instagram पर product selling कैसे करें जानिए

आज के समय में Instagram न केवल एक सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं। उसके साथ साथ Instagram एक असरदार तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को प्लेटफार्म पर प्रमोट और सेल कर सकते हैं।

किसी भी छोटे या बड़े बिजनेस फर्म के लिए इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर और इफेक्टिव तरीका है जिसके द्वारा वो अपने सर्विसेज या प्रोडक्ट को अधिक लोगो तक रख सके। Instagram की बात करे तो वो एक वर्चुअल ऐप जिसके द्वारा बिजनेस अपने प्रोडक्ट को काफी इंटरएक्टिव और काफी हाईली ऑर्गेनाइज्ड तरीके से शो कर पाते है। अगर आप भी अपना कोई सर्विस या प्रोडक्ट इंस्टाग्राम पर सेल करना चाहती है तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Instagram par Product kaise Sell kare? के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।

instagram par product selling कैसे करें details,How to sell products on Instagram, इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट कैसे बेचे।

Instagram पर प्रोडक्ट सेल करने के लिए आवश्यक चीजे

आप अगर Instagram के द्वारा अपनी किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना चाहते है तो आपके पास Instagram पर Business Account का होना जरूरी है। जब तक आपके पास Instagram पर Business Account नही होगा आप इंस्टाग्राम के वैल्युएबल ट्रैकिंग फीचर्स के बारे में जानकारी ही नहीं प्राप्त कर पाएंगे।

आपके पास अगर Instagram पर Business Account होगा तो आप इंस्टाग्राम के फीचर्स जैसे Instagram Insights, ads runs करने वाले फीचर्स का फायदा नही प्राप्त कर पाएंगे।

Instagram पर Business Account कैसे बनाए?

आप अगर अपने existing personal account को ही Business Account में बदलना चाहते है तो वो आप वो भी कर सकते हैं। वही अगर आप चाहे तो आप अपना नया इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट भी क्रिएट कर सकते है। हम आपको इस सेक्शन में दोनो ही तरीके के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।

पुराने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदलने की प्रक्रिया

  • आपको उसके लिए सबसे पहले अपने personal instagram account में लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद आपको सबसे पहले settings के सेक्शन में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको switch to Business Account के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इस तरह से आप अपने personal instagram account को Business Instagram account में तब्दील कर पायेंगे।

नए बिजनेस अकाउंट को बनाए

● इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram apk को अपने स्मार्टफोन में ओपन करना होगा।

  • इसके बाद आपको create an account पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने अकाउंट के लिए unique username प्राप्त करना होगा।
  • आपको उसके बाद password दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Complete Sign up पर क्लिक करना होगा।
  • आपको उसके बाद अपने प्रोफाइल के लिए Display Photo को set करना होगा।
  • Bio में कुछ डालना होगा। जिसके बाद आपके पास अकाउंट टाइप का विकल्प नज़र आएगा।
  • आपको उधर Business Account पर क्लिक करना है।

इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर अपना नया Business Account क्रिएट कर पाने में सफल हो जायेंगे।

Instagram Marketplace कैसे बन गया ?

ऐसे देखा जाए तो Instagram एक फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसे हर महीने billions की संख्या में लोग इस्तेमाल करते है। Instagram के user base भी काफी engaged रहता है। जिसके कारण ही Instagram आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है। जो किसी भी बिजनेस को उनके प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए सबसे अच्छा मौका देता है।

अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते है तो उसके लिए आपको इंस्टाग्राम के unique features को कैसे इस्तेमाल करना है। इस बारे में जानना बेहद जरूरी है। इसी तरह से आपको यह भी जानना बेहद जरूरी है कि यूजर्स कंटेंट के साथ इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर कैसे interact करते है।

Instagram par product selling कैसे करें?

आर्टिकल के इस सेक्शन में हम आपको उन सब तरीके के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप Instagram पर product sell कर सकते है? अगर आप भी इन तरीके के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

● Optimize Instagram Profile

जब आप instagram पर business account create कर लेते है तो उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल को भी optimize करना होता है। सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल की DP को अपने बिजनेस के लोगो या अपने सर्विस के लिए इस्तेमाल होने वाले वेबसाइट के डोमेन नेम के फोटो को लगाना होगा।

दूसरा आपको एक क्लियर और कम words में अपने इंस्टाग्राम बिजनेस प्रोफाइल के लिए Bio लिखना होगा। साथ ही में आपको बिजनेस की वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर की लिंक को भी Bio में add करना होगा।

● Understand your Target Audience

आप जब तक अपने प्रोडक्ट या बिजनेस के लिए अपने Target Audience को नही समझेंगे। तब तक आपके लिए Instagram से अपने प्रोडक्ट के लिए नए कस्टमर प्राप्त करना बेहद ही मुश्किल है। एक बार जब आप अपने Target Audience को समझ जाते है तो उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल पर उनके अनुरूप ही कंटेंट को पोस्ट करना होगा।

आपको अपने टारगेट ऑडियंस को समझने के लिए मार्केट रिसर्च करने की खास जरूरत होती है। वही आप Instagram के खास फीचर्स Instagram Insights का इस्तेमाल करके यह जान सकते है कि आपके प्रोफाइल में को फॉलोअर्स मौजूद है वो किस demographic area में रहते है। आपके फॉलोअर्स की average age क्या है? साथ ही में gender का ratio क्या है? इस तरह से आप जान सकते है कि आप अपने Audience को किस तरह से attract कर पाएंगे।

● Content Strategy

आपको अपने प्रोफाइल पर कंटेंट पोस्ट करने से पहले यह जान लेना चाहिए कि वो कंटेंट आपके ब्रांड के साथ कैसे मेल खाता है? या आपको अपने कंटेंट को कुछ इस तरह से क्रिएट करना चाहिए कि वो आपके बिजनेस से कही न कही जुड़ा हुआ हो। साथ ही में आपको अपने Target Audience को भी ध्यान में रखकर अपने प्रोफाइल के लिए पोस्ट तैयार करना होगा।

अगर आप अपने प्रॉडक्ट को प्रमोट करने के लिए कोई content create कर रहे है तो ऐसी स्थिति में आपको अपने प्रोडक्ट को भी कंटेंट में visually तौर पर दिखाना होगा। आपको high quality photos, video और reel को बनाना होगा। जिससे आप अपने Target Audience को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर पाने में सफल हो सकें।

● Use Hashtags

आप अगर अपने पोस्ट और बिजनेस को larger audience तक ले जाना चाहते है। अगर आपको अपने बिजनेस या प्रोडक्ट की discoverability को बढ़ाना है तो उसके लिए आपको Hashtags का इस्तेमाल करना ही होगा। आपको अपने प्रोडक्ट या business niche से जुड़े हुए Hashtags को discover करना होगा। साथ ही में कुछ broad Hashtags और अपने product related niche में भी Hashtags का भी इस्तेमाल करना ही होगा। जिससे आप larger audience को target कर पाए।

● Enable Instagram Shopping

Instagram Shopping एक ऐसा फीचर्स है जो आपको और आपके बिजनेस से जुड़े प्रॉडक्ट और सर्विसेज को आपके posts, reels और stories से साथ लिंक और Tag करने की अनुमति देता है। जब कोई यूजर उस Tagged किए गए Product पर क्लिक करता है तो उसके बाद वो अपने द्वारा बनाए गए online store पर आ जाता है और अगर वो प्रोडक्ट लेने में interested है तो product को खरीद भी सकता है।

आप अगर इस Instagram Shopping के फीचर्स को अपने Profile के साथ setup करना चाहते है तो आप Product Catalog को Facebook Business Manager के द्वारा क्रिएट कर सकते है।

● Engagement and Interaction

अगर आपको अपने Business या product को instagram के द्वारा अच्छे से प्रमोट करना है तो उसके लिए आपको अपने Followers और किसी बड़े brand के पोस्ट पर comment जरूर करना चाहिए। इस तरह से आपका और आपके फॉलोअर्स के बीच में एक relation setup करता है। इस तरह से आपको फॉलोअर्स आपके प्रति Loyal हो जाते है। जिससे आपके प्रोडक्ट के sell होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है।

● Influencer Marketing

अगर आपके पास मार्केटिंग के लिए बजट है तो आप Instagram पर Influencer Marketing करके भी अपने प्रोडक्ट या बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। Influencer marketing करने से आपकी reach काफी बढ़ सकती हैं। आपको अपने product या Business Niche से जुड़े Influencer से marketing करवानी चाहिए। इससे आपके प्रोडक्ट और बिजनेस को काफी सपोर्ट मिलता है।

● User Generated Content

आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपको अपने प्रोडक्ट के कस्टमर को आपके प्रॉडक्ट का रिव्यू देते हुए कंटेंट बनाकर hashtags के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें। यह User Generated Content आपके brand और product की authenticity को काफी हद तक बढ़ा देते है।

● Run Instagram Ads

Instagram आपको कई तरह के ads Format की सुविधा प्रदान करता है। आप चाहे तो आप Photo ads, video ads, carousel ads और Stories ads का इस्तेमाल कर सकते है। आप चाहे तो आप इन ads में इन्वेस्ट करके अपने वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर पर ट्रैफिक ला सकते है। जिसके आपका ट्रैफिक Sell में भी convert हो सकता है।

● Review Instagram Insights and Analytics

आप आगे नियमित तौर पर अपने प्रोफाइल के Instagram Insights को देखती है तो उससे आप track कर सकती है कि आपका content या campaigns कैसा परफॉर्म कर रहा है। आप Instagram analytics के Key metrics जैसे engagement, reach, impressions, and click-through rates को देखकर content strategy बना सकते है। जिससे आपके प्रोडक्ट अधिक लोगो तक रिच कर पाए।

● Instagram Live

आप चाहे तो आप Instagram Live के द्वारा Q&A sessions, product demo और behind the scenes content को अपने Followers के साथ शेयर कर सकते है। Instagram Live और IGTV के साथ आप अपने बिजनेस के लिए long form content create कर सकते है। आप इन Instagram Live और IGTV के साथ अपने audience से personal level पर कनेक्ट कर सकते है। जिसे आपके ऑडियंस और आपके बीच में एक bond form होता है। जो आपके sale drive कर सकता है।

● Instagram Algorithm and Feed Optimization

आपको Instagram Algorithm के सभी update के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको मालूम होगा कि Instagram Algorithm कैसे काम कर रहा है तो आप उसके according काम करके अपने Product और business को प्रमोट कर सकते है। वही साथ ही साथ आपको Feed Optimization का भी ध्यान रखना होगा। आपको अपने प्रोफाइल से Consistently post करना होगा, आपको engaging content formats का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपके चांस काफी अधिक हो जाते है कि आप अपने फॉलोअर्स की feed में दिख पाए।

किसी प्रोडक्ट को instagram पर Sell कैसे करे?

आपने अगर कोई प्रोडक्ट बनाया हुआ है तो आप उसे Instagram की मदद से बेच सकते है। आपको केवल कुछ चीजों का इस्तेमाल करना होगा। जिससे आपके प्रोडक्ट के सेल होने के चांस काफी बढ़ जायेंगे।

● आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को इंस्टाग्राम बिजनेस प्रोफाइल में तब्दील करना होगा।

● इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट के ऑनलाइन स्टोर की लिंक को अपने प्रोफाइल के bio में डालना होगा।

● इसके बाद आपको अपने product से जुड़ा हुआ एक engaging post क्रिएट करना होगा।

● जब आप पोस्ट अपडेट कर देते है तो उसके बाद आपको उसी प्रोडक्ट के फीचर्स या कोई भी क्वालिटी को बताते हुए 2 से 3 reels को क्रिएट करना होगा। साथ ही में आपको Instagram Ads भी चलना होगा।

● उसके बाद आपको Instagram Shopping को अपने profile पर enable करना होगा। जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन स्टोर की लिंक को पोस्ट के साथ जोड़ सकते है।

● आपके पास अगर budget है तो आप influencer marketing करके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। इससे आपके प्रोडक्ट की रिच बढ़ सकती हैं।

जिससे आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से Instagram के माध्यम से बेच सकते है।

Related post –

निष्कर्ष (conclusion) :-

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Instagram par Product kaise Sell kare? के बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप भी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हमसे कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। धन्यवाद!

Instagram पर business account खोलने के लिए पैसे लगते है?

जी नहीं, आप मुफ्त में Instagram पर Business Account खोल सकते है। आप चाहे तो आप अपने personal account को भी Business Account में तब्दील कर सकते है। वही आप नए अकाउंट को क्रिएट करके भी अपने प्रोडक्ट या बिजनेस को प्रमोट कर सकते है।

क्या मैं इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट बेच सकता हूं?

जी हां, आप इंस्टाग्राम पर अपने प्रोफाइल को business account में तब्दील करके अपने द्वारा बनाए गए किसी भी प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर बेच सकते है। इसके लिए ऊपर हमने प्रोडक्ट की रिच को कैसे बढ़ाएं? उसके बारे में सभी स्टेप्स के बारे में बताया हुआ है। आप अगर Instagram पर प्रोडक्ट को बेचना चाहते है तो वो सेक्शन आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा।

इंस्टाग्राम पर प्रॉडक्ट बेचने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए?

ऐसी कोई नियुन्त्म फॉलोअर्स की संख्या नही है कि आप अपने इंस्टाग्राम के द्वारा प्रोडक्ट को तभी बेच पाएंगे जब आपके प्रोफाइल पर इतने फॉलोअर्स होंगें। अगर आपके प्रोफाइल की रिच अच्छी है लेकिन फॉलोअर्स की संख्या अधिक नही है तो भी आप इंस्टाग्राम के द्वारा प्रोडक्ट को बेच सकते है।

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker