इंस्टाग्राम पर 1k,10k,50k ,1M,5M, 10M follower पर कितने पैसे मिलते हैं ? जानिए पूरी जानकारी

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की Instagram पर कितने followers पर कितने पैसे मिलते है? Instagram par kitne followers होने पर आप पैसे कमा सकते हो और कितने पैसे कमा सकते हो। और भी कई सवाल जैसे की भारत में 1k ,10k ,50k ,100k और 1M फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है ,Instagram पर कितने views पर paise मिलते है और भी इंस्टाग्राम से कमाई करने के तरीको के बारे में हम आपको डिटेल्स में बताने वाले है। तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट के लास्ट तक –

Instagram par kitne followers Par Paise milte Hain
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

instagram पर कितने followers होने पर पैसे मिलते है –

दोस्तों इंस्टाग्राम आज के टाइम में एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है और हर दिन लाखों लोग इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन active रहते हैं। शुरुआती दौर में इंस्टाग्राम एक फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म था जहां लोग अपनी फोटोज अपलोड करते थे और अपने दोस्तों और लोगों साथ शेयर करते थे। शुरू में बड़े-बड़े लोग जैसे सेलिब्रिटी लोग होते थे वही इंस्टाग्राम यूज करते थे लेकिन आज के समय में हर कोई जो फेसबुक यूज करता है वह इंस्टाग्राम पर भी अपनी आईडी जरूर बनाता है और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहता है। 

 टिक टॉक इंडिया में बैन होने के बाद इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ क्योंकि टिकटोक के बाद इंस्टाग्राम में से टिक टॉक वाला फीचर शॉट वीडियो वाला इंस्टाग्राम ने लांच किया। जिसके बाद सारे टिक टॉक के जो यूजर इंडिया से थे वहां इंस्टाग्राम पर शिफ्ट हो गए ।

इंस्टाग्राम पर जिसके जितने ज्यादा फॉलोवर होते हैं उसे ज्यादा पॉपुलर माना जाता है और वहां इंस्टाग्राम से उतने ज्यादा रुपए कमा सकता है ।दोस्तों आपको बता दें कि इंस्टाग्राम डायरेक्ट आपको आपके फ्रेंड फॉलोइंग के अकॉर्डिंग आपको पैसे नहीं देता है बल्कि instagram से आप कई तरीके हैं जिनकी मदद से अगर आपके पास अच्छा खासा फ्रेंड फॉलोइंग है तो आप पैसे कमा सकते हैं। मिनिमम अगर आपके पास Instagram पर 1k फॉलोअर्स भी है तो भी आप Instagram से थोड़ी बहुत कमाई कर सकते हो।

भारत में 1k फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है।

आपके इंस्टाग्राम पर 1k followers यानि की 1000 followers के बाद आप अपने niche यानि की अपने topic के according पर Refer & Earn लिंक और Affiliate Marketing और अगर आप Youtube पर videos भी बनाते है तो Youtube लिंक भी आप अपने Instagram में ऐड कर सकते है। अगर आपके 1k फोलोवर हैं और आप अगर कोई भी पोस्ट या reels डालते हो और लोग उसपर like कमेंट करते हैं मतलब अच्छा रिस्पांस देते हैं तो आप किसी app को जो refer and earn का ऑप्शन देता है उनको प्रमोट कर सकते हो। प्लेस्टोरे पर आपको बहुत सारे apps मिल जयिंगे जो रेफेर एंड earn का ऑप्शन देते है अगर 1k में 100 लोग भी आपके referral link से app को डाउनलोड करते है तो भी आपको अच्छा पैसा मिल जायेगा।

दोस्तों refer and earn एक genuine तरीका है मेरा एक दोस्त उसने सिर्फ refer and earn करके एक app से 5 लाख से ज़्यदा रूपए कमाए है। उसने grow app को refer करके लोगो के डीमेट अकाउंट ओपन करके 5 लाख रूपए तक कमाए है। ये बात है 2020 की उस समय grow app पर refer के 1000 रूपए देता था। आज के समय में भी कई aaps है जो कि अच्छा खासा पैसा देते है।

अगर आपका कंटेंट किसी एक केटेगरी को टार्गेटेड है तो आप अच्छा खासा पैसा एफिलिएट मार्केटिंग से कमा सकते हो इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट को प्रमोट करके। इंस्टाग्राम पर 1000 Followers से आप आसानी से अगर Refer & Earn करते है तो आसानी से आप 4 से 5 हजार कमा सकते है अगर आपके followers आपके लिंक का इस्तेमाल करते है। अगर आपके reels वीडियो पर अच्छे व्यूज आ जाते है तो आप instagram reels बोनस प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हो।

इंस्टाग्राम पर 1k,10k,50k ,1M,5M, 10M follower पर कितने पैसे मिलते हैं ? जानिए पूरी जानकारी

instagram पर 10k Followers से कितने पैसे मिलते है?

आपके इंस्टाग्राम पर 10k यानि 10000 followers के बाद आपकी इंस्टाग्राम से income काफी बढ़ जाती है यानि जो काम आपके 1k followers कर रहे थे वो अब 10k Followers करेंगे यानि 10000 followers के साथ आप Refer & Earn से पैसे कमा सकते है। अब अगर आप किसी refer और earn वाली app को अपने इस्टाग्राम पर प्रमोट करते हो तो अगर उसमे से 2 -3 हजार लोग भी उस को इस्टॉल करते हैं तब भी आप आराम से 10 से 50 हजार रूपए तक कमा सकते हो। यह सब निर्भर करता है app पर आपको refer करने पर कितना प्रॉफिट मिलता है। कई कई सारी apps आपको मिल जाएगी जो refer और earn के 100 से 1000 रूपए तक देती है।

भारत में 50k फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है

आपके इंस्टाग्राम पर 50k Followers यानि 50000 Followers के बाद आपके पास इंस्टाग्राम से पैसे कामने के कई ओर रास्ते भी खुल जाते है जैसे आप जानते ही होंगे बहुत से Youtuber Sponsorship के जरिये पैसे कमाते है ऐसे ही आप Instagram पर 50K हो जाने के बाद sponsorship ले सकते है लेकिन सिर्फ 50000 Followers पर आपको sponsorship के लिए खुद से ऑफर नहीं आएगा बल्कि आपको sponsorship के लिए खुद से Contact करना पड़ेगा, Sponsorship के लिए बहुत से company आपको मिल जाएगी जैसे – Heepsy.Com और Influencity. Com ऐसी बहुत सी कंपनी आपको मिल जाएगी जहाँ आप 50k Followers पर sponsorship le सकते है और आसानी से 50k Followers पर महीने के लाखो रुपए कमा सकते है। 50k फॉलोअर्स पर आप आसानी से 50 हजार से 1 लाख रूपए तक कमा सकते हो।

इसके बाद आप instagram पर story में किसी के blog या फिर Affiliate लिंक share करने का option मिल जाता है Affiliate marketing एक बहुत अच्छा platform है अगर आपके 50k followers है। अगर इंस्टाग्राम पेज एक केटेगरी का है तो आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। बस आपको उस केटेगरी से रिलेटेड प्रोडक्ट को ढूंढना है और उनको प्रमोट करना है।

इसके अलावा आपके 50k followers होने पर आप छोटे-छोटे बहुत से instagram pages है जिनको आप promote कर सकते है इसके बदले में वह आपको पैसे देंगे और इससे आप शायद sponsorship से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।

instagram पर 100k followers से कितने पैसे मिलते है?

आपके इंस्टाग्राम पर 100K यानि 1लाख followers हो जाने पर आप इंस्टाग्राम और ज़्यादा पैसे कमाने का मौका देता है। 1 लाख followers पर बड़ी-बड़ी कंपनी अपने product Services और brand को प्रोमोट करवाने के लिए खुद आपसे खुद जुड़ने लगती है और आपको promotion के बदले अच्छा खासा पैसे भी देते है आप अपने अकॉर्डिंग पैसे कम या ज़्यादा करवा सकते है और आप 1लाख followers पर आसानी से कम से कम 1लाख कमा सकते हो साथ में एफिलिएट मार्केटिंग ,refer and earn ,instagram reels bonus program अदि तरीके है जिनसे आप एक अच्छा अमाउंट कमा सकते हो।

instagram पर 500K Followers से कितने पैसे मिलते है?

आपके instagram पर 500k followers हो जाने के बाद आपके पास instagram से पैसे कमाने के सभी रास्ते खुल जायेंगे जैसे आप affiliate, sponsorship और product service, खुद के product बेच कर और इसके अलावा भी काफी option होते है 500k followers हो जाने के बाद कंपनी आपसे खुद से contact करती है और अपने brand का promotion करवाती है 500k followers से आप आसानी से 1 लाख से 2 लाख कमा सकते है।

instagram से 1मिलियन Followers से कितने पैसे मिलते है?

आपके Instagram पर 1 मिलियन यानि की 10 लाख followers हो जाने के बाद आप एक सेलिब्रिटी हो जाते है जिनको लोग पसंद करते है और लोगो को यानि सभी व्यक्ति आपके कंटेंट को पसंद करते है और आपके ऊपर यह ज़िम्मेदरी होती है की अपने followers को आप निराश न करें मतलब की अपने कंटेंट पर बहुत ज़्यादा देने की ज़रूरत होती है क्योंकि तभी लोग आपको पसंद करते है आप हमेशा अपना खुद का कंटेंट बनाये कभी कॉपी न करें इससे आपके ओर भी ज़्यादा followers बढ़ेंगे, इसके बाद लोग आपके videos को देखना पसंद करते है और लोग आपको खुद search करके follow करते है जैसे आप कोई सेलिब्रिटी हो!

लेकिन 1मिलियन followers आसानी से नहीं होते, एक इंसान को अपने कंटेंट पर बहुत जायदा मेहनत करनी पड़ती है 1 मिलियन followers के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है अगर आपके 1मिलियन followere हो जाते है तो आप एक सेलिब्रिटी बन जाते है। 1 मिलियन फॉलोअर्स पर एक स्पोंसरशिप के 50 हजार से 1 लाख रूपए तक चार्ज कर सकते हो ऐसे अगर आप महीने के 5 से 10 स्पोंसरशिप भी करते हो तो आराम से महीने के 5 से 10 लाख रूपए कमा सकते हो।

1मिलियन के बाद आपको बड़ी-बड़ी कंपनी आपसे contact करती है अपने brand का promotion करवाती है और product का विज्ञापन करवाती है इसके बदले वह आपको साल में लाखो रुपए देती है। 1 मिलियन होने पर आप आसानी से लाखो में महीने के पैसे कमा सकते हो।

100 मिलियन Followers से कितने पैसे मिलते है?

आपके instagram पर 100 million हो जाने पर अब आपको समझ तो आ ही गया होगा की Instagram से आप कितने पैसे कमा सकते है 100 मिलियन होने पर आप बहुत ज़्यादा famous हो जाओगे और एक सेलिब्रिटी बन जाते हो, 100 मिलियन होना बहुत ज़्यादा आसान बात नहीं है इसके लिए आपको दिन रात मेहनत करनी होगी, 100 मिलियन होने के बाद कोई ऐसी income यानि की earning नहीं होगी जो Instagram से बाकि के लोग कर रहे हो और आप न कर पाए 100 मिलियन होने के बाद instagram पर होने वाली सभी प्रकार की Earning आप कर सकते है और आप महीने के करोड़ो रुपए कमा सकते है।

बहुत से सेलिब्रिटी जैसे – Cristiano Ronaldo 12 करोड़ अपने instagram Account से कमा रहे है इसके अलावा भी बहुत से सेलेबिरिटी है जो अपने Instagram से करोड़ो रुपए कमा रहे है। प्रियंका चोपड़ा instagram से 3.01 करोड़ कमा रही है। विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम पर किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करोड़ो रूपए चार्ज करते हैं।

Instagram पर कितने व्यूज पर पैसे मिलते हैं।

दोस्त अब बात करें अगर कि इंस्टाग्राम पर कितने views पर आप कितने पैसे आप कमा सकते हो तो कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके फॉलोअर भले ही कम हो लेकिन आपका जो कंटेंट है वह दमदार होता है और आप के कंटेंट पर आपके वीडियो instagram reels पर काफी अच्छे व्यूज आते हैं तो भी दोस्तों आप अच्छे खासे पैसे इंस्टाग्राम से कमा सकते हो।

 इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके वही है जो हमने आपको पहले बताए हैं इसमें रेफर एंड अर्न, एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप और इसके अलावा अगर आपके इस पर अच्छे खासे भी जाते हैं तो आप इंस्टाग्राम reels बोनस से भी पैसे कमा सकते हो। अगर आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर या instagram reels वीडियो पर 1000 से 10000 तक views आ जाते हैं तो आप रेफर एंड अर्न और एफिलिएट मार्केटिंग से प्रोडक्ट सर्विस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो। 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके।

 दोस्तों अगर आपके इंस्टाग्राम पर काफी अच्छा खासा फ्रेंड फॉलोइंग हो जाता है और आपके वृष या फोटो स्वर काफी अच्छे व्यूज आ जाते हैं तो दोस्तों आप इसे ग्राम से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं विस्तार से वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे मदद से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो?

1. एफिलिएट मार्केटिंग।

 एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है कि आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करते हो अगर कोई व्यक्ति आपके कहने पर या आपके Affiliate link से उस प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदता है और यूज करता है तो आपको उसे प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने के लिए उस कंपनी द्वारा कुछ कमीशन आपको दिया जाता है। मान लो कि आप अमेजॉन पर उपलब्ध एक लैपटॉप को अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोट करते हो जिसकी कीमत ₹50000 है और आप के कहने आपके इंस्टाग्राम के माध्यम से लोग उस लैपटॉप को खरीदते हैं तो आपको उस लैपटॉप की कीमत जिसकी ₹50000 है उसका 5 से 10 परसेंट आपको कमीशन मिलेगा मतलब आपको ₹2500 से ₹5000 तक कमीशन मिल सकता है। ऐसे में अगर आप के कहने पर आपके instagram एफिलिएट लिंक से 10 लोग भी उस लैपटॉप को खरीदते हैं तो आप मैंने के ₹50000 आराम से कमा सकते हो।

2. स्पॉन्सरशिप।

 दूसरा सबसे पॉपुलर तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का स्पॉन्सरशिप। अगर आपकी प्रोफाइल या आपका इंस्टाग्राम पेज किसी एक कैटेगरी से रिलेटेड है जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट, हेल्थ रिलेटेड topic etc तो आपको कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए अच्छे खासे पैसे देते हैं इसके बदले आपको उनके sponsorship पोस्ट या उनकी वीडियोस को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करना होता है । आपके इंस्टाग्राम पर आने वाले व्यूज के अकॉर्डिंग आप स्पॉन्सरशिप के चार्ज कर सकते हो। अगर आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर मिलियंस में views आ जाते हैं तो आप लाखों रुपए एक पोस्ट के चार्ज कर सकते हो।

रेल्स प्ले बोनस प्रोग्राम से भी आप इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसे कमा सकते हो । इसमें इंस्टाग्राम की तरफ से आपका जो कंटेंट है आपकी जो वीडियोस है उन पर विज्ञापन दिखाया जाता है इसके बदले आपको इंस्टाग्राम की तरफ से पैसे दिए जाते हैं।

3. रेफर एंड अर्न से पैसे कमाए।

 रेफर एंड अर्न कर के भी आप इंस्टाग्राम से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो प्ले स्टोर पर आपको काफी सारी ऐसे एप्स मिल जाएगी जो कि आपको रेफर एंड अर्न करने का मौका देती है आपको सिंपली ऐसी एप्लीकेशन को ढूंढना है जिन पर रेफर एंड अर्न का ऑप्शन हो आप उन एप्लीकेशन को अपने instagram पर प्रमोट कर सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।  रेफर एंड अर्न करने वाले कुछ ऐप जैसे गूगल pay, फोन pay,upstock, grow app etc.

4. कोर्स और इबुक बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए।

 अगर दोस्तों आपके पास कोई भी skill knowledge है जिसमें आप माहिर हो तो आप उस चीज का course बनाकर या उसको उस चीज के बारे में ई बुक लिख कर उसे भेज सकते हो अपने स्तर राम के माध्यम से। काफी सारे लोग आज के टाइम में ऐसे कर रहे हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं।

5. इंस्टाग्राम पेज बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।

अगर दोस्तों आपके इंस्टाग्राम पेज पर काफी अच्छे फॉलोअर हैं तो आप अपने Instagram पेज को बेच कर भी आप पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपके पास एक ऐसा पेज होना चाहिए जो ऑडियंस टारगेट बेस्ड हो , इसके बाद आप उसे बेचकर पैसे कमा सकता हैं। जैसे की अगर आपका पास कोई education से रिलेटेड इंस्टाग्राम page है जिसपर 1 लाख से जयदा follower है तो इसमें ज़्यदातर स्टूडेंट ये आपकी एक टारगेट ऑडियंस है। ऐसे पेज बड़े बड़े ब्रांड्स और कंपनी खरीदती है।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए?

 दोस्तों अगर आपके इंस्टाग्राम पर कम फॉलोअर हैं और आप अपने followers बढ़ाना चाहते हो तो हम आपको कुछ कुछ टिप्स देने वाले हैं जिनको अगर आप फॉलो करेंगे तो आप जरूर अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं और अपने इंस्टाग्राम पेज को ग्रो कर सकते हैं।

  • आपको इंस्टाग्राम पर अपने फॉलो वर बढ़ाने के लिए रेगुलर आपको कांटेक्ट डालना होगा चाहे आप reeks वीडियो बनाएं या फिर कोई इमेज पोस्ट करते हो आपको कंटिनयसली रेगुलर आपको दिन में दो-तीन पोस्ट जरूर डालनी होगी तभी आपको आपके इंस्टाग्राम पेज पर ग्रोथ देखने को मिलेगी।
  • आपको यूनीक और हाई क्वालिटी कंटेंट इंस्टाग्राम पर डालना होगा आपको कुछ ऐसा बनाना होगा जो कि इंस्टाग्राम पर कम ही लोग कर रहे हो या फिर ना के बराबर उसके बारे में कांटेक्ट अवेलेबल हो , आपका अकाउंट एंड यूनीक और इनफॉर्मेटिक होना चाहिए। सभी लोग आपके इस तक राम पेज को फॉलो करेंगे।
  •  ट्रेंडिंग टॉपिक को कवर करें आपको इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहकर यह देखना होगा कि instagram पर क्या चीज trading में चल रही है आप उसी से रिलेटेड content बनाये इससे आपके कांटेक्ट वायरल होगा और आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे?
  •  अपने इंस्टाग्राम पेज या प्रोफाइल को प्रोफेशनली बनाएं। अपनी अच्छी-अच्छी फोटोस और वीडियोस अपलोड करें। दूसरे लोगों को भी फॉलो करें और लोगों से बात करें इससे आपका एक नेटवर्क बनेगा और लोग आपको फॉलो करेंगे।

भारत में 10k फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है।

10k Followers करेंगे यानि 10000 followers के साथ आप Refer & Earn से पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम पर 10k फोल्लोवेर्स पर आप 10 से 20 हजार रूपए तक कमा सकते हो।

भारत में 1k फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है?

इंस्टाग्राम आपको किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं देता है वो आपको अपना दिमाग का उपयोग करना होगा की कैसे आप 1k फोल्लोवेर्स से पैसे कमा सकते हो।

निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Instagram के Followers से कितने पैसे कमा सकते है इसके बारे में काफी जानकरी मिली होगी,अगर फिर भी आप इससे related कुछ मालूम करना चाहते है तो कमेंट में पूछ सकते हो।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –

38 thoughts on “इंस्टाग्राम पर 1k,10k,50k ,1M,5M, 10M follower पर कितने पैसे मिलते हैं ? जानिए पूरी जानकारी”

  1. इंस्टाग्राम पर अगर हम किसी को ब्लॉक करते है तो है बताईये –

  2. KAMLESG Jogi rampia,mujhe online internets se paise kamana hai tarike batao

  3. मुझे नहीं मिला है फोलोवर्स

  4. Very nice apps han Tum Sahi karo yah website khol kariye bahut acchi baat hai sabka sath de rahe ho

  5. Bhai aapne accha likha hai muje bahut pasand aaya. Aur baki logo agr deeply information chahiye to profile pt click kare

  6. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

  7. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker