5g फ़ोन खरीदने से पहले जरूर जाने 5g नेटवर्क के फायदे और नुकसान

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है 5g के फायदे और नुकसान के बारे में और साथ ही हम यह भी जानेंगे 5g की क्या स्पीड होंगी,5g mobile network से नुकसान और फायदे ,क्या आपको 2024 में 5g फ़ोन लेना चाहिए या अभी नहीं। इन सभी टॉपिक बारे में हम आज बात करने वाले है? तो अगर अगर आप 5g इस्तेमाल करने की सोच रहे हो तो यह आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़े –

5g ke fayde aur nuksan

5g टेक्नोलॉजी क्या है?

सबसे पहले सवाल हर किसी के मन में यही आता है की 5g टेक्नोलॉजी क्या है। तो 5g एक सर्विस है या यूँ कहे यह 3g,4g की तरह एक नेटवर्क है जोकि सभी टेलीकॉम कंपनी लॉन्च कर रही है जिसमे आपको 4g नेटवर्क के मुकाबले 10 गुना स्पीड देखने को मिलेगी। दोस्तों ये जो 2g ,3g या 4g 5g नेटवर्क होता है इसमें G का मतलब जनरेशन होता है सबसे पहले 2g आया जिसमे आपको 64 kbps की स्पीड मिलती थी उसके बाद 3g आया इसमें आपको 2mbps की स्पीड मिल जाती थी इसके बाद आया 4g इसमें आपको 10 से 20 mbps की स्पीड मिल जाती है और दोस्तों अब आ रहा है 5g इसमें आपको 400 mbps की स्पीड मिलने वाली है। मतलब अब आप मिनिटो में कई gb डाटा को डाउनलोड कर सकते हो।

सरल सब्दो में कहे तो 5g मोबाइल फ़ोन नेटवर्क का एक नया अपडेट है जिसमे आपको पहले से जयदा तेज स्पीड मिलती है इससे आपका ऑनलाइन इंटरनेट ब्राउज़ करने का एक्सपीरियंस बेहतर होगा आप कोई भी मूवी या कोई भी वीडियो बिना किसी नेटवर्क प्रॉब्लम के ऑनलाइन देख सकते हो। किसी भी फाइल को सेकंड में ट्रांसफर, अपलोड और डाउनलोड कर सकते हो।

5g नेटवर्क के फायदे –

दोस्तों यह तो हम सभी जानते है आज का जमाना डिजिटल जमाना है और हमारा देश डिजिटल बन रहा है। एजुकेशन हो या हेल्थ या फिर बैंकिंग या शॉपिंग किसी भी फील्ड में हमें इंटरनेट की ज़रूरत है 5g सर्विस हमारी ज़िन्दगी को बहुत ही आसान बना देगा और 5g सर्विस इंटरनेट की दुनिया में भी काफ़ी कुछ बदल देगा।

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि 5g लॉन्च हो गया है अब हम यह जान लेते है 5g सर्विस के फायदे क्या क्या होंगे –

  • 5g का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह है स्पीड में 4g से 10 गुना ज्यादा फास्ट हो जाएगा जिससे आप बहुत ही जल्द वीडियो गेमिंग का मजा ले सकते हैं और इसके अलावा भी आप इंटरनेट पर वीडियो को बिना बफर हुए देख सकते हैं।
  • 5g के आने के बाद आप बिना किसी झंझट के साफ कॉलिंग कर सकते है। 5g सर्विस से आप किसी बड़ी फ़ाइल को या किसी भी 2,3 GB को आसानी से कुछ ही मिंटो में डाउनलोड कर सकते है।
  • दोस्तों यह भी हम सभी जानते है कि lockdown के बाद ऑनलाइन क्लासेज और पढ़ाई को कितनी importance दी जाने लगी है 5g सेर्विस से एक यह भी फायदा होगा हम लोग बिना किसी नेटवर्क प्रॉब्लम के अपनी ऑनलाइन क्लासेज कर सकते है।
  • 5g का फायदा यह भी है कि आने वाले टाइम में ड्रॉन और रोबोट से खेती की जायगी तो ऐसे में हमें एक बेस्ट नेटवर्क की ज़रूरत तो है ही जोकि 5g नेटवर्क हमें देगा।
  • इंटरनेट के द्वारा किये जाने वाले सभी काम हम बिना किसी प्रॉब्लम के आसानी से कर सकते है जैसे You -Tube या फिर OTT पर हम बिना किसी नेटवर्क प्रॉब्लम के Hd Quality में videos देख सकते है।
  • 5g की मदद से आप बिना ड्राइवर वाली गाड़ी ड्राइवरलेस मेट्रो को आसानी से चला सकते है। इससे फ्यूचर में ऑटो पाइलेट गाड़ियों का इन्वेंशन में तेजी देखि जा सकती है।

5g नेटवर्क के नुकसान –

दोस्तों जैसे की हम जानते है जियो और एयरटेल ने 5g नेटवर्क को लॉन्च कर दिया है ऐसे में अब हमें इसके फायदे और नुकसान दोनों ही देख लेने चाहिए क्योंकि इसका असर आप पर ही पड़ने वाला है

कई शहरों में 5g शुरू हो चूका है जिससे आपको फायदे के साथ साथ नुकसान भी देखने को मिलेंगे यानि की 5g सर्विस आपको न सिर्फ फायदा ही देगी बल्कि नुकसान भी देगी वह नुकसान क्या क्या है जानने के लिए बने रहिए

  • 5g नेटवर्क का सबसे बड़ा नुकसान यह होगा की हैकर्स अपने काम को आसानी से अंजाम दे पायिंगे क्यूँकि तेज स्पीड से डाटा फ़ास्ट ट्रांसफर किया जा सकता है। काफीकम समय में फाइल्स को अपलोड और डाउनलोड किया जा सकेगा।
  • डेटा स्पीड – 5g सर्विस का सबसे बड़ा नुकसान यह हो रहा है कि 5g का डेटा 4g के मुकाबले बहुत तेज़ी से खत्म हो रहा है।
  • 4g में आपको चाहे स्पीड कम मिल रही हो लेकिन उसमे आपका डेटा जल्दी खत्म नहीं होता है लेकिन 5g में आपको स्पीड तो अच्छी मिल रही है पर आपको डेटा पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि स्पीड अच्छी होने पर आपका डेटा पर ध्यान नहीं जायेगा और डेटा जल्दी ही खत्म हो जायेगा।
  • आपको बता देता हूँ ऐसा नहीं है कि 5g ज़्यादा डेटा लेता है दोस्तों सर्विस चाहे जो हो यानि कि नेटवर्क कोई सा भी हो 3g,4g या फिर 5g ही क्यों न हो डेटा सब में बराबर ही लगता है यहाँ बात सिर्फ स्पीड की होती है अगर आप कोई 100 MB का कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते है तो अब आप चाहे किसी भी सर्विस यानि नेटवर्क से कर रहे है उसमे सिर्फ और सिर्फ 100 MB ही खर्च होंगी बात सिर्फ अच्छी स्पीड की होती है।
  • आपने दोस्तों बहुत से लोगो से यह कहते सुना होगा की मेरा डेटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है तो इसकी एक ही वजह है मतलब की या तो वह बहुत कुछ देखने में या फिर बहुत सी एप्लीकेशन डाउनलोड करने या फिर You -Tube देखने या फिर किसी और जगह अपना डेटा use कर लेते है और उनकी स्पीड अच्छी होती है तो उनको पता ही नहीं चलता डेटा कब खत्म हुआ, ऐसा ही 5g के साथ होता है स्पीड अच्छी होने की वजह सी हमें लगता है डेटा जल्दी खत्म हो जाता है।
  • बैटरी – 5g सर्विस या यू कहे 5g नेटवर्क में बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज़ब आप डेटा यानि अपने फोन का इंटरनेट use करते है तो आपकी बैटरी जल्दी डाउन होने लगती है ऐसे में आप डेटा off कर देते है और बैटरी थोड़े टाइम तक चल जाती है ऐसा ही 5g सेर्विस के साथ होता है ज़ब आपकी स्पीड अच्छी होंगी तो डेटा भी जल्दी खत्म होगा और जाहिर है आपकी बैटरी भी जल्दी ही खत्म होगी।
  • पैसे – 5g सर्विस में आपको 5g का एक बड़ा नुकसान यह है कि 5g की कीमत 4g के मुकाबले 20 से 50 फीसदी बढ़ी हुई है जबकि 5g की स्पीड 4g के मुकाबले सिर्फ 10 फीसदी ही है ऐसे में आप अब पता लगा ही चुके होंगे कि 5g में आपको पैसो पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि दोस्तों 5g कंपनी अपने रिचार्ज की कीमत भी बढ़ायेंगी।
  • अपग्रेड – दोस्तों क्या आपको पता है 5g नेटवर्क यानि की सर्विस लेने के लिए आपको अपनी 4g device को भी अपग्रेड करना होगा वैसे तो यें आपका खुद का फैसला होगा लेकिन अगर आप 5g नेटवर्क इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको 5g स्मार्टफ़ोन की ज़रूरत पड़ेगी इसके लिए आपको अपनी 4g device को बेचना होगा या फिर आपका अगर इतना बजट है तो आप एक न्यू 5g स्मार्टफोन भी खरीद सकते है यह सिर्फ और सिर्फ आपका अपना फैसला होगा लेकिन अगर आपके पास 4g फ़ोन है और आप उससे बेचना चाहते है तो 5g आने से वह कम दामों में बिकेगा जिससे आपका नुकसान हो सकता है।
5g फ़ोन खरीदने से पहले जरूर जाने  5g नेटवर्क के फायदे और नुकसान
image source : google (navbharattimes.indiatimes.com)

क्या 5G टेक्नोलॉजी हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं?

ऐसे कई स्टडीज में बताया गया है कि लंबे समय तक रेडियोफ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड के संपर्क में रहने से कोशिकाओं के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ सकता है, जो कैंसर का एक संभावित कारण हो सकता है। हालाँकि, इन अध्ययनों के निष्कर्ष केवल 5G के लिए ही नहीं हैं, बल्कि 4G, 3G और वायरलेस संचार के अन्य रूपों जैसे आपके घर में WiFI पर भी लागू होते हैं।

2011 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) ने जनता के लिए इस जोखिम का संकेत देते हुए एक पेपर प्रकाशित किया। नवंबर 2019 में, नेशनल टॉक्सिकोलॉजी प्रोग्राम ने चूहों में रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडियो एक्सपोज़र का एक अध्ययन प्रकाशित किया, जिसमें पाया गया कि RFR के संपर्क में आने से गर्भधारण के दौरान गर्भवती चूहों के शरीर के वजन में कमी आई और उनकी संतानों में जन्म के समय कम वजन हुआ। हालांकि, जन्म के कुछ सप्ताह बाद शरीर का वजन सामान्य हो गया था।

उपरोक्त दो अध्ययन न तो निर्णायक हैं और न ही इनकार करते हैं कि 5G खतरनाक है, लेकिन यह कि सभी वायरलेस संचार प्रौद्योगिकियां उच्च खुराक में हानिकारक हो सकती हैं। 4जी या 3जी जैसी पहले से तैनात तकनीकों की तुलना में 5जी ज्यादा या कम खतरनाक नहीं है।

5G टॉवर्स के साथ संबंधित स्वास्थ्य सम्बंधों को अभी भी अध्ययन और चर्चा की जा रही है। कुछ अध्ययनों ने दिया है कि 5G टॉवर्स से निकलने वाली रेडियो क्वाइंटम फ्रेक्वेंसी (RF) की स्तर पिछले जनरेशन के वायरलेस प्रीवेस से अधिक हो सकती है, जो संभव स्वास्थ्य सम्बंधों के बारे में चिंता को जगा सकती है। हालांकित कि अध्ययनों ने दिया है कि 5G टॉवर्स से निकलने वाली रेडियो क्वाइंटम फ्रेक्वेंसी (RF) की स्तर सुरक्षित सीमाओं के भीतर होती है जो अंतर्राष्ट्रीय नियामक संगठनों द्वारा स्थापित की गई है।

2024 में क्या 5G फोन लेना चाहिए

बहुत सारे लोगों का यह सवाल होगा कि क्या 2024 में हमें एक नया फोन जो की 5G हो लेना चाहिए या फिर 4G फोन से ही हम काम चला सकते हैं। तो दोस्तों अगर बात करें 5G की तो इंडिया में अभी 5G सभी शहरों में उपलब्ध नहीं हुआ है कुछ ही शहर है जहां की 5G की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है और आने वाले एक-दो साल तक का समय इस टेक्नोलॉजी को पूरे देश भर में लागू करने लग जाएगा। तो अगर आपका 4G फोन अच्छे से कार्य कर रहा है आपको इंटरनेट चलाने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं हो रहा है तो आप अपने 4G फोन को ही कंटिन्यू कर सकते हो आपको नया फोन लेने की अभी कोई भी जरूरत नहीं होगी। अगर आपको हाई स्पीड इंटरनेट की जरुरत है तो आप ब्रांड बेंड wifi की सर्विस अपने घर पर लगा सकते हो।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब) –


5G आने के बाद 4G मोबाइल का क्या होगा?

5G नेटवर्क आने के बाद 4G फोन को लोग 5G फोन में अपग्रेड कर लेंगे इसके लिए आपको नया फोन जो की 5G हो बाजार से खरीदना पड़ेगा। जो लोग 5G फोन नहीं खरीद सकते हैं वह लोग 4G फोन से ही काम चला सकते हैं और 4G की स्पीड उनको मिलती रहेगी। ऐसा नहीं होगा कि 5G आने के बाद 4G का नेटवर्क बंद हो जाएगा कुछ सालों तक 4G का नेटवर्क भी चालू रहेगा तो आपको इस बात की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

क्या 2024 में 4g फोन खरीदना ठीक है?

अगर आपका 4G फोन अच्छे से कार्य कर रहा है आपके नेटवर्क से रिलेटेड कोई भी समस्या नहीं है तो हमारे हिसाब से आपको 5G फोन खरीदने की कोई भी जरूरत नहीं है। अगर आपको हाई स्पीड इंटरनेट चाहिए तो आप अपने फोन को 5G में अपग्रेड कर सकते हो।

क्या हम 4g सिम को 5g सिम में बदल सकते हैं?

जी हां आपको अपने 4G सिम को 5G में बदलने की जरूरत पड़ सकती है साथ में आपको अपने 4G फोन को भी 5G फोन में अपग्रेड करना होगाइसके लिए आपको नया 5G फोन मार्केट से खरीदना पड़ेगा।

निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस पोस्ट में आपको 5g के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा लगभग सभी 5g के फायदे और नुकसान के बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है तो अभी भी आपका कोई सवाल है 5g से रिलेटेड तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे हम आपके सवालो के जबाब जरूर देंगे।

1 thought on “5g फ़ोन खरीदने से पहले जरूर जाने 5g नेटवर्क के फायदे और नुकसान”

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker