पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? Top 10 best app for study

इस पोस्ट में हम आपको पढाई के लिए सबसे अच्छा ऐप्प कौन से हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । अगर आप विद्यार्थी हैं और आप ऑनलाइन पढाई करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन मोबाइल ऐप्प की जरूरत होगी । अभी प्लेस्टोर पर बहुत सारे पढाई करने के लिए apps उपलब्ध हैं जिन्हें डाउनलोड करके आप बहुत ही अच्छे तरीके से पढाई कर सकते हैं ‌। प्लेस्टोर पर पढ़ाई करने के लिए बहोत सारे apps उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे apps के बारे बताने वाले हैं जो सबसे बेस्ट है जिनको काफी सारे स्टूडेंट ने यूज़ किया है जिनका फीड बैक अच्छा ,जिनपर अच्छे रिव्यु है और जिनकी रेटिंग टॉप 4 और 5 की है तो चलिए दोस्तों जानते हैं।

पढ़ाई करने के लिए सबसे best मोबाइल apps –

दोस्तों ये सभी apps आपको गूगल प्लेस्टोरे पर फ्री में मिल जयिंगे इनको डाउनलोड करने के लिए आपको इनका नाम apps स्टोर पर सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं इन apps को डाउनलोड करने के बाद आपको इन पर लॉगिन करना होगा और अपना एक अकाउंट क्रैट करना पड़ेगा जो की काफी सिंपल है। अकाउंट बनाने के बाद आपको कुछ फ्री में तो कुछ पेड कोर्स आपको मिलेंगे। कुछ apps में आपको लाइव क्लास का भी ऑप्शन मिलता है आप लाइव क्लास को अटैंड करके भी आपकी स्टडी कर सकते हो –

पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा app कौन सा है

1. BYJU’S – The Learning App –

अगर आप मोबाइल app के मदद से पढ़ाई करना चाहते हैं तो BYJU’S मोबाइल ऐप्प सबसे अच्छा हैं । इस ऐप्प का इस्तेमाल करके आप बहोत ही आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं । इस ऐप्प में विडियो देखकर पढ़ाई करने की सुविधा भी उपलब्ध हैं । यह विडियो देखकर आप कौनसे भी विषय को बहोत ही आसानी से समझ सकते हैं । इसके अलावा इस ऐप्प में लाईव विडियो की भी सुविधा उपलब्ध होती हैं । इस ऐप्प से आप घर बैठकर ही बहोत अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं । इस ऐप्प में इन फिचर्स के अलावा और भी अच्छे अच्छे फिचर्स उपलब्ध होते हैं । अब हम आपको BYJU’S ॲप कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं ।

byjus के बारे डिटेल्स जानकारी ,ऑनलाइन class fees ,subscription etc

BYJU’S – The Learning App कैसे डाउनलोड करें –

• BYJU’S – The Learning App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर ओपन करना हैं ।

• अब प्लेस्टोर के सर्चबाॅक्स में BYJU’S – The Learning App यह टाईप करके सर्च इस विकल्प पर क्लिक करें ।

• अब आपके सामने BYJU’S – The Learning App आ जाएगा ‌। इसके सामने आपको इंस्टाॅल नाम का एक विकल्प दिखेगा । इसके उपर आपको क्लिक करना हैं । अब आपके मोबाइल में BYJU’S – The Learning App इंस्टाॅल हो जाएगा । अब इसको ओपन करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

2. Unacademy Learner App –

आज सभी स्टुडंट Unacademy Learner App के बारे में जरूर जानते होंगे । यह भारत में ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए लोकप्रिय ऐप्प हैं । इसमें आपकी पढ़ाई भारत के बेस्ट टिचर्स लेते हैं । इस app में लाइव्ह लेक्चर भी होते हैं और इस ऐप्प पर रिकार्डेड विडियो भी उपलब्ध होती हैं । उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं । इस ऐप्प में बहोत सारे कोर्स उपलब्ध हैं । अब हम आपको यह ऐप्प कैसे डाउनलोड करना हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं ।

Unacademy Learner App कैसे डाउनलोड करें –

• Unacademy Learner App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर ओपन करना हैं ।

• अब प्लेस्टोर के सर्चबाॅक्स में Unacademy Learner App यह टाईप करके सर्च इस विकल्प पर क्लिक करें ।

• अब आपके सामने Unacademy Learner App आ जाएगा ‌। इसके सामने आपको इंस्टाॅल नाम का एक विकल्प दिखेगा । इसके उपर आपको क्लिक करना हैं । अब आपके मोबाइल में Unacademy Learner App इंस्टाॅल हो जाएगा । अब इसको ओपन करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

3. epathshala –

अगर आप NCERT की ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए epathshala यह बहोत ही अच्छा ॲप हैं । इस ॲप में आप NCERT के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के बुक पढ़ सकते हैं । यह बुक आपको अंग्रेजी , हिंदी , उर्दु , संस्कृत इन भाषाओं में पढ़ सकते हैं । इस ऐप्प में आपको पढ़ाई के लिए ऑडियो और वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध होते हैं । आप सभी को यह पता ही होगा की NCERT की पढ़ाई करने के लिए टीचर की जरूरत जरूर लगती हैं । लेकिन इस ऐप्प के मदद से आप घर बैठकर बहुत ही आसानी से NCERT की पढ़ाई कर सकते हैं ।

epathshala app कैसे डाउनलोड करें –

• epathshala App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर ओपन करना हैं ।

• अब प्लेस्टोर के सर्चबाॅक्स में epathshala App यह टाईप करके सर्च इस विकल्प पर क्लिक करें ।

• अब आपके सामने epathshala App आ जाएगा ‌। इसके सामने आपको इंस्टाॅल नाम का एक विकल्प दिखेगा । इसके उपर आपको क्लिक करना हैं । अब आपके मोबाइल में epathshala App इंस्टाॅल हो जाएगा । अब इसको ओपन करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

4. Doubtnut : NCERT, IIT JEE, NEET –

Doubtnut यह भी एक बहोत ही अच्छा ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए ऐप्प हैं । इस ऐप्प में आप IIT JEE, NEET के साथ साथ सभी बोर्ड एक्जाम की भी पढ़ाई कर सकते हैं । इस ऐप्प में आप आपके Doubt साॅल्व कर सकते हैं । इस ऐप्प में एक कॅमरा उपलब्ध होता हैं अगर आपने इस कॅमरा की मदद से आपके question को स्कॅन कर लिया तो आपको आपके question का answer मिल जाएगा । इसमें और भी एक बहोत अच्छी बात हैं की आपको answer के साथ साथ विडियो द्वारा भी answer मिलता हैं । यह विडियो देखकर भी आपका बहोत ही आसानी से Doubt Clear हो सकता हैं । इस ऐप्प में भी पढ़ाने के लिए एक्सपर्ट टिचर्स उपलब्ध होते हैं ।

Doubtnut : NCERT, IIT JEE, NEET App कैसे डाउनलोड करें –

• Doubtnut App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर ओपन करना हैं ।

• अब प्लेस्टोर के सर्चबाॅक्स में Doubtnut App यह टाईप करके सर्च इस विकल्प पर क्लिक करें ।

• अब आपके सामने Doubtnut App आ जाएगा ‌। इसके सामने आपको इंस्टाॅल नाम का एक विकल्प दिखेगा । इसके उपर आपको क्लिक करना हैं । अब आपके मोबाइल में Doubtnut App इंस्टाॅल हो जाएगा । अब इसको ओपन करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

5. Vedantu Live Learning App –

Vedantu Live Learning App यह भी बहोत ही अच्छा ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए ऐप्प हैं । इसका उपयोग भी बहोत स्टुडंट द्वारा किया जाता हैं । यह ऐप्प मुफ्त में उपलब्ध है । इस ॲप का उपयोग करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं होती । इस ऐप्प में आप JEE , NEET के साथ साथ कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई कर सकते हैं । इस ॲप में आप आपका जब मन करेगा उस वक्त मुफ्त में टेस्ट भी दे सकते हैं ।

Vedantu Live Learning App को डाउनलोड कैसे करें –

• Vedantu App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर ओपन करना हैं ।

• अब प्लेस्टोर के सर्चबाॅक्स में Vedantu App यह टाईप करके सर्च इस विकल्प पर क्लिक करें ।

• अब आपके सामने Vedantu App आ जाएगा ‌। इसके सामने आपको इंस्टाॅल नाम का एक विकल्प दिखेगा । इसके उपर आपको क्लिक करना हैं । अब आपके मोबाइल में Vedantu App इंस्टाॅल हो जाएगा । अब इसको ओपन करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

6. Toppr – Learning App –

इस ॲप में आप कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई कर सकते हैं । इसके साथ साथ आप इस app में JEE , NEET इन एक्जाम की पढ़ाई भी कर सकते हैं । इसके अलावा आप इस ऐप्प में बोर्ड एक्जाम की भी पढ़ाई कर सकते हैं । इस ऐप्प में पढ़ाई से रिलेटेड कुछ विडियो भी उपलब्ध होती हैं उन्हें भी आप बिल्कुल ही मुफ्त में देख सकते हैं । इस ॲप में आपको पढ़ाई के संबंधित गेम्स भी खेल सकते हैं । आप आपके दोस्तों के साथ भी यह गेम्स खेल सकते हैं ।

Toppr – Learning App कैसे डाउनलोड करें –

• Toppr – Learning App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर ओपन करना हैं ।

• अब प्लेस्टोर के सर्चबाॅक्स में Toppr – Learning App यह टाईप करके सर्च इस विकल्प पर क्लिक करें ।

• अब आपके सामने Toppr – Learning App आ जाएगा ‌। इसके सामने आपको इंस्टाॅल नाम का एक विकल्प दिखेगा । इसके उपर आपको क्लिक करना हैं । अब आपके मोबाइल में Toppr – Learning App इंस्टाॅल हो जाएगा । अब इसको ओपन करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

7. Brainly –

Brainly यह ॲप भी ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए अच्छा ॲप माना जाता हैं । इस ॲप में आपको जिस question का answer चाहिए उसे स्कैन कर सकते हैं । स्कैन करने के बाद आपको उस question का answer मिल जाएगा । इस ॲप का इस्तेमाल आप मुफ्त में कर सकते हैं लेकिन अगर आपको फिजिक्स और मैथ के questions के answers कुछ ही समय में चाहिए होंगे तो आपको कुछ पैसे देने की जरूरत होती हैं । इस ॲप में आपको लगभग सभी विषयों के questions के answers मिल सकते हैं ।

Brainly ॲप कैसे डाउनलोड करें –

• Brainly App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर ओपन करना हैं ।

• अब प्लेस्टोर के सर्चबाॅक्स में Brainly ऐप्प यह टाईप करके सर्च इस विकल्प पर क्लिक करें ।

• अब आपके सामने Brainly App आ जाएगा ‌। इसके सामने आपको इंस्टाॅल नाम का एक विकल्प दिखेगा । इसके उपर आपको क्लिक करना हैं । अब आपके मोबाइल में Brainly App इंस्टाॅल हो जाएगा । अब इसको ओपन करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

8. Testbook learing app

देखा जाए तो सबसे ज्यादा भरोसे करने वाले ऐप में से एक ऐप Testbook भी है। इस ऐप से छात्र पढाई करके अपने कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस ऐप पर 640 से भी ज्यादा गवर्नमेंट एग्जाम्स की तैयारी कराई जाती है। और साथ ही में 55000 से ज्यादा मॉक टेस्ट भी छात्रों को यहां मिल जाते हैं। यहां छात्र ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं। बड़े से बड़े छोटे से छोटे गवर्नमेंट एक्जाम का एक्सपीरिएंस ऑफर करता है। आपको इस ऐप पर कुछ भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती। आपको बता दे कि इस ऐप पर रेलवे, बैंकिंग, पीएससी, इंजीनियरिंग और एसएससी के लिए आपको end to end प्रिपरेशन मॉडल ऑफर किया जाता है।

आप चाहो तो इस पर लाइव क्लास भी ले सकते हैं और आपको पीडीएफ और नोटिस भी प्रोवाइड किए जाते हैं। साथ ही यदि आपको कुछ डाउट्स है तो उसके लिए डाउट सेशंस भी यहां पर रखे जाते हैं। यदि आपको डेमो क्लास लेना हो तो वह भी आप इस ऐप द्वारा ले सकते हैं। इस ऐप पर कुछ क्विज भी रखवाए जाते हैं। अगर ओवरऑल देखा जाए तो आप ऑल इंडिया लेवल पर कंप्लीट करने के लिए तैयार होते हैं। और एग्जाम से पहले आप अपना प्रिपरेशन लेवल भी चेक कर सकते हैं।

Testbook ऐप कैसे डाउनलोड करें

  • अगर आपको Testbook ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना है। तो उसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताया है उसे फॉलो करें।
  • सबसे पहले आपको अपने फोन पर प्ले स्टोर ऐप ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद प्ले स्टोर में सर्च वाले ऑप्शन पर testbook लिखकर सर्च करना है।
  • आपके सामने textbook ऐप का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करें। अब आपको ऐप को इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखेगा।
  • Textbook को इंस्टॉल करें और इस तरह से आपके फोन में यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

9. Diksha

Diksha ऐप एक बहुत अच्छा स्कूल एजुकेशन ऐप है। इस ऐप पर स्टूडेंट्स, टीचर्स साथ ही पेरेंट्स के लिए भी learning material प्रोवाइड करता है। जो कि स्कूल curriculum के रिलेटेड ही होता है।

टीचर्स आसानी से यहां पर lesson plan, worksheet और एक्टिविटी को एक्सेस कर पाते हैं। साथ ही पेरेंट्स क्लास रूम की एक्टिविटीज को भी यहां पर फॉलो कर सकते है। सबसे अच्छी बात इस ऐप की यह है कि यहां बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पढ़ाई से रिलेटेड कंटेंट को स्टोर कर सकते हैं। साथ ही उसे शेयर भी कर सकते हैं। बच्चे अपने lessons को यहां रिवाइज भी कर सकते हैं। Doubt session भी रखे जाते है तो बच्चे अपने doubts आसानी से क्लियर भी कर सकते हैं।

Diksha ऐप को डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर एप ओपन करना होगा।
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको सर्च बार में diksha लिख कर सर्च करना है।
  • अब आपके सामने Diksha ऐप सामने दिखने लगेगा उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको उस ऐप को इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखेगा।
  • इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में ऐप इंस्टॉल हो जायेगा। और इस तरह से आपके फोन में DIKSHA ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

10. iPrep study app

यह ऐप बच्चों की पढ़ाई के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है। इसमें क्लास 1 से लेकर क्लास 12th तक आसानी से पढ़ सकते है। इस ऐप पर अनलिमिटेड क्लास वो भी हर सब्जेक्ट के आसानी से ले सकते हैं। इस ऐप पर 11th और 12th क्लास के लिए मेडिकल और नॉन मेडिकल दोनों ही फील्ड की पढ़ाई कराई जाती है। जहां पर स्टूडेंट को डिजिटल कंटेंट में एनीमेटेड वीडियो लेसन मिलते हैं।

यहां आपको टाइम की कोई पाबंदी नहीं होती है। आप अपने टाइम के हिसाब से कभी भी क्लास ले सकते हैं। यहां आपको हिंदी, इंग्लिश दोनों ही भाषा में वीडियो देखने को मिलती है। यहां आपको तकरीबन सात दिन तक फ्री में क्लास लेने को मिलती है। उसके बाद आपको paid वर्जन देना होता है। और आपको बता दें कि इसका पैड वर्जन भी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इस ऐप पर आपको एक यह फायदा मिलता है कि आप अपने सब्सक्रिप्शन के दौरान अपनी क्लास चेंज भी कर सकते हैं।

Prep कैसे डाउनलोड करें

  • यदि आपको iPrep अपने फोन में डाउनलोड करना है। तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर एप ओपन करना होगा।
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको सर्च बार में iPrep लिख कर सर्च करना है।
  • अब आपके सामने iPrep ऐप सामने दिखने लगेगा उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको उस ऐप को इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखेगा।
  • इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में ऐप इंस्टॉल हो जायेगा। और इस तरह से आपके फोन में iPrep ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

11. Khan academy

खान एकेडमी एक बहुत अच्छी फ्री लर्निंग एप है जो की कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए है। इस पर हर सब्जेक्ट्स पर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाती है। स्टूडेंट यहां पर वीडियो की मदद से पढ़ सकते हैं। साथ ही मैथ्स, साइंस जैसे सब्जेक्ट के टेस्ट भी यहां पर होते हैं।

आपको बता दें कि इस ऐप पर आपको जितने भी कंटेंट प्रोवाइड किए जाएंगे वह एनसीईआरटी और सीबीएसई सिलेबस के अकॉर्डिंग ही होते हैं। इसमें आप हिंदी, इंग्लिश साथ ही अपने रीजनल लैंग्वेज में भी यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको अगर CAT ,GMAT, IIT JEE या फिर अन्य कोई एग्जाम की तैयारी करनी है। तो वह भी आप खान अकादमी के ऐप पर कर सकते हैं।

Khan academy download कैसे करें

  • खान एकेडमी को डाउनलोड करना काफी आसान काम है। नीचे हमने स्टेप्स बताए हैं उसे बस आपको फॉलो करने हैं।
  • आपको अपने फोन में सबसे पहले प्ले स्टोर ऐप ओपन करना है।
  • उसके बाद प्ले स्टोर पर खान एकेडमी लिखकर सर्च करना है।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने खान एकेडमी ऐप का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने इंस्टॉल करने का बटन दिखेगा जिसको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपका ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
  • इस तरह से आसानी से आपका फोन में खान एकेडमी ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

इस पोस्ट में हमने आपको पढाई के लिए सबसे अच्छे ॲप कौनसे हैं इसके बारे में जानकारी दी । हमारी यह पोस्ट जरूर शेयर किजिए । धन्यवाद !

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker