यूट्यूब से कमाई कैसे होती है – यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए,youtube से पैसे कैसे कमाए,यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए,youtube se kamaee kaise hoti hai .

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है कुछ लोगो को पता है लेकिन कुछ लोगो को अभी भी इस बारे में कुछ भी पता नहीं है तो उन में अगर आप भी अभी नहीं जानते हो की यूट्यूब से कमाई कैसे होती है तो जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़े। इस लेख में हमने बताया है की यूट्यूब से कमाई कैसे होती है और कोन से तरीके हैं यूट्यूब से कमाई करने के तो चलिए जानते हैं। 

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है | youtube se kamaee kaise hoti hai

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है ?

यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है  तो youtube से कमाई करने से पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा। यूट्यूबचैनल आप अपने मोबाइल फोन से भी बना सकते हैं, जिसका कंपलीटप्रोसेस वीडियो यूट्यूब पर मिल जायेगा। यूट्यूब चैनल क्रिएट करते समय आपको अपने चैनल का लोगो और डिस्क्रिप्शन ऐड करना होता है। 

इसके बाद आपको एक ऐसा टॉपिक पॉइंट करना है जिसमें आपकी नॉलेज बहुत अच्छी हो इसके बाद आपको उसी टॉपिक पर वीडियो बनाने हैं। वीडियो बनाने के लिए आपके पास माइक और कैमरा होना चाहिए। इसके बाद आपको अपने वीडियोस को एडिट करना होगा वीडियो एडिट कैसे करते हैं, यह भी आप यूट्यूब से सीख सकते हो। इसके बाद आपको यूट्यूब पार्टनरशिप के लिए अप्लाई करना होता है जिसके लिए आपको टारगेट कंप्लीट करना होता है कि आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए। 

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है ,यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए

एक बार जब आपका वाच टाइम 4000 घंटे और आपके सब्सक्राइबर 1000 हो जाए तो आप अपने चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हो इसके बाद आपके यूट्यूब चैनल को अप्रूवल देता है।  चैनल एडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद आप अपनी वीडियो पर विज्ञापन लगा सकते हो  उसके बाद आपके चैनल से आपकी कमाई शुरू हो जाती है। 

अब बात आती है कि यूट्यूब से पैसे किस बात के मिलते हैं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने से या वीडियो को लाइक करने से आपको कोई पैसा नहीं मिलता है ,पैसे सिर्फ व्यूज पर मिलते हैं और वह भी उस वीडियो पर जिसमें यूज़र ने पूरा ऐड देखा हो। अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी कोई वीडियो प्ले किया जाता है तो उसमें ऐड आता है और 5 सेकंड बाद स्किप का ऑप्शन होता है तो इसी ऐड को दिखाने का यूट्यूब पैसे देता है  । 

जब आप अपने चैनल को यूट्यूब पार्टनरशिप प्रोग्राम के लिए सबमिट करते हैं तो तभी आपने ऐडसेंस अकाउंट क्रिएट होता है। अपने चैनल से आप पूरे महीने में जितने भी पैसे कमाते हैं, वह सारे पैसे अगले महीने की 12 तारीख को आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में ऐड हो जाते हैं जो कि आप अपने एडसेंस के डैशबोर्ड में देख सकते हो।  इसके बाद आपको पेमेंट पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट ऐड करना होता है और हर महीने की 21 तारीख को यह अमाउंट ऑटोमेटेकली आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 

लेकिन इस पेमेंट को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने के लिए एक कंडीशन है कंडीशन यह है कि पेमेंट कम से कम 100 डॉलर का होना चाहिए अगर 100 डॉलर से कम आपकी कमाई होती है तो  पेमेंट होल्ड हो जाएगी और जब अगले महीने का पेमेंट यहां पर आएगा तो उसके बाद अगर हंड्रेड डॉलर हो जाते हैं तो आपकी इसी बैंक अकाउंट में ऑटोमेटेकली ट्रांसफर हो जाएंगे।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ( 6 स्टेप्स)

अगर आप यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या करना होगा, मुख्य तौर पर हम स्टेप्स वाइज तरीके से यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।

1. अपना यूट्यूब चैनल बनाये

आपको अगर यूट्यूब के माध्यम से कमाई करनी है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा। यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है। आपको मात्र अपने गूगल अकाउंट से यूट्यूब पर लॉग इन करना होगा. अगर आप यह कर लेते है तो आप आसानी से यूट्यूब चैनल क्रिएट कर लेंगे। यूट्यूब चैनल को क्रिएट करने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई टेक्निकल जानकारी प्राप्त करने की जरुरत नहीं होती है।

2. वीडियो क्रिएट करके अपलोड करें

जब आप एक बार अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट कर लेते हैं, उसके बाद आपको यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमाने के लिए निरंतर रूप से अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पब्लिश करना होता है। वीडियो बनाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि आप किसी अन्य यूट्यूब चैनल की वीडियो को कॉपी ना करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके चैनल पर अपलोड की गई वीडियो पर कॉपीराइट की समस्या आ सकती है।

3. अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाएं

जब आप एक बार अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट कर लेते हैं और उसे पर निरंतर रूप से वीडियो अपलोड करते रहते हैं तो उसे युटुब प्लेटफॉर्म भी आपके चैनल को बढ़ावा होने में सहायता करता है। अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ाने हैं तो आपको अधिक से अधिक यूनिक वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना होगा। अगर आप एक ही तरह के वीडियो को बार-बार अलग-अलग ढंग से अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते रहेंगे तो उससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ाने के चांस काफी कम हो जाते हैं।

हम आपको यही सुझाव देंगे कि अगर आपको किसी भी एक विषय से संबंधित काफी अधिक जानकारी है तो आप इस विषय से संबंधित अपने यूट्यूब चैनल क्रिएट करें। जब आप ऐसा करते हैं तो आपके लिए कंटेंट को निरंतर रूप से प्रदान करने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आती है सब्सक्राइबर बढ़ाने के चांस भी काफी अधिक बढ़ जाते हैं।

4. अपने चैनल से कमाई करें

अगर आपने अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट कर लिया है उसे पर निरंतर रूप से वीडियो अपलोड करते जा रहे हैं साथ ही साथ आप इसका भी ध्यान रख रहे हैं कि आप किसी अन्य यूट्यूब चैनल की वीडियो को अपने चैनल पर कॉपी ना करे। आप इन सब बातों का ध्यान रखते हैं आपके चैनल पर वीडियो के व्यूज भी बढ़ सकते हैं यूट्यूब चैनल से अधिक से अधिक कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने चैनल पर गूगल ऐडसेंस अप्रूव करवाना होता है गूगल ऐडसेंस अप्रूव करवाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर काम से कम हजार सब्सक्राइबर होने आवश्यक होते हैं।

एक बार जब आपके यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस अप्रूव हो जाता है तो उसके बाद यूट्यूब प्लेटफार्म के द्वारा आपके चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो के दौरान गूगल एड्स चलाए जाते हैं ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति आपके यूट्यूब चैनल पर वीडियो को देखा है उसे दौरान उन्हें ऐड भी देखने को मिलते हैं जिसके माध्यम से आपको और यूट्यूब दोनों को फायदा प्राप्त होता है और आपकी और यही आपकी कमाई का सबसे पहले सोर्स होता है।

5. अपने चैनल के एनालिटिक्स को ध्यान में रखते हुए ही वीडियो बनाएं

अगर आप यूट्यूब को एक कैरियर के रूप में ले रहे हैं तो आपको यूट्यूब से संबंधित सभी टेक्निकल और सोशल जानकारी होना काफी जरूरी है। अगर आप अपने यूट्यूब के एनालिटिक्स को देखेंगे तो आपको यह जानकारी प्राप्त हो पाएगी कि आपका यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो को कौन से आगे ग्रुप के व्यक्ति अधिक देखते हैं कौन सी वीडियो को लोग अधिक पसंद करते हैं कौन सी वीडियो पर लोग अधिक से अधिक समय बिताना पसंद करते हैं। जब आपको इन सब से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो आपके लिए अपने यूजर्स के अनुरूप वीडियो बनाना आसान हो जाएगा।

6. यूट्यूब चैनल की रीच को बढ़ाएं

अगर आप लंबे समय से अपने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं और आपके चैनल पर गूगल ऐडसेंस पर अप्रूव हो गया है तो ऐसी स्थिति में आपको अपने यूट्यूब चैनल की मार्केटिंग करना आवश्यक हो जाता है। आप चाहे तो आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को भी ऑफिशियल बनाने में मदद कर सकते हैं साथ ही साथ आप गूगल पर अपने यूट्यूब चैनल से संबंधित ऐड चलाकर अपने चैनल की प्लीज को बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं जब आपके चैनल की रीच बढ़ जाती है तो आपके चैनल पर अपलोड की गई नई वीडियो पर व्यूज लाइक और कमेंट भी बढ़ जाते हैं जो आपके अर्निंग सोर्स को भी बढ़ता है।

यूट्यूब से कमाई करने के अन्य तरीके

sponsorship,  दोस्तो अलग अलग company द्वारा youtubar को उनके ब्रांड और company को promote यानी प्रचार प्रसार करने के लिए ऑफर करते है जिसके बदले we youtubar को अच्छा खासा पैसा देते है। अपने कई youtubar को देखा होगा we वीडियो के बीच मे किसी app या सर्विस के बारे मे बताते है और download करने जो कहते है तो ये सब sponsorship ही होती हैं। 

affiliate marketing, दोस्तो affiliate marketing youtubar का एक बेस्ट तरीका होता है पैसे कमाने का इसमें youtubar किसी प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू देते है या उसकी unboxing करते है तो उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अपना affiliate link description मे डाल देते है तो जब कोई उस affiliate links से उस प्रोडक्ट और sevice को खरीदता है तो उसे कुछ commision मिलता है। 

दोस्तो यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 से ज्यादा तरीके हमने इस पर पहले से एक आर्टिकल लिखा है जिसको आप जाकर पढ़ सकते हो – यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट 10 तरीके जानिए

निष्कर्ष (conclusion)

दोस्तो ऑनलाइन इन्टरनेट डिजिटल मार्केटिंग काफी तेजी से growth कर रहा है इसमें पैसे कमाने के भी काफी सारे तरीके है यूट्यूब भी उन्हीं में से एक बेस्ट तरीका है जहां से लोग लाखो रुपये कमा रहे है तो दोस्तो अब इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि अखिर यूट्यूब से कमाई कैसे होती है। 

अगर अभी भी आपके कोई सवाल है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हो और आपको आर्टिकल कैसा लगा कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे। 

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker