गवर्नमेंट फ्री ऑनलाइन कोर्स विथ सर्टिफिकेट्स जानिए- सरकार दे रही है ऑनलाइन फ्री कोर्स करने के मौका

भारत देश में केंद्र सरकार और कई सारे राज्य सरकार द्वारा कई सारे फ्री सर्टिफिकेट कोर्स कराने की सुविधा प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार समय समय पर अपने एजुकेशनल पोर्टल पर कई सारे सर्टिफिकेट कोर्स करने की सुविधा प्रदान करते है। अगर आप भी गवर्नमेंट द्वारा प्रदान किए वाले फ्री ऑनलाइन कोर्स करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल के हर एक सेक्शन को ध्यान से पढ़ना चाहिए। यह आर्टिकल आप लोगो के लिए काफी सहायक साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कुछ कोर्स के बारे में जो गवरमेंट दवारा फ्री करवाए जाते है इन कोर्स को पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। तो चलिए जानते है –

गवर्नमेंट फ्री ऑनलाइन कोर्स विथ सर्टिफिकेट्स details
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

गवर्नमेंट फ्री ऑनलाइन कोर्स करने की जरूरत क्या है ?

अगर आप गवर्नमेंट द्वारा किसी ऑनलाइन कोर्स को करते है तो उससे आप मुफ्त में अपने स्किल को डिवेलप कर पाते है। जैसे जैसे आपकी स्किल डेवलप होती रहती है। इसी तरह आपका अनुभव भी बढ़ता रहता है। इस गवर्नमेंट द्वारा फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स करके आप अपने करियर को बेहतर बना सकते है।

गवर्नमेंट फ्री सर्टिफिकेट कोर्स पोर्टल

दोस्तों सरकार के कई सारे स्कीम है जहाँ से आप फ्री में कोर्स कर सकते हो और साथ में सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हो, नीचे हम जिन वेबसाइट के बारे में आपको बताने वाले है वे सभी सरकार द्वारा चलाये जा रहे है। इन सभी वेबसाइट पर आपको हजारो कोर्स विथ सर्टिफिकेट उपलब्ध है। तो चलिए जानते है उनके बारे में विस्तार से –

1. Swayam पोर्टल फ्री ऑनलाइन कोर्स विथ सर्टिफिकेट्स

Swayam ऑफिशियल पोर्टल को भारतीय केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसे मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा ही ऑपरेट किया जाता हैं। इस Swayam पोर्टल पर आपको कई सारे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स प्राप्त हो जाएंगे। आप इस पोर्टल पर 2 महीने से लेकर 1 साल तक का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। Swayam पोर्टल पर मौजूद सभी कोर्स आपको लंबे समय तक सहायक साबित होते है। आप Swayam पोर्टल के द्वारा मुफ्त में काफी सारे कोर्स कर सकते हैं। आपको अगर Swayam पोर्टल पर जाना है तो आप इस साइट के लिंक पर https://swayam.gov.in/ क्लिक कर सकते है।

Swayam(Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) की प्रमुख विशेषताऐं –

  • swayam पर आपको सभी कोर्स को आप फ्री में enroll कर सकते हो इसके लिए आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है ।
  • प्रत्येक कोर्स को वीडियो के माद्यम से भी आप सीख सकते हो।
  • कोर्स का सभी content आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हो वो भी फ्री में ।
  • ऑनलाइन छात्र टेस्ट और क्विज़ में भाग ले सकते हैं।
  • स्टूडेंट को अपने साथियों के बीच doubt दूर करने के लिए एक ऑनलाइन चर्चा मंच प्रदान किया जाता है।
  • यह कोर्स को सभी स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए उपलब्ध हैं। कोर्स पूरा होने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।

swayam के बेस्ट टॉप फ्री ऑनलाइन कोर्स लिस्ट –

इस इस सरकारी पोर्टल पर आपको वैसे तो बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स मिल जाते हैं लेकिन हम आपको कुछ पॉपुलर फ्री कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं जो की आप यहां से कर सकते हो और साथ में आप सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हो-

2 Diksha – बेस्ट फ्री कोर्स

आप अगर एक टीचर है तो आपके लिए यह Diksha पोर्टल काफी सहायक साबित हो सकता है। आप इस Diksha पोर्टल के द्वारा कई सारे सरकारी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। आपको Diksha में काफी सारे भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स प्राप्त हो सकते है। आप भारत सरकार द्वारा Diksha पोर्टल के माध्यम से कोर्स करके अपने प्रोफाइल को काफी अपग्रेड और अपडेटेड बना सकते है। अगर आप Diksha पोर्टल के माध्यम से कोर्स करना है तो आपको https://diksha.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।

3. Skill India

अगर आप एक हाउस वाइफ है और आप कुछ नया करना चाहती है तो ऐसी स्थिति में Skill India के साइट का लाभ उठा सकते है। आप इस Skill India के साइट पर से काफी सारे स्किल से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। जो आपको उस स्किल को प्रैक्टिस करने में मदद करेगा। Skill India के द्वारा आप काफी सारे कोर्स मुफ्त में कर सकते है। इस Skill India वेबसाइट के द्वारा आप फैशन से लेकर होम डेकोर के कोर्स भी मुफ्त में कर सकते हैं। अगर आपको Skill India के द्वारा ऑनलाइन कोई कोर्स करना है तो आपको https://www.hunarcourses.com/nsdc-courses के लिंक पर क्लिक करना होगा।

4 प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता सम्पन्न हितग्रहि योजना

भारतीय केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति और एससी एसटी वर्ग से संबंध रखने वाले लोगो को कुशल बनाने के लिए देश के कई राज्यों में प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता सम्पन्न हितग्रहि योजना के तहत फ्री में कई सारे स्किल्स बेस्ड कोर्स कराए जाते हैं। इस योजना के तेहग कुशलता प्राप्त करने के लिए होने वाले 80 प्रतिशत क्लास को अटेंड करने पर आपको 1000 से 1500 तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। आपको इस योजना के तहत सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करने पर प्लेसमेंट भी प्रदान की जाती है। इस योजना के खास बात यह है कि इस योजना के लिए केवल महिलाए ही आवेदन कर सकती है। आपको अगर इस योजना के तहत आवेदन करना है तो आपको https://pmdaksh.dosje.gov.in/ पर जाना होगा।

5. नेशनल कमीशन फॉर वूमेन द्वारा मिनी एमबीए

भारतीय केंद्र सरकार ने देश में रहने वाली महिलाओं के लिए इस नेशनल कमीशन फॉर वूमेन के अधीन महिलाओ को कुशल और आत्म निर्भर बनाने के लिए फ्री में एमबीए का कोर्स कराया जाता है। यह कोर्स केंद्र सरकार और IIM ने मिलकर शुरू किया है। आप इस कोर्स को पहले केवल अंग्रेजी भाषा में कराया जाता था। जिसके बाद केंद्र सरकार और IIM के प्रयास से अब इस कोर्स को हिंदी भाषा में कराया जाता है। यह कोर्स 6 हफ्ते का होता है। यह कोर्स आपको ऑनलाइन ही पूरा करना होता है। यह मिनी एमबीए का कोर्स खासा तौर पर उनके लिए सहायक है जो आगे चल कर बिजनेस वूमेन बनाना चाहती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे यह कोर्स केवल महिलाए ही कर सकती है। अगर आप इस एमबीए कोर्स के लिए आवेदन करना है तो आप को आपको https://innovateindia.mygov.in/aspiring-women-entrepreneurs/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा।

6. IGNOU (Indira Gandhi National Open University) फ्री कोर्स

Indira Gandhi National Open University दुनिया के सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालयों में से एक है। भारत में IGNOU के 67 सेंटर और 21 स्कूलों के माध्यम से 227 प्रोग्राम पेश करता है। IGNOU से आप अलग अलग प्रकार के ऑनलाइन कोर्स कर सकते हो साथ में सर्टिफिकेट भी ले सकते हो। सरकार द्वारा IGNOU के माद्यम से कई टेक्निकल सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते है जिनकी सूची नीचे दी गयी है –

Course NameDuration
Selection and Integration of Technology in Educational Processes24 weeks
BES 123: Learning and Teaching16 weeks
MCO-05 Accounting for Managerial Decisions16 weeks
Production Management16 weeks
BES 141: Pedagogy of Science16 weeks
BHC-012:Event Planning16 weeks
MS 2 Management of Human Resources16 weeks

7. AICTE (All India Council for Technical Education) फ्री कोर्स

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की स्थापना नवंबर 1945 में एक राष्ट्रीय स्तर की सर्वोच्च सलाहकार संस्था के रूप में की गई थी। एआईसीटीई तकनीकी शिक्षा सुविधाओं का विश्लेषण करने और देश भर में इसके विस्तार को बढ़ावा देने में मदद करता है। AICTE टॉप संस्थान हैं जो प्रमाणपत्रों के साथ सरकारी मुफ्त ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करते हैं। AICTE से फ्री कोर्स करने के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये – AICTE ऑफिसियल वेबसाइट

AICTE प्रमुख विशेषताऐं-

  • छात्र भारत के साथ साथ अन्य देशो में करवाए जाने वाले कोर्स को भी AICTE की मदद से ऑनलाइन फ्री में कर सकते हैं।
  • ज़्यदातर कोर्स शार्ट time मतलब कम समय पेरियड़ वाले है जिनको करके आप किसी भी प्रकार की जॉब पा सकते हो , ये सभी कोर्स आपकी स्किल को इम्प्रूव करने के उदेस्य से सरकार द्वारा उपलब्ध करवाये गए है।

F.A.Q (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब)-

1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स कैसे करे?

अगर आपको 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स करना है तो आपको आईटीआई की डिग्री प्राप्त करनी होगी। आप एक साल के लिए अधिकतर सर्टिफिकेट कोर्स 12वी पास होने के बाद ही कर सकते है।

गूगल फ्री ऑनलाइन कोर्स क्या होता है?

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन भी लोगों के लिए काफी सारे स्किल से जुड़े ऑनलाइन कोर्स कराता है। यह Google के द्वारा किए गए कोर्स की काफी वैल्यू मार्केट में मानी जाती है। आप गूगल के द्वारा फ्री सर्टिफिकेट कोर्स करके अपने करियर में काफी आगे बढ़ सकते है। Google free Online Course की बात करे तो इन कोर्स को करने के लिए आपको किसी अन्य डिग्री या अनुभव की जरूरत नही होती हैं।

क्या गूगल फ्री कोर्स के लिए सर्टिफिकेट देता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गूगल इस समय 80 ऑनलाइन फ्री कोर्स को पूरा करने के लिए आपको मुफ्त में सर्टिफिकेट प्रदान करता है।

गूगल द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स करने में कितना समय लगता है ?

ऐसे तो गूगल सर्टिफिकेट कोर्स का ड्यूरेशन भी कोर्स के अधीन बदलता रहता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Google ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स पूरा क्रमेंलर आपको कम से कम 10 हफ्ते तक का समय लग जाता है।

गूगल के द्वारा कोर्स करने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त होती है?

जी हा, गूगल के coursera द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आपको 50 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक का स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker