भारत में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है- पैसे के साथ पूरा आराम

दोस्तों जॉब (नौकरी ) कई प्रकार की होती कोई अच्छी सरल होती है तो कई जॉब हार्ड और स्ट्रेस्फुल होती है। तो आज हम आपको बताने वाले भारत में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है। ऐसी जॉब को आसान और सरल हो साथ में अच्छा पैसा भी हो। वैसे तो इंडिया में सरकारी नौकरी को लोग सबसे बेस्ट जॉब मानते है लेकिन सरकारी नौकरी में भी कई जॉब काफी हार्ड होती है। वंही प्राइवेट में कई जॉब पोस्ट ऐसी होती है जहाँ आपको सरकारी से ज़्यदा पैसा मिलता है और साथ में काम भी आसान होता है। तो चलिए जानते है इंडिया में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है

भारत में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

पहले सबसे अच्छी नौकरी को समझिए क्योंकि यह हर किसी के लिए अलग हो सकता है। किसी के लिए सबसे अच्छी नौकरी का मतलब यह हो सकता है कि नौकरी से सबसे ज्यादा इनकम हो और कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनके लिए सबसे अच्छी नौकरी का मतलब कंफर्ट और सुरक्षा होती है इसलिए यह पूरी तरह से आप पर डिपेंड करता है कि आप के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है।

इतना आप समझ गए तो चलिए अब हम आपको भारत में सबसे अच्छी नौकरी के बारे में जानकारी देते हुए आज के हमारे आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और सबसे अच्छी नौकरी की लिस्ट के बारे में आपको बताते हैं। यहां पर हम आपको सबसे अच्छी नौकरी लिस्ट (best job list in hindi) में कुछ सरकारी और प्राइवेट नौकरी के नाम बता रहे हैं जिससे आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सके।

इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

भारत की सबसे अच्छी नौकरी – best jobs in india in hindi

आइए जानते हैं भारत की सबसे अच्छी नौकरी के बारे में जिसमें हमने कुछ सरकारी और कुछ प्राइवेट नौकरी दोनों को शामिल किया है जो भारत में सबसे ज्यादा वेतन देने वाले नौकरियों में से एक हैं। हम आपको एक एक करके इन नौकरी के बारे में बताएंगे जिससे आपको समझने में आसानी होगी, तो चलिए शुरू करते है।

1. स्कूल और कॉलेज के टीचर /प्रोफेसर /प्रिंसिपल की जॉब

एक टीचर , प्रोफेसर और प्रिंसिपल की जॉब मेरे पर्सनल व्यू से सबसे अच्छी जॉब है। क्यूंकि इसमें वर्क काफी आसान होता है और सेलरी भी अच्छी मिलती है और साथ में छुट्टियाँ भी पूरी मिलते है चाहे बात करे सरकारी या फिर प्राइवेट टीचर की दोनों ही जॉब बेस्ट जॉब है। अगर सरकारी टीचर है तो सबसे बेस्ट है। यह जॉब ऐसी है जिससे हमेसा आपको सीखने को मिलता है आपको ज़िंदगी भर ज्ञान मिलता रहता है साथ में आप दुसरो को वो ज्ञान बांटते हो इससे से अच्छा कार्य दुनिया में क्या ही हो सकता है। बच्चो के साथ रहना आप ऐसा महसूस करोगे की आप खुद अभी बच्चे हो आप अपने बचपन को उनके साथ दुबारा ज़ीने का मौका मिलता है।

कॉलेज के जो टीचर और प्रोफेसर होते हैं उनको केवल लेक्चर देने के ही काफी अच्छा खासा पैसा वेतन मिलता है। इसलिए यह जॉब हमारे इस सबसे अच्छी जॉब कौन है की लिस्ट में सबसे टॉप पर है लेकिन आज के समय में सरकारी टीचर और प्रोफेसर की जॉब पाना काफी हार्ड है क्यूंकि कॉम्पिटिशन काफी हाई है।

2. यूनिवर्सिटी प्रोफेसर (university professor)

अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके बाद नेट एग्जाम पास करना होगा। अगर आप नेट एग्जाम पास कर लेते हैं, तो आप अपना कैरियर असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में शुरू कर सकते हैं। अब आपको अपने प्रोफेशनल बनने के सपने को पूरा करने के लिए आपको पीएचडी करनी होती है। बात करें यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के सैलरी की तो असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी करीब ₹60000 से ₹70000 होती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की सैलरी करीब एक लाख से सवा लाख के बीच हो सकती।

3. इनकम टैक्स ऑफिसर (income tax officer)

इनकम टैक्स ऑफिसर यानी कि ITO भारत सरकार द्वारा लगाए गए इनकम टैक्स की वसूली करते हैं। इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है इसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना होगा फिर आपको एसएससी (SSC), सीजीएल (CGL) या यू पी एस सी (UPSC) की परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा। इनकम टैक्स ऑफिसर (income tax officer) के सैलरी की बात करें तो एक ऑफिसर को करीब 70 हजार प्रति माह से शुरू होकर लाखो तक जाती है।

4. सरकारी डॉक्टर (government doctor)

चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको 12वीं में साइंस सब्जेक्ट में अच्छे अंकों के साथ पास होना पड़ेगा। उसके बाद आप मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पास होकर एमबीबीएस (MBBS) कोर्स की शुरुआत करनी होगी। यह कोर्स लगभग 4.5 साल का होता है। उसके बाद कम से कम 1 साल इंटर्नशिप किसी भी मेडिकल कॉलेज से करना होगा। इतना करने के बाद जब सरकारी डॉक्टर की भर्ती निकलेगी तब आप उस में अप्लाई करें। ऐसा करके आप सरकारी डॉक्टर बन सकते हैं। गवर्नमेंट डॉक्टर की सैलरी की बात करें तो ₹70 हजार से ₹1 लाख प्रति माह हो सकती है।

5. IAS (Indian Administrative Service )

IAS की जॉब को इंडिया में काफी अच्छी जॉब माना जाता है एक IAS अफसर बनना लाखो लोगो का सपना होता है क्यूंकि इस जॉब में पैसे के साथ रुतवा , इज्जत और पावर मिलती है। इनका कार्य सरकार के कई अलग अलग छेत्रो में होता है। एक IAS अफसर के पास जिले की सभी विभाग की जिम्मेदारी होती है बिना आईएएस के कोई भी बड़ा डिसिशन नहीं लिया जाता है। एक IAS जिले का सबसे उच्च अधिकारी होता है। IAS ऑफिसर को शुरुआती वेतन 56 हजार रूपए तक होती है इसके अलावा अन्य कई सरकारी सुविधाये एक IAS को मिलती है। समय के साथ इनकी वेतन भी बढ़ती है।

6. Indian Police Service (IPS)

आईपीएस ऑफिसर कि नौकरी भी भारत में काफी इज्जत और पावरफुल नौकरी मानी जाती है। लाखों लोग आईपीएस बनने का सपना देखते हैं आईएएस ऑफिसर की तरह ही आईपीएस ऑफिसर का भी सिलेक्शन किया जाता है। आईपीएस ऑफिसरका कार्यकानून व्यवस्था को बनाए रखना और अपराध को कम करना होता है। राज्य और प्रदेश में शांति सुरक्षा बनाए रखना आईपीएस अधिकारी का मुख्य कार्य होता है। इनका भी शुरुआती वेतन 56 हजार रुपये कम से कम होता है इसके अलावा अन्य कई सरकारी सुविधाये और सरकारी भत्ता इनको दिया जाता है।

7. बैंक कर्मचारी की जॉब

बैंक और पोस्ट ऑफिस कर्मचारी की जब भी एक अच्छी जॉब मानी जाती हैइसमेंवेतन भी काफी अच्छा मिलता है और कार्य भी काफी सरल और आसान होता है। इन जॉब्स के अलावा सरकारी विभागों में सभी जॉब पोस्ट पर एक अच्छा खासा वेतन दिया जाता है। साथ में सरकार के द्वारा अन्य सुविधाएं भी कर्मचारियों को दी जाती है इसीलिए लोग ज्यादा सरकारी जॉब पाना चाहते हैं।

यह तो थी सरकारी नौकरी आइए अब जान लेते हैं प्राइवेट नौकरी कौन सी सबसे अच्छी है। (अगर अपने आर्टिकल यह तक पढ़ लिया है और आपको नौकरी से जुड़ी जानकारी पसंद आ रही है तो आगे पढ़े..)

8. चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered accountant)

चार्टर्ड एकाउंटेंट की नौकरी से साल के 8 से 10 लाख कमाए जा सकते है अब आप सोच रहे होंगे आखिर चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी कि CA का काम क्या होता है, तो यह टैक्स को मैनेज करने के साथ-साथ कंपनी की बिजनेस के लिए सही रणनीति बनाता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद कई करियर विकल्प भी है जैसे सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में, बैंकिंग के क्षेत्र में या फिर कंसलटेंसी के क्षेत्र में अपनी अच्छी नौकरी मिल सकती है। अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी करना चाहते हैं तो आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद इसका कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सीपीटी परीक्षा (cpt exam) पास करना होगा उसके बाद आईपीसीसी (ipcc exam) फिर फाइनल CA एग्जाम यह तीन एग्जाम में पास होने के बाद आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने से कोई नहीं रोक सकता।

ज्यादातर कंपनियों को कमर्शियल हिसाब किताब के लिए चार्टेड एकाउंटेंट की जरूरत पड़ती है. यही वजह है कि इनकी सालाना सैलरी अन्य नौकरी की तुलना में काफी अच्छी होती है। इनकी सालाना सैलरी 15 से 20 लाख रुपए होती है। चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई करने के बाद ही आप इस फील्ड को ज्वॉइन कर सकते हैं। कॉमर्स फील्ड में 55 प्रतिशत अंकों से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।

9. सॉफ्टवेयर डेवलपर (software developer)

अगर आप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है। सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री लेनी होगी। इसके बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर के क्षेत्र में सिस्टम डेवलपर और दूसरा एप्लीकेशन डेवलपर इन दोनों नौकरी में अप्लाई कर सकते हैं। एक सॉफ्टवेयर डेवलपर की सैलरी साल में ₹400000 से ₹500000 प्रति माह तक हो सकती है। आप सोच रहे होंगे सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम क्या होता है, तो सॉफ्टवेयर डेवलपर ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) की फाउंडेशन तैयार करना होता है।

10. बिजनेस एनालिस्ट (business analyst)

बिजनेस एनालिस्ट किसी भी बिजनेस की एक प्रॉपर रणनीति बनाता है जिससे कि बिजनेस के सक्सेसफुल होने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि बिजनेस एनालिस्ट वह व्यक्ति होता है जिसे बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी होती है। इसकी डिमांड आज इंडस्ट्री में बढ़ती जा रही है। बिजनेस एनालिस्ट कैसे बने इसकी थोड़ी बहुत जानकारी देने की कोशिश की है। अगर कोई स्टूडेंट बिजनेस एनालिस्ट में करियर बनाना चाहता है, तो पहले कैमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में 12 वी पास करना होगा फिर बीई या बी टेक करना होगा। उसके बाद बिजनेस एनालिस्ट का कोई कोर्स पूरा करके बिजनेस एनालिस्ट बन सकते है और महीने के 30 से 40 हजार कमा सकते है।

11. डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर (digital marketing manager)

डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर बनने के लिए आपके पास सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, ई मेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया, कॉन्टेंट बनाना, एफिलिएट मार्केटिंग इन सभी के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तब जाकर आप 3.2 लाख की इनकम जनरेट कर पाते है। आज लगभर सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस के लिए ऑनलाइन सोर्स का इस्तेमाल कर रही है। इसी को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है ऐसे में आप डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर बनकर किसी कंपनी के ब्रांड, प्रोडक्ट और सर्विस के लिए मार्केटिंग की योजना बनाते है, मैट्रिक को एनालाइज करते है और साथ ही पूरी मार्केटिंग टीम को लीड करते है और सोसल मीडिया scc, ppc कैंपेन इन सभी चीजों की प्लानिंग डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर ही करता है।

12. एक्सटर्नल अफेयर्स

इस जॉब को बहुत ही सम्मानजनक माना जाता है और इसमें आपको अच्छी सैलरी भी दी जाती है इस तरह की जॉब में पोस्टिंग हमेशा विदेशों में होती है इस जॉब में आपको 1 लाख 50 हजार से 2 लाख तक रूपये तक सैलरी मिल जाती हैं और आपकी पोस्टिंग जिस देश में होती है वहां के हिसाब से आपको कुछ भत्ते भी दिए जाते हैं एसएसएलजी का एग्जाम क्लियर करके आप इसमें जॉब पा सकते हैं।

13. रेलवे इंजीनियर

एक रेलवे इंजीनियर किसी भी सरकारी इंजीनियर से ज्यादा पैसा कमाता हैं इस जॉब में एक सरकारी इंजीनियर की सैलरी 70 हजार से डेढ़ लाख रूपये तक या उससे भी ज्यादा हो सकती होती है इसमे एक रेलवे इंजीनियर को भत्ते के रूप में रहने के लिए घर, और ट्रेवल भत्ता और भी कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं।

14. मर्चेंट नेवी

कमाई के मामले में मर्चेंट नेवी की नौकरी अच्‍छी मानी जाती है। साइंस स्ट्रीम से पास कैंडिडेट इस क्षेत्र में जा सकते हैं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय से 55 प्रतिशत मार्क्स से पास कैंडिडेट इस फील्ड में नौक़री पा सकते हैं। मर्चेंट नेवी में कप्तान, मरीन इंजीनियरिंग , नेविगेशन इंजीनियरिंग इन प्रोफाइल के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के शुरूआती दौर में यह सैलरी करीब 50 से 60 हजार रुपए प्रतिमाह तक होती है। अनुभव और रेंज के हिसाब से यह सैलरी बढ़ती जाती है जो लाखों रुपए महीने तक पहुंच जाती है।

15. वैज्ञानिक

वैज्ञानिक की नौक़री हाई सैलरी वाली नौक़री में से एक मानी जाती है। इस नौक़री की खास बात यह है कि इसमें बेहद कम उम्र से नौकरी के लिए कोशिश कर सकते हैं. जिन कैंडिडेट ने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है वे कैंडिडेट इस क्षेत्र में नौकरी के भरपूर मौके पा सकते हैं। एक वैज्ञानिक का शुरूआती दौर में जो सैलरी मिलती है वो लगभग 40 से 45 हजार के बीच में होती है। कुछ अनुभव के बाद सालाना सैलरी पैकेज लगभग 8 से 15 लाख रुपए के बीच हो सकता है।

15. डाटा साइंटिस्ट

डाटा साइंटिस्ट आईटी सेक्टर की नयी ब्रांच है इंडिया में इसकी ग्रोथ तेजी से हो रही है। डाटा साइंटिस्ट टेक्निकल फील्ड से सम्बंधित डाटा के प्रभावों पूरा लेखा जोखा रहता है। एक डाटा साइंटिस्ट ट्रेनी को 3 से 4 लाख रूपए सैलरी मिलने लगती है। दो साल के अनुभव के बाद वह कम से कम से कम 8.50 लाख रुपये सालाना कमाता है। इस फील्ड में अनुभव जब लगभग चार साल तक हो जाता है तो सालाना सैलरी 14 से 16 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। इस सेक्टर में जाने के लिए आईटी या कंप्यूटर साइंस में या सांखियकी में बीटेक, बीसीए एमटेक या एमसीए होना चाहिए।

16. इन्वेस्टमेंट बैंकर

निवेश बैंकर की मांग हमेशा ही बैंकिंग सेक्टर में होती है इनका काम अपने ग्राहक यानि बैंक या किसी भी अन्य फर्म के लिए पैसों का निवेश सही जगह करना होता है। अन्य नौकरियों की तुलना में इन्वेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कई गुना अधिक होती है। इनका औसत वेतन 4 लाख रूपए से शुरू होकर से 40 लाख रूपए सालाना तक होता है फाइनेंस, इकोनॉमिक्स या फिर बिज़नेस विषय से बीबीए या एमबीए किया है तो इस फील्ड में जा सकते हैं।

17. एफएमसीजी सेक्टर

सेल्स और मार्केटिंग में चाह रखने वाले युवाओं के बीच एफएमसीजी में नौकरी करने की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। भारत में यह फील्ड सैलरी देने के मामले में काफी हाई रेंज में शामिल हो गया है। तीन से चार साल के अनुभव के बाद ही यहां नौकरी करने वालों की सालाना सैलरी लगभग 11.3 लाख रुपए तक हो जाती है। एक सर्वे के अनुसार इस फील्ड में 30 प्रतिशत लोगों की सैलरी करीब 10 लाख रूपए से ऊपर है। सेल्स, मार्केटिंग व फाइनेंस से बीबीए या एमबीए हैं तो इस इस फील्ड में नौकरी करने के लिए योग्य प्रतिभागी हैं।

18. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

भारत में सैलरी देने के मामले में आईटी सेक्टर हमेशा से ही आगे रहा है। बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, नोएडा जैसे शहरों में सबसे ज्यादा नौकरी करने वाले लोग आईटी प्रोफेशनल ही होते हैं। आईटी कैपिटल बेंगलुरु में देश का सबसे अधिक सैलरी देने वाला शहर है। यहां पर सालाना सैलरी 14.6 लाख रुपए मिलती है.आईटी या कंप्यूटर साइंस से बीटेक, बीई, बीसीए व एमसीए हैं तो इस फील्ड में जा सकते हैं।

19. टेलीकॉम

भारत में टेलीकॉम सेक्टर भी नौकरी के मामले में काफी डिमांडिंग है युवा इस फील्ड को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि ग्रोथ और पैसा दोनों ही बहुत जल्दी बढ़ते हैं। कुछ समय के अनुभव के बाद इस सेक्‍टर में सालाना सैलरी 8.7 लाख रुपए तक पहुंच सकती है। ऐसा माना जा रहा है की आने वाले समय में टेलीकॉम इंडस्ट्री सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली फील्ड में टॉप पर होगा। टेलिकॉम इंडस्ट्री में बीबीए और एमबीए किये लोग इसमें जा सकते हैं।

सरकारी नौकरी (Government Job)

  1. ग्रुप ए, बी, डी (Group A, B, D)
  2. एसएससी एमटीएस (ssc mts)
  3. एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)
  4. आईबीपीएस (IBPS)
  5. क्लर्क (clerk)

प्राइवेट नौकरी (Private Job)

  • सीईओ (ceo)
  • मैनेजर (manager)
  • क्लर्क (clerk)
  • फार्मास्यूटिकल्स (pharmaceuticals)
  • बिजनेस कंसल्टेंट्स (Business Consultants)

FAQs. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

भारत सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कौन सी है?

सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी की बात करें तो रेलवे, इंजीनियरिंग, बैंकिंग जॉब, डिफेंस सर्विस और मुख्य रूप से इंडियन सिविल सर्विस शामिल है क्योंकि इससे आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसी सबसे ज्यादा महत्व रखने वाली नौकरी शामिल है। जिनके मंथली सैलरी की बात करे तो 60000 से 2.5 लाख तक की होती है।

सबसे जल्दी मिलने वाली नौकरी कौन सी है?

12वीं पास करने के बाद रेलवे के क्षेत्र में ट्रेन क्लर्क, सहायक लोको पायलट, टिकट क्लर्क इसके अलावा राज्य पुलिस में कांस्टेबल, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि यह सभी जल्दी मिलने वाली नौकरी है।

सबसे सरल नौकरी कौन सी है?

10वीं और 12वीं के आधार पर मिलने वाली नौकरी को सबसे सरल नौकरी में हमने रखा है जिसमें है – ग्रुप डी, एमटीएस, एसएससी सीएचएसएल, क्लर्क बैंकिंग और इंश्योरेंस आदि।

सबसे अच्छी प्राइवेट नौकरी कौन सी है?

सबसे अच्छी प्राइवेट नौकरी – मार्केटिंग एंड सेल्स, डेटा विशेषज्ञ, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हेल्थ केयर, बिजनेस मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर, चार्टर्ड एकाउंटेंट आदि।

सबसे पॉपुलर नौकरी कौन सी है?

चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered accountant) सबसे पॉपुलर जॉब प्रोफ़ाइल में रखा गया हैं क्योंकि एक ऐसी नौकरी है जिसमे अपने एक्सपीरियंस के आधार पर साल के 2 से 3 करोड़ तक कमाए जा सकते है।

निष्कर्ष (conclusion):

हमने आज भारत में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही हमने कुछ सबसे अच्छी सरकारी और प्राइवेट नौकरी के बारे में जाना। हमें उम्मीद है भारत में सबसे अच्छी नौकरी (best jobs in india) के बारे में सभी जानकारी आपको समझ आ गई होगी। अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है, तो हम कमेंट में पूंछ सकते है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और कुछ नया जानने को मिला है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ शेयर करना ना भूलें।

धन्यवाद!

यह भी जरूर पढ़े – लड़कियों के लिए बेस्ट जॉब्स ,कोर्स और करियर ऑप्शन

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker