रेलवे में नौकरी करने के लिए कौन सी पढाई करनी चाहिए

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको रेलवे में नौकरी लगने के लिए आपको कौन सी पढाई करनी चाहिए इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । बहुत लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं । सरकारी नौकरी करने के लिए रेलवे यह बहोत ही अच्छा विकल्प माना जाता हैं । रेलवे में नौकरी लगना यह बहोत लोगों का सपना होता हैं। ऐसे बहोत छात्र होते हैं जिनकी पढ़ाई 10 वीं या 12 वीं तक ही होती हैं और उनकी भी रेलवे में नौकरी करने की इच्छा होती हैं । ऐसे छात्रों के लिए भी रेलवे में वैकेंसी निकलती हैं । अगर आपकी 12 वीं या ग्रॅजुएशन पुरा हुआ हैं तो आपको रेलवे में नौकरी करने के लिए बहुत विकल्प उपलब्ध होते हैं । बहुत लोग गुगल पर सर्च करते हैं की रेलवे में नौकरी करने के लिए कौनसी पढाई करनी चाहिए । इस पोस्ट में हम आपको उसी के बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं । रेलवे में नौकरी करने के लिए कौनसी पढाई करनी चाहिए इसकी विस्तार में जानकारी मिलने के लिए हमारी पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें ।

रेलवे के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

रेलवे में लड़कियों के लिए कौन सी जॉब होती है जानिए

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

रेलवे में जॉब पाने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

रेलवे में जॉब के लिए हर साल लाखो स्टूडेंट तैयारी करते है क्योंकि इंडिया में रेलवे में हर साल काफी सारी जॉब वैकन्सी निकलती रहती है। अलग अलग पदों के लिए अलग अलग qualification के अनुसार सेलक्शन होता है इनमे चार ग्रेड होते है Grade A ,B ,C एंड ग्रेड D इन ग्रेड के अनुसार अलग अलग qualification निर्धारित होती है। तो चलिए जानते है विस्तार से –

1. Grade A मैं नौकरी लगने के लिए कौनसी पढ़ाई करनी चाहिए ?

आप सभी को यह पता ही होगा की Grade A यह ऑफिसर लेवल की कैटेगरी हैं । अगर आप Grade 1 के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पुरा होना जरूरी हैं। इसके अलावा आपके पास मेडिकल या इंजिनियरिंग की डिग्री भी होनी चाहिए । Grade A की भर्ती UPSC द्वारा की जाती हैं ।Grade A में नौकरी लगने के लिए आपको UPSC की एग्जाम देनी होती हैं । यह एग्जाम बहोत कठीन होती हैं । हर विद्यार्थी इस एग्जाम में पास नहीं हो पाता । इन पदों पर नौकरी लगने के लिए बहोत पढ़ाई और मेहनत करनी पड़ती हैं । Grade A में नौकरी लगने के बाद आपको 30000 से 55000 तक सैलरी मिल सकती हैं ।

2. Grade B मैं नौकरी लगने के लिए कौनसी पढ़ाई करनी चाहिए ?

Grade B मैं नौकरी लगने के लिए कोई भी एग्जाम या भर्ती नहीं ली जाती । जो कर्मचारी Grade C में काम कर रहे होते हैं उन्हें ही Grade B में प्रोमोट किया जाता हैं । इस तरह से अगर आपको Grade B में नौकरी करने के लिए लगना हैं तो पहले आपकी Grade C में नौकरी होनी जरूरी हैं । इसके बाद आपको अच्छा काम करना हैं । उसके बाद आपको Grade B में प्रोमोट किया जाएगा ।

3. Grade C में नौकरी लगने के लिए कौनसी पढ़ाई करनी चाहिए ?

रेल्वे के Grade C में कॅश काउंटर पर अधिकारी , सुपरवाइजर और इस तरह के अन्य पद होते हैं । इन पदों के लिए रेल्वे की तरफ से हर साल भर्ती ली जाती हैं । इस पदों पर नौकरी पर लगने के लिए आपकी कम से कम 12 वीं पूरी होनी चाहिए । अगर आपका ग्रॅजुएशन पुरा हुआ हैं तो भी आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं । इन पदों के लिए एक परीक्षा ली जाती हैं । यह एग्जाम ज्यादा भी कठीन नहीं होती । अगर आपको इन पदों पर काम करना हैं तो आप में बेसिक काॅम्प्युटर का ज्ञान होना जरूरी हैं ।

4. Grade D में नौकरी लगने के लिए कौनसी पढ़ाई करनी चाहिए ?

Grade D में नौकरी करने के लिए आपकी कम से कम 10 वीं पूरी होना जरूरी हैं । यह पद रेल्वे के सबसे निचले स्तर के पद होते हैं । इन पदों में सामान एक जगह से दुसरे जगह लेकर जाना , हेल्पर , मालगाड़ी से सामान उतारना , पटरी को ठीक करना , पटरी की देखभाल करना इस तरह के काम होते हैं । लेकिन यह भी एक सरकारी नौकरी हैं और इन पदों को भी अच्छी सैलरी और अन्य सुविधाएं मिलती हैं । इस वजह से बहोत लोग इन पदों के लिए आवेदन करते हैं ।

इनके अलावा दोस्तों कुछ विशेष कोर्स होते है जिन्हे आप कर आप रेलवे में जॉब पा सकते हो उनमे है –

  • Diploma in Rail Transport and Management
  • B.Tech in Railway Engineering
  • B.Sc. in Railway Operations and Management
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Civil Engineering

रेलवे में जॉब को किस प्रकार बांटा गया है?

जिसको भी रेलवे में नौकरी करनी होती है वो एक बार को जरूर सोचेगा की आखिर रेलवे में कौन कौन से पोस्ट होते हैं? ऐसा कौन सी पोस्ट है जिनको 12वीं या ग्रैजुएशन के बाद कर सकते हैं। रेलवे की नौकरी की आखिर एलिजिबिल्टी क्या है? और रेलवे की नौकरी पाने के लिए आखिर करा क्या जाए?

इन्हीं सभी सवालों का जवाब देते हुए हम आपको बताते हैं कि रेलवे डिपार्टमेंट में हर job को अलग-अलग कैटिगरीज में बांटा गया है। जिसके हिसाब से उनकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और एलिजिबिल्टी भी रखी गई है। जैसे रेलवे टेक्नीकल जाँब, नॉन टेक्निकल जाँब, मेडिकल जाँब, रेलवे पुलिस फोर्स और ग्रुप D लेवल के पोस्ट की जॉब्स। अब आपको देखना होगा कि आप अपने एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के हिसाब से रेलवे के किस पोस्ट के आवेदन कर सकते हैं और आपको फिर उसी हिसाब से तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए।

#1 Railway technical job

  • IRSME इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स
  • IRSE इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ (सिविल) इंजीनियर्सIRSEE इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
  • IRSS इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विस
  • IRSSE इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ सिग्नल इंजीनियर्स

#2 Railway Non technical job

  • IRAS इंडियन रेलवे एकाउंट सर्विस
  • IRTS इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस
  • TRPS इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस
  • RPF रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स

#3 Railway police force job

  • कांस्टेबल असिस्टेंट
  • सब इंस्पेक्टर
  • इंस्पेक्टर
  • हेड कांस्टेबल
  • असिस्टेंट कमाडेंट असिस्टेंट
  • सिक्यूरिटी कमीश्नर
  • सीनियर डिविजनल सिक्यूरिटी कमीश्नर
  • डिप्टी चीफ सिक्यूरिटी कमीश्नर

#4 रेलवे Group C Jobs

  • रेलवे ग्रुप C मे टेक्निकल जाँब
  • इंजीनियरिंग जॉब
  • इलेक्ट्रिकलसिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर
  • जूनियर इंजीनियर
  • असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन आदि।

#5 रेलवे में ग्रुप C में नॉन टेक्निकल जॉब

  • असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
  • कमर्शियल अप्रेंटिश
  • गुड्स गार्ड
  • ट्रैफिक अप्रेंटिश
  • इंक्वरी/ रिजर्वेशन क्लर्क
  • टिकट कलेक्टर TC
  • सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट आदि।

रेलवे में नौकरी पाने के लिए क्या क्या योग्यता होनी जरूरी है?

जैसा की आपको पहले ही हमने बता दिया है कि रेलवे के ग्रुप ए और ग्रुप b की सभी जॉब पाने के लिए अपना यूपीएससी क्लियर करेंगे। वहीं रेलवे ग्रुप C और D के पोस्ट के लिए आपको RRB की मदद से भर्ती किया जायेगा।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी RRB द्वारा कुछ जरूरी एग्जाम्स कराए जाते हैं

RRB NTPC एग्जाम, RRB जूनियर इंजीनियर एग्जाम, RRB असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम, RRB ग्रुप D एग्जाम।

अगर आप RRB NTPC एग्जाम दे रहे हो तो आपकी उम्र 18 से तकरीबन 32 साल तक की होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन भी ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए। आरआरबी जूनियर इंजीनियर के पद के लिए हो रहे exam को देने के लिए कैंडिडेट के उम्र 18 से 33 साल होनी चाहिए।

रेलवे की नौकरी के लिए तैयारी कैसे कर सकते हैं?

अगर आप लोगों को रेलवे में नौकरी चाहिए तो मेहनत की जरूरत है। वहीं अगर group A या group B में नौकरी चाहिए तो उसके लिए कड़ी मेहनत और उतनी ही अच्छी तैयारी भी करनी होगी। आप अपनी तैयारी करने के लिए कोई अच्छी कोचिंग क्लास या इंस्टिट्यूट की मदद ले सकते हैं। यह सब आपको काफी मदद करेगा एग्जाम को अच्छे से पास करने में और सफलता पाने में। आप खुद से पुराने कुछ पिछले पेपर्स को भी सॉल्व कर सकते हैं। इससे भी काफी मदद मिल सकती है तैयारी अच्छी करने में।

निष्कर्ष (final words)-

दोस्तों सरकारी नौकरी कोई भी हो एक आरामदायक और सुरक्षित जॉब मानी जाती है चाहे वह कोई सा भी ग्रेड हो , आज के समय में सही रोजगार पाना काफी मुश्किल है इसलिए दोस्तों कोशिश करते रहे एक न एक दिन आपको आपकी ड्रीम जॉब जरूर मिल ही जाएगी। इस पोस्ट में हमने आपको रेल्वे में नौकरी लगने के लिए कौनसी पढाई करनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी । हमारी यह पोस्ट कैसी लगी और अगर आपके कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें । धन्यवाद !

रेलवे में TT और पायलेट की सेलरी कितनी होती है जानिए

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

3 thoughts on “रेलवे में नौकरी करने के लिए कौन सी पढाई करनी चाहिए”

  1. “रेलवे में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए – यह आर्टिकल रेलवे सेक्टर में नौकरी प्राप्त करने के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। रेलवे में नौकरी पाने के लिए की जाने वाली शिक्षा की जानकारी होना महत्वपूर्ण है, और इस आर्टिकल ने हमें इसमें सहायता करने के लिए सभी महत्वपूर्ण नौकरियों की सूची और उनकी आवश्यक शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की है। यह आर्टिकल रेलवे में नौकरी की खोज में जुटे लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। धन्यवाद इस उपयोगी जानकारी के लिए!”

  2. सरकारी नौकरी करनी है

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker