क्या youtube सर्च इंजन है ? जानिए यूट्यूब के बारे में फैक्ट

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं क्या youtube एक सर्च इंजन है। आपने कई बार सुना होगा कि गूगल सर्च इंजन में पहले नंबर पर है और उसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा सर्च इंजन यूट्यूब को माना जाता है तो क्या सच में यूट्यूब एक सर्च इंजन है चलिए आज की आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं?

kya youtube search engine hai

क्या यूट्यूब एक सर्च इंजन है (is youtube search engine) –

यूट्यूब एक पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां content video audio के foam में मिलता है वो भी फ्री में, कोई भी कैटेगरी हो आपको यूट्यूब पर उस से रिलेटेड कांटेक्ट जरूर मिल जाएगा। वीडियो ऑडियो कंटेंट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यूजर किसी भी इंफॉर्मेशन को आसानी से समझ पाता है और क्रेटर भी अपनी बात को यूजर के सामने अच्छे से रख पाता है इससे क्रेटर और यूजर के बीच का इंगेजमेंट काफी अच्छा रहता है। अगर हम बात करें गूगल सर्च इंजन की तो गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है ।

अगर आपका यह सवाल है कि क्या यूट्यूब एक सर्च इंजन है तो इसका जवाब है हाँ, यूट्यूब, गूगल सर्च इंजन के बाद दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा सर्च इंजन है।

यूट्यूब से रिलेटेड कुछ फैक्ट और आंकड़े –

दोस्तों यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है इसके पीछे का क्या कारण है कुछ फैक्ट है चलिए आपको बताते है।

  • यूट्यूब पर 1 बिलियन घंटे की वीडियोस रोजाना देखी जाती है।
  • यूट्यूब पर 2.6 बिलियन एक्टिव यूजर मंथली और 30 मिलियन daily active यूजर है।
  • यूट्यूब पर 122 मिलियन से भी ज्यादा लोग प्रतिदिन गूगल सर्च और ऐप की माध्यम से विजिट करते हैं।
  • यूट्यूब पर सबसे ज्यादा यूजर्स किस देश के हैं तो इसमें सबसे टॉप पर इंडिया आता है इंडिया में लगभग 467 मिलियन यूजर है 2nd नंबर आता है अमेरिका इसके 247 मिलियन active यूजर यूट्यूब पर हैं।
  • यूट्यूब पर 38 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूट्यूब चैनल है जिनमें 15 मिलियन कंटेंट क्रिएटर हैं उनमें से 22k क्रेटर ऐसे हैं जिनके यूट्यूब पर एक मिलियन से ज्यादा subscriber है।
  • YouTube पर प्रतिदिन 720,000 घंटे का वीडियो अपलोड किया जाता है।
  • YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म और दूसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया है।
  • टी सीरीज़ (एक भारतीय एक म्यूजिक कंपनी ) इसके 228 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया YouTube चैनल है।
  • मिस्टर बीस्ट सबसे अधिक कमाई करने वाले YouTuber हैं जिन्होंने 2021 में $54 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए।
  • YouTube पर 53.9% यूजर पुरुष हैं, और लगभग 46.1% यूजर महिलाये हैं।
  • YouTube ने 2021 में विज्ञापन के ज़रिए 28.8 बिलियन डॉलर कमाए।
  • YouTube के अधिकांश यूजर 25-34 वर्ष की आयु के बीच के हैं।
  • इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के लिए इंस्टाग्राम के बाद YouTube दूसरा सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है।
  • कॉमेडी केटेगरी से रिलेटेड वीडियोस यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाता है।
  • यूट्यूब ने 2021 में प्लेटफॉर्म से डिसलाइक बटन को हटा दिया। इससे पहले यूट्यूब पर आप dislike काउंट को देख सकते थे अभी के समय में केवल आपको लाइक के काउंटिंग ही देख सकते हो
  • यूट्यूब पर अभी तक 8 सौ मिलियन वीडियोस अपलोड हो चुके है इन सभी वीडियो का टोटल वाच काउंट 156 मिलियन घंटे होते है। अगर कोई इन पूरी वीडियोस को देखना चाहता है तो उसे पुरे 17810 साल लग जायँगे।

निष्कर्ष (final words)-

दोस्तों ये थे यूट्यूब के बारे में कुछ आंकड़े और फैक्ट इस आधार पर हम कह सकते हैं की यूट्यूब एक सर्च इंजन है और या दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है दोस्तों आपको आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। यूट्यूब से रिलेटेड कोई अन्य सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे बभी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker