digital product,service क्या होता है डिजिटल प्रोडक्ट selling क्या है जानिए

digital product kya hota hai, Digital product or service कैसे sell करें ,digital product selling क्या है जानिए कैसे आप डिजिटल प्रोडक्ट सेल्लिंग से महीने के लाखो रूपए कमा सकते हो– दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसेस क्या हैं , डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसेस की सेलिंग कैसे की जाती हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं ।‌ तो अगर आप जानना चाहते हो की डिजिटल प्रोडक्ट सेल्लिंग के बारे में तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े आपको सभी इनफार्मेशन इस आर्टिकल में मिलने वाली है। 

Digital product kya hota hai app
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस क्या होता है 

 जो प्रोडक्ट इंटरनेट या डिजिटल माध्यमों बनाये जाते है और उन्हें ऑनलाइन डिजिटल माद्यम से की उपयोग किया जाता है उन्हें डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस कहा जाता हैं । इन‌ प्रोडक्ट को खरीदने के बाद यह कंप्यूटर या मोबाइल पर उपलब्ध होते हैं । मतलब डिजिटल प्रोडक्ट का इस्तेमाल मोबाइल या कंप्यूटर पर किया जाता हैं । युट्युब चैनल , ब्लाॅग , ई-बुक , वेब कंटेंट , विडियो , ऑनलाइन क्लासेस , वेबसाइट टेंप्लेट , ऑडियो फाइल , फोटोग्राफी , ॲप , साॅफ्टवेयर यह डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसेस होती हैं । 

आज कल लोग यह डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसेस बेचकर अच्छे पैसे कमा रहे हैं । आगे हम आपको बताने वाले है की  डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसेस की सेलिंग कैसे की जाती हैं और डिजिटल प्रोडक्ट की सर्विसेस और सेलिंग करने की शुरुआत कैसे करें इसके बारे में विस्तार में जानकारी हम इस पोस्ट में देने वाले हैं ।‌

best डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस के उदाहरण –

अब हम आपको बताने वाले हैं कुछ सबसे बेस्ट डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस के एग्जांपल इन एग्जांपल से आप आइडिया ले सकते हो और अपना डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस बनाकर उससे पैसे कमा सकते हो। आज के टाइम में लोग डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर लाखो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं तो चलिए जानते हैं-

1. ऑनलाइन कोर्स – 

डिजिटल प्रोडक्ट ओर सर्विस में सबसे ज्यादा चलने वाला प्रोडक्ट है ऑनलाइन कोर्स जी हां दोस्तों आज के समय में काफी सारे लोग ऑनलाइन कोर्स बनाकर उसको बेचकर काफी अच्छा पैसा बना रहे हैं। ऑनलाइन कोर्स एक डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस है इसमें आप किसी एक टॉपिक के बारे में indepth जानकारी और वैल्यू देकर लोगो को बेच सकते हो।

digital product kya hota hai, Digital product or service कैसे sell करें ,digital product selling क्या है

ऑनलाइन कोर्स कई प्रकार के हो सकते हैं और अलग-अलग टॉपिक पर बनाए जा सकते हैं जैसे की – बिजनेस रिलेटेड, यूट्यूब चैनल को कैसे ग्रो करें, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए, एक्सेल कैसे सीखे, कोडिंग कैसे सीखे और भी हजारों टॉपिक पर आप ऑनलाइन कोर्स बना सकते हो। लेकिन इसके लिए आपके पास उस फील्ड से रिलेटेड एक्सपीरियंस और फुल नॉलेज होनी जरूरी है। आप जिस भी फील्ड में है उसे रिलेटेड आप ऑनलाइन कोर्स बना सकते हो और उसे ऑनलाइन बेच सकते हो जब आपका कोर्स तैयार हो जाता है तो उसको हजारों लाखों स्टूडेंट खरीदने हैं जिनको उस कोर्स की जरूरत होती है। इससे आप काफी अच्छा पैसा डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस को बेच कर बना सकते हो।

2. E book (ईबुक बनाकर)-

ईबुक दूसरा सबसे अच्छा एग्जांपल है ऑनलाइन प्रोडक्ट और सर्विस का। आज कल लोग फिजिकल बुक पढ़ने से ज्यादा E-book पढ़ने में इंटरेस्ट है। E-Book ऑनलाइन उपलब्ध एक सॉफ्ट कॉपी होती है जिसको कि आप अपने फोन में PDF या फिर किसी भी फॉरमैट में डाउनलोड करके उसको पढ़ सकते हो। अगर आपको किसी भी फील्ड में अच्छी खासी नॉलेज है आपने अच्छा खास मुकाम हासिल किया है तो आप दूसरे लोगों को सिखाने के लिए अपनी एक E-book लिख सकते हो और उसको ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हो।

3. NFT (non-fungible token) बनाकर –

एनएफटी को आप इस तरह से समझ सकते हो यह एक ऑनलाइन unique art, drawing, image और वीडियो क्लिप हो सकती है जिसको कोई और दूसरा क्रिएट नहीं कर सकता या फिर रिप्लेस नहीं कर सकता है। ऐसे NFT आप बनाकर बेच सकते हो आपको बता दे की NFT का concept ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी पर चलता है। मतलब इसको केवल ऑनलाइन ही ख़रीदा और बेचा जा सकता है। अभी आप नीचे इमेज देख सकते हो यह एक NFT है और हैरान करने वाली बात है की इसको 69 मिलियन डॉलर में बेचा गया है। Amazing …..

4. सॉफ्टवेयर (IT रिलेटेड डिजिटल प्रोडक्ट)

आईटी इंडस्ट्री इंडिया में आज के समय में सबसे तेज से ग्रो होने वाला सेक्टर है और यह लगातार बढ़ रहा है। विशेज्ञों का मानना है की अगले कुछ वर्षों में ग्लोबल सॉफ़्टवेयर मार्किट का मूल्य 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक होने का अनुमान है इसलिए इस फील्ड में काफी ज़्यदा opportunity है। लोग हर दिन बहुत सारे कार्य के लिए कंप्यूटर और मोबाइल उपकरणों का उपयोग करते हैं। अगर आप को कोडिंग का नॉलेज है तो आप कोडिंग करके कई सॉफ्टवेयर और मोबाइल apps बना सकते है जो लोगो के उपयोगी हो ,लोगो के बिज़नेस को fast ग्रो करे। 

सॉफ्टवेयर एक बेस्ट प्रॉफिटेबल डिजिटल प्रोडक्ट है। बड़े बिजनेस से लेकर छोटे बिजनेस तक  हर कहीं आजकल कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। कुछ उदाहरण से आप समझ सकते हो –

  • WordPress plugins – web development के लिएwords press में कई अलग -अलग plugin का उपयोग किया जाता है। जो की फ्री और paid दोनों रहते हैं।
  • WordPress themes – वेबसाइट को अच्छा look देने के लिए वर्डप्रेस में थीम्स का उपयोग किया जाता है अगर आपको कोडिंग आती है तो आप अलग -अलग डिज़ाइन बना सकते हो।
  • Mobile apps – अलग -अलग चीजों के लिए आप मोबाइल app बना सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो। apps में आप windows app , mac app , linux apps, iphone के लिए apps और एंड्राइड के लिए app डेवलपमेंट कर सकते हो।
  • Video games – ऑनलाइन वीडियो गेम्स का आज कल काफी ज़्यदा क्रेज है तो आप एक वीडियो गेम तैयार कर सकते हो।
  • Excel file – excel सॉफ्टवेयर का उपयोग हर जगह किया जाता है तो आप अलग-अलग बिज़नेस के लिए excel file बना सकते हो और उनको sell कर सकते हो।
digital product kya hota hai, Digital product or service कैसे sell करें ,digital product selling क्या है

5. ग्राफिक डिजाइन और डिजिटल आर्ट

ग्राफिक डिजाइन और डिजिटल आर्ट का उपयोग आज के टाइम में हर जगह किया जाता है। चाहे वो यूट्यूब वीडियो के थंबनेल से लेकर ब्लॉग पोस्ट की इमेज या किसी विज्ञापन के बैनर डिजाइन आदि में ग्राफिक डिजाइन और डिजिटल आर्ट यूज़ किया जाता है। अगर आपको ग्राफिक डिजाइन और डिजिटल आर्ट की स्किल है तो आप अलग-अलग प्रकार के टेंप्लेट, logos, थंबनेल के फॉर्मेट, बनाकर उनको सेल आउट कर सकते हैं।

6. म्यूजिक और ऑडियो फाइल

अगर आपको म्यूजिक में इंटरेस्ट है तो आप म्यूजिक से रिलेटेड प्रोडक्ट डेवलप कर सकते हैं। म्यूजिक में आप अलग-अलग प्रकार के साउंड इफेक्ट, बैकग्राउंड, म्यूजिक रिलैक्सिंग म्यूजिक, ऑडियोबुक और इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक इफ़ेक्ट बना कर अपना डिजिटल प्रोडक्ट बना है।

डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसेस की सेलिंग कैसे करें ? –  

डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस की सेल्लिंग भी डिजिटल तरीके से ही होती है मतलब ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से आप अपना डिजिटल प्रोडक्ट सेल्लिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते हो या पार्ट टाइम भी इस बिज़नेस को करके साइड इनकम कर सकते हो। 

डिजिटल प्रोडक्ट selling शुरू करने के लिए आपको सबसे से पहले वह डिजिटल प्रोडक्ट चुनना है जिसे आप सेल्ल करना चाहते हो वह प्रोडक्ट कुछ भी हो सकता जैसे वेबहोस्टिंग , ब्लॉग टेम्पलेट ,tools ,plugin, data फॉर्मेट ,ebook अदि। ऑनलाइन इंटरनेट और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जो भी प्रोडक्ट आप ऑनलाइन बेच सकते हो उनमे से आपको कुछ प्रोडक्ट और सर्विस को चुनना होगा। 

अब आपके पास डिजिटल प्रोडक्ट है अब आपको उसे लोगो तक पहुंचना है मतलब बेचना है इसके लिए आप अपनी वेबसाइट बना सकते हो ,सोशल मीडिया के माद्यम से सेल्ल कर सकते हो अदि चलिए जानते है वे कौन कौन से तरीके है जिनकी मदद से आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट को बेच सकते हो –

1. Instagram पर डिजिटल प्रोडक्ट selling करें फ्री में  – 

अभी बहुत लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं । आप इंस्टाग्राम से अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ‌। अगर आपको इंस्टाग्राम के मदद से आपके प्रोडक्ट और सर्विसेस बेचने हैं तो सबसे पहले आपको आपके इंस्टाग्राम के बायो में अपने प्रोडक्ट की लिंक और जानकारी देनी हैं ‌। इससे इंस्टाग्राम पर लोगों को आपके प्रोडक्ट और सर्विसेस के बारे में जानकारी प्राप्त होगी । इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस से संबंधित पोस्ट भी शेयर कर सकते हैं और स्टोरी भी रख सकते हैं । इससे इंस्टाग्राम पर लोगों को आपके प्रोडक्ट और सर्विसेस के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और लोग आपके प्रोडक्ट और सर्विसेस खरीद लेंगे ।

2. व्हाॅट्सॲप और फेसबुक – 

जिस तरह से हमने आपको उपर इंस्टाग्राम के बारे में जानकारी दी । उसी तरह से आप व्हाॅट्हॲप और फेसबुक पर भी पोस्ट शेयर करके और स्टेटस रखके आपके प्रोडक्ट और सर्विसेस बेच सकते हैं । इसलिए आपको हमेशा व्हाॅट्सॲप और फेसबुक पर ॲक्टीव रहना हैं और आपको आपके प्रोडक्ट और सर्विसेस की जानकारी लोगों तक पोस्ट और स्टेटस के माध्यम से पहुंचानी हैं । अगर कोई आपका प्रोडक्ट और सर्विसेस खरीदना चाहता हैं तो वह आपने पोस्ट में या स्टेटस में दी हुई लिंक द्वारा या आपसे काॅंटेक्ट करके आपके प्रोडक्ट या सर्विसेस खरीद लेगा । 

3. व्हाॅट्सॲप और फेसबुक पर ग्रुप बनाकर – 

अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस बेचने के लिए ग्रुप बनाकर उसमें अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस बेचना यह बहुत ही अच्छा माध्यम हैं । आपको आपके रिश्तेदारों का , आपके दोस्तों का और आपके जान पहचान में जितने भी लोग हैं उनका व्हाॅट्सॲप और फेसबुक पर ग्रुप बनाना हैं । और उस ग्रुप पर आप लोगों को कौनसे प्रोडक्ट और सर्विसेस दे सकते हैं इसके बारे में जानकारी देनी हैं और आपके प्रोडक्ट और सर्विसेस के संबंधित पोस्ट शेयर करते रहना हैं । 

4. खुद की वेबसाइट बनाएं – 

अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस बेचने के लिए आप आपकी वेबसाइट भी बना सकते हैं । लेकिन यह वेबसाइट बनाने के लिए आपको खर्चा भी करना पड़ेगा । आप उस वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस के संबंधित ब्लाॅग भी लिख सकते हैं । उस ब्लाॅग में आपको आपके प्रोडक्ट और सर्विसेस की जानकारी देनी हैं । वेबसाइट पर आपको प्रोडक्ट खरीदने के लिए और पेमेंट करने के लिए लिंक भी उपलब्ध करके देनी हैं । आपको आपके वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करना हैं । इससे आपके प्रोडक्ट और सर्विसेस अच्छे बेचे जाएंगे और आपकी अच्छी कमाई होगी ।

5. ऑनलाइन स्टोर – 

आप आपके डिजिटल प्रोडक्ट या सर्विसेस बेचने के लिए ॲमेझाॅन , फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर का उपयोग कर सकते हैं । किसी भी प्रोडक्ट और‌ सर्विसेस की खरेदी‌ करने के लिए लोगों द्वारा ऑनलाइन स्टोर का उपयोग ज्यादा किया जाता है । ऑनलाइन स्टोर पर अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस बेचने की प्रक्रिया क्या हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी देते हैं ।  अगर आप फ्लिपकार्ट पर आपके प्राॅडक्ट या सर्विसेस बेचना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले seller.flipkart.com इस वेबसाइट पर जाना होगा ।

इसके बाद आपको रजिस्ट्रेश‌न करने के लिए आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आयडी डालना होगा । अब आपको ओटीपी वेरिफाई करके लेना हैं । अब एक फाॅर्म आपके सामने खुल जाएगा । उसमें आपसे जो जानकारी पुछी गई है वह आपको भरनी हैं । इसके बाद आपको सबमिट कर देना हैं । अब आप आपके प्रोडक्ट या सर्विसेस बेच सकते हैं ।  

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब )-

बेचने के लिए सबसे अच्छा डिजिटल प्रोडक्ट कौन-कौन से है ?

बेस्ट डिजिटल प्रोडक्ट for selling – 1) ऑनलाइन कोर्स, 2) E-book , 3) सॉफ्टवेयर, 4) मोबाइल apps, 5) NFT , 6) डॉक्यूमेंट जैसे excel file, 7) image, ड्राइंग , 8) ग्राफ़िक डिज़ाइन।

क्या डिजिटल प्रोडक्ट बेचना लाभदायक है?

डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस selling एक बेस्ट profitable बिज़नेस है इसमें आपको काफी अच्छा मार्जिन मिलता है।

इस पोस्ट में हमने आपको डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसेस क्या हैं , डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसेस की सेलिंग कैसे की जाती हैं इसके बारे में विस्तार में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए ‌।‌ धन्यवाद ! ज़्यदा जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखे –

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker