online selling business ideas हिंदी में| ऑनलाइन सेल्लिंग

online product selling business ideas in hindi,online selling business ideas in hindi ,ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस आइडिया।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Online Selling business Ideas के बारे में अगर आप भी जानना चाहते हैं ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस आइडिया के बारे में तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। ऑनलाइन इंटरनेट के आने के बाद selling के तौर तरीके भी बदल चुके हैं जहां पहले लोग ऑफलाइन बिजनेस करते थे वहीं अब ऑनलाइन बिजनेस शुरू हो चुके हैं लोग ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से ही अपने प्रोडक्ट और सर्विस को ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं मतलब उनको ऑनलाइन बेच रहे हैं ऐसी को ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस कहते हैं।

Online Selling Business क्या है

selling के बारे में तो हम सभी जानते है लेकिन बहुत से ऐसे व्यक्ति भी है जो online selling के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं जानते है और वह ऑनलाइन seliing से फायदा नहीं उठा पाते है और एक्स्ट्रा पैसे नहीं कमा पाते है। आज का दौर ऑनलाइन इंटरनेट का है तो आज के समय में online selling की उसी तेजी से ग्रोथ कर रही है जैसे ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया, तो दोस्तों चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में online selling business क्या है और online selling business idea के बारे में –

Online Selling Business क्या है

दोस्तों Online selling का मतलब होता है किसी भी सेर्विस या समान को online बेचना यानि की इंटरनेट पर बिक्री करना और समान बेच कर पैसा कमाना यही process online selling कहलाता है। सरल सब्दो में कहे तो – किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन इंटरनेट के माद्यम से जैसे सोशल मीडिया – फेसबुक , इंस्टाग्राम , यूट्यूब, ऑनलाइन विज्ञापन और गूगल ads की मदद बेचना online selling कहलाता है।

इसमें ऑनलाइन प्रोडक्ट और सर्विस को सेल्ल करके पैसे कमा सकते हो। Online selling के कई तरीके होते है आप इंटरनेट की मदद से अपने प्रोडक्ट को online sale करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Online selling के बेस्ट तरीके

ऑनलाइन सेल्लिंग में मुख्य तरीका ऑनलाइन विज्ञापन , सोशल मीडिया पर प्रमोट करना , एफिलिएट मार्केटिंग , E- कॉमर्स वेबसाइट की मदद से अदि है इन सभी तरीको को आज के समय में ऑनलाइन सेल्लिंग के लिए उपयोग किया जाता है।

  1. ऑनलाइन विज्ञापन– अपने ऑनलाइन इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन देखे होंगे जैसे यूट्यूब पर आपने वीडियो स्टार्टिंग होने से पहले विज्ञापन दिखाए जाते है, ठीक उसी प्रकार अपने गूगल सर्च पर किसी वेबसाइट पर अपने आर्टिकल के बीच में विज्ञापन देखे होंगे। तो ऑनलाइन विज्ञापन भी ऑनलाइन सेलिंग का एक बेस्ट मेथड है ज्यादा बिजनेस और कंपनियां इस मेथड की मदद से ही अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार प्रसार करती है और ग्राहकों तक पहुँचाती है। ऐसे में अगर किसी को उस विज्ञापन में दिखाए गए प्रोडक्ट और सर्विस पसंद आती है तो वह उसको ऑनलाइन खरीद सकता है।
  2. सोशल मीडिया पर प्रमोट करना – अक्सर अपने देखा होगा बहुत सारे बड़े बड़े सेलिब्रिटी या सोशल मीडिया influencer जिनके सोशल मीडिया पर काफी अच्छे खासे फैन बेस यानि की फॉलोवर होते है वे लोग अपने प्रोडक्ट और सर्विस बनाते हैं और उसको सोशल मीडिया पर प्रमोट करते है। जैसे कि अपने यूट्यूब पर देखा होगा बहुत सारे यूटूबर जो की काफी पॉप्युलर है वह अपनी कंपनी बनाते हैं और उसके प्रोडक्ट और सर्विस को अपने यूट्यूब चैनल की मदद से प्रमोट करते हैं। इसका बेस्ट example – tech burner जो की टैग कैटेगरी में सबसे टॉप यूटूबर में से एक है उन्होंने अपने कंपनी जिसका नाम layers है जो कि मोबाइल फोन के बैक कवर और मोबाइल फोन से रिलेटेड प्रोडक्ट एसेसरीज बनती है। तो वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं जिससे वह अपना ऑनलाइन बिजनेस चला रहे हैं। इसके अलावा मोस्ट पॉपुलर यूटूबर एल्विस यादव को देखा होगा वह अपने यूट्यूब चैनल पर सिस्टम क्लॉथिंग जो की उनका कपड़ो का बिज़नेस है उसको ऑनलाइन अपने यूट्यूब पर प्रमोट करते है। जहां पर वह शर्ट जैकेट हूडीज आदि बेचते हैं। ऐसे ही अपने इंस्टाग्राम पर भी कई लोगों को देखा होगा जो कि अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करके उन्हें ऑनलाइन बेचते हैं यही ऑनलाइन बिजनेस का सबसे बड़ा एग्जांपल है और सोशल मीडिया इसका बेहतरीन तरीका है।
  3. एफिलिएट मार्केटिंग – यह भी ऑनलाइन सेलिंग का एक बेस्ट और पॉपुलर मेथड है एफिलिएट मार्केटिंग में कंपनी और ब्रांड लोगों को ऑफर देते हैं कि वह उनका प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करें उनको ऑनलाइन बेचे। इसके बदले वहा कंपनी और ब्रांड उनके प्रोडक्ट और सर्विस बेचने वाले लोगों को उस प्रोडक्ट और सर्विस का कुछ पर्सेंट कमीशन देते हैं। इसका बेस्ट एग्जांपल है अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम – इसमें अगर आप अमेजॉन के किसी प्रोडक्ट को सेल करवाते हो तो अमेजॉन आपको उस प्रोडक्ट के बेचने के लिए कुछ कमीशन देता है। अमेजॉन के अलावा बहुत सारी कंपनियां है जो अपने प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से बिकवाती है। एफिलिएट मार्केटिंग एक बेस्ट तरीका है ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस का इसमें कंपनी को भी फायदा होता है और बेचने वाले लोगों को भी।
  4. E- कॉमर्स वेबसाइट – ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिंत्रा ,मीशो आदि यह सभी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां पर आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हो। इन प्लेटफार्म की मदद से भी आप अपना ऑनलाइन बिजनेस भी कर सकते हो अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है और सर्विस है तो आप इन ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उसकी लिस्ट करवा सकते हो इन ई-कॉमर्स वेबसाइट को यूज़ करने वाले यूजर को अगर आपके प्रोडक्ट या फिर सर्विस पसंद आती है तो वहां ऑनलाइन उसको खरीद सकता है आजकल ज्यादा बिजनेसमैन इन्हीं ई-कॉमर्स प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं अपने बिजनेस को ऑनलाइन बेचने के लिए।
  5. Online selling business Website – दोस्तों अगर आप ऑनलाइन सेलिंग में इंटरेस्ट रखते है तो आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन selling बिज़नेस कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं online selling करके ,इसमें आपको अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर अपने प्रोडक्ट को बेचना होगा। ऑनलाइन सेलिंग एक अच्छा और long-term बेनिफिट वाला विकल्प है ऑनलाइन सेलिंग एक लंबा चलने वाला बिजनेस है लेकिन website से ऑनलाइन selling के फायदे और नुकसान दोनों ही हैं चलिए जानते है –

types of online products selling

Online selling प्रोडक्ट में हम दो तरह के प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते हैं। Physical product और Digital Product

1. Physical Product-

फिजिकल प्रोडक्ट में वह प्रोडक्ट आते हैं जिनको हम महसूस कर सकते हैं यानी कि छू सकते हैं जैसे कि कपड़े, जूते, फर्नीचर, टीवी, मोबाइल फ्रीज़ आदि चीज़ों को हम छू सकते है जिनको हम physical product कहते है।

3. Digital Product –

Digital product में वह product आते है जिनको हम महसूस नहीं कर सकते यानि की छू नहीं सकते है जैसे – Games, Graphics, Videos, ebooks, online course आदि। इस तरह के products को हम digital products कहते है।

ऑनलाइन सेल्लिंग Website से फायदे –

दोस्तों खुद की वेबसाइट बनाने से आपका खुद का बहुत ज्यादा नाम होगा, लोग आपको आपके नाम से पहचानेंगे,यह एक बहुत ही बड़ा फायदा है वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन सेलिंग करने का इससे आपका खुद का नाम होता है। आपका अपना ब्रांड बनेगा, हर कोई आपको आपके ब्रांड से पहचानेगा। आपकी खुद की पर्सनल ब्रांड होगी। आप अपने कस्टमर से डायरेक्ट बात कर सकते है। ऑनलाइन सेल्लिंग में सबकुछ ऑनलाइन होने के कारण आप अपने कस्टमर से कभी भी बात कर सकते हो उनकी प्रॉब्लम को सोल्वे कर सकते हो। Payment तुरंत मिलेगी, पेमेंट में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी!

जब चाहे काम कर सकते है आप अपनी मर्जी के मालिक होंगे तब मन करें तब काम कर सकते हो, अपनी मर्जी के हिसाब से काम कर सकते हो। कॉम्पिटिशन नहीं रहेगा, खुद की website होने से किसी से कोई कॉम्पिटिशन नहीं रहेगा और मुनाफा ज़्यादा मिल पाएगा।

ऑनलाइन सेल्लिंग Website से नुकसान –

पैसे खर्च करना पड़ेगा website और marketing में पर यह देखा जाये तो यह कोई नुकसान नहीं है यह एक तरह का इन्वेस्टमेंट ही है जो आगे चलकर आपको काफी ज़्यादा बेनिफिट देगा। कस्टमर सर्विस देनी होगी।

ऑनलाइन सेल्लिंग बिज़नेस Social Media के द्वारा –

दोस्तों social media की पावर कितनी ज़्यादा बढ़ गयी है यह तो हम सब जानते ही है आजकल इंटरनेट का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है हर व्यक्ति social media पर अपना ज़्यादा से ज़्यादा समय बीतता है ऐसे में हम अपने प्रोडक्ट को social media पर बेच भी सकते है। अपने प्रोडक्ट्स को हम Instagram, facebook या किसी अन्य social media platform पर अपने प्रोडक्ट बेच सकते है। Facebook पर आप Facebook marketplace का इस्तेमाल करके डायरेक्ट फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हो।

Social media की मदद से हम अपनी website पर भी ट्रैफिक भेज सकते है जिससे हमारी selling बढ़ेगी, पर डायरेक्ट selling से अच्छा option है की ऑडीयंस पर ज़्यादा ध्यान दिया जाए ऑडीयंस को अपनी webisite पर प्रोडक्ट sale के लिए लेके आए जिसे आपकी sale काफी हद तक बढ़ेगी।

E- Commerce company के साथ जुड़कर online selling –

दुनिया की हर बड़ी इ कॉमर्स कंपनी Marketplace के तौर पर काम जरूर करती है ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस का मतलब है कोई भी बड़ी या छोटी इ कॉमर्स कंपनी जो कि ऑनलाइन सेलिंग करती है वह अपनी वेबसाइट पर दूसरे sallers को भी परमिशन देती है अपने प्रोडक्ट को उनकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेचने की इसके लिए ई-कॉमर्स कंपनी आपसे कुछ परसेंट के कमीशन काटती है हर आर्डर पर जो भी आपको order मिलता है। इस तरह भी आप ई-कॉमर्स कंपनी के साथ जुड़कर online सेलिंग कर सकते हैं

लेकिन ई-कॉमर्स कंपनी के साथ जोड़कर online selling करने के फायदे और नुकसान दोनों ही है चलिए जानते है –

ई-कॉमर्स कंपनी के साथ जोड़कर online selling फायदे –

E- Commerce कंपनी के साथ जुड़कर आपको ऑर्डर मिलने के बाद डिलीवरी खुद नहीं करनी पड़ेगी, ई-कॉमर्स कंपनी का आदमी आएगा और आपके पैक किए हुए आर्डर को ले जाएगा और डिलीवरी अपने आप से करेगा आपको कुछ भी नहीं देखना होगा। ई-कॉमर्स कंपनी के साथ जुड़ने से आपको पहले से ही पॉपुलर ब्रांड नाम का सपोर्ट मिलेगा जैसे कि अगर आप अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट बेचना शुरू करेंगे तो पहले से ही amazon के करोड़ों कस्टमर है आपको उनका फायदा मिलेगा।

ई-कॉमर्स कंपनी के साथ जोड़कर online selling नुकसान –

ई-कॉमर्स कंपनी से जुड़ने के बाद आप अपने कस्टमर से खुद बात नहीं कर सकते जो कि आपके लोंग टर्म ग्रोथ के लिए अच्छा नहीं है। ई-कॉमर्स कंपनी के साथ जुड़ने से आपको बहुत ज्यादा कंपटीशन मिलता है यह आम बात है कि अगर कंपनी मौका देती है और सभी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं और कंपटीशन इसी तरह बढ़ता जाता है। ई-कॉमर्स कंपनी के साथ जुड़ने पर आपको उनकी मनमानीयों को मानना पड़ेगा यानी कि जैसे कि कभी भी कमीशन बढ़ सकता है या फिर डिलीवरी चार्ज भी बढ़ सकता है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट से जुड़ने के बाद आपको प्रोडक्ट सेलिंग की कम से कम 25 से 30 दिन बाद पेमेंट मिलती है मतलब 25-30 दिनों के लिए आपका पैसा ब्लॉक हो जाता है हर कंपनी का पेमेंट टर्म्स अलग-अलग है कोई 17 या कोई 20 या कोई 30 दिन में पेमेंट आपको देता है सब कंपनी का अलग अलग हो सकता है।

E – Commerce Website के द्वारा selling –

प्रोडक्ट –

E-Commerce website सबसे पहले आपके पास एक प्रोडक्ट आइडिया होना चाहिए यानी कि आप ऑनलाइन क्या बेचना चाहते हैं यह सबसे जरूरी चीज है आपको सिर्फ कोई प्रोडक्ट बेचना चाहिए जिसमें आपको दिलचस्पी हो, और वह प्रोडक्ट आपके आस-पास ही मैन्युफैक्चर होता हो क्योंकि अगर आप दूर से कोई प्रोडक्ट खरीद कर बेचना चाहेंगे तो आपको ट्रांसपोर्ट कॉस्ट बहुत ज्यादा पड़ सकती है। आप प्रोडक्ट को ध्यान में रखकर ही selling करें यानी कि जिस में ज्यादा मुनाफा हो बहुत ज्यादा कंपटीशन ना हो।

कंपनी रजिस्टरेशन –

आपको ऑनलाइन सेलिंग के लिए अपनी कंपनी रजिस्टर्ड भी करा सकते है यानी कि आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जो कि आसानी से हो जाता है। GST रजिस्ट्रेशन में सबके अलग-अलग चार्जेस होते हैं ऑनलाइन सेलिंग के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी होता है।

ट्रेडमर्क रजिस्ट्रेशन –

ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन का मतलब होता है आपकी ब्रांड का नाम दस्तावेजों में दर्ज करवाना, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन होने के बाद पूरे भारत में आपके ब्रांड नाम का कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर सकता है इसीलिए यह जरूरी होता है अगर आप के ब्रांड का इस्तेमाल कोई दूसरा व्यक्ति करता है तो उसके खिलाफ आप एक्शन ले सकते हैं। अगर आप किसी दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं तो आपको फिर ट्रेडमार्क सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती है!

E-Commerce website पर प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको इन की जरूरत पड़ेगी –

डोमिन और होस्टिंग,Website setup,SSL Certificate,Payment Gateway,Product listing,Marketing,Social media marketing,Google ads,Seo,Courier company Tie-Up .

Indian E-Commerce Online selling sites –

  • Amazon.in
  • Flipkart.in
  • Snapdeal.in
  • Myntra.Com
  • Shopclues.Com
  • Ajio.Com
  • Meesho. Com
  • TataCliq. Com
  • Glowroad. Com
  • Simsim. Com
  • PaytmMall. Com
  • Craftsvilla. Com
  • International Online selling sites –
  • Amazon.com
  • Esty. Com
  • eBay. Com
  • Walmart. Com
  • Amazon.co.jp
  • Amazon.de
  • Amazon.es
  • Amazon.ca
  • Amazon.it
  • JD. Com

दोस्तों इन कंपनियों के साथ जुड़कर आप अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हो।

निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Online selling के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, फिर भी आप इस से रिलेटेड कुछ जानना चाहता है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े – रोड साइड बिज़नेस आईडिया जहाँ से आप लाखो कमा सकते हो –

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment

Realme P1 pro 5G : realme ने लांच किया रियल मी P1 प्रो 5G फ़ोन जानिए क्या है प्राइस और spec. Best Career Options For Freshers and Experienced 2024- करियर के बिकल्प जॉब के साधन RR vs RCB – बंगलुरु और राजस्थान के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला IPL 2024 2024 में जानिए कौन -कौन है दुनिया के सबसे आदमी – top 10 richest people in the word 80 लाख का SNEAKER X CPU- Total gaming यानि की आजु भाई ने ख़रीदा 80 लाख का sneaker