pakistan में car क्यो महंगी है जानिए कारण

Query -Why car rates are so high in pakistan | fortuner in india vs fortuner price in pakistan | Pakistan में गाड़ियों की कीमत सुनकर आप रहे जायेंगे दंग

pakistan me car kyu mehngi hai

आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में दिन प्रतिदिन बदतर से बदतर हो रही ऑटो सेक्टर की , दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जिस कार कीमत इंडिया में ₹350000 से शुरू होती है उसी कार की कीमत पाकिस्तान में 21 लाख से शुरू हो रही भारत की तुलना में पाकिस्तान में गाड़ियों की कीमत 4 गुना ज्यादा महंगी हो चुकी है। क्या है इसके पीछे वजह जानने की कोशिश करेंगे इस आर्टिकल में –

pakistan me car kyu mehngi hai

दोस्तों पाकिस्तान इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है महंगाई आसमान छू रही है । पेट्रोल डीजल के साथ हुई गाड़ियों की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इंडिया की सबसे सस्ती कार ऑल्टो 800 जिसकी इंडिया में कीमत ₹350000 से शुरू होती है दोस्तों उसी car की कीमत पाकिस्तान में 21लाख रुपए से शुरू हो रही है।

इंडिया की अगली सबसे सस्ती कार वैगनआर इसकी कीमत इंडिया में ₹5 लाख 50 हजार से शुरू होता है वही हम बात करें पाकिस्तान में आपको इसी कार को खरीदने के लिए अपने जेब से ₹30 लाख देने पड़ेंगे। 30 लाख की कीमत में तो इंडिया में एक फॉर्च्यूनर आ सकती है। जब बात आ ही गयी टोयोटा फॉर्च्यूनर की तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत भारत में तकरीबन 30 लाख रुपए से शुरू होती है वंही बात करें पाकिस्तान में इसकी कीमत 1 करोड़ 58 हजार से शुरू हो रही है। इतनी कीमत में तो दोस्तों इंडिया में हम पूरा कार का काफिला खरीद सकते हैं।

पाकिस्तान में कार क्यों महंगी है क्या है इसकी वजह

दोस्तों पाकिस्तान में कार की कीमत महंगी होने के पीछे कई कारण है -इनमे कस्टम ड्यूटी टैक्स ,लिमिटेड मनुफैक्चरिंग ,पाकिस्तानी करेंसी की कम कीमत ,आर्थिक स्थिति अदि।

  • इम्पोर्ट शुल्क और टैक्स : पाकिस्तान दूसरे देशो से खरीदी जाने वाली कारों पर उच्च आयात शुल्क और टैक्स लगाता है, जिससे उनकी कीमत में काफी वृद्धि हो सकती है। यह इसलिए किया जाता है की ताकि लोकल स्वदेसी पाकिस्तान के जो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है उनको बढ़ावा देने के लिए ,बिदेशी कंपनी को मार्किट में आने से रोकने के लिए।
  • local लिमिटेड production : पाकिस्तान में कारों का स्थानीय उत्पादन सीमित है, और कुछ मैनुफैक्चर्स ने पूरा मार्किट पर कब्ज़ा है । प्रतिस्पर्धा की इस कमी के परिणामस्वरूप कारों की कीमतें अधिक हो सकती हैं।
  • करेंसी की कम कीमत : अमेरिकी डॉलर जैसी प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये का मूल्य कम हो रहा है, जिसका अर्थ है कि कारों का आयात करना अधिक महंगा हो गया है।

निष्कर्ष (final words)-

कुल मिला जुला कर दोस्तों इन सब के पीछे की वजह है पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति, इंडिया का ₹1 पाकिस्तान में ₹3 के बराबर है वही दोस्तों अमेरिकन $1 की बात करें तो पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत करीबन 280 रुपये है। इसके अलावा दोस्तों अगला जो कारण है वो है custom duty tax , दोस्तों पाकिस्तान ज्यादातर car की manufacturing नहीं की जाती है, वहाँ सिर्फ cars की assembly की जाती है जिसके लिए पाकिस्तान को cars के parts को दूसरी country से import करना पड़ता है इसके लिए कंपनियां को मोटी रकम custom duty tax देना होता है। यह भी एक बडा कारण है पाकिस्तान car कीमत अधिक होने का।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker