क्लास में टॉपर कैसे बने, टॉपर बनने के लिए क्या करना चाहिए।

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनका सपना topper बनना होता है अगर आप भी उन्हीं स्टूडेंट में से है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते हैं जिनको टॉपर बनना होता है लेकिन उनको पता नहीं होता इसके लिए क्या करना और कैसे करना है कोई भी काम करने लिए के लिए पहले हमे strategy यानि की योजना बना लेनी होती है। कोई भी काम करने के लिए सिर्फ मेहनत ही काफी नहीं होती उसके लिए आपको एक सही ढंग और  smart work करना होता है तभी आपको सफलता मिल पाएगी, अगर आप भी टॉपर बनना चाहते हैं।

टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए |1 दिन में कितने घंटे पढ़ना चाहिए
इस पोस्ट के टॉपिक देखे show

टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए

आपको टॉपर बनने के लिए ज्यादा पढ़ना तो जरूरी है ही लेकिन उतना ही जरूरी है कि आप अपने दिमाग को आराम भी दें। चीजों पर ज्यादा लोड देने से वह अक्सर खराब हो जाते हैं। वैसे ही अगर आप अपने दिमाग पर पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर देंगे तो इससे आपका दिमाग चलना बंद हो जाएगा। इसलिए समय-समय पर ब्रेक लेना भी जरूरी है। ऐसा करने से आपके दिमाग में थोड़ी ताजगी और आगे की पढ़ाई करने में और मन लगेगा। 

अब बात की जाए कि कितना घंटा पढ़ना चाहिए तो एक छात्रा को तकरीबन 10 से 12 घंटे टॉपर बनने के लिए पढ़ना चाहिए। आपको 10 से 12 घंटे एक ही बार में नहीं पढ़ना होता बल्कि 3 से 4 घंटे रेगुलर स्टडी करके कुछ घंटे का रिलैक्स अपने मन को देना होता है। फिर दोबारा पढ़ने के लिए बैठना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका रिजल्ट काफी अच्छा आ सकता है और आप एक टॉपर भी बन सकते हैं। अगर आप भी स्मार्ट तरीके  से टॉपर बनना चाहते हैं तो बने रहिए आर्टिकल के साथ इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।

Topper कैसे बने और बनने के लिए क्या क्या करें!

दोस्तों टॉपर कैसे बने इसके लिए कोई कोर्स या कोई एक तरीका नहीं है की आप उसको फॉलो करिंगे तो टॉपर बन जाओगे ,अगर ऐसी कोई तरीका होता तो सभी लोग टॉपर बन जाते ,ऐसा भी नहीं है की दिन-रात पढ़कर ही आप topper नहीं बन सकते बल्कि आपको एक स्मार्ट ढंग से पढ़ कर भी टॉपर बन सकते हैं वह कैसे बन सकते हैं वह हम आपको बतायंगे, अगर आप भी इन टिप्स को फॉलो करते तो आप भी  टॉपर बन सकते हैं 

mindset बनाये –

mindset क्लियर रखे ,जी हाँ दोस्तों अगर आपको टॉपर बनना है तो आपको टॉपर की तरह सोचना पड़ेगा आपको क्लास का लीडर बनना होगा आपको हर एक्टिविटी में आगे रहना होगा ,अपने आपको क्लास का सबसे टॉप स्टूडेंट समझे या ऐसा mindset रखे की आपको ही क्लास में टॉप करना है। जब तक आप खुद के mind को प्रोग्राम नहीं करोगे तब तक कोई भी आपको टॉपर नहीं बना सकता। अगर आपको टॉपर बनना है तो क्लास के टॉपर बच्चो के साथ दोस्ती बनाये उनके साथ रहे ,जब आप उनके साथ रहोगे तो आप उनके जैसे सोचने लगोगे उनके जैसे पढ़ाई करोगे। अपने यह तो जरूर सुना होगा आप उनके जैसे बन जाते हो जिनके साथ आप रहते हो। इसलिए टॉपर बनाना है तो टॉपर के साथ दोस्ती तो करनी पड़ेगी बॉस।

Regularity नियमितता –

सफलता ek दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है जिसके लिए हमारे रेगुलेरिटी यानि की नियमितता का पालन करना आवश्यक है। कुछ भी काम करने के लिए हमें सिर्फ एक बात का ध्यान रखना होता है कि हम कोई भी काम करें तो सिर्फ ऐसा नहीं कि वह सिर्फ हम आज करें मतलब कि सिर्फ आज ही न करे बल्कि कोई भी काम  अगर हम कर रहे हैं तो पढ़ाई कर रहे है तो वह भी नियमित यानी कि रेगुलेटरी हर दिन करना चाहिए! हमें तभी सफलता मिल पाएगी। यही नियमित प्रोसेस पढ़ाई में भी काम आती है और टॉपर बनाने में भी काम आती है। अक्सर ज़्यदातर बच्चे या स्टूडेंट जब एग्जाम नजदीक आते हैं तब पढाई करने लगते है लेकिन टॉपर बच्चे होते हैं वे क्लास के पहले दिन से ही एग्जाम की प्रिपरेशन करने लगते वे हर पढ़ाया जाने वाले सेलबस से मुख्य पॉइंट को लिखकर नोट्स तैयार कर डेट हैं ताकि जब एग्जाम आये तो वे उन पॉइंट को रिवीजन कर सके।

टॉपर स्टूडेंट रोज नियमित तरीके से पढ़ाई करते हैं ज़्यदातर स्टूडेंट पढ़ाई ना करने के बहाने ढूढ़ते है वंही जो टॉपर स्टूडेंट होते है उनका एक रुटीन होता है जिसको वे हमेशा बिना किसी बहाने के फॉलो करते है। इसलिए थोड़ा थोड़ा रोज पढ़ो एटलीस्ट जो क्लास में पढ़ाया जाता है उसको घर पर आकर एक बार जरूर पढ़ो और उसको समझने की कोशिस करो ना की रट्टा मरने की।

Learn (सीखना) –

एक स्टूडेंट स्कूल या कॉलेज क्यों जाता है कुछ नया सीखने के लिए ,इसलिए हमेशा जब स्कूल से घर आओ तो एक बार यह जरूर सोचना की आज आपके क्या नया सीखा ,क्या नई चीज के बारे में आज आपको पता चला उन पॉइंट को नोट करो या आलरेडी नोट पर अपने लिखे हैं तो उसको हाईलाइट करो की आज अपने यह न्य टॉपिक के बारे में सीखा। रोजाना कुछ नया सीखने की कोशिश करें, जो नहीं आता पहले उस पर फोकस करें, सिखना हर इंसान के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है अपनी पिछली गलतियों को सुधारें और उनसे आगे बढ़ने के लिए सीख ले।

 Notes (नोट्स) –

 टॉपर बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होते है नोट्स ,नोट्स ही आप की पहली पीढ़ी होती है टॉपर बनने के लिए बिना नोट्स के आप कुछ नहीं कर सकते, आप चाहे तो नोट खुद से बनाये या आप किसी अपने फ्रेंड के सिस्टर या भाई से ले भी सकते हैं लेकिन कोशिश करेंगे खुद के नोट से बनाए जिसे समझने में आपको और ज्यादा आसानी होगी। अलग अलग सब्जेक्ट के आप अलग अलग नोट्स तैयार करें , क्लास के पहले दिन से ही आप नोट्स में मुख्य पॉइंट लिखना शुरू करें। जो भी आपको समझ आया उसको नोट बुक में जरूर लिखे ,और उन पॉइंट को हाईलाइट करें जो आपको लगता है की एग्जाम में आ सकते हैं।

 Concept (कांसेप्ट) –

रटा मार के आप टोपर नहीं बन सकते उसके लिए आपको पढ़ाई के कांसेप्ट को समझना होगा, कांसेप्ट क्लियर होने से ही आपको पढ़ाई समझ में आएगी और वह आपके के लिए बहुत जरूरी है आपका पढ़ाई में इंटरेस्ट बढ़ेगा! और बिना कांसेप्ट समझे पढ़ाई करने का कोई फायदा नहीं! आज के समय में पढ़ाई के बहुत से साधन हैं मतलब अगर आपको क्लास में टीचर का पढ़ाया समझ नहीं आया तो आप ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से उस टॉपिक को दुबारा से पढ़ सकते हो आज कल यूट्यूब पर आपको काफी सारे टीचर आपको मिल जयिंगे तो आपको काफी अच्छे से टॉपिक को क्लियर करा देंगे बस आपके अंदर पढ़ाई की ललक होनी चाहिए।

Revision (रिवीज़न) –

आप चाहे कितना ही पढ़ ले लेकिन जब तक आपको यह पता नहीं रहता कि आपने कितना पढ़ा और क्या-क्या पढ़ा है वह सब बेकार है उसके लिए आपको, जो आपने पिछला पढ़ा हुआ है उसका रिवीजन करना होगा जिससे आप की पढ़ाई पर अच्छी पकड़ रहेगी, और आप एग्जाम के टाइम में एक साथ रिवीजन करने की गलती बिल्कुल न करें, बहुत से बच्चे ऐसी गलती कर देते है जो पूरे साल पढ़ने के बाद उनका रिवीजन नहीं करते और एक साथ उसका रिवीजन करते हैं जो उनके लिए बहुत बड़ी गलती साबित होती है अगर आप अपनी पढ़ाई पर एक अच्छी पकड़ जमाना चाहता है तो आपको डेली रिवीजन और हफ्ते में  अपना टेस्ट लेना जरूरी है!

अपने दोस्तों के साथ चर्चा करें ,नॉलेज शेयर करें

दोस्तों जो भी क्लास में पढ़ते हो अगर आप उसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करोगे ,जो आपको समझ आया तो आपके कांसेप्ट और भी ज़्यदा क्लियर हो जयिंगे और आपको वह सब याद भी रहेगा इसलिए हमेशा पढ़ाई से रिलेटेड टॉपिक को दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। आप यह काम क्लास ख़तम होने के बाद भी कर सकते हो या इवनिंग को किसी ग्राउंड में अपने दोस्तों के साथ खेलने के बाद भी थोड़ी बहुत आप पढ़ाई गए टॉपिक पर कर सकते हो.

Question करें –

बहुत  से बच्चे के मन में Question होते है डाउट होते हैं लेकिन वह अपने टीचर से पूछ नहीं पाते, डाउट कभी क्लियर ही नहीं कर पाते उनको डर रहता है कि हमारी इंसल्ट होगी या हमारा मजाक उड़ाया जायेगा पर टीचर ऐसा नहीं सोचते अगर कोई बच्चा अपने टीचर से क्वेश्चन करता है तो उनको अच्छा लगता है कि बच्चे का इंटरेस्ट पढ़ाई में है। टीचर का तो काम ही होता है बच्चों के क्वेश्चन solve करना problem और dought को क्लियर करना तो आप इस अगर आप भी ऐसा करते हैं तो बिल्कुल इस चीज को छोड़ दे टीचर से क्वेश्चन करने में कोई संकोच ना करें। टॉपर जो बच्चे होते हैं वे हमेशा सवाल पूछते रहते है जो भी उनको डाउट होता है उसको वह टीचर से पूछ कर क्लियर कर देते हैं।

Internet भी है काम का –

दोस्तो इंटरनेट की हेल्प से आप अपनी पढ़ाई को और ज्यादा इंप्रूव कर सकते हैं। आजकल इंटरनेट की मदद से बहुत से टॉपर्स पढ़ाई करते हैं और अपनी स्टडी को स्मार्ट तरीके से करते है। Internet आज के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है जिस पर आप यूट्यूब पर बहुत से टीचर्स है जो बहूत अच्छे से पढ़ाते है और आपके कांसेप्ट को क्लियर कर सकते हैं 

Previous Question paper –

बहुत बार ऐसा होता है कि हम इस साल का तो सब पढ़ लेते है सब तैयारी  हो जाती है हमारी, लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि प्रीवियस जो पिछले एग्जाम हो गए हैं जिन बच्चों के उनके क्वेश्चन पेपर में से भी हमें थोड़ी प्रेक्टिस करनी चाहिए  कभी-कभी एग्जाम  में पिछले जो क्वेश्चन हो गया वही रिपीटेड क्वेश्चन आता है तो हमें भी उनकी भी प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए हमारे लिए एक यह अच्छा होता है!

एग्जाम में जो क्वेश्चन न आता हो पहले उस पर ध्यान न दे उसको बाद में solve करें जो क्वेश्चन पहले आते हैं उनको पहले कंप्लीट करें टॉपर बनने के कच्छी निशानि है

हेल्थ पर भी focus करें –

दोस्तों आप पढ़ाई भी तभी अच्छे से कर सकते हैं जब आप मेंटली और फिजिकली दोनों तरीके से स्वस्थ हो, इससे आपकी पढ़ने की क्षमता बढ़ती है और आप और ज्यादा से ध्यान लगा सकते हैं। अपने स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान देना आपको आवश्यक है किसी भी तरीके का stress न ले और रोजाना एक्सरसाइज करें!

सभी सब्जेक्ट है ज़रूरी –

सिर्फ एक ही सब्जेक्ट को पकड़कर न बैठे सभी सब्जेक्ट पर ध्यान दें। एक सब्जेक्ट को पढ़ने से आप टॉपर नहीं बन सकते, सभी सब्जेक्ट पर बराबर और ज्यादा ध्यान दें, सभी सब्जेक्ट पर बराबर का ध्यान देना आवश्यक है। इस बात को समझे कि सभी सब्जेक्ट जरूरी होते है जिस सब्जेक्ट में आप कमजोर हो उस पर ज्यादा ध्यान दें!

गलतियों से सीखो –

दूसरों की गलतियों से सीखे, जो अपनी सफलता से थोड़ी दूर रह गए हैं  उन्होंने क्या-क्या गलती की है उनसे आप बात करें और उनकी गलतियों से सीख ले जो जो गलतियां उन्होंने की है आप उसको न दोहराय

ध्यान केंद्रित करें –

दोस्तों सफलता पाने के लिए अपना फोकस और स्टेटेजी दोनों ही बहुत जरूरी है अपना ध्यान भटकने वाली चीजों को अपनों से दूर रखे है। दोस्तों आजकल जो है मोबाइल, टीवी, गेम्स आदि इसी तरह की चीजें आपको भटका सकती है यह एक तरीके का Addition है जिससे आपको बचना चाहिए। अपना फोकस सिर्फ पढ़ाई पर ही रखें बाकी की चीजों पर अपना ध्यान न जाने दे!

स्पीड भी है ज़रूरी –

दोस्तों सिर्फ पढ़ना ही काफी नहीं होता अगर आपको टॉपर बनना है तो आपको अपने लिखने का तरीका भी इंप्रूव करना होगा आपको अपने लिखने की स्पीड देखनी होगी  कि आप कितनी देर में कितना लिख सकते हैं अगर आपके लिखने का तरीका slow है तो आपको अपनी स्पीड पर देना होगा ध्यान! अपने लिखने के तरीके को देखिए आप किस तरीके से लिखते हैं और टॉपर से किस तरीके से लिखता है,

लिखने का तरीका भी टीचर्स को बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव करता है अगर आपका लिखने का तरीका ठीक है तो आपका टीचर्स के सामने एक अच्छा इफेक्ट पड़ता है!

आलस से पढ़ाई न करें –

दोस्तों आपको पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाना होगा, ऐसा नहीं है कि आपको सिर्फ 24 घंटे पढ़ाई करनी है और आपसे ऐसा होगा भी नहीं, लगातार पढ़ाई करने से आपका पढ़ाई में इंटरेस्ट कम होगा जो आप के टॉपर बनने के लिए अच्छी बात नहीं है आपको आलस के साथ पढ़ाई नहीं करनी आपको इंटरेस्ट के साथ पढ़ाई करनी है पढ़ाई करते समय आप बीच में एक नेप 20 या 30 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं जो आपको फिर से एनर्जी देगा आपका फिर से पढ़ाई में इंटरेस्ट बनेगा, आलस के साथ पढ़ाई बिल्कुल न करे!

स्मार्ट स्टडी 

जैसा कि आप लोगों को पता है कि मेहनत करके पढ़ाई करना आपको एक सफल इंसान बन सकता है वहीं अगर आप मेहनत के साथ स्मार्ट स्टडी करें तो वह आपको काफी आगे तक बढ़ा सकता है आपको एवरेज स्टूडेंट से कक्षा का टॉपर तक बन सकता है। तो चलिए बात करते हैं स्मार्ट स्टडी के बारे में।

स्मार्ट स्टडी का अर्थ है की विद्यार्थी को यह पता होना कि उसे किस प्रकार पढ़ाई करनी है, क्या पढ़ना चाहिए और क्या नहीं, साथ ही टाइम मैनेजमेंट होना चाहिए।

जब भी विद्यार्थी पढ़ने बैठ तो वह डिटरमिनेशन से पढ़ें साथ ही अपने सूझ बूझ से काम ले। अगर आप ध्यान दें तो किसी भी परीक्षा के टॉपर और असफल विद्यार्थी के बीच केवल उनके डेडीकेशन और पेशेंस का अंतर होता है। इसलिए आपको अपने अंदर स्थिरता लानी होगीm ताकि आप चीजों को आराम से और लंबे समय तक के लिए सीख ले। साथ ही सीखी हुई चीजों को बार-बार अभ्यास करते रहे।

सवाल पूछने में कभी संकोच न करें

अगर आप लोगों को टॉपर बनना है तो सबसे पहले अपने अंदर से सवाल पूछने के लिए संकोच को खत्म करना होगा। जितने भी टॉपर्स होते हैं आपने ध्यान दिया होगा कि वह अपनी कक्षा में उन्हें जो भी प्रश्न मन में होता है वह अपने गुरु से पूछते हैं। इसलिए आपको भी अपने मन में आने वाले सवाल को दूसरों के सामने रखना आना चाहिए। चाहे आप क्लास में हो, कोचिंग में हो या फिर अपने दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी कर रहे हो। यदि आपके मन में कुछ भी शंका या डाउट आता है तो आप तुरंत अपने सामने वाले से उसे पूछ कर क्लियर कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके सवाल का हल आपको मिल जाएगा।

मुश्किल सवालों पर परीक्षा में ज्यादा समय बर्बाद ना करें

जैसा कि आपको हमने पहले भी बताया कि आपको टॉपर बनने के लिए टाइम मैनेजमेंट आना सबसे जरूरी है। क्योंकि बिना टाइम मैनेजमेंट के आप अपने परीक्षा के सवालों को सही समय पर खत्म नहीं कर पाएंगे। और इससे आप टॉपर भी नहीं बन पाएंगे इसलिए हमेशा अपने टाइम मैनेजमेंट पर काम करते रहें। और उसमें सुधार लाते रहे ताकि आपका एग्जाम काफी अच्छा जा सके। आपको यह ध्यान देना है कि यदि आपको कोई सवाल अच्छे से ना आता हो। तो उसे पर आप अपना ज्यादा समय बर्बाद ना करें। क्योंकि उन सवालों पर आपका ज्यादा समय लग जाता है। और आपको जो सवाल आते हैं उस पर आपका ध्यान फिर कम जा पता है। इसलिए जो प्रश्न आपको अच्छे से आते हो उसे सबसे पहले कर ले।

टॉपर बनने के लिए एक अच्छे लिस्नर बने

यदि आप एक अच्छे लिस्नर यानी सुनने वाले बन जाते हैं तो आपको ज्यादा चीज समझ में आने लगती है। जैसे अगर आप अपनी कक्षा में आपके अध्यापिका द्वारा पढ़ाए गए चीजों को ध्यान से सुनेंगे। तो आपको उतनी ही चीज जल्दी समझ में आएंगे। काफी बच्चे इसी चीज में गलती कर बैठते हैं कि वह क्लास में पढ़ाई हुई चीजों को ध्यान से नहीं सुनते। क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि वह यह सब ट्यूशन में जा कर पढ़ लेंगे। इसकी जगह अगर वह स्कूल और ट्यूशन दोनों में ही टॉपिक को ध्यान से सुन ले। तो उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और चीज याद भी रहेगी। इसलिए हमेशा एक अच्छा लिस्नर होना जरूरी है और अपनी क्लास में चल रहे टॉपिक को भी ध्यान से सुने। यह करने से आपको टॉपर बनने में काफी मदद मिल सकती है।

मेडिटेशन करें

आपको बता दे की आपकी पढ़ाई में आप जितना फोकस करके पढ़ते हैं। उतना ही आपको वह काम आता है और टॉपर बनने में मदद करता है। किसी भी चीज को अगर आप अपने फुल फोकस से करते हैं तो उसमें आपको सफलता जरूर मिलती है। और आपको बता दे कि यदि आपको भी अपने पूरे फोकस से पढ़ना हो। लेकिन आपको यह नहीं पता कि आप अपने फोकस को कैसे बढ़ा सकते हैं। तो अब आपको हम इस फोकस को बढ़ाने के लिए एक अच्छा उपाय बताने वाले हैं। आप कोशिश करें कि हर रोज थोड़े समय के लिए मेडिटेशन करें, मेडिटेशन आपके मन को शांति और आपकी फॉक्स को बढ़ाने में मदद करता है। आपको मेडिटेशन करने के लिए एक शांत जगह चाहिए। जहां पर आपको कुछ समय के लिए आंखें बंद करके बैठकर दिमाग को एक ही जगह पर ध्यान देकर एकत्रित करना है। इससे आपकी फोकस बढ़ाने में मदद होगी।

क्लास में बैकबेंचर बनने से बचें

आप लोगों ने अपनी कक्षा में भी ध्यान दिया होगा कि जो बच्चे पीछे बैठते हैं वह अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। जैसे ही आप अपनी कक्षा में पीछे बैठेंगे इसका मतलब है कि आप अपने प्रोफेसर या क्लास टीचर के डायरेक्टर कांटेक्ट में नहीं आ पाएंगे। और ऐसा करने से आपकी पढ़ाई पर बहुत प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि पीछे बैठकर केवल आप अपना समय बर्बाद करेंगे और टॉपर बनने के लिए समय सबसे जरूरी चीज है। इसलिए टॉपर बनने के लिए आपको क्लास में एक्टिव रहना होगा और आगे बैठना होगा।

कमज़ोर विषयों पर अधिक ध्यान

वैसे तो आपको हर सब्जेक्ट को बराबर का समय देना चाहिए। लेकिन आपके जो भी विषय ऐसे हो जिसमें आपको ऐसा लगता हो की चीज काम आती है। आपको उन विषय पर थोड़ा ज्यादा ध्यान और समय देना चाहिए। ताकि उन विषयों के चक्कर में आपके एग्जाम में नंबर कम ना आए।

अपनी लिखावट/ हैंडराइटिंग को साफ सुथरा रखें

आपको बता दें कि आप पढ़ने में चाहे कितने भी अच्छे हो। लेकिन आपके द्वारा एग्जाम में लिखे गए answers यदि एग्जामिनर को समझ नहीं आते हैं। तो इसका सीधा-सीधा प्रभाव आपके रिजल्ट पर पड़ता है। इसलिए हमेशा अपने हैंडराइटिंग को अच्छा रखें। ताकि आपकी कॉपी चेक करने वाला आसानी से आपके द्वारा लिखे गए answers को समझ कर नंबर दे पाए। 

हैंडराइटिंग आपको बहुत ज्यादा सुंदर बनाने की जरूरत नहीं है। केवल इतना साफ होना चाहिए कि सामने वाले को लिखा हुआ समझ पाए और वह पढ़ सके। साथ ही अपने लिखने के पैटर्न को भी चेंज करें। आपको बता दें कि आपके एग्जामिनर्स को ज्यादा बड़ी कहानी वाले answers पसंद नहीं आते हैं। इसलिए आप कोशिश करें कि to the point answer लिखे इससे आपका इंप्रेशन काफी अच्छा पड़ता है।

ऑनलाइन वीडियो की मदद से टॉपिक समझे

आजकल के छात्रों के पास चीजों को समझने के लिए हाथ में स्मार्टफोन और उसमें मौजूद इंटरनेट होता है। जिसका उपयोग करके छात्र आराम से अच्छे से अच्छे टीचर से घर बैठे ही कुछ भी समझ सकते हैं। यदि आपको कुछ भी पढ़ना हो जो कि आपका कमजोर विषय हो तो आप उसके वीडियो यूट्यूब पर ढूंढ कर देख सकते हैं। इससे आपको चीजों को समझने में मदद मिलेगी और कोशिश करें की वीडियो को बार-बार रिपीट कर के देखें। ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके और चीज याद रह सके।

लेकिन ध्यान रहे कि आप केवल वीडियो को पढ़ने के काम के लिए ही इस्तेमाल करें। एंटरटेनमेंट करके वीडियो देखकर अपना समय बर्बाद ना करें।

सुबह कितने बजे उठकर पढ़ना चाहिए –

सुबह उठने की अगर हम बात करें तो पढ़ाई के लिए जो सबसे सही टाइम होता है वह 4:00 बजे से होता है क्योंकि उस टाइम कोई नहीं होता, घर पर भी कोई नहीं जाग रहा होता और चारों तरफ सनाटा होता है जिससे आपको पढ़ाई करने में कोई डिस्टरबेंस नहीं होगा और यही फैक्ट है  जितने भी टॉपर है सुबह सवेरे उठकर ही पढ़ाई करते हैं  जिससे उनको एक बेहतर रिजल्ट मिलता है वैसे दोस्तों अगर आपको पढ़ाई करने का कोई फिक्स  टाइम जानना है तो आपको जाना होगा कि आप सुबह में सवेरे उठ सकते हैं या नहीं या रात को आप ज्यादा देर तक जाग सकते हैं

रात को कब तक पढ़ना चाहिए –

अगर आपको देर रात तक पढ़ाई करना पसंद है रात को पढ़ाई करने का समय 11:00 से 11:30 हो सकता है  इससे ज्यादा रात तक पढ़ाई न करें क्योंकि सुबह सवेरे उठकर पढ़ना ज्यादा अच्छा माना जाता है। जल्दी सोने से आप सुबह सवेरे उठ सकते हैं और ज्यादा पढ़ाई कर सकते हैं तो 11 से 11:30 तक ही आप पढ़ाई करें!

पढ़ाई के लिए टाइम टेबल कैसे बनाये –

7,8 घंटे पढ़ना तो अलग बात है लेकिन इसको manage करने के लिए आपको एक टाइम टेबल की आवश्यकता जरूर होगी एक अच्छा टाइम टेबल होना भी बहुत जरूरी है। टाइम टेबल सभी के लिए एक जैसा नहीं होता किसी की लाइफ में कुछ ओर चल रहा होता है और किसी की लाइफ में कुछ ओर,  टाइम टेबल सभी का एक-सा नहीं हो सकता। अगर आप भी घड़ी देख कर पढ़ाई करने वालों में से है तो आपकी आदत बदल दीजिए। आपको देखना होगा कि आपके घर का मोहोल किस तरीके का है किस टाइम आपके घर में शांत मोहॉल होता है।

इन चीजों को आपको खुद ही देखना होगा कि  आप रात को जाग सकते हैं या सुबह सवेरे उठ सकते है इन बातों को आपको खुद से ही देखना होगा। टाइम टेबल आपको अपने अकॉर्डिंग बनाना होगा आपका इंटरेस्ट किस टाइम होता है पढ़ने का, अपने टाइम टेबल में सभी चीजों को मैनेज करें  किस टाइम आपको क्या करना है यह सभी आपको अपने टाइम टेबल में लिखना जरूरी है। बहुत से लोग टाइम टेबल तो बना लेते हैं लेकिन उसके according चलना मुश्किल हो जाता है ऐसी गलती बिल्कुल न करें और अपना सही टाइम टेबल बनाएं और उसमें टाइम को अच्छे से मैनेज करें।

दोस्तों एक एप्लीकेशन है गूगल task करके उसको डाउनलोड करके आप अपना रोज का टाईमटेबल बना सकते हो मतलब todo list बना सकते हो ,उसमे रोज सोने से पहले आप कल के बारे पूरी लिस्ट या टास्क बना सकते हो, अपने टाइम के अनुसार कब क्या करना है अपनी लिस्ट बनाये उसी को फॉलो करें इससे आपकी पढ़ाई भी हो जाएगी और अपने जरुरी कार्य भी।

 निष्कर्ष-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने को बताया कि आप टॉपर किस तरीके से बन सकते हैं टॉपर बनने के लिए आप को क्या-क्या करना चाहिए, सुबह किस टाइम पढ़ना चाहिए, रात को कितने बजे तक पढ़ना चाहिए अगर फिर भी आपको इस से रिलेटेड आपके मन में कोई क्वेश्चन हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकता है

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker