best youtube channel for business ideas in hindi

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Best Youtube channel for Business ideas जहाँ से हम नये-नये बिज़नेस आइडियाज मिल सके!

दोस्तों Youtube पर बहुत से ऐसे चैनल है जिनसे हम बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज के बारे में सीखेंगे, जो फ्री में आपको Best Business ideas के बारे में बतायंगे जिनसे आप आसानी से ideas सिख सकते है और सिख कर आप अपना एक अच्छा बिज़नेस start कर सकते है लाखो लोगो ने बिज़नेस idea लेकर अपना बिज़नेस शुरुआत की है और अच्छा खासा पैसे कमाए है अगर आप भी लाखो पैसे कमाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको best youtube channel for business ideas के बारे में बतायंगे बस आप इस आर्टिकल के साथ बने रहे!

best youtube channel for business ideas in hindi

best youtube channel for business ideas in hindi

1. business ideas

दोस्तों इंडिया की टॉप बिज़नेस चैनल में से एक है Business Ideas इसके founder Mr. Pavan Agrawal का यह You – Tube चैनल है। Pavan Agrawal पहले India की टॉप IT कंपनी TCS में काम कर चुके हैं।

TCS जॉब करने के साथ-साथ उन्होंने ब्लॉगिंग भी शुरू की थी TCS में कुछ सालों तक जॉब करने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ कर अब फुल टाइम ब्लॉगिंग और यूट्यूब कर रहे हैं।

इनके चैनल पर आपको ब्लॉगिंग के साथ-साथ बिजनेस आइडियाज भी सीखने को मिलेंगे यह चैनल पर अपनी अर्निंग रिव्यु भी करते हैं और अपनी अर्निंग भी शेयर करते हैं दोस्तों अगर आप बिज़नेस आईडिया के बारे में जानना चाहते हो और आपको कुछ नॉलेज नहीं है तो आप इनके youtube चैनल पर विजिट करके इनके वीडियोस देख सकते हैं जिससे आप बिजनेस के नए-नए आईडिया सीख सकते हैं।

2. Kamo or Kamane do –

इस चैनल में आपको बिज़नेस आइडियाज, कंपलीट बिजनेस प्लान और फ्रेंचाइजी बिजनेस अपॉर्चुनिटी मिलेगी। यह भारतीय चैनल हैं जिसकी शुरुआत 30 जनवरी 2018 को हुई थी और इस चैनल ने अब तक पहुंच ज्यादा grow किया है। अगर आप भी फ्रेंचाइजी टाइप या फिर अपना कुछ बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो इस चैनल पर आप विजिट कर सकते हैं।

3. Business Guruji –

इस चैनल की शुरुआत 25 अगस्त 2015 में हुई थी अगर आप बिजनेस के बारे में अपनी भाषा में सीखना चाहते हैं तो आप इस youtube चैनल पर विजिट कर सकते हैं। चैनल पर आप नए नए बिजनेस आइडियाज सीखेंगे ,इस चैनल के 370k Subscriber है!

4. Coach BSR-

इस चैनल की शुरुआत 5 जुलाई 2007 को हुई थी और आज इस youtube चैनल के 2 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं। Mr. Bhupendra singh इस चैनल के फाउंडर है यह एक मोटिवेशनल स्पीकर, कॉरपोरेट ट्रेनर और बिजनेस कोच है। यह एक भारतीय चैनल है इनको बेस्ट इंटरनल और मैगजीन अवार्ड भी मिल चुका है।

5. Satish k Video –

सतीश के वीडियो youtube चैनल है इसके founder Mr. satish Khuswaha है जो कि एक फुल टाइम ब्लॉगर और यूट्यूब पर है। इन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है जब कॉलेज कर रहे हैं तभी से वह ब्लॉगिंग कर रहे हैं इसके बाद उन्होंने कई यूट्यूब चैनल पर काम किया उनमें से सबसे सक्सेसफुल यूट्यूब चैनल उनका सतीश के वीडियो रहा है जिस पर आप ब्लॉगिंग एप्लीकेट मार्केटिंग मनी मेकिंग आइडियाज लाइफ इंप्रूवमेंट और इंटरव्यूज करते हैं इसके चैनल से आपको काफी कुछ ब्लॉगिंग के बारे में सीखने को मिलेगा और साथ ही को कोई बिजनेस आइडियाज आप इनके चैनल से सीख सकते हैं यह लोगों को मोटिवेट भी करते हैं।

6. Web Beast –

Web Beast youtube चैनल के ओनर मिस्टर आकाश है इन्होंने बीटेक की पढ़ाई करने के बाद लाखों के कुछ जॉब छोड़ कर अभी फुल टाइम ब्लॉगिंग डिजिटल मार्केटिंग और यूट्यूब करते हैं वह बेस्ट चैनल पर आपको ब्लॉगिंग ,seo, एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और डिजिटल मार्केटिंग का सारा वीडियो कंटेंट मिल जाएगा।

अगर आप भी डिजिटल अर्निंग करना चाहते हैं या इसी तरह का कोई बिजनेस करना की सोच रहे हैं तो आप इनके चैनल पर विजिट कर सकते हैं।

7. Digital Marketing Guruji –

इस चैनल के फाउंडर मिस्टर राहुल मीना है। जो कि डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट है चैनल में आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सभी को जानने को मिलेगा। आजकल डिजिटल का ही दौर है और आपको अगर डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस ग्रोथ के बारे में जानना है तो आप इन के वीडियोस सकता है आप इनके चैनल पर विजिट कर सकते हैं।

अगर आप पहले से ही डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस कर रहे हैं तो आप अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं इस चैनल की शुरुआत 26 अक्टूबर 2017 को हुई थी।

8. Himesh Madaan –

इस चैनल के फाउंडर मिस्टर हिमेश मदान है जिनका उपनाम हिमेश है यह है मोटिवेशनल स्पीकर, यूट्यूबर, इन्फेलुसर और ट्रेनर है।

बिजनेस आइडियाज के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो यह भी एक बहुत ही अच्छे ट्रेनर है और यह बहुत ही बारीकी से समझाते हैं और अपने चैनल पर नए नए बिजनेस आइडियाज लाते हैं अगर आप भी एक अच्छा बिजनेस सीखना चाहते हैं तो आप इनके चैनल पर विजिट कर सकते हैं। अपने चैनल पर मोटिवेशनल वीडियोस हिंदी में अपलोड करते हैं लोगों को इंस्पायर करते हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर आज 6 मिलियन सब्सक्राइबर है।

9. Mahendra Dogney –

Mahendra Dogney मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ साथ लाइफ coach भी हैं ,इन्होंने अब तक 1000 से ज्यादा लाइव इवेंट्स किए हैं फ्री मोटिवेशनल सेमिनार किए हैं। यह लोगों को मोटिवेट करते हैं और कई तरह के बिजनेस आइडियाज बताते हैं अपने चैनल पर इनके यूट्यूब चैनल पर आज 2 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको best youtube channel for business ideas के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आप इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन पूछना चाहते तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, मैंने इस आर्टिकल में बेस्ट बिजनेस यूट्यूब चैनलों का बारे में बताया लेकिन मैंने डिटेल से उन्हीं चैनलों के बारे में बताएं जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker