instagram पर किसी को block करने से क्या होता है।

क्या होता है जब आप किसी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करते है। दोस्तों सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग होते है जिनको हमें ब्लॉक करने की नौबत आ जाती है इसका कुछ भी कारण हो सकता है जैसे कोई आपको परेशान कर रहा हो या आपका किसी फ्रैंड के साथ लड़ाई हो गयी हो ,हजारो कारण हो सकते है किसी को ब्लॉक करने के लेकिन दोस्तों क्या आपको मालूम है की आपके किसी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने के बाद क्या होता है यही हम आज इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है तो चलिए सबसे पहले जानते है की इंस्टाग्राम पर किसी को block या अनब्लॉक कैसे करें –

instagram par block karne se kya hota hai

Instagram पर किसी को Block और Unblock कैसे करें 

दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं तो उसे अनलॉक करना भी आना चाहिए। क्योंकि कभी कभार हम गलती से किसी को ब्लॉक कर देते हैं। फिर बाद में हमें उसे अनब्लॉक करना होता है पर हमें वह नहीं आता है। तो हम आपको आज ब्लॉक के साथ अनब्लॉक करना भी बताने वाले हैं।

Instagram पर किसी को Block कैसे करें मोबाइल में 

आपको हम सबसे पहले किसी व्यक्ति को ब्लॉक कैसे करना है वह बताने वाले हैं। यदि आपको भी किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें। आपको अपने फोन में सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको नीचे दिए गए सर्च बार में उस व्यक्ति का नाम सर्च करना है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।

  • नाम सर्च करने के बाद आपको उसकी प्रोफाइल को सेलेक्ट करके ओपन करना होगा।
  • जब आप उसकी प्रोफाइल को ओपन करेंगे तो आपको उसके प्रोफाइल के राइट साइड में सबसे ऊपर तीन डॉट दिखेंगे जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • तीन डॉट को जैसे ही आप क्लिक करेंगे वहां आपको एक ऑप्शन ब्लॉक का भी दिखाई देगा। अब आपको उसे पर क्लिक करना है।
  • ब्लॉक वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो और ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • पहला ऑप्शन आप तभी चुने जब आप उसे व्यक्ति के अकाउंट साथ ही उसके द्वारा बनाए जाने वाले बाकी अन्य अकाउंट भी डिलीट करना चाहते हैं। इससे वह व्यक्ति अपने नाम से कोई और अकाउंट बनाकर भी आपके अकाउंट द्वारा ब्लॉक ही रहेगा।
  • वही दूसरा ऑप्शन केवल इस अकाउंट को ब्लॉक करने का होता है। तो यदि आपको केवल वही अकाउंट ब्लॉक करना है तो आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यह सब करने के बाद आपके द्वारा उसे व्यक्ति का अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा। अब आप ना ही उसे व्यक्ति की पोस्ट देख सकते हैं और वह भी आपकी किसी भी प्रकार की पोस्ट स्टोरी कुछ भी नहीं देख पाएगा। क्योंकि ब्लॉक हो जाने पर एक दूसरे की पोस्ट रिस्टिक हो जाती है। जिससे आप दूसरों द्वारा पोस्ट की जाने वाली चीजों को नहीं देख पाते हैं।

Instagram पर किसी को Unblock कैसे करें

  • हमने ब्लॉक के बारे में तो बता दिया अब बारी आती है अनब्लॉक कैसे करें। तो आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना एक काफी आसान काम है। किसी व्यक्ति को अगर आपको अनब्लॉक करना है। तो नीचे दिए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।
  • सबसे पहले आपको दोबारा उसे व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाना होगा जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं। प्रोफाईल को डूंडने के बाद आप उस व्यक्ति की प्रोफाइल को अपने फोन में ओपन कर ले। 
  • उसके बाद आपको उसे प्रोफाइल पर मैसेज के पास ही अनब्लॉक का बटन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अनब्लॉक वाले बटन को जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको एक पॉप दिखाई देगा। जिसमें आपको अनब्लॉक का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। केवल यह कुछ स्टेप्स फॉलो करते ही आपके द्वारा ब्लॉक किया गया व्यक्ति फिर से अनब्लॉक हो जाएगा।
  • अनलॉक होने के बाद वह व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पोस्ट आदि देख पाएगा। साथ ही आप भी उसकी प्रोफाइल या पोस्ट अब आसानी से देख पाएंगे।
  • दोस्तों आपको बता दें कि जब आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक करते हैं। तो आपको सर्च बार में भी उस व्यक्ति का नाम दिखाई नहीं देता है। इसलिए उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाने के लिए आपको ब्लॉक लिस्ट पर जाकर उसका नाम देखना होता है।

इस्टाग्राम पर ब्लॉक करने से क्या होता है

  • दोस्तों जब आप किसी को इस्टाग्राम पर ब्लॉक करते हो तो वह यूजर प्रोफाइल को नहीं देख सकता है ,ना ही मेसेज कर पायेगा ,ना वह आपकी फोटो या वीडियो देख पायेगा।
  • जब आप किसी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करते हो तो उसके आपके फोटो और वीडियो पर किये गए सभी लाइक और कमेंट को हटा दिया जाता है आपको कमेंट को एक -एक करके डिलीट करने की जरुरत नहीं होती है।
  • इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने से वह यूजर जिसे आपके ब्लॉक किया है वह आपको किस भी पोस्ट में टैग और आपका यूजर नेम मेंशन नहीं कर पायेगा।
  • जब आप इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक करते हो तो उस यूजर से आपके द्वारा की गयी चैट इनबॉक्स में ही रहती है लेकिन आप उसे मेसेज नहीं कर पयिंगे ना ही वो आपको मेसेज कर पायेगा लेकिन आपकी पहले की गयी सभी चैट इनबॉक्स में ही सेव रहती है जब तक आप उसे डिलीट नहीं करते हो
  • दोस्तों अगर आपको कोई परेशान कर रहा है तो आपके पास उसको ब्लॉक करने के अलावा और भी कई ऑप्शन होते है आप उसको अपने follower से हटा सकते हो ,उसके लिए अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हो ,उसको आपकी पोस्ट पर लिखे और कमेंट करने से ब्लॉक कर सकते हो और भी कई सेटिंग आप कर सकते हो।

Instagram पर Blocklist कैसे देखें

जैसा कि हमने आपको बताया कि आपको ब्लॉक करने के बाद यदि उसे इंसान की प्रोफाइल पर जाना है। तो सबसे पहले आपको ब्लॉक लिस्ट पर जाना होगा। तो अब हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इंस्टाग्राम पर अपनी ब्लॉक लिस्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि आप अपनी ब्लॉक लिस्ट से भी डायरेक्ट किसी इंसान को अनब्लॉक कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।

सबसे पहले आप अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन कर ले। उसके बाद आप अपनी प्रोफाइल भी ओपन करें। जैसे ही आप अपनी प्रोफाइल ओपन करते हैं आपके ऊपर तीन लाइन जो की Menu का ऑप्शन है। वह दिखेगा आपको उसे पर क्लिक करना है। Menu का ऑप्शन ओपन होते ही आपको सेटिंग्स एंड प्राइवेसी वाले ऑप्शंस पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप सेटिंग एंड प्राइवेसी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे। उसके बाद आपको एक ऑप्शन Who Can See your Content भी दिखेगा। जिस पर क्लिक करने पर आपको ब्लॉक का ऑप्शन दिखेगा।

ब्लॉक वाले ऑप्शन को क्लिक करेंगे तब आपको आपके द्वारा ब्लॉक अकाउंट्स दिखाई देने लगेंगे। साथ ही उसके सामने ही अनब्लॉक का ऑप्शन भी दिखाई देगा। अब आप अपनी मर्जी से जिसे भी अनलॉक करना चाहते हैं। उस अकाउंट के सामने वाले अनब्लॉक ऑप्शन को क्लिक करें। अनब्लॉक का ऑप्शन क्लिक करते ही आपको एक पॉप अप दिखेगा। जिसमें आपको अनब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker