Youtube Short video viral कैसे करें 100% वायरल तरीका

दोस्तों यूट्यूब ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है यूट्यूब शॉर्ट्स ,youtube shorts video पर आप 60 सेकंड तक की youtube shorts video बना सकते हो ,यह काफी अच्छा  फीचर है तो अगर आप एक यूट्यूब वीडियो कंटेंट क्रेटर हो या यूट्यूब शॉर्ट्स को try करना चाहते हो तो इस आर्टिकल में हम आपको youtube shorts video से रिलेटेड सभी जानकारी मिलने वाली है बेसिक से लेकर एडवांस तक ,जैसे यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कैसे करें (youtube shorts video ko viral kese kare) ,यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को अपलोड करने का सही तरीका ,youtube shorts time limit कितना है , youtube shorts monetization हो रहा है या नहीं , youtube shorts video watch time count होगा या नहीं ,youtube shorts app release date  अदि।

so guys अगर आप आप जानना चाहते हो youtube shorts से related सभी जानकारी तो यह आर्टिकल ध्यान से और पूरा जरूर पड़े।

Youtube short video viral kaise kare
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

Youtube shorts kya hai (यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है ) –

दोस्तों 2016 में tiktok app लांच होने के बाद shorts video का क्रेज़ काफी जयदा होने लगा था , 2018 में tiktok सबसे ज़्यदा download किया जाने वाला app था।  भारत में भी tiktok app काफी ज़्यदा popular हो चूका था क्यूंकि tiktok पर आप shorts video create कर सकते थे और देख भी सकते थे इससे पहले कोई भी इस तरह का app नहीं था इसलिए ये काफी पॉपुलर हुआ उसके बाद 2020 में भारत सरकार ने tiktok में privacy से सम्बंदित कुछ खामियां पाते हुए बैन करने का फैसला लिया।

टिकटोक बैन होने के बाद अब बहुत सारे लोगो के पास अवसर था की टिकटोक जैसी किसी कोई नई shorts video app बनाया जाय ,क्यूंकि लोग shorts video देखना काफी ज़्यदा पसंद करने लग गए थे  इसके बाद बहुत सारे shorts video app लॉन्च हुए ,वंही इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब ने भी अपने ऐप्प में shorts video का फीचर लांच करने का फैसला लिया। इंस्ट्राग्राम ने reels के नाम से अपना shorts video फीचर लांच किया तो यूट्यूब ने youtube shorts के नाम से सितम्बर 2020 इंडिया में यह फीचर लांच किया।

यूट्यूब का शॉर्ट्स वीडियो फीचर

यूट्यूब शॉर्ट्स , यूट्यूब का एक नया फीचर है जिस पर आप अपने स्मार्टफोन से आप 60 सेकेंड तक की shorts वीडियो देख सकते हो और अपलोड भी कर सकते हो , यूट्यूब ने यूट्यूब ऐप्प पर  shorts के नाम से एक अलग ऑप्शन भी दे दिया है , यूट्यूब शॉर्ट्स पर आप डायरेक्ट कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड करके वीडियो एडिटिंग  और गाना जोड़ कर  अपलोड कर सकते हो या आप वीडियो बनाकर डायरेक्ट फाइल से अपलोड भी कर सकते हो।

दोस्तों youtube shorts video viral kaise kare यह जानने से पहले यह जान लेते हैं की youtube shorts kaise banaye ,जिन लोगो पता है यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे बनाये वह लोग सीधे next paragraph “यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करे ” को read कर सकते है और जिन लोगो नहीं पता है की यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो कैसे बनाये वह लोग इस पैराग्राफ जरूर पड़े ,जानते स्टेप ब्य स्टेप –

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे अपलोड करें

# Step 1 – आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब ऐप्प को ओपन करना है (अगर आपका यूट्यूब ऐप्प अपडेट नहीं है तो पहले प्लेस्टोर में जाकर अपने youtube app को जरूर अपडेट कर दे ) ऐप्प ओपन करने के बाद आपके सामने youtube का home page खुलेगा।

youtube shorts video kese banye

# Step 2 – अब होम पेज पर आपको सबसे नीचे कुछ आइकॉन देखने को मिलेंगे जिनमे 1st- home icon ,2nd- shorts ,3rd- plus icon,4th subscriptions ,5th – library  . अब आपको प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना है।

create youtube shorts

#Step 3 – प्लस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन मिलेंगे ,upload a video ,create a shorts और go live  .अब आपको शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए create a shorts के option पर क्लिक करना है ,अब यहाँ से आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हो ,आपके सामने आपके फ़ोन का कैमरा ऑन हो जायेगा ,आप इसकी मदद से लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो या वीडियो को अपलोड भी कर सकते हो। रिकॉर्ड करने के लिए आपको red बटन press करना है और अपनी गैलरी से कोई वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं तो red बटन के पास में एक ऑप्शन है ,क्लिक करे और वीडियो अपलोड करे।

youtube shorts video kese banaye

#Step 4 – यहाँ से आप अपनी लाइव रिकॉर्ड की गयी वीडियो को edit भी कर सकते हो ,editing में आपको option  हैं ,add music ,flip ,speed और timer का ,दोस्तों अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से अपनी वीडियो में म्यूजिक ऐड करते हो तो आपको म्यूजिक पर कोई कॉपीराइट नहीं आएगा ,अगर आप बाहर से किसी सॉफ्टवेयर और ऐप्प की मदद से शॉर्ट्स वीडियो को एडिट करते हो कोई सांग ऐड करते हो तो आपकी शॉर्ट्स वीडियो पर कॉपीराइट क्लैम आ सकता है।

youtube shorts video viral कैसे करें

दोस्तों youtube shorts अभी beta testing version में चल रहा है यूट्यूब अभी यूट्यूब shorts वीडियो को काफी ज़्यदा प्रोमोट कर रहा है। अगर आप काफी सालो से यूट्यूब पर मेहनत कर रहे हो और आपको कोई ज़्यदा growth अपने चैनल पर नहीं मिल रही है तो दोस्तों youtube shorts की मदद से आप अपने चैनल को काफी तेजी से और काफी कम समय में ग्रो कर सकते हो ,बहुत सारे यूट्यूब चैनल के example हैं जिन्होंने यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से काफी कम  टाइम में अपने यूट्यूब चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर  आंकड़ा  पार किया है। अभी यूट्यूब शॉर्ट्स पर यूट्यूब काफी ज़्यदा reach दे रहा  जिसकी वजह से views और subscriber काफी ज़्यदा मिल रहे हैं। अगर आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हो तो आप भी आसानी से अपनी shorts video को वायरल कर सकते हो। तो चलिए जानते हैं क्या है वो tips और tricks जिनकी मदद से आप अपनी youtube shorts video viral कर सकते हो –

1. youtube shorts कोई एक टॉपिक चुने

दोस्तों सबसे पहले आपको एक टॉपिक चुनना है जिस पर आप रेगुलर वीडियो अपलोड कर सको ,अगर आपका पहले से ही कोई यूट्यूब चैनल है तो आप उसी टॉपिक पर शॉर्ट्स वीडियो बनाये दोस्तों niche और टॉपिक का काफी ज़्यदा रोल होता है चैनल के ग्रोथ कराने में ,अगर आप निरंतर एक ही टॉपिक पर कंटेंट बनाते हो तो आपको आपकी targeted audience मिलती है आपको अपना निच क्लियर रखना होगा niche ऐसा select करे जिसमे आपको interest और knowledge भी हो ऐसे टॉपिक पर ज़्यदा और quality कंटेंट बना सकते हो ,तो कोशिस करे की शॉर्ट्स वीडियो भी आप अपने टॉपिक से रेलेटेड ही बनाये ऐसा ना करे की कुछ वीडियो आपने  tech से रिलेटेड बनायीं और कुछ मोटिवेशन ऐसे में हो सकता है आपके subscriber बढ़ जाये लेकिन आपको views नहीं मिलेंगे क्यूंकि जिन लोगो ने आपके चैनल को tech से रिलेटेड इनफार्मेशन के लिए subscribe किया है वह लोग जरुरी नहीं है की आपके मोटिवेशन वीडियो भी देखे ऐसे में audience engagement सही नहीं होता है जिससे आपका चैनल down होने लगता है।

2. mention title ,description and tag

दोस्तों बहुत सारे लोग हैं जो अपनी shorts video में title ,description और tag का use नहीं कर रहे हैं यह भी एक कारण है youtube shorts video viral नहीं हो रहे या views नहीं आ रहे है। अपनी शॉर्ट्स वीडियो में भी वीडियो से रिलेटेड टाइटल ,डिस्क्रिप्शन और टैग  जरूर डाले।

#shorts  #youtubeshorts अपने वीडियो के टाइटल या डिस्क्रिप्शन डिस्क्रिप्शन में जरूर डाले इससे यूट्यूब को आपकी वीडियो को प्रमोट  करने में आसानी होगी यह  यूट्यूब ने अपने blog में mention की है।

Youtube Short video viral कैसे करें 100% वायरल तरीका

3. Use Thumbnail in youtube shorts video

दोस्तों thumbnail अपने youtube shorts video में जरूर डाले बहुत सारे लोग shorts वीडियो अपलोड कर रहे हैं लेकिन वीडियो पर कोई थंबनेल नहीं डाल रहे है इससे यूजर को आपके वीडियो के बारे में पता नहीं चलता है। thumbnail आपको ऐसा बनना चाहिए की जो भी आपके थंबनेल को देखे वह वीडियो पर जरूर आये thumbnail आपका attractive and eye catching होना चाहिए।

yt shorts thumbnail

4. क्वालिटी कंटेंट अपलोड करे

दोस्तों content is king आपको ये बात तो पता ही होगी तो guys फोकस करे अपने कंटेंट पर youtube shorts में आपको केवल 60 सेकंड ही मिलते है कोशिस करे इन 60 में आप users को कुछ informative ,knowledgeable  और entertaining कंटेंट दे कोई भी फालतू की बकवास वीडियो में ना करे जैसे नमस्कार में हूँ xyz ,स्वागत है आपका हमारे यूट्यूब चैनल में, अदि दोस्तों कोशिस करे डायरेक्ट अपने कंटेंट से वीडियो को स्टार्ट करे अब अगर आप 5 -10 फालतू की बातो में बर्बाद कर दोगे तो आपके कंटेंट  value कम हो जाएगी users को आपके कंटेंट में interest हैं ना की आपकी फालतू की बातो में ,इसलिए अपने कंटेंट पर जयदा ध्यान दे।

5. निरंतरता और धैर्य रखे

दोस्तों कोई भी काम हो उसे करते समय consistency and patience रखना बहुत जरुरी है तभी आप सफल हो सकते हो , अगर आप ऐसा सोच रहे हो की आप  अपने 5 – 10 shorts video डालोगे और आपके चैनल पर views or subscriber भर भर के आने लग जयिंगे तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हो ,आपको निरंतर रोजाना ज़्यदा से ज़्यदा वीडियो अपलोड करना है आप दिन के कम से कम 10 shorts वीडियो जरूर डाले और continue डालते रहे आपको बहुत जल्दी ही इसके रिजल्ट देखने को मिल जाएंगे , हो सकता है इनमे से कोई एक वीडियो आपका वायरल हो जाय अगर आपके content में दम है तो एक दो वीडियो वायरल होने के बाद आपके चैनल पर काफी तेजी से ग्रोथ देखने को मिलेगी।

6.यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो के लिए रेसोलुशन कितना रखे

दोस्तों यूट्यूब शॉर्ट्स फीचर specially मोबाइल फ़ोन recorded  शॉर्ट्स वीडियो के according बनाया गया है जिसमे vertically वीडियो अपलोड करना सही रहेगा। youtube shorts video के ratio 9 :16 ,resolution 900 *1600 or aspect ratio 1 :1 resolution 1080 *1080 का use आप कर सकते हो।

youtube shorts video resolution
image source : google

7. वायरल टैग का इस्तेमाल करे

वायरल टैग मतलब जिन कीवर्ड पर कोई वीडियो वायरल हुई हो उन कीवर्ड का इस्तेमाल आप अपने वीडियो के टैग section में use कर सकते हो। आपको अपने category की वायरल वीडियो ढूंढना है जिन पर सबसे जयदा views आये हो उस वीडियो के title or description से आप अपनी के वीडियो के लिए टैग ले सकते हो और उसे use कर सकते हो इसमें में काफी chances होते हैं आपकी वीडियो वायरल होने के , साथ में #shorts #ytshorts #youtube शॉर्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हो।

so guys ये थे कुछ youtube shorts video viral करने के tips and tricks अगर आप इन सब tips and tricks  को अपने वीडियो में apply करोगे तो guys आपको पक्का कुछ न कुछ रिजल्ट जरूर देखने को मिलिंगे अब कुछ query है बहुत सारे लोगो की यूट्यूब शॉर्ट्स से रिलेटेड तो उनको भी कवर कर लेते हैं।

क्या यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो मोनेटाइज हो रहे है

दोस्तों अभी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को आप monetize कर सकते हो। अब यूट्यूब शॉर्ट्स feed में भी विज्ञापन आपको देखने को मिलेंगे जिसके बदले आपको पैसा मिलेगा। तो दोस्तों अगर आप एक शॉर्ट्स वीडियो क्रिएटर है तो आप यूट्यूब पर भी शॉर्ट्स वीडियो बनाना शुरू करें।

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों यूट्यूब शॉर्ट्स आपके पास बहुत सारे तरीके है यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के उन में से कुछ तरीके निम्न है –

गूगल अद्सेंसे – यूट्यूब शॉर्ट्स फीड में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से आपको कमाई होगी।

यूट्यूब फण्ड – दोस्तों जैसा की हम पहले ही यूट्यूब फण्ड के बारे में बता चुके है की यूट्यूब फण्ड उन सभी यूट्यूब शॉर्ट्स क्रेटर को दिया जायेगा जो क्वालिटी और वैल्युएबल कंटेंट बनाता हो ,इसमें चाहे आपका चैनल मॉनिटाइज हो या नहीं हो ,ये यूट्यूब खुद सेलेक्ट करेगा।  यह फण्ड आपको एक महीने 100 डॉलर से लेकर 1000 डॉलर तक दिया जायेगा।

स्पोंसरशिप – दोस्तों अगर आपका शॉर्ट्स चैनल अच्छा परफॉर्म कर रहा है तो आप स्पोंसरशिप ले सकते हो और  यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हो।

एफिलिएट मार्केटिंग – दोस्तों आप अपने शॉर्ट्स वीडियो में एफिलिएट प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हो और यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हो।

दोस्तों अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे है तो आप paid मतलब पैसे देकर सब्सक्राइबर और वाच टाइम को पूरा करवा सकते हो इसके बाद आपका चैनल monetize भी हो जायेगा और आप अपने चैनल से पैसे भी कमाने लग जाओगे ,आज कल यह तरीका भी काफी चल रहा है इसमें कुछ लोगो की टीम होती है जो आपके चैनल पर एक्टिव सब्सक्राइबर और वाच टाइम को पूरा करवाते हैं अगर आप भी अपने चैनल पर 1k सब्सक्राइबर और 4k घंटो का वाच टाइम पूरा करवाना चाहते हो पैसे देकर तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हो – जीमेल id – gtech.media.business@gmail.com / admin@gtechhindi.com

मैं अपने YouTube शॉर्ट्स को वायरल कैसे कर सकता हूँ?

अगर आप इस मकसद से काम करेंगे कि आप जो यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो क्रिएट कर रहे है, उसे वायरल करना है तो शायद ही आपकी कोई शॉर्ट्स की वीडियो वायरल हो पाए। आपको अगर वायरल होना है तो मुख्य तौर पर आपको वीडियो की क्वालिटी पर काम करना होगा। जब तक आप ऐसा नहीं कर पाते है तब तक आपके लिए यूट्यूब शॉर्ट्स पर वायरल होना काफी कठिन साबित हो सकता है। आप ऊपर बताये गए तरीके को फॉलो करते है तो आपके यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल होने के चांस बढ़ सकते है लेकिन हम ऐसा नहीं कह सकते कि वो वीडियो जरूर ही वायरल होगी।

यूट्यूब शॉर्ट्स में कितने हैशटैग्स का उपयोग करना चाहिए ?

आप अगर एक यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो क्रिएट कर रहे है तो आपको एक वीडियो को पब्लिश करने के लिए कम से कम 3 हैशटैग्स का उपयोग करना चाहिए।

यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है ?

आपको अपना यूट्यूब शॉट्स वीडियो तब अपलोड करना चाहिए जब आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव होती है। इस चीज को चेक करने के लिए यूट्यूब स्टूडियो में मौजूद एनालिटिक्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहां पर आपको ऑडियंस का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपकी यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो किस समय ऑडियंस के बीच में सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। हम आपको सुझाव देंगे कि आप उसी समय अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो को अपलोड करे.

दोस्तों इस आर्टिकल में कुछ आवश्यक टिप्स और ट्रिक्स हमने आपके साथ शेयर किये हैं जिनकी मदद से अपनी youtube shorts video ko viral कर सकते हो और अपने चैनल को ग्रो कर सकते हो उम्मीद हमारा यह आर्टिकल आपके लिए helpfull और informative रहा होगा। यूट्यूब शॉर्ट्स के रिलेटेड कोई query हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करे।

इस लेख से रिलेटेड अन्य पोस्ट इन्हे भी पढ़ें –

5 thoughts on “Youtube Short video viral कैसे करें 100% वायरल तरीका”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker