[Top 5] youtube channel to learn english हिंदी में

 best youtube channel to learn english in hindi ,english sikhne ke liye best youtube channel,english kaise shikhe janiye best tips in hindi me .

दोस्तों आजकल इंग्लिश सीखना काफी जरूरी हो चुका है अगर आप पढ़ लिखकर एक अच्छी जॉब करना चाहते हो तो आपको इंग्लिश आना जरूरी है चाहे वो सरकारी नोकरी हो या प्राइवेट नोकरी हर जगह इंग्लिश जरूरी होती है। आज के स्कूल्स में लगभग हर जगह इंग्लिश पर ज्यादा फोकस दिया जाता है लेकिन अगर हम बात करे 10-15 साल पहले की तो उस समय इंग्लिश को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था स्कूल्स में ज्यादातर सब्जेक्ट हिन्दी भाषा मे ही पढाया जाता था तो उन लोगों के लिए भी आज के समय में इंग्लिश सीखना जरूरी हो चुका है इंग्लिश का कम से कम बेसिक इंग्लिश knowledge होना हर किसी के लिए जरूरी है तो कैसे हम इंग्लिश सीख सकते है। 

best youtube channel to learn english in hindi

इंग्लिश सीखना आज के समय में काफी आसान हो चुका है इसके लिए आपको किसी ट्यूशन क्लास जॉइन करने की या कोई इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करने की जरूरत नहीं है। आप youtube channel की मदद से घर पर ही इंग्लिश सीख सकते हो ,यूट्यूब पर आपको काफी अच्छे अच्छे टीचर youtuber मिल जायेंगे जो आपको एक अच्छी इंग्लिश बोलना और समझना सीखा सकते हैं तो दोस्तों आपकी इंग्लिश सीखने में हेल्प करने के लिए हमने आपके लिए best youtube channel to learn english in hindi ,की लिस्ट बनायी और इस आर्टिकल में आपको बताने वाले, तो जानने के लिये इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े। 

दोस्तों YouTube मुफ्त ई-लर्निंग के लिए सबसे तेजी से बढ़ते प्लेटफॉर्म में से एक है, अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए यूट्यूब पर सैकड़ों चैनल और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स उपलब्ध हैं। परंतु इतने सारे चैनल के साथ, अंग्रेज़ी सीखने के लिए सर्वश्रेष्ठ YouTube चैनल ढूंढना कुछ चुनौतीपूर्ण है हमने कुछ रिसर्च करके टॉप 10 यूट्यूब चैनल ढूँढे है जहां से आप आसानी से इंग्लिश सीख सकते हो वो भी हिंदी भाषा के साथ तो चलिए जानते हैं। 

best youtube channel to learn english in hindi । इंग्लिश सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल हिन्दी मे। 

1. English lovers youtube channel

दोस्तो हमारी list में सबसे पहले नंबर पर english lover youtube channel है जिस पर आज के समय मे लगभग 2 मिलियन से ज्यादा subscriber हो चुके है इस यूट्यूब channel के owner Mr satender singh है। वह एक टीचर है और साथ में यूट्यूब पर भी we अपने चैनल की मदद से लोगों को इंग्लिश सीखते इनका यह चैनल सिर्फ इंग्लिश learning से रिलेटेड है। इस यूट्यूब चैनल पर आपको बेसिक से लेकर advance तक इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स और वीडियो मिल जाएगी। इनका समझाने का तरीका काफी अच्छा है कोई भी आसानी से समझ सकता है। इनके चैनल को विजिट करें – English lover

2. spoken English guru 

इस यूट्यूब चैनल पर भी आपको सभी प्रकार के इंग्लिश स्पीकिंग लर्निंग से रिलेटेड वीडियो मिल जाएगी। आप Playlist में जाकर एक वीडियो सुरू से लेकर लास्ट तक देख सकते हो। इस चैनल की लोकप्रियता आप इसी बात से लगा सकते हो कि इस चैनल पर अभी 6 मिलियन से ज्यादा subscriber हो चुके है।  इंग्लिश लर्निंग बेसिक से लेकर एडवांस तक वीडियो और कोर्स अपको इस चैनल पर मिल जाएगी। इनका समझाने और पढ़ाने का तरीका भी काफी अच्छा है कोई बच्चा भी आसानी से इनकी यूट्यूब वीडियो देखकर इंग्लिश सीख सकता है। इनके चैनल को विजिट करें – spoken English guru 

3. learnex english lesson through hindi

यह यूट्यूब चैनल भी इंग्लिश स्पीकिंग लर्निंग को dedicated है यहाँ भी आपको सभी प्रकार के इंग्लिश स्पीकिंग लर्निंग से रिलेटेड कोर्स और बहुत सारी वीडियो मिल जायेगी। इस चैनल पर अभी 4 मिलियन से ज्यादा subscriber हो चुके है। इस चैनल पर आपको अलग अलग experienced इंग्लिश trainers आपको इंग्लिश सिखायेंगे और काफी अच्छे सरल शब्दों मे बतायेंगे। इनके चैनल को विजिट करें – learnex english lesson through hindi 

4. evidyarthi – basic of english speeking for beginners 

दोस्तो यह यूट्यूब चैनल भी एक बेस्ट चैनल है इंग्लिश सीखने के लिए यहाँ आप बेसिक इंग्लिश से एडवांस्ड इंग्लिश स्पीकिंग लर्निंग सीख सकते हो इस चैनल पर आप काफी अच्छे तरीके से सबकुछ समझ आ जाएगा। इनकी वेबसाइट evidyarthi.in पर जाकर आप अन्य सब्जेक्ट की क्लास भी ले सकते हो यहाँ सभी टीचर आपको female मिलेगी जो काफी अच्छे तरीके से explain करती है । इनके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें – Evidyarthi – Basic Of English Speeking For Beginners 

5. TsMadaan youtube channel 

दोस्तो himeesh madaan जो एक motivational स्पीकर है उनके भाई channel है TsMadaan जहाँ we इंग्लिश स्पीकिंग लर्निंग से रिलेटेड वीडियो बनाते है साथ में लाइफ स्टाइल, motivational और personally developed से रिलेटेड वीडियो भी आपको इस चैनल पर मिल जायेगी। इस यूट्यूब चैनल पर अभी 11 मिलियन से ज्यादा subscriber हो चुके हैं। इस चैनल से भी आप काफी आसानी से इंग्लिश स्पीकिंग लर्निंग सीख सकते हो क्योंकि इनका पढ़ाने का तरीका काफी अच्छा होता है।  इनके चैनल को विजिट करें – TsMadaan

6. DSL English youtube channel to learn english

यहा यूट्यूब चैनल भी एक बेस्ट चैनल है जहाँ से आप इंग्लिश सीख सकते हो इस यूट्यूब चैनल पर अभी 7 मिलियन से ज्यादा subscriber है। यहाँ भी आपको सभी बेसिक से एडवांस्ड इंग्लिश स्पीकिंग लर्निंग वीडियो मिल जायेगी और आसानी से समझ पाओगे।  इस चैनल को विजिट और सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें – DSL English

दोस्तो ये थे कुछ टॉप best youtube channel to learn english in hindi अगर आप इन सभी यूट्यूब चैनल को follow करोगे और इनकी सभी वीडियो को देखोगे तो में आपको गारंटी दे सकता हूँ की आप एक अच्छी इंग्लिश बोलना और लिखना समझ जाओगे।  ये सभी चैनल हिन्दी भाषा मे तो आपको कोई परेसानी नहीं होने वाली है बस आपको कुछ टिप्स को follow करना है जो हम आपको आगे बताने वाले हैं। 

english learning tips for beginners in hindi

इंग्लिश सीखना काफी आसान होता है बस आपको कुछ आदतें और tips को follow करना होगा तो चलिए जानते है की कैसे आप इंग्लिश सीख सकते हो बेस्ट टिप्स  –

  • कोशिश करे हर दिन हिन्दी न्यूज पढ़ाने की जगह आप इंग्लिश न्यूज पढ़े, अगर आप टीवी देख रहे हों तो कोई इंग्लिश चैनल देखे अगर आप कोई movie देखते हो तो इंग्लिश मूवी देखे। शुरुआत में आपको थोड़ा बेकार लगेगा कुछ समझ नहीं आएगा लेकिन अगर आप continue कुछ समय तक यह टिप्स follow करोगे तो आपको धीरे धीरे समझ आने लग जाएगा साथ में आप ऊपर बताये गये यूट्यूब चैनल से भी हर दिन सीखने रहिये। 
  •  कोई इंग्लिश बोलने वाला मित्र बनाएं और साथ में इंग्लिश में बोलने की कोशिश करे Grammer को समझने की कोशिश करें। अंग्रेजी कहानियां पढ़ें आप बच्चों की किताबों से शुरू कर सकते हो इससे आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और इंग्लिश भी सीख जाओगे। 
  • हर दिन नए शब्द लिखें ,आप एक अलग से नोट बुक बनाकर उसमे हर दिन कम से कम 10 इंग्लिश शब्द लिखे और उनका हिन्दी अर्थ भी याद रखे इस practice से आप हर दिन नये शब्द सीख पाओगे।
  • खुद से इंग्लिश में बाते करें, अगर आपके पास कोई दोस्त नहीं है जो आपके साथ इंग्लिश में बाते कर सके तो आप खुद से ही इंग्लिश में बाते करना शुरू करें यह एक अच्छी practice हो सकती है। 
  • social मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ इंग्लिश में chat करने की कोशिश करें इससे आपकी इंग्लिश स्पीकिंग लर्निंग improve हो सकती है। शुरुआत में इंग्लिश बोलने में सरमाएं नहीं, जो भी आपके माइंड आता है इंग्लिश में बोलने की कोशिश करें।

अपनी इंग्लिश को कैसे सुधारे?

आज के समय में 100 से 90 लोगो को इंग्लिश बोलना आता है लेकिन प्रमुख बात यह है कि वो सभी इस भाषा को बोल पाने में कॉंफिडेंट फील नहीं करते है जिसके चलते मुख्य रूप से वो लोग पब्लिक प्लेस पर इंग्लिश बोलने से कतराते है। अगर आप इंग्लिश बोलने में सुधार लाना चाहते है तो आपको प्रमुख रूप से लोगो से इंग्लिश में बात करने की कोशिश करनी होगी।

आप इंग्लिश किसी भी यूट्यूब चैनल या इंस्टिट्यूट से सीख ले, लेकिन जब तक आप डेली लाइफस्टाइल में इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल ही नहीं करेंगे तो आपकी इंग्लिश में किसी भी तरह का कोई सुधर नहीं आ पाएगा. इसी चलते हम आपको सबसे पहले यहीं सुझाव देंगे कि आपको इंग्लिश भाषा को बोलने में सुधार लाना है तो आपको अपनी अंग्रेजी बोलने की एफ्फिसेंसी को काफी हद तक बढ़ाने का प्रयास करना होगा।

अगर आपको इंग्लिश भाषा में इम्प्रूवमेंट लाना है तो आप voice of america करके एक चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है। अगर आप ऐसा करते है तो इससे आपकी इंग्लिश बोलने में काफी इम्प्रूवमेंट देखने को मिलता है। आज के युवा लोगो को इंग्लिश बेसिक लेवल से सीखने की कोई जरूरत नहीं है। उन सभी को बेसिक लेबल की इंग्लिश मालूम है लेकिन अपनी इंग्लिश को फ़्लूएंट बनाने के लिए आपको काम करना होगा।

पब्लिक के सामने इंग्लिश कैसे बोले ?

अगर आप पब्लिक प्लेस पर अच्छी इंग्लिश बोलना चाहते है तो आपको कई चीजों पर काम करना होगा. आप अगर नीचे बताए गए टिप्स का इस्तेमाल करते है तो आप पब्लिक रूप से सबके सामने इंग्लिश बोल पाएंगे।

अंग्रेजी बोले – अगर आप पब्लिक के सामने अंग्रेजी में बात करना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अंग्रेजी बोलने का प्रयास करना होगा। जब तक आप अंग्रेजी बोलने का प्रयास नहीं करेंगे। तब तक आप कुछ भी कर ले आपके लिए अंग्रेजी भाषा को 2 लोगों के सामने बोलने से भी कतराते हुए नज़र आएंगे।

पर्सनल टीचर ले – अगर आप इंग्लिश बोलने का प्रयास कर रहे है और आपको उसकी फ़्लूएंट बोलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आपको पर्सनल टीचर को साथ रखना होगा। तब तक आप पर्सनल टीचर को अपने साथ नहीं रखते है। तब तक आपके पास आपकी इंग्लिश को सुधारने वाला कोई नहीं होगा। इसी के चलते आपको पर्सनल टीचर को लेना होगा।

निष्कर्ष (final words) – तो दोस्तों इस article मे हमने आपके साथ कुछ बेस्ट youtube channel to learn english के बताया जहां से आप फ्री मे इंग्लिश सीख सकते हो इसके साथ कुछ टिप्स भी शेयर किए है जिनकी मदद से आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग लर्निंग को improve कर सकते हो। तो दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके कोई सुझाव या सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

इस लिख से रिलेटेड अन्य लेख इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker