Youtube से वीडियो gallery में save कैसे करें [सबसे आसान तरीका]

youtube se video save kaise kare gallery me,Youtube video gallery me save kaise kare,how to download youtube videos on android,how to download youtube videos.

दोस्तों यूट्यूब  तो आज कल लगभग सभी लोग use करते हैं यूट्यूब google के बाद दूसरी सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है। यूट्यूब पर आपको video content free में मिलता है और आपको सभी प्रकार की जानकारी यूट्यूब पर सभी local language में मिल जाएगी। यूट्यूब पर आप अपना channel बना कर अपनी नॉलेज को लोग तक share कर सकते हो,यूट्यूब एक ऐसा platform है जंहा आपका talent or आपका content को कोई भी कॉपी नहीं कर सकता है। youtube पर आपको हर तरह की वीडियो मिल जायेगी लेकिन अगर आपको कोई वीडियो डाउनलोड करनी है अपने फ़ोन गैलरी में तो इसके लिए यूट्यूब पर कोई ऑप्शन नहीं मिलता है तो दोस्तों इसका तरीका हम आपको बताने वाले है की कैसे आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को अपने फ़ोन की गैलरी में save कर सकते हो।

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे save करें

यूट्यूब पर आपको बहुत सारे feature मिलते हैं लेकिन लोगो का एक सवाल जो सबसे ज़्यदा रहता है की youtube se video save kaise kare gallery me, यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करे इन हिंदी। दोस्तों वैसे तो यूट्यूब पर वीडियो download का ऑप्शन मिलता है लेकिन उससे आप सिर्फ यूट्यूब पर offline video play कर सकते हो वह वीडियो आपके phone gallery में SAVE नहीं होती है वह सिर्फ यूट्यूब पर ही play हो सकती है।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ youtube se video save kaise kare gallery यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे save करें इस आर्टिकल में आपको सबसे आसान तरीके बताने वाला हु जिससे आप यूट्यूब की कोई भी वीडियो अच्छी क्वालिटी में अपने मोबाइल फ़ोन के gallery में डाउनलोड कर सकते हो ,लोगो के साथ share कर सकते हो ,status भी डाल सकते हो। तो यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पड़े।

youtube से video save कैसे करें gallery में

दोस्तों  यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें ,तो यूट्यूब से video download करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमे ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से और कुछ मोबाइल apps की मदद से आप यूट्यूब से किसी भी वीडियो को अपने फ़ोन में सेव कर सकते हो और उसको ऑफलाइन जब भी मन करे देख सकते हो या फिर अन्य किसी सोशल मीडिया जैसे whatsapp ,फेसबुक पर स्टेटस लगा सकते हो तो चलिए जानते है –

1. youtube video download option 

अगर आप सिर्फ यूट्यूब video डाउनलोड करना चाहते हो offline में देखने के लिए तो दोस्तों यूट्यूब आपको option देता है video download करने का बहुत सारे लोगो को पता नहीं होता है इस ऑप्शन के बारे जिनको पता नहीं है उनके लिए –

  • step 1 :- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने mobile में यूट्यूब open करना है फिर आपको कोई भी एक video open करनी है जो आपको पसंद है।
  • step 2 :- अब आपके सामने वीडियो के नीचे कुछ option मिलेंगे उनमे से आपको download के option पर click करना है click करने के बाद आपकी वीडियो download होने लग जाएगी।
  • step 3 :- अब आपको back यूट्यूब main menu में आना है अब आपको नीचे कुछ option मिलिंगे आपको library के option पर click करना है यंहा फिर से आपको कुछ option मिलेंगे जिनमे से आपको download के option पर क्लिक करना है अब आपके सामने आपके सभी download की गयी वीडियो show हो जाएगी।
youtube se video download kaise kare gallery me

अब आप अपने यूट्यूब download की गयी video को कभी भी offline और online भी देख सकते हो,अगर आपका internet ख़तम हो गया है तब भी आप आपकी download की गयी वीडियो को देख सकते है लेकिन यह डाउनलोड की गयी वीडियो आपको आपके मोबाइल के gallery में show नहीं होगी यह सिर्फ यूट्यूब पर ही आपको show होगी और यही से वीडियो play होगी।अगर आप वीडियो को gallery में सेव करना चाहते है तो अब में आपको अगला तरीका में आपको बताने वाला हु की यूट्यूब से video download kaise kare gallery में –

2. यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करे फ़ोन गैलरी में

यूट्यूब आज के समय में दुनिया नंबर वन वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म में जहां आपको हर प्रकार की वीडियो मिल जाती है तो कई बार ऐसा होता कि हम लोगों को कोई वीडियो पसंद आ जाती है हम उसे डाउनलोड करना चाहते हैं अपने फोन की स्टोरेज में या फिर उसको अपने व्हाट्सएप फेसबुक पर स्टेटस लगाना चाहते हैं तो इसके लिए हम उसे वीडियो को अपने फोन की गैलरी में सेव करना होता है। बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जिनकी मदद से हम यूट्यूब का कोई भी वीडियो और सांग को आसानी से अपने फ़ोन के गैलरी में सेव कर सकते है तो चलिए जानते है कैसे हम ऑनलाइन यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करे गैलरी में –

ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से यूट्यूब वीडियो और सांग को अपने फ़ोन गैलरी में सेव करे :-

दोस्तों यह सबसे आसान तरीका है यूट्यूब की वीडियो को अपने mobile phone की gallery में save करने का तो चलिए जानते है step by step –

#step 1 :- इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब को open करना है उसके बाद अपने मनपसंद वीडियो को open करना है उसके बाद आपको वीडियो के नीचे कुछ option मिलेंगे आपको share के option पर क्लिक करना है।

youtube se video kaise download karen

#step 2 :- अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुलिंगे जिनमे से आपको copy link पर क्लिक करना है इसके बाद उस वीडियो का लिंक कॉपी हो जायेगा जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हो। उसके बाद आपको यूट्यूब से back mobile के main menu में आ जाना है

Youtube से वीडियो gallery में save कैसे करें [सबसे आसान तरीका]

#step 3 :-  अब आपको अपने chrome browser या किसी भी ब्राउज़र जो आपके फ़ोन में हो उसपर जाना है और search करना है YT video download ,search करने के बाद google आपको कुछ website or result show करेगा .यहाँ से आप इन वेबसाइट की मदद से अपनी मनपसंद वीडियो को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो ,सभी वेबसाइट का वीडियो डाउनलोड करने का तरीका लगभग सामान्य है ,डाउनलोड कैसे करना इसका में एक वेबसाइट के example से बता रहा हूँ –

Youtube से वीडियो gallery में save कैसे करें [सबसे आसान तरीका]

जैसे आपको en.savefrom.net (इसको कॉपी करके सर्च करें)  वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है।

Youtube se video download kaise kare gallery me

यहाँ आपको यूट्यूब video link को paste करना है और साइड ero पर क्लिक करना है

अब आपके सामने आपकी मनपसन्द यूट्यूब video को डाउनलोड करने का option मिल जायेगा ,अब आपको download के option पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी वीडियो आपके gallery में सेव हो जाएगी।

3. YouTube से Video save करने वाला App

दोस्तों अगर आप किसी app की मदद से youtube video को save करना चाहते हो तो उसके लिए कुछ बेस्ट apps हम आपको आगे बताने वाले है जिनकी मदद से आप कोई भी यूट्यूब वीडियो को अपनी फ़ोन gallery में download कर सकते हो। 

instube mobile apps की मदद से youtube video को सेव करें 

InsTube सबसे आसान, तेज और मुफ्त ऐप्स में से एक है जिसका उपयोग यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने और फोन गैलरी में सेव करने  लिए किया जाता है। दोस्तों इसकी मदद से आप दूसरे apps के वीडियो भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

#step 1 :- इसके लिए सबसे पहले आपको InsTube वेबसाइट में जाकर एप्प को  अपने Android फोन पर InsTube ऐप इंस्टॉल करें।

#step 2 :- instube  ऐप खोलें। ऐप्प ओपन होने के बाद आपको  यूट्यूब -icon का आइकॉन देखने को मिलेगा। आपको यूट्यूब के आइकॉन पर क्लिक करना है। अब उस ऐप में ही यूट्यूब ओपन हो जाएगा।

Youtube se video download kaise kare gallery me

#step 3 : अब आपको अपनी मन पसंद वीडियो को सर्च करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हो ,वीडियो को प्ले करे ,अब आपको नीचे एक डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा आपको ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Youtube से वीडियो gallery में save कैसे करें [सबसे आसान तरीका]

#step 4 : अब  आपको वीडियो क्वालिटी को सेलेक्ट करना है फिर फ़ास्ट डाउनलोड पर क्लिक करे। अब आपकी वीडियो फ़ोन गैलरी में सेव हो जाएगी।

save youtube video using videmate app 

vidmate mobile apps की मदद से आप अपनी यूट्यूब की मनपसंद वीडियो को अपने मोबाइल gallery में सेव कर सकते हो ,इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में vidmate app download करके install करना पड़ेगा। 

यूट्यूब पर उपलब्ध बेस्ट हिंदी मूवीज जानिए और देखिये फ्री में 

vidmate app डाउनलोड करने के बाद एप्प ओपन करें ,अब यहाँ से यूट्यूब के आइकॉन कर क्लिक करे ,और अपनी मन पसंद वीडियो को डाउनलोड करे। vidmate से यूट्यूब video डाउनलोड करने की प्रकिर्या लगभग instube की तरह है आप ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हो। दोस्तों vidmate app के जरिये आप सभी सोशल मीडिया फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,यूट्यूब जैसे अन्य कई ऐप्प की वीडियो डाउनलोड कर सकते हो। 

अन्य apps list जिनकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो को अपने फ़ोन गैलरी में सेव कर सकते हो –

  • snaptube 
  • HD video downloader
  • youtube go
  • vidmate
  • instube

google play store पर जाकर आप इन apps को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो –

4. Jio Phone में YouTube Video को कैसे Download करें?

अगर आप एक जिओ फोन यूजर है तो आप कैसे यूट्यूब से वीडियो को डाउनलोड कर सकते है चलिए जानते है  इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • Step1 – सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन में  YouTube एप्लीकेशन Install करना है अगर पहले से है तो आप डायरेक्ट यूट्यूब को ओपन करना है।
  • Step2 – अब आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं जो वीडियो आपको पसंद है उसको सर्च करके उसके लिंक को कॉपी करें।
  • Step3 – अब आपको अपने जियो फोन के ब्राउजर को Open करें और यूट्यूब वीडियो dowloader  सर्च करे या फिर आप डायरेक्ट  https://save.tube/ पर क्लिक करें।
  • Step4 – अब  आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा। अब आपको अपने द्वारा कॉपी किए गए वीडियो के Link को Paste करना है यहाँ पर ऑटोमेटिक वीडियो को डाउनलोड करने के Link जनरेट हो जाते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ सेकंड का इंतजार करना होगा
  • Step5 – इसके बाद आपके सामने वीडियो की अलग-अलग क्वालिटी आ जायेंगी। आप जिस भी क्वालिटी के वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने दिए गए डाउनलोड पर क्लिक कर दें।
  • Step6 – अब जैसे ही डाउनलोड पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाता है। इसके बाद आप इस वीडियो को अपने जियो फोन में कहीं भी कभी भी Offline देख सकते हैं।

Youtube से Video Download कैसे करें PC में –

दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर PC में यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो तो इसके लिए भी same प्रोसेस है जैसे ऊपर बताया है आपको वीडियो का लिंक कॉपी करना है और गूगल पर सर्च करना youtube video download और उसके बाद आप किसी भी वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 

ज़्यदा जानकारी के लिए आप हमारी  वीडियो देख सकते हो – youtube se video kaise download karen gallery 

यूट्यूब से कोई भी गाना अपने मोबाइल फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें जानिए 

Conclusion – दोस्तों इस आर्टिक्ल में हमने आपके साथ कुछ best youtube se video download करने के तरीके बताये है जिनकी मदद से आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को अपने फ़ोन के गैलरी में सेव कर सकते हो ,i hope की यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। अपनी प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप पहले यूट्यूब से वीडियो के लिंक को कॉपी करें उसके बाद अपने गूगल ब्राउज़र में youtube video downlaod सर्च करें। इसके बाद आप किसी भी वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं पूरी प्रोसेस जानने के लिए आर्टिकल पढ़े।

यूट्यूब पर से वीडियो सेव कैसे करें?

इसके लिए आपको यूट्यूब पर डाउनलोड कर ऑप्शन मिलता है। डाउनलोड होने के बाद आप वह वीडियो कभी बह ऑफलाइन देख सकते हो यूट्यूब पर।

यूट्यूब की वीडियो गैलरी में कैसे ले?

आपको en.savefrom.net वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपकी मनपसन्द यूट्यूब video को डाउनलोड करने का option मिल जायेगा ,अब आपको download के option पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी वीडियो आपके gallery में सेव हो जाएगी।

यह भी पढ़ें –

11 thoughts on “Youtube से वीडियो gallery में save कैसे करें [सबसे आसान तरीका]”

  1. आपके इस पोस्ट ने दिल को छू लिया, इस प्रकार की जानकारी देने के लिए आपको आंतरिक दिल की गहराई से बहुत – बहुत धन्यवाद –

  2. sir me yahi dhundh rha tha ki kaise youtube se video ko phone gallery me save krun , thnaks apne meri help kar di

  3. Sir you tube से डाउनलोड नहीं हो रहा है

  4. सुन्दर एवं ज्ञानवर्धक लेख .. आजकल अधिकांश लोग यूट्यूब उपयोग करते है , कुछ विडिओस अच्छे लगते हैं तो हम उन्हें सहेजना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी के अभाव में नहीं सहेज पाते , आपका यह लेख Youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करें .. पर्याप्त जानकारी प्रस्तुत करता है .. आगे भी इसी तरह के ज्ञान वर्धक लेख लिखते रहें ..
    धन्यवाद ..

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker