instagram reels play bonus program हिंदी में

अगर आप इंस्टाग्राम reels creator हो , आप इंस्टाग्राम पर reels वीडियो बनाते हो तो दोस्तो आपके लिए एक खुशखबरी है अब आप अपने इंस्टाग्राम पर reels video बनाकर पैसे कमा सकते हो जी हां दोस्तों, अभी हाल ही मे Instagram ने जो लोग Instagram पर reels वीडियो बनाते है उसके लिए reels play bonus देने का एनाउंसमेंट किया है मतलब अब जेसे यूट्यूब अपने शॉर्ट्स video creator को शॉर्ट्स फंड देता है उसी प्रकार Instagram भी अब reels वीडियो बनाने वालों को reels play bonus देगा। तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम ऐसी टॉपिक के बारे में आपको बताने वाले है तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।

Instagram reels play bonus क्या है,Instagram Reels bonus eligibility in hindi .

instagram reels play bonus program क्या है रील्स प्ले बोनस

दोस्तो 2020 में टिक टॉक के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम में शॉर्ट वीडियो के craze को देखते हुई Instagram पर रील्स फीचर लॉन्च किया था। इंस्टाग्राम reels पर आप 15 सेकंड से 90 सेकंड तक की शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हो जैसे कि टिक टॉक पर ऑप्शन मिलता था ठीक उसी प्रकार इंस्टाग्राम ने भी इस चीज का फायदा उठाते हुए अपना reels feature लांच किया था। इंस्टाग्राम पर रील्स फीचर लॉन्च होने के बाद काफी सारे जो शॉर्ट वीडियो क्रिएटर थे tik tok के ban होने के बाद उन्होंने Instagram की ओर रुख किया लेकिन इंस्टाग्राम पर रील्स से पैसे कमाने का इंस्टाग्राम ने कोई भी ऑप्शन अभी तक नहीं दिया था इस वजह से ज्यादातर शॉर्ट्स वीडियो क्रिएटर इंस्टाग्राम से पैसे नहीं कमा पाते थे जिन creator के ज्यादा follower होते थे वे लोग स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा लेते थे लेकिन जो क्रेटर जिनके पास कम follower होते थे उनके पास इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का कोई ऑप्शन नहीं होता था लेकिन दोस्तों इंस्टाग्राम ने जो creators हैँ उनकों रील्स प्ले बोनस देने का अनाउंसमेंट किया है।

इंस्टाग्राम reels प्ले बोनस क्या है?

इंस्टाग्राम reels प्ले बोनस इंस्टाग्राम पर reels shorts वीडियो क्रिएटर को Instagram से पैसे कमाने का विकल्प देता है। यह bonus आपके रील्स वीडियो पर आए views और विज्ञापन के based पर दिया जाएगा। Instagram रील्स बोनस आपके लिए Instagram से सीधे पैसे कमाने का मोका देता हैं। यदि आप बोनस अर्जित करने के योग्य हैं, तो आपको बोनस पेआउट ऑनबोर्ड और आपके Instagram app पर notification के माध्यम से आपको सूचित किया जाएगा।

eligibility of Instagram reels play bonus किन लोगों को यह bonus मिलेगा

  • Instagram reels play bonus केवल अभी Instagram पर business account और creator account वालों के लिए उपलब्ध है। हो सकता है कि यह feature अभी आपके लिए उपलब्ध न हो ।
  • रील्स प्ले बोनस प्रोग्राम वर्तमान में सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है। आने वाले समय मे इंस्टाग्राम इस फीचर को सभी भाषाओं में लांच करेगा।
  • ब्रांडेड content जेसे किसी कंपनी और ब्रांड का content वर्तमान में बोनस के लिए अयोग्य है।
  • एक बोनस अर्जित करने के लिए, आपको सभी बोनस कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।
  • प्रत्येक बोनस कार्यक्रम की आवश्यकताएं और विवरण प्रतिभागी द्वारा भिन्न हो सकते हैं। जब आप प्रत्येक बोनस कार्यक्रम में शामिल होंगे, तब आपको यह जानकारी मिल सकेगी।
  • अगर आप किसी प्रकार का भ्रामक या अप्रमाणिक वाली वीडियो बनाते हो तो आपको Instagram बोनस नहीं मिलेगा।

इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस कैसे काम करेगा

आपकी रील के performance views के आधार पर आपको यह bonus मिलेगा। आपके द्वारा बनाई गई रीलों की संख्या के आधार पर उदाहरण के लिए,आप प्रति रील बोनस राशि अर्जित करने के लिए एक निश्चित मात्रा में रील बना सकते हैं। अगर आप ज्यादा bonus कमाना चाहते हो तो ज्यादा से ज्यादा reels बनाए।

दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम का यूज़ करते हो और आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हो तो दोस्तों आप इस चीज को कंटिन्यू रखें और अच्छा सा अच्छा कांटेक्ट बनाने की कोशिश करें आने वाले टाइम में आपकी भी इस वीडियो को मोनेटाइज किया जाएगा आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो।

इंस्टाग्राम पर रील्स बोनस ऑप्शन कैसे चेक करे ?

आप लोग को यह तो पता चल गया की रेल बोनस का ऑप्शन लोगो यूजर्स के पास धीरे-धीरे पहुंच रहा है। यदि आप लोग को यह पता करना है कि आपके पास यह ऑप्शन आया है या नहीं। तो इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम ऐप में इसका नोटिफिकेशन चेक करना होगा। यदि आप लोगों को नोटिफिकेशन नहीं आया हो। तो आपको जरूरत है कि आप अपने इंस्टाग्राम के सेटिंग में जाएं। और वहां पर क्रिएटर या फिर बिजनेस के ऑप्शन दिखेंगे उसे पर क्लिक करें। जब आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने ऊपर की तरफ बोनस का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

यदि अगर आपको वहां भी इंस्टाग्राम रूल्स बोनस ऑप्शन दिखाई ना दे। तो आप समझ जाइए की आपको अभी तक किसी भी तरह का बोनस ऑप्शन नहीं मिला है। अभी आपको थोड़ा और इंतजार करने की जरूरत है। आप बिल्कुल भी निराश ना हो क्योंकि ऐसा हो सकता है कि कुछ समय बाद आपको इंस्टाग्राम द्वारा यह ऑप्शन दिया जाए।

इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस ऑप्शन कब और कैसे मिलेगा?

अगर आप लोगों को इंस्टाग्राम reel प्ले बोनस पाना हो। तो आपको जरूरत है कि आप अपने अकाउंट को एक प्रोफेशनल यानी कि बिजनेस या फिर क्रिएटर अकाउंट में कन्वर्ट करें। और उसके बाद अपनी इंस्टाग्राम पर हाई क्वालिटी रियल वीडियो ही अपलोड करें। यदि आपका अकाउंट हर तरह के रूल्स और रेगुलेशंस को फॉलो करता है और फिर एलिजिबल है। तो फिर इंस्टाग्राम द्वारा आपको खुद ही एक इनविटेशन मिलेगा इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस के लिए और इस ऑप्शन को चेक करने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम के सेटिंग में क्रिएटर ऑप्शन पर जा कर चेक कर सकते हैं। हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताए हैं जिसकी मदद से आप यह ऑप्शंस चेक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं क्या है वह प्रक्रिया। आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पर जाना होगा। वहां आपको तीन लाइन का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

  • उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर जाना है। उसके बाद आपके सामने क्रिएटर या फिर बिजनेस ऑप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करना है।
  • अगर इंस्टाग्राम ने आपको एक इनविटेशन भेजा होगा तो यहां आपको एक बोनस का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे पर आपको क्लिक करना है फिर आपको एक एलिजिबल का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर आपको जाना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Get Started का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है। नीचे दिए गए टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट कर के सेटअप रूल्स प्ले नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब बारी आती Payout Setup है करने की। अब आपको अपना नाम, age और बैंक अकाउंट डिटेल्स भर कर अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करनी है।
  • इन सभी प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद अब आपको अपने रील अपलोड करनी है और फिर पैसे कमाना शुरू करना है। लेकिन ध्यान रहे कि अब आपको अच्छे से सभी बातों का पालन करना है। जैसे हाई क्वालिटी वीडियो डालनी है, कंटेंट का ध्यान रखना है आदि।

पैसे कमाने के लिए ये है क्राइटेरिया

इंस्टाग्राम द्वारा 2023 की शुरुआत में ही बताया गया था कि वह पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम पर नए-नए reels प्ले डील्स को एक्सटेंड करना बंद कर रहे हैं। इसलिए आप लोगों के पास अब केवल इनवाइट रूल्स प्ले बोनस वीडियो द्वारा ही पेमेंट पाना एक तरीका बचा है। आप क्रिएटर के पास एक महीने में कम से कम एक हजार रील पर व्यू होने चाहिए। जिनको इंस्टाग्राम द्वारा डायरेक्ट रील प्ले बोनस का ऑप्शन मिला होगा उन्हें पेमेंट मिलेगी। वही अब इंस्टाग्राम द्वारा यह ध्यान दिया जाएगा कि आपकी रील वीडियो पर 30 दिन के अंदर अंदर कितने व्यूज आ रहे हैं।

बोनस ऑप्शन नहीं मिलने पर भी होगी इंस्टाग्राम से कमाई

यदि आप लोगों के पास अभी तक बोनस का ऑप्शन नहीं आया है। तब भी आप इंस्टाग्राम पर काफी अलग मोनेटाइजेशन ऑप्शंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं। यदि आप एक क्रिएटर हैं तो आप आसानी से इन बाकी ऑप्शंस द्वारा पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि यदि आपके पास ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम reels द्वारा उसमें एडवर्टाइजमेंट लगा कर एलिजिबल हो सकते हैं। ताकि आगे आप इस एडवरटाइजमेंट द्वारा पैसे कमा पाए ऐड द्वारा पैसे कमाने के लिए जरूरत है कि आपकी वीडियो पर 2 महीने में कम से कम 10000 फॉलोअर्स, 5000 से ज्यादा रील वीडियो और 6 लाख मिनट की व्यूअरशिप होनी चाहिए। तभी आपको आपकी रियल की वीडियो द्वारा पैसे मिलेंगे।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि कैसे आप Instagram से पैसे कमा सकते हो और दोस्तों उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा? अगर आपके अभी तक कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।

4 thoughts on “instagram reels play bonus program हिंदी में”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker