instagram को हिंदी में क्या कहते है | meaning of Instagram

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले इंस्टाग्राम (instagram) इंस्टाग्राम क्या है किस तरह इस्तेमाल किया जाता है इस के क्या क्या फ़ायदे हो सकते है और इंस्टाग्राम (instagram) को हिंदी में क्या कहते हैं? तो सबसे पहले जानते हैं की –

इंस्टाग्राम को हिंदी में क्या कहते है?

दोस्तों इंस्टाग्राम को हिंदी में इंस्टाग्राम ही कहते हैं। इंस्टाग्राम (instagram) को हम अपनी आसान भाषा में शेयरिंग ऐप भी कह सकते है

इंस्टाग्राम का पुराना नाम क्या था।

दोस्तों आपको बता दें की इंस्टाग्राम का पुराना नाम burbn था शुरुआत में यह app केवल फोटो शेयरिंग के पर्पस से बनाया गया था। पहले केवल इस पर फोटो शेयरिंग की जाती थी लेकिन बाद में इंस्टाग्राम में कई बदलाव किये गए इसमें वीडियो का फीचर भी ऐड किया गया। इंस्टाग्राम सबसे फेमस तब हुआ जब इंस्टाग्राम ने reel फीचर शॉर्ट्स वीडियो का फीचर लांच किया था।

What is Instagram / इंस्टाग्राम क्या है?

इंस्टाग्राम (instagram) के बारे में तो आजकल सभी लोग जानते हैं बच्चे हो या बड़े सभी इंस्टाग्राम(instagram) को इस्तेमाल करते है और इंस्टाग्राम (instagram)काफी पसंद करने वाला ऐप है दोस्तों आजकल इंस्टाग्राम( instagram) पर सभी लोग ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं और दोस्तो इंस्टाग्राम (instagram) एक ऐसा ऐप है जिसके ज़रिये हम अपने फोटो वीडियोस वगैरा अपने दोस्तों या जानने वालों तक पहुंचा सकते हैं।

इंस्टाग्राम (instagram) पर वीडियो फोटो वगैरा अपलोड करना बहुत ही आसान है और जो कि बिल्कुल मुफ्त भी है दोस्तो इंस्टाग्राम (instagram) के ज़रिये हम जो भी शेयर करते हैं तो उसमें हमारा कोई चार्जेस वगैरा नहीं लगते हैं दोस्तो इंस्टाग्राम (instagram) एक बहुत ही पॉपुलर और फेमस होने वाला एप् है जो कि प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाता है दोस्तो आप इंस्टाग्राम (instagram) को किसी भी फोन में बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

यदि आपको इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना है तो आपको बता दे कि आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट होना जरूरी है। आप बिना किसी परेशानी के मुफ्त में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। आपके पास यदि पहले से फेसबुक और जीमेल अकाउंट है। तो आप उसकी मदद से अपनी इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना सकते हैं। आपको केवल यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत होती है। अपने यूजर नेम और पासवर्ड से जब आप लॉगिन करते हैं। तो फिर आपको अपनी एक प्रोफाइल बनाने की जरूरत होती है।

आपको अपनी इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाने के लिए अपनी एक तस्वीर वेबसाइट का लिंक नाम आदि का इस्तेमाल करना होगा। आप अगर चाहे तो इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी स्टोरी और अपना बायो यानी जीवन परिचय भी लिख सकते हैं। आपको बता दे कि आपकी प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर आपकी एक पहचान होती है जिसकी मदद से आपके दोस्त या फिर फॉलोअर्स आप तक पहुंच सकते हैं और आपको फॉलो कर सकते हैं। साथ ही आपके बारे में जान सकते हैं।

Instagram की विशेषताए

आपको बता दें कि Instagram की जितनी भी विशेषताएं है वहीं उसी कारण से लोगों में instagram को पसंद किया जाता है। इसके फिचर्स ही इसको बाकी किसी ऐप से अलग बनाते हैं। इसके फिचर्स को अलग किसी प्रॉडक्ट के मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब आपको हम instagram के कुछ फीचर्स यानी विशेषताएं बताने वाले हैं।

विडियो

आपको बता दें आप इंस्टाग्राम में फोटोस के साथ साथ विडियोज भी डाल सकते हैं। जैसा की आप लोगों ने देखा होगा कि किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए सबसे सही तरीका वीडियो माना जाता है। आप marketing के लिए प्रॉडक्ट की सभी जानकारी वीडियो में डाल सकते हैं। आप केवल 60 sec की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाल सकते हैं। साथ ही आपको अपनी वीडियो को एडिट और उसमें फिल्टर लगाने का भी ऑप्शन मिलता है। आप अगर चाहे तो आप अपनी वीडियो की लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं।

Live video

लाइव वीडियो आपकी normal video से अलग होती है। लाइव वीडियो एक ऐसा ऑप्शन है जिसमें आप अपने फॉलोअर्स को at present क्या कर रहे हैं। वह अपनी लाइव विडियो की मदद से दिखा सकते हैं। लाइव वीडियो में आपके फॉलोअर्स आप से कमेंट करके सवाल कर सकते है। वहीं आप उनका जवाब उसी कमेंट बॉक्स में लिख के दें सकते हैं। लाइव वीडियो एक ऐसा तरीका है जिससे आपके फॉलोअर्स का आप से कनेक्शन बनता है। और कनेक्शन के कारण उनका विश्वास भी आप पर बढ़ता है। अगर आप चाहे तो अपने फॉलोअर्स को अपनी लाइव विडियो के लिए एक push notification भी भेज सकते हैं।

Stories

जैसे आप वीडियो पोस्ट करते हैं। उसी प्रकार एक स्टोरी होती है जिसमें एक छोटी clip डाली जाती हैं। आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा सकते हैं। आप अपने स्टोरी पर अपनी और किसी भी प्रोडक्ट की वीडियो की क्लिप लगा कर डाल सकते हैं। आपको बता दे कि आपकी यह स्टोरी केवल 24 घंटे के लिए ही इंस्टाग्राम पर होती है। उसके बाद यह खुद अपने आप हट जाती है। इसका मतलब यह है कि आपके फॉलोवर्स आपके द्वारा लगाई हुए। स्टोरी केवल 24 घंटे के अंदर जितनी बार देखना चाहे उतनी बार देख सकते हैं।

Instagram में DM क्या होता है?

DM का फुल फार्म Direct Message होता है। अगर आपको आसान भाषा में समझाएं तो इसका सीधा मतलब किसी को मैसेज भेजना होता है। यह इंस्टाग्राम का एक बहुत अच्छा फीचर है जिसकी मदद से आप किसी दूसरे इंसान को मैसेज भेज सकते हैं। किसी भी इंसान को मैसेज भेजने के लिए आपको सबसे पहले उस इंसान के प्रोफाइल में जाना होगा। और वहां आपको एक मैसेज का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। और फिर आप अपना मैसेज लिखकर भेज सकते हैं।

आप सामने वाले को मैसेज में text के साथ साथ कोई तस्वीर, वीडियो भी बना कर भेज सकते हैं। साथ ही आपको पता दे कि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज आपके और उस इंसान के बीच में ही रहते हैं क्योंकि यह मैसेज प्राइवेट होते हैं।

Benefits of instagram / इंस्टाग्राम के फायदे

दोस्तों इंस्टाग्राम एक ऐसा ऐप है जिसके ज़रिये आप लोगों में अपनी पहचान बना सकते हैं आप इस पर अपना एक अकाउंट बना कर काफी समय कम समय में फेमस हो सकते हैं आप इस पर अपना अकाउंट बेच भी सकते हैं इंस्टाग्राम पर आप पेड प्रमोशन भी कर सकते है आप अपने चैनल पर प्रोडक्ट रिव्यू कर सकते हैं आप इंस्टाग्राम के जरिए आप रेसिलर भी बन सकते हैं आज कल के सभी लोग इंस्टाग्राम के बारे में जानते हैं और तो और आजकल लोग इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं जिसके ज़रिये आप लोगो में बहुत जल्दी अपनी पहचान बना सकते और इंट्राग्राम के जरिए काफी एअर्निंग कर सकते हैं दोस्तों इंस्टाग्राम आजकल की युवा पीढ़ी के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारे आज के इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा…

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

1 thought on “instagram को हिंदी में क्या कहते है | meaning of Instagram”

  1. sir instagram se paise kaise kamaye ,jinke kam follower hai es par koi jankari share kijiye kuch idea dijiye

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker