Blog में category,tag क्या होता है ब्लॉगर में केटेगरी कैसे बनाये

दोस्तो अगर अपने भी अपना एक ब्लॉग बनाया है और आप blog categories or tag क्या होता, ब्लॉग में label क्या होता है और ब्लॉगर में केटेगरी कैसे बनाते , जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल में हम आपको इन सब के बारे मे बताने वाले है तो जानने के लिये आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े, काफी कुछ आपको सीखने को मिलेगा।

ब्लॉग में केटेगरी ,टैग और लेबल क्या होता है।

दोस्तो ऑनलाइन इन्टरनेट ,सोशल ,यूट्यूब और ब्लॉगिंग आदि में आपको केटेगरी और टैग के ऑप्शन मिलता है तो हमे ये पता होना जरूरी है कि ये केटेगरी ,टैग और लेबल क्या होता है। दोस्तों ज़्यदातर ब्लॉगर अपनी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत ब्लॉगर से ही करते है क्यूंकि ब्लोग्गर फ्री और काफी आसान है। तो जब आप ब्लॉगर पर कोई पोस्ट लिखते हो तो आपको tag ,केटेगरी अदि का ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको क्या डालना चाहिए चलिए जानते हैं।

ब्लॉग में केटेगरी(category) क्या होती है।

दोस्तों केटेगरी का मतलब होता है ऐसा ग्रुप (कोई भी चीज़ हो सकती) जो एक दूसरे के समान हो मतलब एक दूसरे से रिलेटेड हो या एक दूसरे के जेसे हो तो उसे हम केटेगरी कहते है।

ऑनलाइन इन्टरनेट या ब्लॉगिंग में भी केटेगरी का मतलब यही होता है जिसे example के लिए – टेक्नोलॉजी एक केटेगरी है इसके अन्दर काफी सारी चीजें आ सकती है जो टेक्नोलॉजी से संबंधित हों जेसे मोबाइल फोन टेक्नोलॉजी ,artifical इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी ये सब subcategory है मतलब पहले केटेगरी होती उसके बाद subcategory .केटेगरी किसी भी चीज की बनायीं जा सकती है जो एक दूसरे से मिलते जुलते हो।

क्यों बनाते है केटेगरी

दोस्तों केटेगरी इसलिए बनायीं जाती है ताकि यूजर आसानी से अपने इंटरेस्ट के अनुसार आर्टिकल पढ़ सकते ,केटेगरी कंटेट को ऑर्गनाइज़ करता है। जब आप अपने ब्लॉग पर केटेगरी बनाते हो तो जो पोस्ट एक niche से रिलेटेड होती है उनको आप एक केटेगरी के अंदर रखते हो मतलब टॉपिक के अनुसार अलग अलग केटेगरी बनाते हो।

ब्लॉग वेबसाइट में टैग(tags) क्या होता है

इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर tags का भी काफी उपयोग किया जाता है तो टैग का मतलब होता है किसी चीज़ से रिलेटेड या मिलता जुलता कह सकते है। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टैग का अलग अलग उपयोग किया जाता है ब्लॉग और यूट्यूब पर हम tags का उपयोग सर्च इंजन को समझाने के लिए करते है कि वह टॉपिक किस चीज़ के बारे मे है या किस चीज़ से रिलेटेड है। ब्लॉग और यूट्यूब पर हम tags पर कीवर्ड डालते है जो हमारे टॉपिक से संबंधित होते है यह एक seo(search engine optimization ) का पार्ट होता है।

ब्लॉगर में label क्या होता है

यह भी टैग और केटेगरी का ही part होता है। blogger पर केटेगरी को ही label कहते है ,ब्लॉगर पर लेबल को ही हम केटेगरी बनाते है। ब्लॉगर में लेवल का मतलब ही केटेगरी होता है लेवल add करके उसको आप नाम चेंज करके केटेगरी कर सकते हो।

ब्लॉग में केटेगरी कैसे बनाये

दोस्तों वर्डप्रेस पर आपको केटेगरी का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन ब्लॉगर पर आपको कैटेगरी का ऑप्शन नहीं मिलता है ब्लॉगर पर लेबल होता है जिसे हम केटेगरी बनाते है। तो दोस्तों अगर आपको ब्लॉगर पर केटेगरी बनाना नहीं आता है तो हम आपको बताते है की ब्लॉगर में केटेगरी कैसे बनाये। तो दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी ब्लॉग सभी पोस्ट पर लेबल डालना ,आप ब्लॉगर पर लेबल को ही केटेगरी मान कर चले अब आपको अपने होम पेज पर कैसे लगाना है चलिए जानते है –

step 1- इसके लिए आपको ब्लॉगर में आ जाना है और layout के ऑप्शन पर जाना है।

step 2- अब आपको add a gadget के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ब्लॉगर में केटेगरी कैसे बनाये

step 3-अब आपको labels पर क्लिक करना है यहाँ से आप अपनी केटेगरी जोड़ सकते हो ,label की जगह आप category लिख सकते है नीचे कुछ सेटिंग दी होगी उसे अपने अनुसार कर सकते हो

ब्लॉगर में केटेगरी कैसे बनाये

step 4-लास्ट में सेव के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब दोस्तों आपका ब्लॉगर पर केटेगरी सफलता पूर्वक बन जाएगी। दोस्तों उम्मीद है आपको सब समझ आया होगा अगर आपके कोई सवाल कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

ब्लॉग को हिंदी में क्या कहते है?

ब्लॉग को हिंदी में ब्लॉग की कहाँ जाता है इसका मतलब होता है online डायरी जिसपर आप आर्टिकल ;लिखकर लोगो के साथ नॉलेज शेयर करते हो।

ब्लॉगर का क्या काम है?

ब्लॉगर का मतलब होता है वहां व्यक्ति जो किसी ब्लॉग का मालिक हो और ब्लॉग पर कंटेंट पब्लिश करता हो कंटेंट मतलब जैसे आर्टिकल हो सकता है, कविता हो सकती है, शायद शायरी हो सकती है या फिर कोई न्यूज़ आर्टिकल हो सकता है। किसी भी टॉपिक से रिलेटेड कोई भी इनफॉरमेशन ब्लॉग बनाकर शेयर कर सकता है।


ब्लॉग कैटेगरी क्या है?

ब्लॉग में केटेगरी एक समान रिलेटेड टॉपिक का समूह होता है। एक केटेगरी  के अंदर उस कैटेगरी के टॉपिक से रिलेटेड जानकारी के ब्लॉग आर्टिकल होते हैं जिससे यूजर आसानी से अपने इंटरेस्ट के मुताबिक के केटेगरी  को चुन करके ब्लॉग आर्टिकल पड़ सकता है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

3 thoughts on “Blog में category,tag क्या होता है ब्लॉगर में केटेगरी कैसे बनाये”

  1. Sir main photo ko video me convert karta hoon to mere video ki category kiya hona chahiye

  2. बहुत ही सटीक और उसेफुल जानकारी, मुझे अपने blog में लेबल सेट करने में इस पोस्ट से बहुत हेल्प मिला | थैंक यू सर

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker