instagram पर फेमस होने का best तरीका- इंस्टाग्राम स्टार कैसे बने

आपकी Query – instagram par famous hone ka tarika ,इंस्टाग्राम स्टार कैसे बने , इंस्टाग्राम पर पॉपुलर कैसे बने,इंस्टग्राम influencer कैसे बने ,इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी कैसे बने,इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर कैसे बढ़ाये।

आज हम जानेंगे की आप इंस्टाग्राम सोशल मीडिया एप्प पर कैसे फेमस हो सकते है (How To Become Popular on Instagram social media app In Hindi) आज के समय में जो दुनिया के सामने या वीडियोस मै जितना ज्यादा दिखावा करता है, उसकी तरक्की होने के चांस उतने ही ज्यादा हो जाते हैं। हमारे इंडिया में युवा लोग की आबादी सबसे ज्यादा है। पूरी दुनिया में नौजवान के मामले में हमारा इंडिया सबसे आगे है, इसलिए इंडिया को सभी अब जवान लोगों का देश भी कहने लगे हैं। नौजवान की एक आदत होती है कि, उन्हें पॉपुलर होना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है और उनकी पॉपुलर होने की इच्छा और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब उनके हाथ में एक स्मार्टफोन आ जाता है। क्योंकि आज के समय में स्मार्ट फ़ोन में सोशल मीडिया पर जो दिखावे की दुनिया दिखाई जाती है उसी दुनिया के हीरो हेरोइन आज कल के लड़के लड़कियां बनना चाहते हैं हर कोई नौजवान युवक चाहता है की वह पॉपुलर हो उसके सोशल मीडिया पर फोल्लोवेर हो ,सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम का सबसे ज़्यदा क्रेज है और हर कोई इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहता है इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स देने वाले है जिनको आप फॉलो करके अपनी reach लोगो तक पंहुचा सकते हो और इंस्टाग्राम पर या किसी भी सोशल मीडिया पर फेमस हो सकते हो। तो चलिए जानते है।

इंस्टाग्राम पर फेमस होने के तरीके

इंस्टाग्राम पर पॉपुलर कैसे बने

इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अप्प का इस्तेमाल करके हम आसानी से अपने परिवार और दोस्तों से ऑनलाइन कनेक्ट हो सकते हैं और उनके साथ हम सभी मजेदार यादें , तस्वीरें और इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर कर सकते हैं। कई लोग शौकिया तौर पर इंस्टाग्राम अप्प चलाते हैं और उस पर अपनी फोटो और वीडियोस अपलोड करते हैं, परंतु कई लोगों को इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी फेमस होने का चस्का लग जाता है और इसीलिए वह कुछ ऐसे तरीके को ढूंढ़ने मै लग जाते है जिनका उपयोग करके वह इंस्टाग्राम पर जल्द से जल्द फेमस हो सके और इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ा सकें।

अगर आप इंस्टाग्राम पर फेमस पॉपुलर होना चाहते हो तो आपको लोगों ऐसा कंटेंट देना होगा जिसे लोग पसंद करें। बेसिकली इंस्टाग्राम पर आप शॉर्ट वीडियो reels, stories और इमेज पब्लिश कर सकते हो। तो अगर आपके पास कोई स्किल है, आपको किसी टॉपिक के बारे में नॉलेज है, या फिर आपके अंदर कुछ भी टैलेंट हो तो आप उसे रिलेटेड कंटेंट बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर पब्लिश कर सकते हो। जैसे कि अगर आप एक लड़की हो आपको अच्छा डांस करना आता है तो आप शॉर्ट reels वीडियो बनाकर उन पर डांस करके पॉपुलर हो सकते हो।

वहीं अगर किसी कोऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं इस फील्ड में एक्सपीरियंस है वह लोगों को सिखा सकता है कि कैसे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं, कौन-कौन से तरीकों से पैसे ऑनलाइन कमाई जा सकते हैं, तो वह उसे टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट अपने इंस्टाग्राम पर पब्लिश कर सकता है। इसके अलावाआप अलग-अलग कैटिगरी वाइज जिस भी टॉपिक में आपको इंटरेस्ट है। जिस टॉपिक से रिलेटेड आपको नॉलेज है आप कंटेंट मतलब वीडियो स्टोरी और फोटोस इंस्टाग्राम पेज पर पब्लिश कर सकते हो। इससे अगर लोगों को आपका कंटेंट पसंद आएगा तो लोग आपके इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करेंगेऔर इससे आप एक पापुलर इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी बन जाओगे साथ में आप बहुत सारा पैसा भी इंस्टाग्राम से कमा सकते हो।

इंस्टाग्राम पर फेमस बनने का तरीका –

इंस्टाग्राम पर जिस अकाउंट के जितने ज्यादा फॉलोअर होते हैं, उसे उतना ही पॉपुलर माना जाता है साथ ही वह व्यक्ति पॉपुलर हो जाता है और उसकी फैन फॉलोइंग भी लोगो के बीच उतनी ही ज्यादा होती है। अगर आप भी इंस्टाग्राम अप्प पर अकाउंट चलाते हैं और आप इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहते हैं, तो नीचे हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें अगर आप उपयोग करते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर काफ़ी जल्दी फेमस हो सकते हैं या फिर इंस्टाग्राम स्टार बन सकते है। और अगर आप एक बार फेमस हो जाते है तो फिर फेम के साथ आपको इंस्टाग्राम से पैसा भी अच्छा खासा मिलता है।

दोस्तों जब आप इंस्टाग्राम पर फेमस हो जाते हो तब आप इंस्टाग्राम से लाखो रूपए भी कमा सकते। आज कल कई सरे लोग इंस्टाग्राम पेज से काफी अच्छा पैसा बना भी रहे है और अब तो आप इस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हो इस्टाग्राम ने कुछ दिनों पहले ही रील बोनस का अनाउंसमेंट किया है और अभी तक काफी सारे लोगो को रील बोनस ,मिल भी चूका है। इसके साथ ही रील वीडियो monetization भी हो चूका है तो अब reels से भी आप पैसे कमा सकते हो।

1. अपना इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट बनाये

अगर आप इंस्टाग्राम पर जल्दी फेमस होना चाहते हो तो आपको अपना पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट की जगह आपको बिज़नेस इस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहिए इसमें आपको काफी फीचर मिलते हैं बिज़नेस अकाउंट में आप अपने इस्टाग्राम पेज को प्रमोट कर सकते हो ,अपना विज्ञापन चला सकते हो और भी कई सारे फीचर आपको बिज़नेस अकाउंट में मिलते हैं।

2. अपनी प्रोफाइल को पब्लिक करें

अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर रखा है, तो आप Instagram पर ज़िन्दगी मै कभी भी पॉपुलर नहीं बन सकते। इंस्टाग्राम पर कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो आपको फॉलो करने से पहले यह देखना पसंद करते हैं कि, आखिर आप किस तरह की फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करते हैं। अगर आप कम समय मै ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर पाना चाहते हैं, तो आप अपने Instagram को public account मै स्विच कर दीजिये या फिर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक रखना चाहिए।

3. रोजाना इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें :-

ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉलो करना और इंस्टाग्राम पर सभी से फ्रेंडली होना आपको अधिक संख्या में जल्दी से फॉलोवर दिला सकता है, परंतु इसे लम्बे टाइम टिकाए रखने के लिए आपके पास कटेंट भी होना चाहिए। कंटेंट से हमारा मतलब है कि, आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेली कुछ ना कुछ वीडियो या फिर फोटो या वीडियो अपलोड करनी चाहिए। आपको डेली कम से कम एक या दो या उससे ज्यादा फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करना चाहिए, ताकि जो लोग आपको फॉलो किये हुऐ हैं, उन्हें कुछ ना कुछ नया कंटेंट आपके अकाउंट के द्वारा आपके बारे में भी कुछ जानने को मिलता रहे।

4. आपके कंटेंट में दम होना चाहिए :-

कंटेंट का मतलब कुछ काम की चीज होनी चाहिए ,अगर आप रील बनाते हो तो उसमे कुछ दम होना चाहिए ,चाहे आप किसी भी प्रकार का कंटेंट बनाते हो ,अगर आप कॉमेडी बनाते हो तो आपकी वीडियो देखकर लोगो को हंसी आनी चाहिए ,अगर आप मोटिवेशन वीडियो बनाते हो तो आपकी वीडियो लोगो के दिल को टच कर जानी चाहिए। कुल मिलाजुलाकर आपके कंटेंट में दम होना चाहिए। आपका कंटेंट दूसरे लोगो से अलग होना चाहिए।

5. अन्य सोशल मीडिया से लिंक करें :-

इसके अलावा आपको इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए अपने Instagram Profile को अपने दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे फेसबुक से भी लिंक करना चाहिए। इंस्टाग्राम पर जल्दी से फेमस बनने के लिए आप अपने दोस्तों को भी अपने Instagram account से लिंक कर सकते हैं, क्योंकि वह आपके द्वारा पोस्ट की गई फोटो और वीडियोस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे जिससे आपका कंटेंट जल्दी से जल्दी सभी मे पहुँचेगा।अपने Instagram account को आप अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के साथ करे ताकि आपका अकाउंट लिंक करने से आपके जो भी फ्रेंड फेसबुक और ट्विटर इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी यह पता चल जाएगा कि, आप भी Instagram चलाते हैं और वह इंस्टाग्राम अप्प पर आपको फॉलो कर सकते हैं।

6. ज्यादा लोगों को फॉलो करें :-

इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉलो करना चाहिए। अगर आप कम लोगों को फॉलो करते हैं तो इंस्टाग्राम पर फेमस होने की आपकी रफ्तार काफी धीमी हो जायगी । Instagram हमें हर घंटे 160 लोगों को फॉलो करने की परमिशन देता है। ऐसे में आपको ध्यान लगाकर उन अकाउंट को फॉलो करना चाहिए जिसमें आपको इंटरेस्ट है। इससे आपका फायदा यह होगा कि, अगर आप किसी को फॉलो करते हैं तो शयद हो सकता है वह भी आपको फॉलो बैक करें। इस प्रकार आप लंबे समय के लिए ज्यादा फॉलोवर पा सकते हैं।

7. लोगो के कमेंट का जबाब दे

जब भी लोगो आपके किसी रील या पोस्ट पर कमेंट करें तो आप उसका रीप्ले जरूर दे इससे आपका कनेशन लोगो के साथ स्ट्रांग होता है लोगो का आप पर विश्वास बढ़ता है। ऑडियंस रिटेंशन मिलता है जो आपको पॉपुलर बना सकता है।

8. ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट करें

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नए beginner को लोगो तक अपनी reach पहुंचने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट क्रिएट करना चाहिए चाहे वह कोई पोस्ट हो या कोई इंस्टग्राम रील्स आप देखे की कोई सा चीज , कौन सा टॉपिक ट्रेंडिंग में चल रहा है आप भी उस टॉपिक पर अच्छा से अच्छा कंटेंट क्रिएट करने की कोशिश करें। हर समय कुछ कुछ न कुछ वायरल और ट्रेंडिंग में चलता ही रहता है इसलिए आपको अपडेट रहना चाहिए और मोके का फायदा उठाना चाहिए उसके बाद आपको एक ऑडियंस मिल जाती है आपको फोल्लोवेर मिल जाते है फिर आप अलग अलग इंटरस्टिंग टॉपिक पर भी वीडियो बना सकते हो।

9. अपनी ब्रांडिंग करे

आपको अपना एक ब्रांड बनाना होगा मतलब आपको एक टॉपिक या कहे की केटेगरी को टारगेट करना चाहिए इससे आपका एक अलग पहचान बन जाएगी। लोग आपको आपकी टॉपिक कंटेंट से जनिंगे। इस अलग चीजों से बेहतर है आप एक केटेगरी पर फोकस करें उसी पर कंटेंट क्रिएट करें।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 50 हजार से 1 लाख रूपए तक जानिए बेस्ट आईडिया

निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको instagram app से फेमस होने के तरीको के बारे में आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा अगर फिर भी आपके मन में इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!

moj app से पैसे कैसे कमाये ,कितने फोल्लोवेर पर आपको moj app से पैसा मिलता है जानिए

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –

1 thought on “instagram पर फेमस होने का best तरीका- इंस्टाग्राम स्टार कैसे बने”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker