बिज़नेस आइडियाज फॉर स्टूडेंट्स (business ideas for student)

आज के समय मे काफी सारे स्टूडेंट्स है जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमाना चाहते, part time कुछ साइड इंकम कमाना चाहते है या कोई Small Business करना चाहते है तो दोस्तो अगर आप भी उन स्टूडेंट्स में हो तो इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से और पूरा जरूर पढ़े, इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट business ideas देने वाले है जो कोई भी स्टूडेंट्स शुरू कर सकता है ।

दोस्तो कुछ दशक पहले की बात करें तो कोई भी स्टूडेंट्स बिजनेस के बारे मे सोचता तक नहीं था लेकिन आज दोर में काफी बदलाव हो चुका आज हर कोई स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपना कुछ स्टार्ट अप या पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना चाहता है । तो दोस्तों अब सबसे पहले सवाल आता है की क्या कोई स्टूडेंट्स अपना बिजनेस शुरू कर सकता है तो इसका जवाब है हाँ हर कोई अपना बिजनेस कर सकता, बिजनेस करने के लिए किसी को कोई उम्र की पाबंदी नहीं है।

small business ideas for students in hindi

आज इन्टरनेट के दोर में सभी जानकारी बस हमारे एक क्लिक पर मिल जाती है चाहे किसी बिजनेस के बारे मे जनना हो ,किसी बिजनेस प्लानिंग के बारे या नए बिजनेस idea के बारे मे,  यही कारण है कि आज का युवा बिजनेस को लेकर काफी जागरूक है और काफी कम उम्र में enterpenuar बन रहे है।

small business ideas for students in hindi

दोस्तो वैसे तो काफी सारे बिजनेस idea है जो आप अपनी स्टूडेंट्स लाइफ में शुरू कर सकते है लेकिन उनमे से सबसे ज्यादा बिजनेस idea ऑनलाइन इन्टरनेट से रिलेटेड है क्योंकि ऑनलाइन इन्टरनेट पर आप फ्री में बिजनेस शुरू कर सकते हैं और भी कई फायदे है। तो इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस idea शेयर करने वाले है जिन्हें आप शुरू कर सकते हो।

1. पुरानी किताबे को ऑनलाइन बेचने का बिज़नेस

दोस्तो इंडिया में सबसे गलत चीजे मेरे को ये लगती है लोगों जब अपना पढ़ाई पूरी कर लेते है तो जो किताबे ओर नोट्स होते है उनको रद्दी वाले को बेच देते है काफी कम रेट में,  उन्हीं किताबों की जब किसी दूसरे छात्र को जरूरत होती है तो उसको दुकान से खरीदना पड़ता है जो कि काफी महँगा पड़ता है तो दोस्तो अगर आप अपने कॉलेज में सभी क्लास के स्टूडेंट्स से बात करके उनकी पुरानी किताबों को और नोट्स को ऑनलाइन बेच सकते है जेसे olx, Facebook,Instagram आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आदि। पुरानी किताबो को आप हाफ रेट या अपने अनुसार sell कर सकते हो और साथ में नोट्स भी बेच सकते हो। काफी सारे स्टूडेंट्स आपको मिल जायेंगे जिनको आपको पुरानी किताब और नोट्स की जरूरत होगी।

2. टूशन क्लास पढ़ाकर

दोस्तों यह कार्य ज़्यदातर स्टूडेंट करते है अगर आप पढ़ाई में अच्छे हो तो आप अपने से जोनियर क्लास को टूशन पढ़ा सकते हो , और पैसे कमा सकते हो इससे आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और साथ में आपको इनकम भी होती रहेगी। आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हो।

3. assignment राइटिंग (नोट्स बनाना)

दोस्तो कॉलेज time में सबसे बड़ी दिक्कत assignment बनाने की होती है तो अगर आपको लिखने का शौक है तो अपने कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए assignment बना कर उनसे अच्छा खासा चार्ज कर सकते हो और पार्ट time इंकम कमा सकते हो। इसी प्रकार पेंटिंग, ड्रॉइंग में भी कर सकते हो अगर आपको अच्छी-खासी पेंटिंग, ड्रॉइंग बनानी आती है तो आप दूसरे स्टूडेंट्स के लिए भी बनाकर उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो। राइटिंग के लिए आप पर वर्ड्स के हिसाब से चार्ज कर सकते हो आपको अपने कॉलेज में बहुत सारे स्टूडेंट मिल जयिंगे जो आपको यह वर्क दे सकते हैं यह वर्क करके पढाई के साथ आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो मतलब इतना तो कमा ही लोगे की अपना जेब खर्चा निकल जायेगा।

4. कोर्स बनाकर बेच सकते हो

कॉलेज में कई प्रकार के सब्जेक्ट से रिलेटेड पढ़ाई होती है जो कि फर्स्ट time में सभी के दिमाग में नहीं गुस्ती है तो आप जिन topic सब्जेक्ट में माहिर हो उसका एक कोर्स बनाकर ,स्टूडेंट को बेच सकते हो। आप ऑनलाइन ऑफलाइन यह वर्क कर सकते हो।

ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग क्या होती है जानिए सभी जानकारी 

5. शॉर्ट्स वीडियो बनाकर पैसे कमाए

दोस्तो शॉर्ट्स वीडियो का आजकल काफी ज्यादा craze है तो आप भी शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपनी following बनाकर पैसे कमा सकते हो, खासकर girls के लिए तो य़ह काम करना काफी आसान हो सकता है क्योंकि ल़डकियों को काफी ज्यादा व्यू मिलते है शॉर्ट्स वीडियो में। शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफार्म आपको आजकल काफी सारे मिल जायिंगे जहाँ पर अगर आप दिन 2 -4 शॉर्ट्स वीडियो भी डालते हो तो महीने आराम से अच्छे खासे फॉलोवर बड़ा दोगे ,और अगर एक बार आपकी ऑडियंस बन जाती है यो फिर पैसे कमाने के कई सारे ऑप्शन होते हैं। यूट्यूब पर आपको यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड भी मिल जाता है अगर आप शॉर्ट्स बनाते हो।

6. Crafty ideas ,क्राफ्ट मेकिंग

यदि आपको अच्छे से क्राफ्ट आता है तो आप क्राफ्ट बनकर उसको बेच सकते है। फेसबुक या Instagram के द्वारा आप बहुत अच्छे से अपना बिजनेस बड़ा सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

7. Freelancing work

यह आज के टाइम पर बहुत जायदा मनी कमाने वाला बिजनेस है। इसके द्वारा आप अपना कैरियर भी बना सकते है। आपको LinkedIn, fiverr, upwork जेसे वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी उसके बाद आपके स्किल्स के अनुसार आपको कई प्रोजेक्ट मिलेंगे जिनको आपको पूरा करना होता है उसके बदले आपको पैसे दिए जाते है। freelancing के कुछ उदाहरण जेसे  ब्लॉग राइटिंग, डाटा एंट्री, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, वेब डिजाइन आदि। अगर आपके पास की भी एक skills है जिसकी मदद से आप लोगो के लिए काम कर सकते हो तो आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हो। Freelancer एक ऐसा बिजनेस है जो आज के टाइम में आप बहुत अच्छे से घर पर रहकर कर सकते है इसमें आप बस कुछ skills आनी चाहिए फिर आप अच्छा मनी कमा सकते है। बहुत सी कंपनी employee hire करने की जगह freelancer hire करके अपना प्रोजेक्ट पूरा कराकर हटा देती है। इसमें मनी भी जायदा नहीं लगती है।

8. Tutor or Mentor

यह एक बहुत अच्छा घर पर रहकर शुरू होने वाला बिजनेस है। इसको आप ऑनलाइन भी स्टार्ट कर सकते है । आज के टाइम पर लोग घर पर ही सब कुछ पाना चाहते है। इसके लिए यह भी एक बहुत अच्छा बिजनेस है।

9. Influencer work

influencer का मतलब होता है प्रमोटर ,जो विभिन्न ब्रांड्स के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते है। जेसे instagram या Youtube पर लोगों कंपनी और ब्रांड का प्रमोशन करते है। इसमें आपको सबसे पहले अपनी community build उप करनी होगी उसके बाद आपको कई ब्रांड और कंपनी contact करेगी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए ,इसके लिए वह आपको अच्छा खासा पैसे देते है।

small business ideas for students in hindi

10. YouTube बिजनेस

YouTube से भी आप अच्छा पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप एक अच्छा वीडियो बनाए फिर इसको आप अपलोड करके अच्छे व्यू पाकर पैसा कमा सकते है। इसमें वीडियो आप बहुत प्रकार के बना सकते है जैसे क्राफ्ट आइडियास, general knowledge video, editing video आदि बहुत प्रकार के वीडियो बना सकते है। यूट्यूब एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है एक स्टूडेंट के लिए।

11. Yoga class शुरू करके

आज के समय की unhealthy Life में योगा को जोड़ना बहुत जरूरी है। इसमें लोगों को किसी प्रकार के शारीरिक दर्द आदि को दूर करने के लिए योगा क्लास को ज्वाइन करने से बहुत फायदा  मिलेगा आप योगा क्लास शुरू करके 300-400/पर person हर महीने कमा सकते है। यह क्लास बस 1 hour की रहेगी। आपको योगा क्लास के लिए ना तो अधिक जगह चाहिए ना ही पूरा दिन देना होगा।

12. Dance Classes

Dance Classes भी एक Trending Business Ideas में से एक है। यदि आपको डांस आता है और दूसरे लोगों को सिखाने में माहिर हैं तो आप बच्चों के लिए Dancing क्लास Centre खोल सकते हैं क्योंकि आज के समय में बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को डांस सिखाना चाहते हैं। T.V पर आजकल डांस कम्पटीशन कराया जाता है जो लोग अपने बच्चों को डांस सिखाना चाहेंगे वो आपसे बात करके सीख सकते हैं, जिसके बदले आप पैसे भी कमा पाएंगे और आपका मनोरंजन भी होता रहेगा।

13. Social media service

आजकल बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने ब्रांड का Advertise करवाने के लिए Social Media का सहारा लेती हैं जैसे You Tube , Facebook , Instagram ,Twitter ,Website आदि। अगर आप Youtube ,फेसबुक ,Instagram आदि चलाते हो तो आप भी एक अकाउंट खोल कर लोगों के कंपनी का Advertisement कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपके पास Followers भी होने चाहिए अगर आप एक Youtuber हो तो आपके पास अच्छे सब्सक्राइबर होने चाहिए तभी कंपनियां आपको प्रोडक्ट या ब्रांड का Promotion करने के लिए देंगी इसके बदले आप एक बड़ी रकम उन कंपनियों से प्राप्त कर सकते हैं।

14. Trading business

इसमें मैं आपको एक Small Trading Business Ideas के बारे में बताऊंगा जिसमे आप इन्वेस्ट करके लगभग डबल का मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। बहुत से लोग Share Market में Trading करके पैसा निकाल रहे हैं तमाम वेबसाइट हैं जैसे Zerodha ,Expert Option , Angel आदि। इसमें आपको थोडा ज्ञान होना चाहिए तभी आप पैसे कमा पाओगे क्योंकि ये एक Risky काम है इसमें बहुत से लोगों के पैसे डूब भी जाते हैं। इस Trading Business के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Youtube पर कई सारी विडियो available हैं जिन्हें देखकर आप भी ट्रेडिंग कर सकते हो।

दोस्तों यहाँ मैं आपको बता दूं की अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक है तभी आप इसमें इन्वेस्ट करें और वो भी अपनी इनकम का 5 से 10% क्योंकि जानकारी के आभाव में बहुत से लोगों के पैसे डूब जाते हैं और कुछ भी नहीं कमा पाते हैं लेकिन अगर आप इसके जानकार है तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

15. Graphic Design

अगर आप ग्राफिक डिजाईन में इंटरेस्ट रखते हैं और आपका माइंड क्रिएटिव है तो आप Graphic Designing की मदद से पोस्टर, चार्ट आदि बनाकर लोगों को बेंच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं , क्योंकि फ्यूचर में इसका डिमांड बढ़ ही रहा है।

16. Virtual assistant business ideas

बड़ी-बड़ी कंपनियों के पास बहुत सारा काम होता है ऐसी कंपनियों को Virtual Assistant की आवश्यकता होती है। Virtual Assistant का काम कंपनी के Schedule Plan को तैयार करने का होता है। अगर आपको कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में जानकारी है तो आप किसी भी कंपनी के Virtual Assistant बन सकते हैं और Money Earn कर सकते हैं।

इसके लिए आपको ऐसी कंपनियों को इन्टरनेट या शहरों में ढूढना पड़ेगा इसके बाद Apply करना पड़ेगा फिर इस काम को आप घर बैठे Manage कर सकते हैं

17. Online Marketing

वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं लेकिन इसके अंतर्गत अपने प्रोडक्ट को इन्टरनेट के माध्यम से ग्लोबल मार्केट में पहुंचाकर अधिक से अधिक प्रोडक्ट को बेंचना ही ऑनलाइन मार्केटिंग कहलाता है। आज के समय में ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनकी मदद से Online Marketing किया जा सकता है। जैसे Social Media , E Commerce Website, Google Adword , Indiamart आदि। आप Instagram , Facebook , Youtube आदि पर अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। Online Marketing भी Small Scale Business के अंतर्गत आता है।

18. Affiliate Marketing

कई ऐसे Youtuber और ब्लॉगर हैं जो अपने Google Adsense से ज्यादा पैसा एफिलिएट मार्केटिंग से कमाते हैं। इसमें आपको ऑनलाइन Amazon ,Flipkart जैसी वेबसाइट पर लिस्ट किये प्रोडक्ट को सेल करवाना होता है जिसके बदले कंपनी आपको इसका कुछ % कमिशन देती है। ये एक Online Business Ideas in Hindi का एक बेस्ट प्लेटफार्म है। जिसके द्वारा बहुत पैसे कमाए जा सकते हैं ।

ऐसी वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना है इसके बाद जिस प्रोडक्ट को सेल करवाना चाहते हो उसके एफिलिएट link को Copy करके अपने Blog या Youtube Channel पर देना है अगर किसी व्यक्ति को वो प्रोडक्ट पसंद आ जाता है तो उसे खरीदने पर आपको भी इसका कुछ % Commission दिया जाता है।

19. Online photo selling

अगर आप एक Photographer हैं और अच्छे-अच्छे फोटो खींचने में माहिर हैं तो आप बहुत पैसा कमा सकते हैं बस इस काम को करने के लिए आपको थोडा Creativity दिखानी पड़ेगी। आपके पास एक अच्छा सा Mobile या Camera होना चाहिए इसके बाद ऑनलाइन उस फोटो को Shutterstock ,istock photo ,Alamy आदि वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

20. Write Article

अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और आपके पास एक लैपटॉप है तो आप दुसरे लोगों के लिए Quality Article लिखकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास Writing Skills होनी चाहिए। ध्यान रहे आपको दुसरे के Content को Copy – Paste नहीं करना है आपको अपने मन से Genuine Content लिखना है तभी आप पैसे कमा सकते हैं। बहुत से Blogger हैं जिनके पास Time नहीं होता है तो ऐसे में वो लोग एक आर्टिकल के 200 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक दे देते हैं। अब ये Depend करता है की आपका Article कितने Word का है और कितना अच्छा और Genuine है। ये आपके लिए काफी अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है

21. E book writing ,selling

eBook का मतलब है वो book जो digitally पड़ी जाती है। इन books को आप लिख कर ऑनलाइन बेच सकते है। ऑनलाइन बेचने के लिए बहुत से माध्यम है। जैसे कि amazon etc.

22. ब्लॉगिंग शुरू करें

यह एक बहुत अच्छा ऑनलाइन बिजनेस है specially for स्टूडेंट, इसमें आप किसी भी एक टॉपिक पर ब्लॉग बना कर और उस पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते है। यह एक बहुत अच्छा पार्ट टाइम भी बिजनेस है। ब्लॉगिंग क्या है और कैसे शुरू करें जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़े। ब्लॉग्गिंग आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है आज कल काफी सारे नए ब्लॉगर सामने आरहे है जिन्होंने स्टूडेंट लाइफ से ब्लॉग्गिंग शरू करके आज के समय में वे काफी अच्छा अमाउंट पैसा ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग की मदद से कमा रहे हो।

zero investment Business Ideas फॉर स्टूडेंट्स  

बहुत ऐसे लोग है जिन्हें ऑनलाइन बिजनेस शुरू तो करना होता है लेकिन उनके पास इन्वेस्टमेंट नहीं होती है। ऐसे में वो क्या करें सोचने लगते हैं। लेकिन आप आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है आप बिना पूंजी के भी ऑनलाइन बिजनेस कर सकते है। 

हम आपको आज कुछ ऐसे ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसमें आपको इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। तो आगे ध्यान से पढ़े।

Youtube Video बनाकर पैसा कमाए

आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग अपना समय YouTube पर वीडियो देख कर ही गुजार देते है। चाहे बच्चा हो या बड़ा वीडियो देखना सबको पसंद आता है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद करने वाला वेबसाइटों YouTube है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हर दिन करोड़ों घंटे के वीडियो youtube पर देखते हैं। और आपको यह तो पता ही होगा कि जितना हम वीडियो देखते है उतना ही पैसा गूगल वाले वीडियो बनाने वाले को देता है। तो अगर आपको भी वीडियो बनाने में इंटरेस्ट है तो आप यूट्यूब पर बनाकर डाल सकते है। केवल उसके लिए आपके पास क्रिएटिविटी और स्किल होनी चाहिए। यह एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस का तरीका है जिसमें आप बिना किसी पूंजी के शुरू कर सकते हैं। 

Blogging

काफ़ी लोगों को लिखना और पढ़ना बहुत पसंद होता है और वह उसी से कुछ कमाना भी चाहते हैं। ऐसे में आपके लिए ब्लॉगिंग एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ब्लॉगिंग के लिए आपको केवल किसी टॉपिक पर अच्छे से नॉलेज होनी चाहिए। आप ब्लॉग चाहे तो इंग्लिश या फिर हिंदी में भी बना सकते हैं। आपको बस अपने ब्लॉग का कंटेंट अच्छा रखना होगा ताकि आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोग विजिट करें। ऐसा करने से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। शुरूआत में आपको ज्यादा पैसा नहीं मिलेगा लेकिन जैसे जैसे धीरे धीरे आपका एक्सपीरिएंस बढ़ेगा वैसे वैसे आपका इनकम भी बढ़ेगा।

निष्कर्ष (final words)

दोस्तो जिंदगी कुछ बड़ा करने के लिए आपको सही समय का इन्तजार नहीं करना चाहिए अगर आप कुछ करना चाहते हो तो अभी से अपनी स्टुडेंट लाइफ से शुरू कर दो, चाहे कोई बिजनेस करना है या कोई जॉब अभी से उसके लिए तैयारी शुरू कर दो, इस आर्टिकल में हमने आपको कई बिजनेस idea बताये है जिन्हें आप शुरू कर सकते हो और कुछ पैसे कमा सकते हो।

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल informative और valuable लगा होगा अपने सुझाव और सवाल कमेंट् बॉक्स में जरूर लिखे।

इस लेख से रिलेटेड अन्य लेख इन्हे भी जरूर पढ़े :-

1 thought on “बिज़नेस आइडियाज फॉर स्टूडेंट्स (business ideas for student)”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker