कॉपीराइट फ्री म्यूजिक कहाँ से डाउनलोड करें [2024]

copyright free music kahan se download kare,copyright free background music for youtube video download,कॉपी राइट फ्री म्यूजिक फॉर यूट्यूब वीडियो कहाँ से डाउनलोड करे जानिए इस आर्टिकल में –

दोस्तों अगर आप एक के youtuber हो या आपने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है तो आपको अपने यूट्यूब वीडियो के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक की जरूरत तो पड़ेगी ही तो अगर आप भी अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए copyright free music ढूँढ रहे हो तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कहाँ से आप copyright free music download कर सकते हो तो जानने के लिये इस आर्टिकल को पूरा और लास्ट जरूर पढ़े ।

copyright free music kahan se download kare कॉपीराइट

copyright free music कैसे डाउनलोड करें

दोस्तो बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के कोई भी वीडियो अच्छी नहीं लगती है। अगर आप ही अच्छा सा वीडियो बना रहे हो और उसके पीछे कोई बैकग्राउंड म्यूजिक नहीं डालते हो तो वीडियो देखने में मजा नहीं आता है और बोरिंग सा लगता है। एक अच्छा बैकग्राउंड म्यूजिक वीडियो को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बना देता है। लेकिन दोस्तों यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप किसी के कॉपीराइट सॉन्ग को यूज नहीं कर सकते हो तो दोस्तों इसके लिए आपको कॉपीराइट फ्री म्यूजिक यूज कर सकते हो ,अब यह कॉपीराइट फ्री म्यूजिक आपको कहां मिलेंगे चलिए जानते हैं?

यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी से डाउनलोड करें copyright free music

दोस्तों अगर आप Youtube के लिए वीडियो बनाते हो तो यूट्यूब आपको copyright free music library का feature देता है जहाँ से आप copyright free music use कर सकते हो। youtube music library में आपको लगभग हर प्रकार के background म्यूजिक मिल जाएगा।

youtube music library से music download करने के आपको Google पर सर्च करे youtube music library या अब यहां से पहली वेबसाइट youtube audio library open करे अब यहाँ से आपको जो background music पसंद आता है उसे download करे और अपनी किसी भी वीडियो में उपयोग कर सकते हो बिना किसी copyright claim के,

यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी यूट्यूब में यूट्यूब क्रिएटर के लिए ही स्पेशली लॉन्च किया है ताकि क्रेटर को कहीं दूसरी साइड से म्यूजिक डाउनलोड ना करना पड़े। निचे दिए गए यूआरएल की मदद से भी आप डायरेक्ट यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी में जा सकते हो-

https://www.youtube.com/audiolibrary/music

NCS म्यूजिक फॉर यूट्यूब क्रिएटर (copyright free music)

दोस्तों एनसीएस दूसरे नंबर पर सबसे फेमस वेबसाइट है जहां से आप copyright फ्री म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हो। एनसीएस पर आपको काफी सारे अच्छे-अच्छे बैकग्राउंड म्यूजिक मिल जाएगा। जिन्हें आप अपने यूट्यूब वीडियो में यूज कर सकते हो बिना किसी कॉपीराइट स्ट्राइक या क्लेम के ,एनसीएस से म्यूजिक डाउनलोड करने के लिए आप अपने गूगल में सर्च करें NCS Music एंड सबसे पहले वाली वेबसाइट ncs.io पर क्लिक करें यहां आप अपनी ईमेल आईडी आईडी डाल कर लॉगिन करके होम पेज पर जा सकते हो और यहां से अपने मनपसंद बैकग्राउंड म्यूजिक को डाउनलोड कर सकते हो।

Pixabay.com से डाउनलोड करें कॉपीराइट फ्री म्यूजिक

दोस्तों यह भी एक फेमस वेबसाइट है जहां से आप कॉपीराइट फ्री म्यूजिक डाउनलोड करके अपने वीडियो में यूज कर सकते हो इस वेबसाइट पर आप इमेज वीडियो और म्यूजिक तीनों कॉपीराइट फ्री डाउनलोड कर सकते हो। इस वेबसाइट पर जाने के लिए आप गूगल पर pixabay.com टाइप करके इस वेबसाइट पर जा सकते हो, वेबसाइट पर आने के बाद आप के अंदर सर्च कर सकते हो आपको जिस तरह का म्यूजिक चाहिए और उसके बाद उस म्यूजिक को अपनी फोन गैलरी में डाउनलोड कर सकते हो।

no copyright music

दोस्तों यहां भी एक के काफी अच्छी वेबसाइट है जहां से आप कॉपीराइट free म्यूजिक डाउनलोड करके अपने वीडियो में यूज कर सकते हो , इस वेबसाइट से म्यूजिक डाउनलोड करने के लिए आप गूगल पर इस वेबसाइट का नाम टाइप करके इस वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपने मिले म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हो।

इन वेबसाइट के अलावा दोस्तों आपको गूगल पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जहां से आप फ्री कॉपीराइट फ्री म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हो इसके लिए आप गूगल पर सिंपल ही टाइप करें “copyright free music for youtube” अब इसके बाद आपके सामने काफी सारी वेबसाइट आ जाएंगे जहां से आप कॉपीराइट फ्री म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हो और अपने वीडियो में यूज कर सकते हो। अन्य कुछ वेबसाइट जहाँ से आप फ्री म्यूजिक डाउनलोड करके अपने कंटेंट में यूज़ कर सकते हो।

  • free music archive
  • sound cloud
  • epidemic sound
  • bensound
  • videvo

copyright free music को कैसे उपयोग करें

  • अब दोस्तों इन वेबसाइट की मदद से copyright free music आपको मिल जायेगा लेकिन आपको copyright म्यूजिक से related youtube के इन रोल को भी जानना जरूरी है ।
  • इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं, चाहे वह पॉडकास्ट, ब्लॉग या यूट्यूब वीडियो हो, आपको music copyright को पहले समझने की जरूरत है।
  • कॉपीराइट कानून सभी क्रिएटर्स की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, इसलिए हालांकि ऐसा महसूस हो सकता है कि कॉपीराइट आपको अपने काम को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए अपनी पसंद की किसी चीज़ का उपयोग करने से रोक रहा है ।
  • दोस्तो कॉपीराइट मतलब किसी और के किए मेहनत से बनाए content का आप अपने content में उपयोग कर रहे हों इसे कॉपीराइट कहा जाता हैं या सरल भाषा मे कहे तो जिस पर आपका कोई आधिकार नहीं है और उसका आप उपयोग आपने फायदे या कमाई के उद्देश्य से कर रहे हों तो वह copyright हों जाएगा।
  • उदाहरण के लिये- किसी के म्यूजिक का उपयोग करना, वीडियो का उपयोग करना आदि।
  • लेकिन अगर आप उस content के owner से बात करते हो और अनुमती लेते हो तो वह आपके लिए copyright नहीं होगा लेकिन बिना अनुमति के कॉपीराइट संगीत का उपयोग करते हैं, तो यह केवल YouTube ही नहीं हर जगह वह content creator के रूप में आप पर कॉपीराइट उल्लंघन के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है, या आपके वीडियो को हटा दिया जा सकता है। चूंकि YouTube स्वयं कई कॉपीराइट-संबंधी कानूनी विवादों से पहले ही प्रभावित हो गया था, इसने कॉपीराइट उल्लंघन का पता लगाने के लिए अपना स्वयं का सिस्टम बनाया और नीतियों की एक श्रृंखला पेश की।

YouTube की कई नीतियां हैं जिनका सभी को पालन जरूरी है चलिए जानते हैं –

कॉपीराइट – YouTube की कॉपीराइट नीतियों का उद्देश्य उस सामग्री की सुरक्षा करना है जिसे निर्माता अपलोड करते हैं, लेकिन उन वीडियो के भीतर कॉपीराइट उल्लंघन को भी लक्षित करते हैं।मुद्रीकरण – ये नीतियां उन सभी के लिए हैं जो अपने YouTube खाते से पैसा कमाना चाहते हैं। कानूनी निष्कासन – सामग्री को कानूनी रूप से हटाने के लिए YouTube की कई नीतियां हैं।

दोस्तों यूट्यूब पर हर अपलोड की जाने वाली वीडियो की एक content id यूट्यूब क्रिएट करता है जिसकी मदद से वह आपके कॉपी किये गए कंटेंट को आसानी से पकड़ लेता है और आपको कॉपीराइट क्लैम आ जाता है।

बिना अनुमति के अगर आप 5 सेकंड की क्लिप भी अपने वीडियो में डालते हो तो आपको कॉपीराइट क्लैम और स्ट्राइक आ सकती है या अगर आप किसी दूसरे के कंटेंट के साथ कुछ चीटिंग करके और बदलाव करके भी उपयोग करते है तो तो भी आपको कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकती है।

अगर आप किसी गाने को अपने वीडियो में लगाते हो तो उसके बाद क्या होता है।

दोस्तों अगर आप किसी के गाने को या ऑडियो को उपयोग अपनी वीडियो में करते हो तो आपको पहला तो कॉपीराइट क्लैम आ जायेगा दूसरा कॉपीराइट स्ट्राइक आ आएगा और तीसरा अगर आप ओनर से बातचीत करके स्ट्राइक को हटा भी देते हो तो आपका उस वीडियो की कमाई उस को ट्रांसफर हो जाएगी जिसका म्यूजिक अपने उपयोग किया है।

निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने जाना की कैसे आप यूट्यूब वीडियो के लिए फ्री कॉपीराइट म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हो ,दोस्तों एक खास बात आपको ध्यान में रखना है जब भी आप किसी कॉपीराइट म्यूजिक को अपने वीडियो में उपयोग करोगे तो आपको अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में म्यूजिक क्रेडिट देना जरुरी है जिसका म्यूजिक आप उपयोग कर रहे हो इससे आप सुरक्षित हो जाते हो भविष्य में आपके वीडियो पर स्ट्राइक नहीं आएगी।

यह भी पढ़े – यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें ,फ़ोन गैलरी में जानिए

2 thoughts on “कॉपीराइट फ्री म्यूजिक कहाँ से डाउनलोड करें [2024]”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker