर वह बहुत कम ही ऐक्टिव रहते है ज्यादतर ऐक्टिव वह अपने दूसरे चैनल sourav joshi vlogs पर रहते है।

sourav joshi vlogs सफ़लता का राज

दोस्तो 2-3 सालो में एक नॉर्मल lifestyle vlog यूट्यूब चैनल ने 18 मिलियन प्लस subscriber किये और इनकी हर videos पर लगभग 5 मिलियन प्लस व्यूज रहते ही जो की काफी बड़ी बात है जहां भारत के बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल जेसे carryminati ,bb ki vines और technical guru ji जेसे लोगों के भी वीडियो पर 1 दिन में 1- 2 मिलियन व्यूज ही आते है वहाँ एक vlog यूट्यूब चैनल पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज एक या दो दिन मे आराम से आ जाते है।

तो दोस्तों सौरव जोशी की इस सफ़लता का राज consistency और उनकी मेहनत है। consistency मतलब निरंतरता, सौरभ जोशी हर रोज एक नहीं वीडियो अपने चैनल पर डालते है जिस कारण यूट्यूब भी उनके चैनल को प्रमोट करता है ज्यादा लोगों तक उनकी वीडियो को पहुंचाता है सौरभ जोशी अपनी vlog वीडियो में लोगों को entertainment करने की कोशिश भी करते है ताकि ऑडियंस को अच्छा content मिल सके, उनकी vlog वीडियो में दो मुख्य characters है जिन्हें लोग ज्यादा देखना पसंद करते पहला सौरभ जोशी और दूसरा उनके चचेरा भाई पीयूष जोशी जो कि एक छोटा और शरारती बच्चा है।

सौरव जोशी व्लॉग्स की मासिक आय कितनी है

दोस्तो अब बात करते हैं कि सौरव जोशी की मंथली इनकम कितनी है, तो दोस्तों सौरभ जोशी ने कभी भी खुद sourav joshi vlogs यूट्यूब चैनल की इंकम शो नहीं की, लेकिन अगर average निकाला जाए तो उनके हर वीडियो पर 5 मिलियन प्लस व्यूज रहते ही है और हर दिन एक वीडियो वे डालते हैं इस हिसाब से उनके चैनल पर महीने के 150 मिलियन प्लस व्यूज आते है अब अगर 5k view पर एक डॉलर मान कर चले तो 1 मिलियन व्यूज पर 200 डॉलर उनको मिल जाते है मतलब एक वीडियो पर उन्हें 1000 डॉलर से ज़्यदा की इंकम हो जाती है तो इस हिसाब से महीने का calculate करे तो 30k डॉलर जो इंडियन रुपये में लगभग 22 लाख रुपये के बराबर होते हैं। दोस्तो यह एक मोटा मोटा हिसाब है इससे ज्यादा भी उनकी इंकम हो सकती है और कम भी यह सब निर्भर करता है यूट्यूब पर की उनकी वीडियो पर कितने ads चलते हैं।

सौरव जोशी व्लॉग्स की मंथली इनकम लगभग 20 से 30 लाख रुपये तक है। सौरव जोशी के दो यूट्यूब चैनल है अगर दोनों की इंकम calculate करें तो 30 से 35 लाख प्लस है। अभी 2021 में सौरव जोशी ने Toyota fortuner खरीदी है जिसकी कीमत 40 से 50 लाख रुपये है और एक thar भी खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 20 से 30 लाख रुपये है इस बात से आप अंदजा लगा सकते हो की सौरव जोशी महीने का यूट्यूब से कितना कमाते होंगे।

सौरव जोशी इनकम सोर्स

सौरभ जोशी मुख्यतःगूगल ऐडसेंस और स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाते हैं। गूगल ऐडसेंस मतलब गूगल द्वारा उनके यूट्यूब चैनल पर उनकी वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं उसके बदले उनको पैसे दे जाते हैं। गूगल एडसेंस से सौरभ जोशी काफी अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं इसके अलावा दूसरा उनका इनकम सोर्स स्पॉन्सरशिप होता है। 

दोस्तों जब भी कोई व्यक्ति पॉपुलर होता है लोग उसे जानने लगते है तो अलग-अलग कंपनियों ब्रांड उनको स्पॉन्सरशिप देती है मतलब उनको अपनी वीडियो पर कंपनी और ब्रांड के बारे में बताना होता है या हो सकता है किसी प्रोडक्ट और सर्विस का के बारे में बताना हो सकता है इसके लिए कंपनियां और ब्रांड क्रिएटर को काफी अच्छा पैसा देते हैं। ज्यादा यूटूबर ऐडसेंस और स्पॉन्सरशिप से ही पैसे कमाते हैं। इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग से भी यूट्यूब पर पैसे कमा सकते हैं अगर आप जाना चाहते हो कि यूट्यूब से कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो इस बार हमने एक पूरी पोस्ट लिखी है आप जाकर पढ़ सकते हो

इसके अलावा सौरभ जोशी शेयर मार्केट रियल स्टेट में भी इन्वेस्ट करते हैं वहां से भी हमको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। कुछ समय पहले ही उन्होंने हल्द्वानी में घर बनाने के लिए काफी बड़ा प्लॉट लिया था वह भी उनका एक इन्वेस्टमेंट ही कहा जाएगा इसके अलावा कोई शेयर मार्केट में भी पैसा लगाते हैं।

Sourav Joshi Car Collection

सौरभ जोशी के कार कलेक्शन में उनकी सबसे टॉप कार टोयोटा की फॉर्च्यूनर लेजेंडर और इंनोवा  है। यह दोनों कार टोयोटा की लग्जरी कार सेगमेंट में गिनी जाती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर की कीमत 40 से 50 लाख रुपए है वही टोयोटा की इंनोवा कार की कीमत 30 से ₹40 लाख के बीच है। इसके अलावा सौरव जोशी के पास महिंद्रा की 4*4 थार भी है। जिसकी कीमत 18 से 20 लाख रुपए है। इनके अलावा सौरव जोशी के पास स्पोर्ट्स कार Porsche 718 Boxster भी है जो कि उन्होंने हाल ही में ही खरीदी है।

Piyush Joshi gaming youtube channel monthly income

दोस्तों पियूष जोशी सौरव जोशी का चचेरा भाई है ,सौरव जोशी vlogs फेमस होने के पीछे पियूष जोशी का एक बहुत बड़ा किरदार है। पियूस के एक नटखट और शरारती टाइप का बच्चा है। सौरव जोशी व्लॉगस के फेमस ने बाद सौरव जोशी ने पियूष जोशी का भी एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम है piyush joshi gaming , इस चैनल पर एक दिन में ही 1 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे हो चुके थे अभी इस चैनल पर 4 मिलियन से ज़्यदा सब्सक्राइबर है और 180 से ज़्यदा वीडियो अपलोड हो चुकी है। इस चैनल पर पहली वीडियो जनबरी 2022 में डाली गयी थी जिस पर 12 मिलियन से जयदा व्यूज है। दोस्तों अब करते है पियूष जोशी गेमिंग की इनकम की तो socialblade.com एक वेबसाइट है इसके अनुसार piyush joshi monthly income 5k-6k डॉलर है इसकी कीमत इंडिया रूपए में लगभग 3 से 4 लाख रूपए है। साल के 40 से 50 लाख रूपए पियूष जोशी अपने यूट्यूब चैनल से ही कमा लेते है।

Sahil Joshi Vlogs monthly income कितनी हैं।

दोस्तों साहिल जोशी सौरव जोशी का चचेरा भाई है ,सौरव जोशी व्लॉगस फेमस होने के बाद साहिल जोशी ने भी अपने भाई से प्रेणा लेकर अपना यूट्यूब vloging चैनल शुरू किया। साहिल जोशी ने अपना vlogs चैनल नवम्बर 2020 में शुरू किया था अभी उनके चैनल पर लगभग 3 मिलियन से ज़्यदा सब्सक्राइबर है और 50 से जयदा vlogs वीडियो है। दोस्तों बात करें इनकी चैनल की इनकम की तो 3 -4 लाख रूपए महीने की इनकम है।

vlogging करके आप भी कैसे पैसे कमा सकते हो

दोस्तों कुछ सालो पहले यूट्यूब पर सिर्फ कॉमेडी ,फ्रैंक,फैक्ट ,एजुकेशन और न्यूज़ के ही ज़्यदातर यूट्यूब चैनल लोग बनाते है।  डेली लाइफस्टाइल व्लॉगस टाइप का कंटेंट कम ही लोग बनाते थे क्यूंकि लोगो को लगता था की यूट्यूब पर डेली लाइफस्टाइल वीडियो कौन देखेगा और जो लोग बनाते भी थे उनके वीडियो पर ज़्यदा व्यूज भी नहीं आते थे क्यूंकि उस समय तक लोग यूट्यूब पर ज़्यदा एक्टिव भी नहीं रहते थे। लेकिन दोस्तों आज के समय में लोग यूट्यूब काफी ज़्यदा समय गुजारते है लोगो को कोई जानकारी लेनी हो या कोई मूवी देखनी हो या कोई सीरियल या वेबस्टोरी सभी चीजे आज कल यूट्यूब पर उपलब्ध है।

तो दोस्तों सौरव जोशी व्लॉग जैसा आप भी अपना एक यूट्यूब व्लॉगस चैनल बना सकते हो और लाखो रूपए कमा सकते। अपने व्लॉगस चैनल के माध्यम से आप अपना डेली लाइफस्टाइल वीडियो लोगो को देखा सकते हो ,अपने फेमली व्लॉगस बना सकते हो ,जहाँ आप रहते हो उस जगह के बारे में व्लॉगस वीडियो बना सकते हो ,आप क्या करते हो कैसे करते हो लोगो के साथ शेयर कर सकते हो ,बहुत सारे लोग है जो ऐसी वीडियो को देखना पसंद करते है इसका उदाहरण सौरव जोशी व्लॉगस है जिनकी हर वीडियो पर मिलियन व्यूज आते है। यूट्यूब पर कंटेंट देखने वालो की कमी नहीं है कंटेंट बनाने वालो की कमी है।

सौरव जोशी व्लॉगस जैसे यूट्यूब चैनल बनाने के लिए बस आपको थोड़ी मेहनत और लगन करनी है अगर आप काम करोगे तो आपको उसका कुछ ना कुछ आउटपुट भी जरूर मिलेगा।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की सौरव जोशी मंथली इनकम क्या है? और कैसे सौरव जोशी ने अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो किया ,कैसे आप भी अपना एक vlogs यूट्यूब चैनल बना सकते हो। 

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अपने सवाल और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

FAQ (सौरव जोशी vlogs से रिलेटेड ज़्यदातर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जबाब).

सौरव जोशी के सब्सक्राइबर कितने हैं?

सौरव जोशी vlogs के नवंबर 2022 में अभी तक 18 मिलियन से ज़्यदा सब्सक्राइबर है।

सौरव जोशी की मंथली इनकम क्या है?

सौरव जोशी की मंथली इनकम लगभग 50 हजार से 80 हजार डॉलर है और अभी एक कीमत 80 रूपए के लगभग है तो इंडियन रूपए में लगभग यह 40 से 50 लाख रूपए होते है। सौरव जोशी व्लॉग महीने के 40 से 50 लाख रूपए तक कमाते है।

सौरव जोशी कैसे प्रसिद्ध हुए?

सौरव जोशी उनके आर्ट स्किल के कारण प्रशिद्ध हुए उसके बाद उन्होंने अपना vlog चैनल बनाया जहाँ उन्होंने पीयूष को वीडियो में एक characters के रूप में लिए पीयूष एक छोटा और फनी बच्चा ,लोग ज़्यदातर पीयूष को ही देखना पसंद करते है।

सौरव जोशी के व्लॉग्स कितने साल के हैं?

सौरव जोशी अभी 2022 में 22 साल के हैं।

भारत का नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

सौरव जोशी अभी के समय में इंडिया और दुनिया के नंबर 1 vlogger है। सौरव जोशी भारत के उत्तराखंड राज्य के रहने वाले है। उनके यूट्यूब चैनल पर अभी के समय में 18 मिलियन से ज़्यदा सब्सक्राइबर है और उनकी हर वीडियो पर लगभग 5 मिलियन से ज़्यदा व्यूज रहते हैं।

सौरव जोशी की 1 दिन की कमाई कितनी है?

सौरव जोशी की 1 दिन की कमाई 1 से 2 लाख रूपए है ,क्यूंकि वे रोज एक वीडियो बनाते है और हर वीडियो पर उनको 5 मिलियन से ज़्यदा व्यूज मिलते हैं। तो इस हिसाब से वे दिन 1 से 2 लाख रूपए तक कमाते है।

इस आर्टिकल से सम्बंधित लेख इन्हे भी जरूर पढ़े –

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करें बेस्ट टिप्स और ट्रिक्स 

यूट्यूब वीडियो को रैंक कैसे करें जानिए तरीका 

यूट्यूब वीडियो के लिए नए नए टॉपिक कहाँ से ढूंढे 

1 thought on “[1 करोड़+] sourav joshi vlogs की monthly income कितनी है ?”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker