आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीनलरिंग क्या है AI और ML में अंतर जानिए

आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले है Artificial Intelligence और Machine Learning क्या होता है और साथ ही हम यह भी जानेंगे Artificial Intelligence और Machine Learning में अंतर क्या होता है? तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो की ये आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीनलरिंग क्या है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल्स में बताएंगे की artificial intelligence और machine learning में क्या अंतर है। तो चलिए जानते है।

Difference between Artificial Intelligence and Machine Learning in Hindi, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीनलरिंग क्या है AI और ML में अंतर जानिए

Artificial Intelligence क्या है?

AI को कृत्रिम बुद्धिमता भी कहते हैं कृत्रिम मतलब होता है किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया हुआ बुद्धिमता का मतलब intelligence सोचने की शक्ति। AI विज्ञान की वह शाखा है जो ऐसी मशीन को विकसित कर रही है जो इंसान की तरह सोच सके और कार्य कर सकें जब हम कंप्यूटर को इस तरह तैयार करते हैं कि वह मनुष्य की तरह कार्य कर सके तो उसे AI कहते हैं और जब हम किसी मशीन में इस तरह के प्रोग्राम सेट करते हैं कि वह मनुष्य की भांति सोच कर कार्य कर सके उसे भी AI कहते है।

दोस्तों आपने इसके बारे में सुना तो जरूर होगा और आजकल हम सभी स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट और गूगल मैप के रूप में बहुत से सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पूरी दुनिया में मनुष्य ही एक ऐसा जीव है जिससे ईश्वर ने उसे दिमाग देने के साथ-साथ उसे सही तरीके से इस्तेमाल करने की कुशलता भी दी है। मनुष्य आज अपनी कुशलता और बुद्धि के उपयोग से मनुष्य बहुत तरक्की की और मनुष्य आज कहां से कहां पहुंच गया है अपनी बुद्धि के बल पर इंसानों ने कंप्यूटर स्मार्टफोन इंटरनेट जैसे कई अविष्कार किए हैं जिसकी वजह से हम मनुष्य की जिंदगी को एक नई दिशा मिली है टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मनुष्य ने उसी की तरह सोचने समझने और अपने दिमाग का इस्तेमाल करने वाला चलती फिरती मशीन तैयार करने के बारे में सोच रहा है जो बिल्कुल इंसानों की तरह ही काम करने की क्षमता रखता है उस एडवांस टेक्नोलॉजी से बनने वाली मशीन को ही Artificial Intelligence कहा जाता है।

सरल शब्दो में कहे तो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मानव के दिमाग का डुप्लीकेट होगा तो जो हम इंसान की तरह सोच सकता हो ,डिसिशन ले सकता हो और किसी भी टास्क को परफॉर्म कर सकता हो। अभी दोस्तों आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का शुरूआती दौर है अभी हमने सिर्फ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की नीव रखी है लेकिन हर देश AI (artificial intelligence ) पर लगातार कार्य कर रही है तो आने वाले समय में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है।

Machine Learning क्या होता है?

दोस्तों यह तो हम सब जानते ही है कि आज के क्षेत्र ने विज्ञान में बहुत तरक्की की है और आगे भी कर रहा है कलम से लेकर लैपटॉप तक सब कुछ विज्ञान की देन है हमारी दुनिया मशीनों से भरी पड़ी है। विज्ञान में मानव समाज के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई है कंप्यूटर भी इन्हीं अद्भुत खोजों में से एक है जिसने मानव जीवन को सभी क्षेत्रों में प्रभावित किया है शुरुआत में कंप्यूटर इतने सक्ष्म में नहीं थे लेकिन लगातार विकास के कारण आज हमारे हर काम में कंप्यूटर हमारी जरूरत बन चुका है दोस्तों आने वाले समय में मशीनी युग की शुरुआत होने वाली है या आप यह भी कह सकते हैं कि इसकी शुरुआत हो चुकी है जहां कंप्यूटर मनुष्य की तरह ही सोचने समझने की क्षमता रखता है तो दोस्तों आज हम एक बहुत ही मशहूर तकनीकी के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है Machine Learning

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीनलरिंग क्या है AI और ML में अंतर जानिए

AI का ही एक हिस्सा है ML

Machine Learning Artificial Intelligence का ही एक भाग है जो कि सिस्टम को यह काबिलियत प्रदान करता है कि वह ऑटोमेटिक हो सके और जरूरत पड़ने पर खुद को बेहतर बना सके मशीन लर्निंग स्पष्ट रूप से प्रोग्राम के लिए बिना सिस्टम के ऑटोमेटिक लर्न करना सिखाती है इसने सिस्टम को कार्य करने के लिए इतना कुशल बना दिया जाता है कि मशीन अगली बार से अपने पिछले अनुभव के आधार पर खुद ही उस कार्य को पूरा कर सके और लगातार उसमें सुधार कर सकें ठीक उसी प्रकार जैसे कि हम करते हैं हम अपने अच्छे बुरे अनुभव से सीखते हैं और भविष्य में उन अनुभव के आधार पर ही कोई काम करते हैं।

Machine learning के पीछे का कांसेप्ट इसी आधार पर बना है यानी कि किसी विशेष कंप्यूटर या मशीन को कुछ इस तरह प्रोग्राम किया जाता है कि वह यूजर्स के मन मुताबिक काम कर सके और साथ ही यूजर्स के कमांड और उससे जुड़े डाटा को भी स्टोर कर सकें machine learning computer प्रोग्राम के विकास पर फोकस करता है जो कि डाटा को खुद ही एक्सेस कर सके मशीन के सीखने की प्रक्रिया डाटा या ऑब्जरवेशन से शुरू होती है जिसे डायरेक्ट एक्सपीरियंस या इंटरेक्शन के जरिए मशीन प्राप्त डाटा में पैटर्न की तलाश कर सके और भविष्य में मनुष्य द्वारा दिए गए उदाहरणों के आधार पर बेहतर निर्णय ले सके Machine learning बनाने के मुख्य उद्देश्य यही है कि कंप्यूटर बिना किसी इंसान की सहायता से अपने आप ही सीख सके और उसके अनुसार ही उसके काम को अंजाम दे सके।

Artificial Intelligence and Machine Learning में अंतर –

Difference between Artificial Intelligence and Machine Learning in Hindi

Artificial IntelligenceMachine Learning
1) AI विज्ञानं की वह शाखा है जो किसी मशीन को विकसित कर रही है जो इंसान की तरह सोच सके और कार्य कर सकें जब हम कंप्यूटर को इस तरह तैयार करते हैं कि वह किसी मनुष्य की अकल माइंड की तरह कार्य कर सके तो उसे ही Artificial Intelligence कहते है। जब हम किसी मशीन में इस तरह के प्रोग्राम सेट करते हैं कि वह मनुष्य की बातें कार्य कर सके उसे Artificial Intelligence कहते है।
2) आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो मनुष्य की तरह कार्य कर सकता है मनुष्य के भांति ही परफॉरमेंस कर सकता है इसमें मुख्य योगदान प्रोग्रामिंग डाटा का होता है ।
3) AI पूरी तरह निर्भर करता है प्रोग्रामिंग और available डाटा पर जितना डाटा AI के पास होगा उसी के हिसाब से वह आपको रिजल्ट देगा।
4) मुख्य रूप से मानव से जुड़े कार्यों को करने के लिए कंप्यूटर नियंत्रित प्रणाली की क्षमता को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कहा जाता है। एआई एक मशीन की प्राकृतिक बुद्धि का अनुकरण है जो वास्तव में मानव कार्यो को करने और सीखने के लिए प्रोग्राम किया गया है। वे मानव-जैसा कार्य कर सकते हैं।
1) Machine Learning AI का ही भाग है जोकि सिस्टम को यह काबिलियत प्रदान करता है कि वह ऑटोमेटिक सकते और जरूरत पड़ने पर खुद को बेहतर बना सके। Machine learning स्पष्ट रूप से प्रयोग के लिए बिना सिस्टम को ऑटोमेटिक लर्न करना सिखाती है इसमें सिस्टम को कार्य करने के लिए इतना कुशल बना दिया जाता है।
2) मशीन लर्निंग भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का ही पार्ट है यह AI को और भी एडवांस पावर देता है। यह टेक्नोलॉजी प्रोग्रामिंग के साथ past में हुई डाटा को use करके स्वयं डिसिशन या न्यू टास्क या कोई कार्य कर सकता है।
3) मशीन लर्निंग डिपेंड करता है past में उपयोग हुई डाटा पर उसी के अनुसार आपको रिजल्ट मिलते हैं।
4) मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक हिस्सा है जो सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों को स्पष्ट रूप से प्रोग्राम किए बिना परिणामों की भविष्यवाणी करने में अधिक सटीक बनने की अनुमति देता है। मशीन लर्निंग एल्गोरिदम हाल के आउटपुट मूल्यों की भविष्यवाणी करने के लिए इनपुट के रूप में ऐतिहासिक डेटा का उपयोग करते हैं। मशीन लर्निंग महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उद्यम को व्यवसाय संचालन पैटर्न और ग्राहक व्यवहार में हाल के रुझानों का सही दृष्टिकोण देता है जो एक नए उत्पाद के विकास का समर्थन करता है।

दोस्तों आप Artificial Intelligence और Machine learning में अंतर इस तरह समझ सकते हैं कि एआई द्वारा किसी मशीन को बनाया जाता है और मशीन लर्निंग के द्वारा जो मशीन एआई द्वारा बनाई गई है उसे मनुष्य की तरह सिखाया जाता है यानि की machine learning के द्वारा किसी कंप्यूटर या मशीन को इसी तरह प्रोग्राम किया जाता है कि वह यूजर्स के मन मुताबिक काम कर सके और साथ ही यूजर्स के कमांड और उससे जुड़े डाटा को भी स्टोर कर सकें।

रिलेटेड पोस्ट :- Artificial Intelligence के फायदे और नुकसान जानिए

फ्यूचर स्कोप क्या है Artificial Intelligence और Machine learning का –

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हालांकि भारत में अपनाने शुरूआती चरण में है, लेकिन अब इसका उपयोग अधिकांश उद्योगों में जटिल समस्याओं को हल करने के लिए किया जाने लगा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का उपयोग करने वाले प्रमुख उद्योगों में कृषि, शिक्षा और बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य सेवा, परिवहन, बैंकिंग, साइबर सुरक्षा, विनिर्माण, मनोरंजन और अन्य शामिल हैं। बेहतर तरीके से समझने के लिए वीडियो को जरूर देखे –

जानिए 5g नेटवर्क के फायदे और नुकसान

निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Artificial Intelligence और Machine learning के बारे में काफ़ी कुछ जानने को मिला होगा और अगर आप फिर भी इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन पूछना चाहता है तो पूछ सकते हैं। नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल और सुझाव जरूर लिखे।

रिलेटेड आर्टिकल यह भी जरूर पढ़े –

1 thought on “आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीनलरिंग क्या है AI और ML में अंतर जानिए”

Leave a Comment

IPL 2024 के लिए खिलाड़यों की नीलामी , 23 प्लेयर जिनका प्राइस है 2 करोड़ से स्टार्ट पठान और जवान के बाद अब रिलीज होगी Shah Rukh Khan की नई फिल्म Dunki, जाने कैसी है फिल्म Rohit Sharma ने किया Mumbai Indians को छोड़ने का फैसला, इस टीम में करिंगे ज्वाइन 2023 में sunny leone नहीं बल्कि इस अभिनेत्री को किया गया सबसे ज़्यदा search मसाज पार्लर या स्पा सेंटर में क्या अंतर होता है , कितना चार्ज होता है जानिए