youtube seo tips in hindi|Youtube SEO कैसे करें [10 बेस्ट तरीके]

दोस्तों youtube, इंटरनेट का सबसे popular video content sharing platform है जहाँ हम अलग -अलग प्रकार की वीडियो फ्री में देख सकते हैं और अपलोड भी कर सकते हैं। दोस्तों यूट्यूब भी एक video content search engine  है जहाँ हम अपनी query को सर्च करके फाइंड कर सकते हैं ,अब जहाँ बात आती search engine की वहां seo(सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) तो main important होता है। अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ाना चाहते हो या सर्च रिजल्ट में लाना चाहते हो तो आपको कुछ youtube seo tips को जानना जरुरी है। 

youtube seo in hindi

तो दोस्तों  इस आर्टिकल में हम बात करने वाले youtube seo tips ,youtube seo kya है और youtube video rank kaise kare ,तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हो youtube seo in hindi में तो आर्टिकल को ध्यान से और पूरा जरूर पड़े हमारा यह आर्टिकल पड़ने के बाद आप भी अपनी यूट्यूब वीडियो का seo आसानी से कर पाएंगे और अपनी वीडियो को youtube पर आसानी से rank कर सकोगे।

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

youtube seo क्या होता है (what is youtube seo ) –

दोस्तों youtube seo tips जानने से पहले हमें ये पता होना जरुरी है की SEO क्या होता है और youtube seo क्या होता है। सबसे पहले जान लेते हैं की SEO क्या होता है दोस्तों SEO ,Search Engine Optimization मतलब site or content को search engine के अनुसार बनाना या publish करना ,SEO एक process है site or content  को search engine में  rank करने का और search engine result में top page में लाने का जिससे हमें ज़्यदा traffic मतलब ज़्यदा views मिले।

अब बात करे  youtube seo की तो youtube seo क्या होता है youtube पर वीडियो को search result में टॉप rank कराना। दोस्तों यूट्यूब पर अपने channel बनाया और वीडियो डालना शुरू कर दिया,उसके बाद आप देखते हो की आपके वीडियो को तो कोई देख ही नहीं रहा है कोई views ही नहीं आ रहे हैं ,दोस्तों चैनल बनाना और वीडियो डालना ही काफी नहीं होता है इसके साथ एक चीज करनी जरुरी होती है जिसे कहते हैं SEO ,तभी तो यूट्यूब को पता चलेगा की आपकी वीडियो का कंटेंट क्या है।  youtube seo में शामिल होता है video title or keyword ,keyword tag , video description,playlist ,metadata, video thumbnail और कुछ जरुरी settings . यूट्यूब वीडियो rank होने में और भी बहुत सारे factor और youtube algorithm  काम करता है।

vidoe ko kese rank kare

दोस्तों जब भी हम youtube पर कुछ search करते हैं तो यूट्यूब हमें हमारी search query से related videos दिखाता हैं और mostly time हमें अपनी query का answer 1st और 2nd वीडियो में मिल जाता है जबकि उसी से related और भी बहुत सारी वीडियो लोगो ने बनायीं होती है लेकिन कुछ ही वीडियो search result के first पेज पर rank करती है।  दोस्तों इस सब के पीछे काम करता है SEO और youtube algorithm .अब हम आगे जानिंगे की कैसे हम youtube video का proper SEO कर सकते हैं और search result में rank करा सकते हैं।

youtube algorithm और ranking फैक्टर

यूट्यूब पर किसी भी वीडियो का वायरल होना या फिर उसका सर्च रिजल्ट में रैंक होना उसके पीछे काफी सारे यूट्यूब के एल्गोरिथम और फैक्टर होते हैं जिनकी वजह से कोई भी वीडियो वायरल जाती है या फिर उन पर अच्छे खासे व्यूज आते हैं तो चलिए जानते है यूट्यूब के कुछ एल्गोरिथम के बारे में आपको बताते हैं।

  1. CTR (click through rate) – सीटीआर इसका फुल फॉर्म होता है क्लिक थ्रू रेट इसका मतलब है जब यूट्यूब आपकी वीडियो को किसी के सामने  दिखता है तो कितने लोगउस वीडियो पर क्लिक करते हैं, उस वीडियो को देखते हैं। CTR डिपेंड वीडियो के टाइटल और उसके थंबनेल पर डिपेंड करता है। अगर अपने कोई अच्छा सा eye catchy थंबनेल बनाया है और अच्छा सा title दिया है तो लोग उस वीडियो पर जरूर क्लिक करिगे।
  2. watch time – वीडियो पर क्लिक करने के बाद लोग उसे वीडियो को कितने टाइम तक देखते हैं वहां counted होता है watch टाइम।  Example:-  अगर आपने कोई वीडियो 10 मिनट की बनाई है और उस वीडियो को लोग 2-3 मिनट देख कर ही वीडियो को छोड़ देते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी वीडियो में कोई इंटरेस्टिंग कंटेंट नहीं है। दूसरा अगर आपने दूसरी कोई वीडियो 10 मिनट की वीडियो बनाई है उस पर लोग क्लिक करके उस वीडियो को 8 से 10 मिनट तक देखते हैं मतलब आपकी वीडियो इंटरेस्टिंग है आपका क्वालिटी कंटेंट है। इस वीडियो को यूट्यूब ज़्यदा लोगो को दिखायेगा।
  3. user engagement – आपकी वीडियो देखने के बाद अगर लोग आपकी वीडियो पर लाइक, शेयर, कमेंट करते हैं तो इससे यूट्यूब को एक अच्छा सिंगल जाता है इसका मतलब है कि आपकी वीडियो में कुछ दम है आपका क्वालिटी कंटेंट है इससे आपकी वीडियो को यूट्यूब और ज्यादा लोगों तक reach देगा।

youtube seo tips in hindi,youtube seo kaise kare –

अगर आपकी वीडियो अच्छी है इनफॉर्मेटिव है लेकिन आपको views नहीं मिल रहे हैं तो इसके लिए आप यूट्यूब SEO जरूर करें इससे आपकी वीडियो यूट्यूब तक पहुंचेगी यूट्यूब आपकी वीडियो को लोगों तक पहुंच जाएगा।  SEO  एक माध्यम है आपकी वीडियो के बारे में यूट्यूब को क्लियर इनफॉरमेशन देना। SEO कि जब बात करते हैं तो उसमें आता है कीवर्ड जो कि आपकी वीडियो का टाइटल होता है। वीडियो का डिस्क्रिप्शन जिसमें आपको लिखना होता है कि आपकी वीडियो किस बारे में है किस टॉपिक से रिलेटेड है और भी बहुत सारे फैक्टर youtube seo में आते हैं चलिए जानते हैं। दोस्तों हम स्टेप बाय स्टेप सभी चीजे आपको बताने वाले है इसलिए हर पैराग्राफ को ध्यान से पढ़े।

1. keyword research for youtube video ( कीवर्ड ढूंढ़ना ) –

दोस्तों SEO की शुरुआत हमेशा keyword research से होती है। keyword research करने से पहले ये जानना जरुरी है की keyword क्या होता है। keyword आर्टिकल ,blog ,website or video का विषय (subject ) होता है जो यह बताता है की आपका content किस विषय से आधारित है। Terms of search engine – किसी भी प्रकार की query को ढूंढने के लिए जो हम search engine में टाइप करते हैं उसे keyword कहा जाता है।

for example – अगर आप youtube पर seo से related वीडियो देखना कहते हो तो आप search करोगे “what is SEO in hindi ” तब यूट्यूब आपको seo से related  सारी वीडियो आपके सामने show करेगा इसमें हमारी query है की “what is seo in hindi ” इसी को search इंजन की भाषा में keyword कहा जाता है।तो दोस्तों आपको अपने youtube video के लिए सबसे पहले video से related कीवर्ड ढूँढना है। अब keyword को कैसे ढूंढ़ना है इसके में आपको एक आसान तरीका बताने वाला हूँ।

Use youtube suggest -आपको youtube open करना है और search बॉक्स में अपने video का टॉपिक type करना है टाइप करने के बाद आपके सामने नीचे उस topic से related सारे keyword suggest में आ जयिंगे अब इनमे से आप अपनी वीडियो लिए कोई एक या दो keyword चुन ले।

youtube seo

Use youtube most popular video option – keyword ढूंढने का दूसरा जो तरीका है इसके लिए आपको अपने youtube channel के niche से related दूसरे channel पर जाना है और ” most popular video ” sort करनी है अब यहाँ आपको सबसे पॉपुलर वीडियो मिल जाएगी यहाँ से आप अपनी वीडियो के लिए कोई keyword चुन सकते है। most popular video में chances रहते है की वह वीडियो किसी keyword की वजह से पॉपुलर हुआ हो इसलिए आप यहाँ से कीवर्ड चुन सकते हैं।

Use Google keyword planner और youtube tubebudy  दोस्तों  keyword planner का उपयोग करके आप  keyword का search volume  और keyword difficulty चेक कर सकते हैं और भी बहुत free keyword planner tools आपको मिल जायिंगे जिनकी मदद से आप keyword रिसर्च कर सकते हैं जैसे youtube का एक free tool है tubebuddy , इसकी मदद से भी आप keyword का competition जान सकते हैं keyword tag भी ले सकते हैं।

Use Low competition keyword – दोस्तों youtube पर आज के समय में competition काफी बढ़ गया है ऐसे में जरुरी है low competition keyword को target करना है इसमें आप जल्दी अपनी वीडियो को youtube पर rank करा सकते हो। low competition kayword को कैसे findout करे इसके लिए आप tubebuddy का उपयोग कर सकते हो या आपको google में जाना है और keyword type करे और आगे से site :youtube .* type करे और सर्च करे अब about result में देखे की इस keyword पर already youtube पर कितनी वीडियो उपलब्ध है , keyword पर जितने काम result होंगे उतना आसान होगा आपकी video youtube पर रैंक करने में। 

youtube seo in hindi

दोस्तों अब आपको अपनी वीडियो के लिए keyword मिल गया है अब दूसरा step आता है keyword को optimized करना।

2. Keyword optimization (कीवर्ड को वयवस्थित करना )  –

keyword optimization में आपका keyword वीडियो के title ,description और video tag में होना जरुरी है। दोस्तों अब आपको अपने वीडियो के title कुछ इस प्रकार के बनाना है जिसमे आपका keyword आ जाय,अब बात आती है video description की दोस्तों मेने बहुत सारे लोग देखे हैं जो अपनी वीडियो में कुछ भी description उसे नहीं करते है इस कारण से उनका वीडियो यूट्यूब कर rank नहीं करता है guys seo के हिसाब से video का  description डालना बहुत जरुरी है आप अपनी वीडियो का description जरूर डाले description में अपनी वीडियो का short summary लिखना है कोशिस करे की description में आपका keyword 2 -5 बार जरूर आये।  अब बात आती है वीडियो tag की ,video tag में आप अपने keyword और उससे related सभी कीवर्ड जरूर डालें।

youtube seo
use keyword title,description and tag

3. Upload High quality and audience retention videos –

दोस्तों youtube video ranking में video की quality और audience retention काफी matter करता है। आपको हमेशा अपनी वीडियो को informative और interesting बनाना है ताकि लोग आपकी वीडियो को पूरी देखे इससे लोग आपकी वीडियो को like ,share , comment और आपके channel subscribe भी जरूर करिंगे और इससे youtube को लगेगा की आपकी वीडियो में कुछ तो दम है और youtube भी आपकी वीडियो को promote करेगा लोगो को suggest करेगा।

दोस्तों यह बात हमेशा ध्यान में रखना है की “content is the king ” आपको अपने content पर ज़्यदा फोकस करना है अगर आपकी वीडियो में कुछ informative और interesting नहीं होगा तो लोग क्यों आपके वीडियो को देखेंगे इसमें आप कितना भी seo कर ले आपका video काफी भी rank नहीं होगा इसलिए अपने video quality पर जरूर ध्यान दे।

4. Video thumbnail image or click-through-rate (CTR)

दोस्तों youtube वीडियो के ranking factor में एक factor “click -through -rate ” भी होता है। CTR depend करता है वीडियो के thumbnail पर , आपके वीडियो का  thumbnail ऐसा होना चाहिये की लोग वीडियो पर ज़्यदा से ज़्यदा क्लिक करें इसका मतलब यह नहीं की आपकी वीडियो कुछ और के बारे में है और अपने thumbnail किसी और का लगा दिया आपका thumbnail भी आपके वीडियो से रिलेटेड होना चाहिए आप कोशिस  ज़्यदा attractive बनाने का , इससे आपके वीडियो का CTR high होगा और आपकी वीडियो top पर rank करेगी। थंबनेल आपका ऐसा होना चाहिए की अगर किसी की नजर उस वीडियो पर पढ़े तो वह उसको क्लिक जरूर करे। कुछ सस्पेंस क्रिएट करना पड़ेगा आपको तभी आपका CTR अच्छा रहेगा और CTR अच्छा मतलब आपकी वीडियो वायरल।

5. Video length के साथ वीडियो की quality –

दोस्तों जो वीडियो ज्यादा लम्बी होती उस वीडियो के जयदा संभावना रहती है rank करने की ,वीडियो लम्बी होने का मतलब यह नहीं की आप वीडियो में बेफालतू की बकवास कर रहे हो और वह रैंक हो जाएगी। long video से मतलब है अगर आपका topic कुछ ऐसा है की आपको उसे details में समझाने की जरुरत है तो आप उस वीडियो को अच्छे से explain कर सकते हो और उस वीडियो से related सभी query को explain कर सकते हो इससे ये होगा की audience को अपने सभी query का answer एक ही वीडियो में मिल जायेगा हो आपका watch time भी increase होगा।

youtube seo tips in hindi|Youtube SEO कैसे करें [10 बेस्ट तरीके]
long length vidoe rank fast

for example – अगर आपकी video का टॉपिक है की SEO क्या है तो आप कोशिश करे की आप SEO के बारे लगभग सभी information को एक ही video में cover करे , आपको सिर्फ ये नहीं बताना है की SEO क्या है ,आपको types of seo .seo कैसे काम करता है, seo क्यों जरुरी है ,seo कैसे करे ये सभी टॉपिक  आप कवर कर सकते हैं।

6. Promote your यूट्यूब videos –

videos promotion मतलब लोगो के साथ अपनी video को share करना इससे आपकी वीडियो को initial boost मिलेगा ,video को आप whatsapp groups ,facebook groups ,instagram , quora जैसे social media platform पर शेयर कर सकते हो। शुरुआत में अगर आपको वीडियो पर व्यूज नहीं मिल रहे है तो आप अपनी वीडियो को लोगो के साथ शेयर जरूर करें। शुरुआत में आपको यह टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए आपको सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो को शेयर जरूर करना चाहिए लेकिन ध्यान रखे ऐसे लोगो के साथ आपकी वीडियो को शेयर ना करे जो आपकी वीडियो देखना पसंद नहीं करते हो।

7. वीडियो को लाइक ,कमेंट और शेयर करने को कहे  –

दोस्तों यूट्यूब वीडियो पर लाइक ,डिसलाइक ,कमेंट और शेयर भी काफी मैटर करता है। अगर किसी वीडियो पर अच्छे लाइक्स ,कमेंट मिलते है तो यह यूट्यूब को एक अच्छा सिग्नल जाता है मतलब लोगो को आपकी वीडियो पसंद आ रही है आपका कंटेंट अच्छा है तो यूट्यूब भी आपकी वीडियो को प्रमोट करता है अधिक लोगो को दिखाता है और रैंक करता है।

वंही अगर किसी वीडियो में लाइक से ज़्यदा डिस लाइक मिलते है मतलब वीडियो अच्छी नहीं है यूजर भी ऐसी वीडियो को नहीं क्लिक करता है और यूट्यूब भी रैंक नहीं करता है। इसलिए अपनी ऑडियंस से वीडियो को लाइक ,कमेंट और शेयर करने को जरूर कहे।

8. Use hastag ,hastag का उपयोग करें –

दोस्तों जब आप अपनी वीडियो को उपलोड करते हो तो उस समय आपको वीडियो टाइटल और डिस्क्रिप्शन में अपनी वीडियो से रिलेटेड hastag जरूर डाले। इसके लिए आप यूट्यूब सर्च बॉक्स में #title करके सर्च करें ,उसके बाद चेक करें की लोगो ने कौन -कौन से हैशटैग यूज़ किये है आप भी उन हैशटैग को अपनी वीडियो में जरूर ऐड करें।

9. यूट्यूब इम्पोर्टनेट सेटिंग फॉर SEO –

दोस्तों जब आप यूट्यूब चैनल बनाते हो तो उस समय कुछ जरुरी सेटिंग भी करनी होती तो चलिए जानते है

सबसे मुख्य सेटिंग जब आप वीडियो अपलोड करते हो तो आपके सामने Select audience का ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको दो ऑप्शन मिलते है इनमे से आपको  किसी भी ऑप्शन पर चेक नहीं करना है अगर आप बच्चो के लिए वीडियो बनाते हो तो ही आपको इन दोनों में से एक ऑप्शन चुनना होता है।

दूसरा आपको अपने यूट्यूब चैनल की सेटिंग में जाकर ,उसमे अपने चैनल से रिलेटेड टैग जरूर डाले। बहुत सारे लोगो के सवाल होते है की जब हम अपना चैनल सर्च करते है तो वह सर्च रिजल्ट में नहीं दिखाता है तो इसका यही कारण होता है।

10. Use youtube shorts feature –

दोस्तों यह कोई youtube seo का पार्ट नहीं है लेकिन अगर आप कम समय में अपने youtube channel को तेजी से growth करना चाहते हो तो youtube shorts आपकी काफी मदद कर सकता है। youtube shorts अभी हाल ही में youtube ने india में  लांच किया है और दोस्तों यह फीचर काफी अच्छा वर्क भी कर रहा है जहाँ पहले नये creators को काफी टाइम लगता था subscribers बढ़ाने में वंही अब अगर आप youtube shorts वीडियो बनाते हो तो यहाँ से आपको काफी अच्छी reach मिल सकती है आप long  वीडियो के साथ shorts वीडियो भी अपलोड करते रहे। youtube shorts पर आप एक मिनट की एक अच्छी वीडियो बनाकर full वीडियो का लिंक उस वीडियो में डाल सकते हो।

youtube shorts का एक अच्छा example  ,Mr arvind aroda जी है जिनका youtube पर channel है “A2 motivational ” नाम से,इन्होने youtube shorts की मदद से काफी कम समय में काफी अच्छी growth youtube पर  की है ,तो दोस्तों आप भी youtube shorts की मदद से अपने चैनल को जल्दी growth कर सकते हो और ज़्यदा subscribers बड़ा सकते हो।

youtube SEO checklist –

  • कीवर्ड्स रिसर्च करना काफी जरुरी है अगर आप अपनी वीडियो को यूट्यूब के टॉप रिजल्ट में रैंक/वायरल करवाना चाहते हो ,आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हो उससे रिलेटेड कीवर्ड को आपको ढूंढना है।
  • आपका कीवर्ड् आपके वीडियो के टाइटल ,टैग और डिस्क्रिप्शन में जरूर मेंशन होना चाहिए। यूट्यूब seo mostly how to टाइप या जिसे लोग सर्च करते हो उस प्रकार की वीडियो के लिए ही वर्क करता है।
  • थम्बनेल आपको काफी क्रिएटिव बनाना होगा ताकि लोगो की नजर पढ़े तो वे उसको इग्नोर ना करे बल्कि उसपर क्लिक करके वीडियो को देखे इससे आपका ctr बढ़ेगा। यूट्यूब को एक पॉजिटिव सिगनल मिलेगा।
  • यूट्यूब चैनल से रिलेटेड सभी बेसिक सेटिंग आपकी done होनी चाहिए।
  • वीडियो से रिलेटेड सभी hastag जरूर डाले और वीडियो का डिस्क्रिप्शन भी जरूर लिखे।
  • वीडियो केटेगरी को जरूर चुने।

यूट्यूब से रिलेटेड ज़्यदातर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब (People also ask)

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन जो मुख्य तरीका है वो है गूगल एडसेंस मतलब विज्ञापन से। इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1k सब्सक्राइबर और 4k घंटो का वाच टाइम एक साल के अंदर पूरा होना चाहिए।

कितने सब्सक्राइबर होने के बाद पैसे मिलते हैं?

गूगल एडसेंस विज्ञापन की बात करें तो 1k सब्सक्राइबर के बाद पैसे मिलने लगते है लेकिन आप काम सब्सक्राइबर में भी अच्छे पैसे कमा सकते हो एफिलिएट मार्केटिंग और अन्य तरीको से।

यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे लाये या कैसे बढ़ाये ?

यूट्यूब वीडियो पर व्यूज लाने से पहले आपको जानना चाहिए की क्यों आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे हैं उन कारणों को फिक्स करने के बाद आप अन्य कारण देख सकते है। ज़्यदा जानने के लिए आर्टिकल पढ़े –यूट्यूब वीडियो पर व्यूज ना आने के कारण और यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे लाये जानिए –

यूट्यूब वीडियो के लिए नये टॉपिक कहाँ से ढूंढे ?

दोस्तों यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए टॉपिक ढूंढना एक बड़ी समस्या होती है लेकिन बहुत सारे तरीके है जिनकी मदद से आप अपने वीडियो के लिए टॉपिक ढूंढ सकते है जैसे -क्वोरा से ,कीवर्ड प्लानर से ,गूगल से अदि। यूट्यूब वीडियो के लिए नए नए टॉपिक कैसे ढूंढे जानिए बेस्ट तरीके

यूट्यूब एसईओ कैसे करे?

यूट्यूब seo मतलब यूट्यूब वीडियो को टॉप रिजल्ट पर रैंक करवाना जिससे आपके वीडियो पर ज़्यदा से ज़्यदा व्यूज आ सके। यूट्यूब seo में मुख्य्तय वीडियो title ,tag ,description और थंबनेल आता है। यूट्यूब पर वीडियो उपलोड करते समय आपको इन सभी को ध्यान में रखना जरुरी होता है।

यूट्यूब पर डिस्क्रिप्शन में क्या डालें?

यूट्यूब वीडियो के description में आपको वीडियो की shorts summery डालना चाहिए ,आपका वीडियो किस टॉपिक पर है उसका संछिप्त में लिखना चाहिए साथ में अन्य रिलेटेड वीडियो का लिंक भी दाल सकते हो ,अगर आप प्रोडक्ट का रिव्यु कर तो उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जरूर दे।

अपने यूट्यूब चैनल को सर्च लिस्ट में कैसे लाएं?

यूट्यूब चैनल को सर्च लिस्ट में लाने के लिए आपको अपने चैनल का प्रॉपर seo करना पड़ेगा जो की हमने इस आर्टिकल में बताया है अगर आप उन सभी टिप्स को फॉलो करते हो तो आप अपने चैनल को आसानी से सर्च में ला सकते हो।

यूट्यूब वीडियो को फास्ट कैसे रैंक करें?

किसी भी वीडियो के फ़ास्ट रैंक होने के पीछे कई फैक्टर होते हैं आप अपनी तरफ से वीडियो को बेहतर से वेहतर बनाने की कोशिस करे और प्रॉपर seo करे टैग डाले डिस्क्रिप्शन डाले ,तो हो सकता है की आपकी वीडियो फ़ास्ट रैंक हो जाय।

CONCLUSION –

दोस्तों इस आर्टिकल में youtube seo से related सभी important tips और tricks हमने आपके साथ शेयर की है जिन्हे अगर आप अपने youtube channel पर follow करते हो तो आपको इसके जरूर result देखने को मिलेगा। youtube seo हर प्रकार के topic के लिए नहीं किया जा सकता है, youtube seo ज़्यदा query ,question  ,subject, और किसी topic के लिए किया जा सकता है। unsubjected  topic जैसे entertainment ,comedy ,movie और serial अदि के लिए youtube seo  का ज़्यदा important role नहीं होता है। दोस्तों वीडियो seo के साथ -साथ आप मेहनत भी करते रहे तो आपको जल्दी ग्रो मिल सकती है यूट्यूब में।

so guys hope की आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ  youtube seo के बारे में  नयी information मिली होगी होगी। आर्टिकल आपको केसा लगा comment box में जरूर अपनी प्रतिकिया दे और आपके और भी कुछ सवाल हैं अगर तो बेझिझक comment box में टाइप करे।

रिलेटेड आर्टिकल्स यह भी पढ़ें –

यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करें जानिए बेस्ट तरीके –

12 thoughts on “youtube seo tips in hindi|Youtube SEO कैसे करें [10 बेस्ट तरीके]”

  1. Good seo information hai sir ji kafi nae tarike aaj apke article se pta chala hai thanks

  2. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

  3. i want to make my channel very popular, can you give me training, with nominal charges?

  4. HELLO SIR VERY NICE POST ITS REALY VERY HELP FUL. THANKS FOR KNOWLEDGE.

  5. Pingback: News Repoter
  6. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना काफी आसान है ,सबसे पहले अपना चैनल बनाइये उसके बाद एक अच्छी वीडियो को रिकॉर्ड कीजिये और उसके बाद यूट्यूब में जाकर उपलोड कर दीजिये ,एक अच्छा टाइटल और थंबनेल के साथ। ….

  7. बताइए यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करे?

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker