account detail is under revalidation process with bank pm kisan in hindi

अगर आप pm kisan saman nidhi के उपभोक्ता है और अगर आपकी कोई क़िस्त रुकी हुई है मतलब आपको मिली नहीं तो अगर आप ऑनलाइन pm kisan saman nidhi की जो सरकारी वेबसाइट है तो वहां पर आपका status पर account detail is under revalidation process with bank लिखा हुआ दिखा रहा है तो दोस्तों इसका मतलब क्या है ,क्या आपका जो pm kisan निधि का पैसा है वह आएगा या नहीं इससे रिलेटेड सारी जानकारी हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं। तो जानने के लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े –

account detail is under revalidation process with bank –

दोस्तों यह जो मैसेज आपको देखने मिल रहा है इसका सिंपल मतलब है की जो आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स, आपका आधार कार्ड डिटेल्स और अन्य जो भी डॉक्यूमेंट pm किसान से रिलेटेड उनका validation किया जायेगा मतलब उनकी जाँच की जाएगी की सभी डॉक्युमनेट ओके है या नहीं।

यह इसलिए किया जारहा है क्यूंकि pm किसान इस योजना से कई लोग ऐसे है जिनका कोई भी खेती बाड़ी नहीं है आमिर लोग है वो भी फर्जी डॉक्युमनेट बनाकर इसका लाभ ले रहे है तो सरकार इस घोटाले को कम करने के लिए समय -समय पर सभी अकाउंट को validate करती रहती है तो दोस्तों अगर आपके सभी document ओके है तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी आपका पैसा आपको मिल जायेगा।

अगर आधार कार्ड और बैंक के डिटेल्स गलत है तो क़िस्त रुक सकती है –

दोस्तों इस validation में अगर आपके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड की डिटेल्स जैसे की नाम में कुछ गड़बड़ी है या कोई स्पीलिंग मिस्टेक है तो दोस्तों आपको सबसे पहले इन डॉक्यूमेंट की डिटेल्स को सही करना इसकी वजह से भी आपकी क़िस्त रुक सकती है और वेलिडेशन रिजेक्ट हो सकता है। इसके लिए आप अपने बैंक में जाकर kyc करवा सकते है और आधार कार्ड में भी नाम और अन्य डिटेल्स को सही करवा लें।

दोस्तों अगर आपके तरफ से सभी प्रोसेस ओके है तो आप 2 -3 महीने वेट करें आपको सभी रुका हुआ पैसा मिल जायेगा सरकारी मामलों में अगर सभी चीजे ओके रहती है तो सरकार द्वारा आपका पैसा आपके अकाउंट में भेज दिया जायेगा।

पीएम किसान का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • यदि आप लोगों को प्रधानमंत्री किसान योजना का स्टेटस चेक करना है। तो बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले किसी भी किसान को pm kisan के आधिकारिक यानी ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • ऊपर हमने आपको जो ऑफिशल वेबसाइट बताया है उसे पर क्लिक करने पर आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं। जैसे ही आप इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे। वहां आपसे आपकी कुछ डिटेल मांगी जाएगी। और उसे सही से fill करने पर आपका स्टेटस आपके सामने शो होने लगेगा।
  • पीएम किसान योजना द्वारा दी जाने वाली 13वीं किस्त का पैसा कैसे चेक कर सकते हैं?
  • सबसे पहले आपको पीएम किसान द्वारा दी गई ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे वहां आपको ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको ‘Beneficiary Status’ ऑप्शन दिखेगा। अब आपको इस पर सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने आपके द्वारा कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी। जैसे आपका आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर या फिर मोबाइल नंबर। आपको इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा।
  • आप जिस भी ऑप्शन को चुनते हैं। अब आपको उसमें उसकी सही डिटेल्स भरनी होगी।
  • नीचे लिखे ‘Get Data’ ऑप्शन पर क्लिक करें। और अपने किस्त का स्टेटस आसानी से जाने।
  • इसी तरीके से आपको पता चलेगा कि आपका पैसा आपको मिलेगा या फिर नहीं।

Account revalidation में रिजेक्ट होने के बाद कैसे सुधारे?

सबसे पहले जरूरत है कि किसान अपने बैंक अकाउंट को अपने आधार कार्ड लिंक से जोड़ कर रखें। साथ ही अपने आधार को ई केवाईसी भी करा कर रखें।

यह करने से जब भी आपका वैलिडेशन का स्टेटस अपडेट होगा। तो फिर उस समय आपका pfms बैंक जो अंडर री वैलिडेशन दिख रहा है। वह एक्सेप्ट हो जाएगा।यदि किसी कारण से आपका पीएमएस बैंक रिजेक्ट हो गया हो। तो आपको बता दें कि आपको इसमें सुधार करवाना होगा। सुधार करवाने के लिए किसी भी किसान को स्टेटस में दिए गए रिजेक्ट होने का कारण जानना होगा।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि जब भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है तो उसका कारण भी उसमें बताया जाता है। और यदि किसान को वह कारण पता चल जाए तो वह आसानी से उसमें सुधार करवा सकता है। काफी बार यही रीजन रिजेक्ट होने का देखा गया है कि लोग अपने आधार को अपने बैंक खाते से लिंक नहीं करवाते हैं जिस कारण से उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है।

इसी कारण से किसानों का आधार अपडेट नहीं हो पाता। और उनका फार्म पीएफएमएस द्वारा रिजेक्ट किया जाता है।तो जिस किसान को भी पीएम किसान योजना का लाभ उठाना है। तो उसे जरूरत है कि उसका फॉर्म जिस भी कारण से रिजेक्ट हुआ हो। वह कारण वह जाने और फिर उसमें सुधार करवाए। और जिन भी किसानों का आधार उसके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हो उनका फॉर्म pfms द्वारा जरूर रिजेक्ट किया जाएगा।

तो इस बात का हर किसान को ध्यान रखना है कि वह अपने बैंक में जा कर अपनी आधार को अकाउंट से जरूर लिंक करवा कर रखें।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब)

इसका मतलब क्या है account details are under revalidation process with a bank ?

दोस्तों इसका मतलब है कि बैंक आपके खाते की जानकारी को चेक कर रहा है और इसकी सटीकता की पुष्टि कर रहा है। यह प्रक्रिया आमतौर पर यह सुनिश्चित करने के लिए की जाती है कि आपके खाते की जानकारी अपडेटेड है या नहीं और किसी भी धोखाधड़ी गतिविधि को रोकने के लिए।

अकाउंट डिटेल्स को revalidate क्यों किया जा रहा है।

जब आपके बैंक अकाउंट में किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है मतलब कोई डिटेल्स चेंज की जाती है या फिर आपके अकाउंट में एक लिमिट से ज़्यदा अमाउंट का लेन देन किया जाता है ,या अगर बैंक को आपके अकाउंट में कोई डाउट होता है तो बैंक यह revalidation की प्रोसेस करता है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है, और यह बैंक के साथ खाता revalidation प्रक्रिया से कैसे संबंधित है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा छोटे और ग्रामीण किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है। कुछ मामलों में, इस योजना के तहत भुगतान जिले के अनुरोध पर राज्य द्वारा रोका जा सकता है और पीएफएमएस बैंक स्थिति खाता विवरण बैंक के साथ पुनर्वैधीकरण प्रक्रिया के अधीन है।

रिलेटेड पोस्ट इन्ही भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker