Railway में TT और लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है

इस पोस्ट में हम आपको रेल्वे में टीटी की और लोको पायलट की सैलरी कितनी होती हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । आज बहोत लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और इसमें रेल्वे में नौकरी पाना यह बहोत ही लोगों का सपना होता हैं ‌। रेल्वे में नौकरी करने के लिए लोग बहोत मेहनत करते हैं । रेल्वे में कर्मचारियों को अच्छी सैलरी दी जाती हैं । रेल्वे में नौकरी करने के लिए रेलवे में टीटी और लोको पायलट बनना बहोत लोगों का सपना होता हैं लेकिन इनको कितनी सैलरी होती हैं यह बहोत लोगों को पता नहीं होता । बहोत लोग गुगल पर रेलवे में टीटी और लोको पायलट के सैलरी के बारे में सर्च करते रहते हैं ‌। इसी वजह से हम आपको इस पोस्ट में रेलवे में टीटी और लोको पायलट के सैलरी के बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं ‌। इनकी सैलरी जानने के पहले हम आपको विस्तार में रेलवे में टीटी और लोको पायलट का कार्य क्या होता हैं और रेलवे में टीटी और लोको पायलट कैसे बने इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । रेलवे में टीटी और लोको पायलट के सैलरी के बारे में पूरी जानकारी मिलने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें ।

रेलवे में टीटी की सैलरी कितनी होती है,लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है

Railway में लोको पायलट का काम –

लोको पायलट का मतलब होता है ट्रेन ड्राइवर । लोको पायलट का काम ट्रेन को चलाना होता हैं । लोको पायलट को भी बहोत ही अच्छी सैलरी मिलती हैं । अगर आप लोको पायलट बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले असिस्टंट रेल्वे पायलट बनना जरूरी हैं । असिस्टेंट रेल्वे पायलट बनने के बाद आपको इस पोस्ट पर अच्छा काम करना हैं । इसके बाद आपका प्रोमोशन करके आपको लोको पायलट यह पोस्ट दी जाती हैं । लोको पायलट बनने के लिए आपका 10 वी पास होना जरूरी होता है और आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होना जरूरी हैं । इसके बाद आपका दो साल का आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स पूरा करना हैं । अगर आपके पास यह सभी योग्यता हैं तो आप लोको पायलट इस पोस्ट के लिए आवेदन करके लोको पायलट बन सकते हैं ।

रेलवे में लड़कियों के लिए जॉब की कौन -कौन पोस्ट होती है जानिए

रेलवे में लोको पायलट की सैलरी –

लोको पायलट को बहोत अच्छी सैलरी होती हैं । लोको पायलट के सैलरी में समय समय पर बदलाव आता रहता हैं ‌। लेकिन अगर बात की जाए तो लोको पायलट को प्रतिमाह लगभग 40,000 रूपए सैलरी मिलती हैं । लेकिन यह फिक्स सैलरी नहीं हैं । लोको‌ पायलट को प्रतिमाह उसके अनुभव के अनुसार 20,000 से लेकर 80,000 तक सैलरी दी जाती हैं । इस सैलरी में सभी भत्ते और मौद्रिक लाभ शामिल होते हैं ।

Loco pilot की सैलरी के साथ साथ क्या क्या और बेनिफिट्स मिलते हैं?

आपको बता दें कि Assistant Loco Pilot Salary के साथ साथ और भी अन्य भत्ते यानी अलाउंस मिलते हैं। वैसे तो सैलरी छठवीं पर कमीशन के हिसाब से जितने भी असिस्टेंट loco pilot हैं। उनकी सैलरी 5200 से 2000 के बीच होती है ग्रेड पे के हिसाब से। वहीं 1900 रुपए पे स्केल के हिसाब से। वही बात की जाए सातवीं पे मैट्रिक्स की तो उसके हिसाब से Assistant Loco Pilot लेवल 2 में उनकी सैलरी 19900 रुपया रखी गई है। इसलिए सभी असिस्टेंट को केवल तनख्वाह के रूप में इन हैंड 19900 ही दिए जाते हैं। इसके साथ-साथ और भी चीज अलाउंस में मिलती है।

Dearness Allowance (DA)

किसी भी लोको पायलट या फिर असिस्टेंट लोको पायलट को डियरनेस अलाउंस उनकी सैलरी के हिसाब से तकरीबन 17% के रेट पर तय की जाती है।

Traveling Allowance (TA) for loco pilot

आपको बता दे कि जो भी लोग भारतीय रेलवे के अंदर काम कर रहे हैं। उन सभी असिस्टेंट लोको पायलट और लोको पायलट को भारतीय रेलवे के द्वारा तय किए हुए रेट पर ट्रैवलिंग एलाउंस प्रदान किए जाते हैं।

House Rent Allowance भी मिलता है

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के अंदर काम करने वाले। सभी लोको पायलट साथ ही असिस्टेंट लोको पायलट को रहने के लिए एक मकान भी दिया जाता है। जिस भी जगह लोको पायलट या फिर असिस्टेंट लोको पायलट की पोस्टिंग हुई होती है। उसे जगह पर उन्हें एक हाउस रेंट अलाउंस मिलता है। और उसी एलाउंस के रूप में उनके सैलरी पर 8% 16% और 24 परसेंट के रेट से अलाउंस उनके पोस्टिंग के हिसाब से दी जाती है।

Running Allowance भी प्रदान किया जाता है

कोई भी असिस्टेंट लोको पायलट हो या फिर लोको पायलट उन्हें हर महीने कम से कम 6000 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि इन दोनों असिस्टेंट और लोको पायलट को एक रनिंग अलाउंस भारतीय रेलवे के द्वारा भी सुविधा के रूप में प्रदान किया जाता है। Running allowance किसी भी लोको पायलट या फिर असिस्टेंट लोको पायलट को उन्होंने कितनी गाड़ी कुल चलाई है। उसके किलोमीटर की दूरी के हिसाब से दी जाती है।

यानी कि जिस समय लोको पायलट या असिस्टेंट लोको पायलट सफर तय कर रहा होगा। उस समय भारतीय रेलवे द्वारा एक रनिंग स्टाफ को हर 100 किलोमीटर की दूरी को पूरा करने पर 520 रुपए प्रदान किए जाते हैं अलाउंस के रूप में।

Allowance for Night Duty

किसी भी लोको पायलट या फिर असिस्टेंट लोको पायलट के नाइट ड्यूटी एलाउंस का मतलब यह होता है कि यदि वह रात को 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे के बीच में यह दोनों काम करते हैं। तो फिर भारतीय रेलवे के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट और लोको पायलट को नाइट ड्यूटी एलाउंस भी प्रदान की जाती है।

New Pension Scheme के अंडर Deduction भी होता है

आपको बता दे कि यह सभी सुविधाओं के साथ-साथ एक असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी में एक नई पेंशन स्कीम भी जोड़ी गई है। जिसके अनुसार उन्हें 10% पैसे दिए जाएंगे वह भी पेंशन के तौर पर।

Yearly Increment यानी साल में बढ़ोतरी भी होगी

कोई भी लोको पायलट या फिर असिस्टेंट लोको पायलट हो उसकी सैलरी उन्हें हर महीने दी जाती है। साथ ही हर साल 3% का इंक्रीमेंट उनके सैलरी में किया जाता है। यानी कि हर साल 3% उनकी सैलरी बढ़ती जाती है।

Overtime Allowance भी मिलता है

यदि कोई व्यक्ति भारतीय रेलवे में एक असिस्टेंट लोको पायलट जो कि लोको पायलट की मदद के रूप में काम करता है। सहायक के रूप में काम करने के कारण उसे कभी-कभी ओवर टाइम ड्यूटी भी करनी पड़ जाती है। इसलिए वह लोग या तो कभी-कभी या फिर काफी बार अपने टाइम से ज्यादा काम करते हैं यानी ओवर टाइम ड्यूटी करते हैं। जिसके कारण से एक असिस्टेंट लोको पायलट को हर घंटे एक्स्ट्रा काम के हिसाब से भारतीय रेलवे द्वारा कंपनसेशन के तौर पर एक ओवर टाइम अलाउंस भी दिया जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले किसी असिस्टेंट को तो कम से कम ₹40000 प्रति महीने मिलते हैं। वहीं अगर किसी मेल या फिर एक्सप्रेस का लोको पायलट हो और उसने अपनी 10 से 15 साल का एक्सपीरियंस लिया हो। तो उसकी सैलरी इन हैंड ₹1,00,000 तक हर महीने उसे मिलती है। साथ ही जैसे-जैसे इनका एक्सपीरियंस बढ़ते जाता है। वैसे-वैसे लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी भी काफी बढ़ती जाती है।

रेलवे में टीटी का कार्य क्या होता है –

टीटी का काम टिकट में यात्रा कर रहे हुए यात्रियों की टिकट चेक करना यह होता हैं । टीटी को टिकट कलेक्टर या टीटीई इन नामों से भी जाना जाता है । टीटी को भी बहोत अच्छी सैलरी मिलती हैं । अगर आप टीटी बनना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी हैं । टीटी बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए । अगर आपके पास यह सभी योग्यता हैं तो आप टीटी के पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

रेलवे में टीटी की सैलरी –

रेलवे में टीटी को काफी अच्छी सैलरी दी जाती हैं । शुरुआत में टीटी को लगभग प्रतिमाह 36,000 रूपए सैलरी दी जाती हैं । इस सैलरी में भत्तों का भी समावेश होता हैं । थोड़ा अनुभव बढने के बाद टीटी को प्रतिमाह 55,000 रूपए तक भी सैलरी दी जाती हैं । इसके अलावा इनको ग्रेड पे भी मिलता हैं । इससे इनकी प्रतिमाह की सैलरी और बढ़ जाती हैं । रिसर्च के अनुसार भारतीय रेल्वे में टीटी को प्रतिमाह 60,000 रूपए सैलरी होती हैं । इसके अलावा टीटी को अन्य भी सुविधाएं दी जाती हैं ।

TTE की सैलरी के साथ और भी सुविधा

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीटी को अच्छी सैलरी के साथ-साथ काफी सारी और भी सुविधा प्रदान की जाती है। देखा जाए तो एक टीटी को उसके सातवें पे कमीशन के हिसाब से आपका समय में 9400 से लेकर 35000 रुपए तक की तनख्वाह मिलती है। इसके साथ-साथ ₹1900/– ग्रेड पे प्लस डियरनेस अलाउंस प्लस HRA + और भी कई सारी अलाउंस भी दी जाती है। इसके साथ-साथ जब भी ट या उसका कोई और परिवार का सदस्य कहीं ट्रेन से सफर करता है। तो उसकी ट्रैवल का खर्चा मुफ्त होने की भी सुविधाओं से मिलती है।

टीटीई का प्रमोशन होता है?

जी हां यदि कोई व्यक्ति ट बनता है तो उसके बाद भी उसके काफी अलग-अलग पोस्ट के लिए उसका प्रमोशन किया जाता है। जैसे आपका सिलेक्शन किसी हेड यानी वरिष्ठ टिकट कलेक्टर, टिकट निरक्षक, हेड टिकट कलेक्टर, मुख्य टिकट निरक्षक आदि जैसे पदों के लिए हो सकता है। प्रमोशन मिलने के बाद आपकी सैलरी साथ ही आपको मिलने वाली सुविधाएं भी काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं।

निष्कर्ष (final words )-

इस पोस्ट में हमने आपको रेलवे में टीटी की और रेलवे में लोको पायलट की सैलरी कितनी होती हैं इसके बारे में जानकारी दी । दोस्तों अगर आप रेलवे में लोको पायलट या TT बनना चाहते हो तो यह आपके लिए के अच्छा बिकल्प हो सकता है लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी क्यूंकि आज के टाइम कम्पीटिशन आपको बहुत ज़्यदा देखने को मिलेगा। लेकिन आप एक बार कोशिश जरूर करें – हमारी यह पोस्ट इन्फोर्मटिवे लगे तो अपने सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे और पोस्ट को अन्य अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

2 thoughts on “Railway में TT और लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है”

  1. जी पायल आप अन्य जॉब के साथ रेलवे जॉब्स की तैयारी भी करें

  2. Ham jarur kosis karege relwe tT ki taiyari shuru kr dege aaj se he

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker