यूट्यूब के लिए नए-नए टॉपिक कहाँ से ढूंढे जानिए 10 best तरीके

दोस्तो अगर आप एक यूटूबर हो तो आपके लिए सबसे बड़ी समस्या अपने यूट्यूब चैनल के लिए नये कंटेंट टॉपिक ढूंढना है। आज के समय मे अगर आप एक सफल यूटूबर बनना चाहते हो तो आपको हर दिन एक वीडियो अपलोड करना जरूरी है आपको कंसिस्टेंसी(निरंतरता) बनाये रखनी होगी तभी आप अपना यूट्यूब चैनल अच्छे से चला पाओगे।

How to find topics for YouTube Videos In Hindi

तो दोस्तों अगर आपको भी अपने यूट्यूब चैनल के लिए नये कंटेंट टॉपिक नहीं मिल रहे है तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेस्ट तरीके बताने वाले हैं जिनसे आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए हजारों वीडियो टॉपिक मिल जाएंगे और आप हर दिन एक नयी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर पाएंगे।

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए नये कंटेंट टॉपिक कहाँ से लाये। 

दोस्तो आपका चैनल जिस भी केटेगरी से सम्बंधित है आपको उसी से संबंधित वीडियो बनानी चाहिए आगे हम जो आपको यूट्यूब वीडियो आईडिया ढूंढने के तरीके बताने वाले है वो सभी केटेगरी निच के लिए है तो चलिए जानते हैं –

1. कीवर्ड रिसर्च टूल का उपयोग करके यूट्यूब वीडियो के लिए नए टॉपिक ढूंढे

दोस्तो आप मे से कुछ लोगों पता नहीं होगा कि कीवर्ड रिसर्च टूल क्या होते हैं तो कीवर्ड रिसर्च टूल वे होते है जिनकी मदद से हम नये कीवर्ड (जो हम सर्च इंजन में किसी जानकारी को ढूंढने के लिए टाइप करते है ) को ढूंढ पाते है यह टूल कुछ फ्री होते है और कुछ पैड होते है तो आपको यूट्यूब वीडियो के नये कंटेंट टॉपिक ढूंढने के लिए फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल का उपयोग करना है जैसे  Google keyword planner, ubersuggest  आदि यहां से आपको हज़ारों नये टॉपिक मिल जायेगे।

2. यूट्यूब auto suggest or Google search से ढूंढे नए यूट्यूब वीडियो टॉपिक

दोस्तो जब आप यूट्यूब पर कोई कीवर्ड टाइप करते हो तो यूट्यूब कुछ अन्य कीवर्ड आपको suggest करता है तो अपने अपनी केटेगरी से संबंधित कीवर्ड टाइप करना है तो यूट्यूब आपको कुछ ओर टॉपिक suggest करेगा जिन पर आप वीडियो बना सकते हो।

ठीक इसी प्रकार आप गूगल सर्च का भी उपयोग कर सकते है जहां आपको रिलेटेड कीवर्ड मिल जायेंगे।

3.  वीडियो के कमेंट्स से नए टॉपिक आईडिया ले

दोस्तो अपने अगर कोई वीडियो अपलोड की है उनके कमेंट्स बॉक्स को चेक करे हो सकता किसी का कोई सवाल कॉमेंट बॉक्स में लिखा है तो आप उस पर भी जरूर वीडियो तैयार करें।

अगर आपके वीडियो अभी इतने पॉपुलर नहीं हुए है तो आप अपने निच से रिलेटेड दूसरे चैनल के वीडियो कमेंट को पढ़ कर नए टॉपिक ढूंढ सकते हो।

4. क्वोरा पर आपको मिलिंगे हजारो नए यूट्यूब वीडियो टॉपिक

दोस्तो क्वोरा एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां आपको लाखो लोगो के सवाल और उनके जवाब मिल जायेगे तो आपको इन्ही सवालों से अपने यूट्यूब चैनल के लिए नये वीडियो टॉपिक चुनना है। आपको अपने category से संबंधित क्वोरा मंच को भी follow करना है वहाँ से आपको हज़ारों यूट्यूब वीडियो के आईडिया टॉपिक मिल जायेंगे।

5. Tubebuddy की मदद से ढूंढे नये टॉपिक

दोस्तो tubebuddy, यूट्यूब वीडियो seo टूल है जिसकी मदद से आप नए यूट्यूब वीडियो टॉपिक ढूंढ सकते हो यह आपको फ्री और पैड दोनों version में मिलता है इस टूल की मदद से आप अपनी वीडियो का seo भी अच्छे से कर सकते हो और अपनी यूट्यूब वीडियोस पर अच्छे व्यूज भी ला सकते हो।

6. अपने चैनल की सबसे पोपुलर वीडियो से नये टॉपिक बनाये

दोस्तो आपको अपनी सबसे पॉपुलर वीडियो को चेक करना है और उसी से संबंधित ओर वीडियो भी आप तैयार कर सकते हो और उसी वीडियो से मिलता जुलता टाइटल भी बनाये।

ठीक इसी प्रकार  आपको अपने निच से संबंधित दूसरे यूट्यूब चैनल को चेक करना है और उनके वीडियोस से भी आप अपने चैनल के लिए टॉपिक ले सकते हो।

7. वेबसाइट से भी मिल सकते है हजारो नए यूट्यूब वीडियो टॉपिक

दोस्तो आप वेबसाइट की मदद से भी अपने यूट्यूब वीडियो के लिए हजारों नए टॉपिक ढूंढ सकते हो।  इसके लिए आपको गूगल में जाकर अपने category से रिलेटेड कीवर्ड टाइप करना है और सर्च करना है फिर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी जहां से आप टॉपिक ले सकते हो।

8. न्यूज पढ़े और हमेसा अपडेट रहे

दोस्तो अगर आप नये -नये ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढ रहे हो तो आपको रोज न्यूज वेबसाइट को विजिट करना चाहिए वहाँ से आपको कई नये ट्रेंडिंग टॉपिक मिल जायेंगे।

9. अपनी ऑडियंस से पूछे की कौन से टॉपिक पर वीडियो बनानी है

यूट्यूब कम्युनिटी टैब के माद्यम से आप अपनी ऑडियंस से पूछ सकते हो या पोल क्रिएट कर सकते हो जिस टॉपिक पर ज़्यदा वोट मिले उस पर आप वीडियो बना सकते हो।

10.  सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाये

दोस्तों आपको सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ,टेलीग्राम पर बहुत सारे ग्रुप्स मिल जयिंगे आप उनको ज्वाइन कर सकते और ग्रुप्स में लोगो के जो सवाल होते है उन पर भी आप वीडियो तैयार कर सकते हैं।

दोस्तों ये कुछ तरीके थे जिनकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो के लिए नये टॉपिक ढूंढ सकते हो। इसी टॉपिक से सम्बंदित हमने एक आर्टिकल लिखा है जो की ब्लॉग टॉपिक आइडियाज पर है जहाँ हमने सबसे टॉप तरीके शेयर किये है उस आर्टिकल से भी आप यूट्यूब वीडियो के लिए नए टॉपिक ढूंढने के आईडिया ले सकते हो आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें –ब्लॉग पोस्ट के लिए नये नये टॉपिक ढूंढने के 15 बेस्ट तरीके

इसके अलावा सबसे पहले आपको अपनी ऑडियंस को समझना पड़ेगा की आपकी ऑडियंस किस प्रकार का वीडियो आपके यूट्यूब चैनल पर देखना पसंद करते है इसलिए आप अपने यूट्यूब स्टूडियो में जा कर सभी पैरामीटर देख सकते हो।

ये देखे किस प्रकार की वीडियो को लोग लाइक कर रहे है और किन वीडियो को डिस लाइक कर रहें है उसी हिसाब से नये वीडियो बनाये। आप अलग -अलग टॉपिक पर वीडियो कभी भी अपने चैनल पर ना डाले ऐसे में आपके चैनल पर वीडियो की खिचड़ी बन जाएगी और खिचड़ी को कम ही लोग पसंद करते है इसलिए हमेशा एक या दो केटेगिरी में वीडियो बनाये।

निष्कर्ष –

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके साथ यूट्यूब चैनल के लिए नये कंटेंट टॉपिक कहाँ से ढूंढे (How to find topics for YouTube Videos In Hindi) कुछ बेस्ट तरीके शेयर किये तो उम्मीद है आप लोगो को यह आर्टिकल इंफॉर्मेटिव लगा होगा। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

यूट्यूब से सम्बंधित यह आर्टिकल भी जरूर पढ़ें –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker